जयप्रदा को कोर्ट ने 6 महीने जेल की सजा सुनाई
मोमिन अहमद
नई दिल्ली। एक्ट्रेस से राजनेता बनीं जया प्रदा को चेन्नई कोर्ट ने 6 महिने जेल की सजा सुनाई है और पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।जया प्रदा के साथ ही उनके बिजनेस पार्टनर को भी दोषी पाया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जया प्रदा और उनके बिजनेस पार्टनर ने मिलकर कुछ साल पहले चेन्नई में एक मूवी थिएटर खोला था,लेकिन घाटे के चलते थिएटर को बंद करना पड़ा था। बाद में जयाप्रदा पर आरोप लगा कि उन्होंने थिएटर में काम करने वाले स्टाफ की सैलरी से काटी गई ईएमआई अमाउंट नहीं चुकाई है। स्टाफ मेंबर्स ने जयाप्रदा के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसके बाद लेबर गवर्नमेंट इंश्योरेंस कारपोरेशन ने जयाप्रदा और उनके बिजनेस पार्टनर के खिलाफ चेन्नई के एग्मोर मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामला दायर किया। हाल ही में कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की और जयाप्रदा समेत 3 लोगों को जेल की सजा के साथ-साथ जुर्माना चुकाने का भी आदेश दिया।