शनिवार, 12 अगस्त 2023

जयप्रदा को कोर्ट ने 6 महीने जेल की सजा सुनाई

जयप्रदा को कोर्ट ने 6 महीने जेल की सजा सुनाई  

मोमिन अहमद  
नई दिल्ली। एक्ट्रेस से राजनेता बनीं जया प्रदा को चेन्नई कोर्ट ने 6 महिने जेल की सजा सुनाई है और पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।जया प्रदा के साथ ही उनके बिजनेस पार्टनर को भी दोषी पाया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जया प्रदा और उनके बिजनेस पार्टनर ने मिलकर कुछ साल पहले चेन्नई में एक मूवी थिएटर खोला था,लेकिन घाटे के चलते थिएटर को बंद करना पड़ा था। बाद में जयाप्रदा पर आरोप लगा कि उन्होंने थिएटर में काम करने वाले स्टाफ की सैलरी से काटी गई ईएमआई अमाउंट नहीं चुकाई है। स्टाफ मेंबर्स ने जयाप्रदा के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसके बाद लेबर गवर्नमेंट इंश्योरेंस कारपोरेशन ने जयाप्रदा और उनके बिजनेस पार्टनर के खिलाफ चेन्नई के एग्मोर मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामला दायर किया। हाल ही में कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की और जयाप्रदा समेत 3 लोगों को जेल की सजा के साथ-साथ जुर्माना चुकाने का भी आदेश दिया। 
कहा जा रहा है कि जयाप्रदा ने आरोपों को स्वीकार करते हुए थिएटर के स्टाफ को बकाया पैसे का भुगतान करने का वादा किया है। उन्होंने कोर्ट के मामले को खारिज करने का भी अनुरोध किया था। हालांकि कोर्ट ने उनकी अपील को ठुकरा दिया और सजा सुनाई।

बीएड को झटका, बीटीसी के हक में फैसला हुआ

बीएड को झटका, बीटीसी के हक में फैसला हुआ 

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। देशभर के बीएड डिग्रीधारियों को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने रीट लेवल 1 शिक्षक भर्ती को लेकर बीटीसी और बीएड के बीच चल रहे विवाद में बीटीसी के हक में फैसला सुनाया है। मामले में कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब केवल BTC डिप्लोमा धारक ही तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा लेवल-1 में पात्र होंगे। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से राजस्थान में भी असर पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का असर अन्य राज्यों पर भी पड़ेगा।
बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केवल BTC डिप्लोमा धारक ही तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा यानी लेवल वन के लिए पात्र माने जाएंगे। बीएड डिग्री धारक प्राइमरी शिक्षक भर्ती (कक्षा 1-5 तक) के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का असर अन्य राज्यों पर भी पड़ेगा। जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने इस संबंध में फैसला सुनाया है। इसी के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के 30 मई 2018 के उस नोटिफिकेशन को भी रद्द कर दिया है, जिसमें बीएड डिग्री धारकों को भी रीट लेवल वन के लिए योग्य माना गया था। एनसीटीई के इस नोटिफिकेशन के बाद ही पूरे विवाद ने जन्म लिया था। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से देशभर के बीटीसी अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है।
वहीं बीएड अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान के भी लाखों बीएड पास कैंडिडेट्स पर इस फैसले का असर पड़ेगा। इस फैसले के बाद अब अब तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा लेवल-1 के लिए केवल BTC डिप्लोमा धारक ही पात्र होंगे। इससे पहले एनसीपीई ने बीएड अभ्यर्थियों को भी लेवल-1 के लिए पात्र माना था। एनसीटीई ने 2018 में एक नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें कहा गया था कि बीएड डिग्रीधारकों को भी रीट लेवल-1 के लिए योग्य माना जाएगा। अगर बीएड डिग्रीधारी लेवल-1 में पास होते हैं, तो उन्हें नियुक्ति के साथ छह महीने का ब्रिज कोर्स करना होगा। राजस्थान में रीट लेवल-1 में बीएड डिग्री धारकों को शामिल करने पर बीटीसी डिप्लोमाधारी आंदोलन पर उतर आए थे। इसके बाद यह मामला राजस्थान हाईकोर्ट पहुंचा था और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट।

एआई की मदद से बॉयफ्रेंड की असलियत जानी

एआई की मदद से बॉयफ्रेंड की असलियत जानी  

विजय तन्हा 
नई दिल्ली। आज के समय में कपल्स के लिए एक दूसरे के प्रति वफादार बहुत ही मायने रखती है, क्योंकि पूरा रिश्ता ही सच्चाई के ऊपर ही टिका होता है, लेकिन कौन सच और कौन झूठ बोल रहा है इसका पता करना मुश्किल हो जाता है।
क्या आपने सोचा है टेक्नोलॉजी की मदद से इसका पता भी लगाया जा सकता है, तो हम आपको बता दें, एक लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड की सच्चाई जानने के लिए कि वह उसे चीट तो नहीं कर रहा, पता लगाने के लिए ऐसा जुगाड़ बैठाया कि सच्चाई उसके सामने आ गई।
बता दें, 22 साल की मिया डियो को अपने ब्वॉयफ्रेंड बिली पर शक था कि वह उसे चीट तो नहीं कर रहा। मिया ने AI की मदद से अपने ब्वॉयफ्रेंड की सच्चाई जान ली। मिया को कई दिनों से बिली का बरताव का अजीब लग रहा था, उसे शक हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है। मिया ने अपना दीमाग लगाया और सबसे पहले बिली की आवाज कॉपी करती है, उसके बाद एआई की मदद से आवाज का क्लोन कर उसके दोस्त को फोन लगाती है। 
आवाज इतनी फिट बैठती है कि बिली के दोस्त को शक ही नहीं होता और उसकी पोल खोल देता है। बिल्ली की आवाज में एआई कहता है कि कल मैं शराब के नशे में था , मैंने कुछ गड़बड़ की, बताओ मैंने क्या किया? इतना सुनते ही बिली का दोस्त ने सब बात बता दी। कहा कि कल तूने पार्टी में बहुत शराब पी और लड़की को किस भी किया।
इतना सुने ही डियो भड़क गई और बिली की सारी सच्चाई सामने आ गई कि वह उसे चीट कर रहा था। डियो ने पूरा मामला एक वीडियो में रिकॉर्ड किया और टिकटॉक पर शेयर कर दिया। जैसे ही डियो ने वीडियो शेयर की, लोग कमेंट करने लगे और खुद भी एआई की मदद लेने की लिए कहने लगे कि हम भी यही कोशिश करके देखेंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा में शामिल हुई: उपचुनाव

कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा में शामिल हुई: उपचुनाव

श्रीराम मौर्य   
बागेश्वर। उत्तराखंड के राजनीतिक में आज बड़ा भूचाल सामने आया है। बागेश्वर उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रंजीत दास ने भाजपा का दामन थाम लिया। रंजीत दास ने 2022 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था।
शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पटका पहनकर रंजीत दास का पार्टी में स्वागत किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में रंजीत दास को पार्टी में शामिल किया।
कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रंजीत दास आज देहरादून में बीजेपी के सदस्य बन गए हैं। उन्हें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के द्वारा भाजपा की सदस्यता दिलाई गई है।
रंजीत दास का बागेश्वर क्षेत्र में युवाओं के बीच बड़ा दबदबा है। यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। रंजीत दास पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय गोपाल रामदास के पुत्र हैं। उनका बागेश्वर और गरुड़ क्षेत्र में काफी ज्यादा बोलबाला है। उनके भाजपा में जाने से कांग्रेस को भारी झटका लगा है।
हालांकि साल 2022 विधानसभा चुनाव में चंदन रामदास ने उन्हें 12,000 से अधिक वोटों से हराया था। बताया जा रहा है कि रंजीत दास लंबे समय से कांग्रेस के बड़े नेताओं से इस बात से खफा थे कि हारने के बाद उन्हें पार्टी नजरअंदाज कर रही थी। ऐसे में उन्होंने ठीक चुनाव से पहले कांग्रेस का साथ छोड़कर कहीं ना कहीं बागेश्वर में कांग्रेस के गणित को गड़बड़ा दिया है। रंजीत दास का बागेश्वर में अच्छा खासा जन आधार बताया जाता है।
उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार 5 सितंबर को मतदान होगा, जबकि 8 सितंबर को मतगणना की तिथि रखी गई है। प्रत्याशी 17 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 21 अगस्त की तिथि नाम वापसी के लिए रखी गई है। 5 सितंबर को बागेश्वर विधानसभा सीट पर मतदान होगा और 8 सितंबर को मतगणना की जाएगी।

काकर को पाक का अंतरिम प्रधान मंत्री चुना गया

काकर को पाक का अंतरिम प्रधान मंत्री चुना गया 

अखिलेश पांडेय 
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में नेशनल असेंबली भंग होने के साथ ही राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है। इसी बीच नेशनल असेंबली में विपक्ष के निवर्तमान नेता राजा रियाज ने कहा कि अनवर-उल-हक काकर को पाकिस्तान के अंतरिम प्रधान मंत्री के रूप में चुना गया है। पीएमओ द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पीएम शहबाज़ और नेशनल असेंबली (एनए) में निवर्तमान विपक्षी नेता राजा रियाज ने अनवर उल हक को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त करने के संबंध में राष्ट्रपति अल्वी को सलाह भेजी है। इससे पहले प्रधानमंत्री आवास के बाहर रियाज ने इसकी पुष्टि की थी।
इससे पहले शहबाज शरीफ ने कहा था कि केयरटेकर प्रधानमंत्री का नाम शनिवार तक तय हो जाएगा। शरीफ ने कहा था कि राष्ट्रपति ने उन्हें और विपक्षी नेता (राजा रियाज) को 12 अगस्त तक केयरटेकर प्रधानमंत्री के लिए नाम सुझाने का प्रस्ताव दिया है। शरीफ का कहना था कि वो और राजा रियाज शनिवार तक नाम को अंतिम रूप देंगे। उन्होंने कहा, अंतिम निर्णय लेने से पहले इस मामले पर गठबंधन सहयोगियों को विश्वास में लिया जाएगा।

पीएम ने संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखी

पीएम ने संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखी   

ओमप्रकाश चौबे   
सागर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के सागर जिले में कवि और समाज सुधारक संत रविदास को समर्पित 100 करोड़ रुपये के मंदिर-सह-स्मारक की आधारशिला रखी। मोदी ने राज्य के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार की मौजूदगी में बडतूमा गांव में भूमि पूजन किया और आधारशिला रखी।
उन्होंने संत रविदास की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर माथा टेका। प्रधानमंत्री ने इस समारोह में आगामी स्मारक-सह-मंदिर के लघु मॉडल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मध्यप्रदेश के दौरे की शुरुआत खजुराहो हवाईअड्डे पर पहुंचने के साथ की जिसके बाद वह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हेलीकॉप्टर से बडतूमा गए।
दिन में बाद में उनका सागर जिले के ढाना में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने और विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखने के अलावा बीना-कोटा रेलवे लाइन के दोहरीकरण परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करने का कार्यक्रम है।
इस कार्यक्रम में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की चल रही 'समरसता (सद्भाव) यात्राओं' के समापन भी होगा जो 25 जुलाई को राज्य के पांच स्थानों से शुरू की गई थीं। अधिकारियों के मुताबिक समाज सुधारक को समर्पित यह मंदिर-सह-स्मारक 11 एकड़ भूमि में फैला होगा।
यह संरचना संत रविदास की शिक्षाओं को प्रदर्शित करेगी और इसमें एक संग्रहालय, आर्ट गैलरी और अन्य सुविधाओं के अलावा भक्तों के लिए आवासीय सुविधाएं भी होंगी। भाजपा शासित इस राज्य में प्रधानमंत्री की एक महीने से अधिक समय के भीतर यह दूसरी यात्रा है।
मध्य प्रदेश में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। एक जुलाई को मोदी ने शहडोल जिले के पकरिया गांव में आदिवासी नेताओं, स्वयं सहायता समूहों की सदस्य महिलाओं और युवा फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ बातचीत की थी।

तेलंगना में 40 करोड़ डॉलर के निवेश को मंजूरी

तेलंगना में 40 करोड़ डॉलर के निवेश को मंजूरी   

इकबाल अंसारी    
हैदराबाद। फिट होंग टेंग लिमिटेड (फॉक्सकॉन) के निदेशक मंडल ने तेलंगाना में 40 करोड़ डॉलर के निवेश को मंजूरी दे दी है। फॉक्सकॉन इंडिया के प्रतिनिधि वी ली ने सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी। कंपनी पहले ही भारत में 15 करोड़ डॉलर के निवेश को मंजूरी दे चुकी है। इस तरह उसका कुल प्रस्तावित निवेश बढ़कर 55 करोड़ डॉलर हो गया है।
ताईवान की फॉक्सकॉन एप्पल की सबसे बड़ी आपूर्तिकर्ता है। फॉक्सकॉन ने शुक्रवार को हांगकांग शेयर बाजार को बताया, ''फिट सिंगापुर ने चांग यी इंटरकनेक्ट टेक्नोलॉजी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड को 40 करोड़ डॉलर का पूंजी निवेश करने का प्रस्ताव दिया है।
इस कंपनी की 99.99 प्रतिशत पूंजी हिस्सेदारी फिट सिंगापुर के पास है। वी ली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा, ''हम बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, तेलंगाना! 40 करोड़ डॉलर की एक और खेप आ रही है। ''वी ली की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री के टी रामा राव ने शनिवार को ट्वीट किया कि नया निवेश प्रस्ताव पहले से ही प्रतिबद्ध 15 करोड़ डॉलर के अतिरिक्त है।
रामाराव ने एक्स पर ट्वीट किया, ''फॉक्सकॉन ग्रुप के साथ हमारी दोस्ती दृढ़ बनी हुई है। हम सभी आपसी प्रतिबद्धताओं को पूरा कर रहे हैं। कुल 55 करोड़ डॉलर (पिछले 15 करोड़ डॉलर को जोड़कर) के निवेश के साथ, फिट तेलंगाना में अपने वादों को पूरा करने के लिए तैयार है। यह एक बार फिर तेलंगाना की गति को साबित करता है।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...