रविवार, 6 अगस्त 2023

एससी-एसटी, अल्पसंख्यक छात्रों से भेदभाव रोके

एससी-एसटी, अल्पसंख्यक छात्रों से भेदभाव रोके   

अकाशुं उपाध्याय   
नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) उच्च शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों से संबंधित अपने नियमों में बदलाव करने के लिए तैयार है और उसने एक समिति गठित की है, जो इन छात्रों से होने वाले भेदभाव को रोकने के लिए उपचारात्मक कदम सुझाएगी।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह कदम तब उठाया गया है, जब उच्चतम न्यायालय ने पिछले महीने उच्च शिक्षण संस्थानों में वंचित समुदायों के छात्रों की मौत को संवदेनशील मुद्दा बताया, जिस पर लीक से हटकर सोचने की आवश्यकता है।
यूजीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, उच्च शिक्षण संस्थानों में एससी, एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), पीडब्ल्यूडी और अल्पसंख्यक समुदायों से जुड़े यूजीसी के नियमों एवं योजनाओं में बदलाव लाने तथा विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में एससी तथा एसटी छात्रों के लिए गैर-भेदभाव वाला माहौल सुनिश्चित करने के वास्ते उपचारात्मक कदम उठाने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की गई है।
आयोग ने 2012 में यूजीसी (उच्च शिक्षण संस्थानों में समानता को बढ़ावा देना) नियम जारी किए थे। इन नियमों में सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले के मामले में एससी और एसटी समुदाय के किसी भी छात्र से भेदभाव न करने का प्रावधान है।
इसमें इन संस्थानों में जाति, नस्ल, धर्म, भाषा, लिंग या शारीरिक अक्षमता के आधार पर किसी भी छात्र का उत्पीड़न रोकने तथा ऐसा करने वाले लोगों व प्राधिकारियों को दंडित करने का भी प्रावधान है। यूजीसी ने इस साल अप्रैल में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा महिला प्रतिनिधियों को छात्र शिकायत निवारण समितियों का अध्यक्ष या सदस्य नियुक्त करना अनिवार्य कर दिया था।
एससी और एसटी समुदाय के छात्रों की आत्महत्या के मामले उच्च शिक्षण संस्थानों में इन समुदायों के खिलाफ कथित भेदभाव को लेकर चिंता बढ़ा रहे हैं। उच्चतम न्यायालय की न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश की पीठ ने शैक्षणिक संस्थानों में कथित तौर पर जाति-आधारित भेदभाव के कारण आत्महत्या करने वाले रोहित वेमुला और पायल तडवी की माताओं की ओर से दाखिल याचिका पर यूजीसी से इस दिशा में उठाए गए कदमों का विवरण मांगा है।

घरेलू शेयर बाजार में गिरावट, नकारात्मक रुझान

घरेलू शेयर बाजार में गिरावट, नकारात्मक रुझान   

अकांशु उपाध्याय  
मुंबई। अमेरिका की साख रेटिंग घटने से वैश्विक बाजार के नकारात्मक रुझान के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई बिकवाली से बीते सप्ताह आधे प्रतिशत से अधिक की गिरावट में रहे घरेलू शेयर बाजार की चाल अगले सप्ताह वैश्विक रुख और कंपनियों के तिमाही नतीजे से तय होगी।
बीते सप्ताह बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 438.95 अंक अर्थात् 0.67 प्रतिशत का गोता लगाकर सप्ताहांत पर 65721.25 अंक और नेशनल स्टॉक एक्स चेंज (एनएसई) का निफ़्टी 119.2 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की गिरावट लेकर 19517 अंक पर आ गया।
वहीं, समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी कंपनियों में लिवाली हुई वहीं मझौली कंपनियों के शेयरों के भाव सपाट रहे। स्मॉलकैप 521.79 अंक की तेज़ी लेकर सप्ताहांत पर 35070.65 अंक पर पहुंच गया जबकि मिडकैप 30162.66 अंक पर सपाट रहा।
विश्लेषकों के अनुसार, क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच के 'स्थिर' आउटलुक के साथ अमेरिकी साख रेटिंग को 'एएए' से घटाकर 'एए+' कर दिये जाने के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर बनी चिंता से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट से घरेलू बाजार पर दबाव बना।
इसके बाद अमेरिकी फ़ेड रिज़र्व के ब्याज दर में एक बार फिर चौथाई प्रतिशत की बढ़ोतरी करने से बिहार रिटर्न पाने उम्मीदें में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने स्थानीय स्तर पर जमकर बिकवाली से शेयर बाजार पूरे सप्ताह दबाव में रहा। इन वैश्विक कारकों का प्रभाव अगले सप्ताह भी बाजार पर रह सकता है।
बीते सप्ताह एफआईआई ने बाजार से कुल 2,844.47 करोड़ रुपये निकाल लिए। अगले सप्ताह कोल इंडिया, हिंडाल्को, इरकॉन, ओ आई एल और बायोकॉन समेत कई दिग्गज कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के परिणाम जारी होने वाले हैं। अगले सप्ताह बाजर को दिशा देने में इन कारकों की अहम भूमिका रहेगी।

मलबा आने से भाई-बहन की मौत, शव निकालें

मलबा आने से भाई-बहन की मौत, शव निकालें   

श्रीराम मौर्य  
टिहरी। उत्तराखंड के इस इलाके से बारिश के बीच बड़ी खबर आ रही है। टिहरी जिले के सकलाना पट्टी में मलबा आने से मकान क्षतिग्रस्त गया। इस हादसे में दो भाई-बहिनों की मलबे से दबकर मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों के शव निकाले।
पुलिस के मुताबिक रविवार की प्रातः डीडीएमओ टिहरी द्वारा बताया गया कि मरोड़ा पुल, सकलाना पट्टी में मलवा आने से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसमें एक बालक व बालिका दबे हुए है। सकलाना पट्टी के ऊपर बादल फटने की आशंका पर एसडीआरएफ टीम को सुरक्षा के दृष्टिगत मौके पर पहुँचने हेतु सूचित किया गया। सूचना पर पोस्ट सहस्रधारा से एसडीआरएफ टीम हेड कांस्टेबल सुशील कुमार के नेतृत्व में तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
घटना में तहसील धनोल्टी के ग्राम मरोड़ा में रात्रि में हुई बारिश से प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूट गई। जिसमें उनके दो बच्चे कुमारी स्नेहा पुत्री प्रवीण दास उम्र 12 वर्ष, रणवीर पुत्र प्रवीण दास उम्र 10 वर्ष दब गए। राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा, पुलिस चौकी सत्यो द्वारा बच्चों को मलबे से निकालकर दोनों बच्चों को पीएचसी सत्यो पहुँचाया गया, जिन्हें डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुँच गयी है व किसी भी घटना के दृष्टिगत अलर्ट है।

508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी

508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी।
इसी कड़ी में पीएम ने लालकुआं रेलवे स्टेशन में 24 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘दुनिया में साउथ अफ्रीका, यूक्रेन, स्वीडन, यूके जैसे देशों में जितना रेल नेटवर्क है भारत ने अकेले 9 साल में रेल ट्रैक बनाए हैं। देश का लक्ष्य है कि सुलभ और सुखद भी हो। प्लेटफॉर्म पर बैठने के लिए अच्छे वेटिंग रूम बनाए जा रहे हैं। हजारों स्टेशन पर मुफ्त इंटरनेट उपलब्ध होगा।
पुनर्विकास में खर्च किए जाएंगे 25 हजार करोड़
पीएम मोदी ने आगे कहा कि विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा भारत अपने अमृत काल के प्रारंभ में है। एक नए अध्याय की शुरूआत हो रही है। उन्होंने कहा कि 1300 रेलवे स्टेशनों में से 508 अमृत भारत स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा। इस पर 25 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर भी हमला बोला और कहा कि विपक्ष पुराने ढर्रे पर अड़ा हुआ है। न खुद कुछ करेंगे न कुछ करने देंगे। पीएम ने कहा कि विपक्ष ने संसद के नए भवन का विरोध किया, 70 साल में शहीदों के लिए एक वॉर मेमोरियल तक नहीं किया, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में नहीं गए। उन्होंने कहा कि आज तक सरदार साहब के स्टेच्यू के सामने जाकर नमन नहीं किया। हम पार्टी से ऊपर उठकर विकास के लिए काम कर रहे हैं और डेढ़ लाख से ज्यादा युवाओं को रेलवे में नौकरी मिली है।
नरेंद्र मोदी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनने वालों की सुबह से ही अच्छी संख्या कार्यक्रम स्थल पर इकट्ठा हुई केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी अपने संबोधन में इस पल को ऐतिहासिक पल करार देते हुए समस्त क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि लालकुआं रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए लगभग 24 करोड़ की योजना से प्रधानमंत्री द्वारा किया जाने वाला शिलान्यास उनके संसदीय क्षेत्र के सभी लोगों के लिए बेहद गौरव की अनुभूति प्रदान कर रहा है।
इस दौरान कालाढूंगी, रामनगर, नैनीताल, भीमताल, लालकुआं के विधायक क्रमशः बंशीधर भगत, दीवान सिंह बिष्ट, सरिता आर्या, राम सिंह कैड़ा, डॉ मोहन बिष्ट के अलावा कार्यक्रम संयोजक प्रदीप बिष्ट पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुमका, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाह वाही लूटी।

गाजियाबाद की भक्त महिला से रुड़की में गैंगरेप

गाजियाबाद की भक्त महिला से रुड़की में गैंगरेप 

सुनील श्रीवास्तव   
रुड़की/गाजियाबाद। गाजियाबाद से कांवड़ लेने आई एक महिला के साथ रुड़की में बंधक बनाकर गैंगरेप और लूटपाट करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। पीड़ित महिला गैंगरेप के बाद बेहोशी की अवस्था में पुलिस को सड़क किनारे मिली। पुलिस ने उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। महिला फिलहाल कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थी। महिला को तुरंत में भर्ती कराया गया। पीड़िता ने पुलिस को एक आरोपित का नाम बताया है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
रुड़की पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को डॉक्टर भटनागर गली के पास एक महिला बेहोशी की हालत में सड़क किनारे मिली। कुछ सामान्य होने के बाद खुद को गाजियाबाद निवासी बताने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि वह कांवड़ मेले में हरिद्वार से जल लेकर गाजियाबाद जा रही थी। इस दौरान रुड़की के बोट क्लब के पास वह एक शिविर में रुकी थी और मोबाइल चार्ज कराने के लिए वह इधर-उधर घूम रही थी।
उसी समय उसे एक युवक मिला। वह युवक उसके मोबाइल की बैटरी चार्ज करने में मदद के बहाने उसे बाइक पर बैठाकर अपने कमरे पर ले गया और वहां बंधक बनाकर पहले खुद उसके साथ दुष्कर्म किया, फिर अपने दोस्तों से भी उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कराया। आरोप लगाया कि उसका मोबाइल फोन और उसके पास मौजूद छह हजार रुपये भी आरोपितों ने छीन लिए।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि महिला ने अपने बयान में गैंगरेप की बात कही है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। महिला के परिवारजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। स्थिति सामान्य होने पर महिला से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली जाएगी।
इधर घटना की जानकारी मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। गंगनहर कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर बीएल भारती ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

'इंडिया' की मुंबई मीटिंग की डेट का ऐलान किया

'इंडिया' की मुंबई मीटिंग की डेट का ऐलान किया   

अखिलेश पांडेय   
नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस ’(INDIA) की मुंबई मीटिंग की डेट का ऐलान हो गया है। यह मीटिंग 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होगी। इस बात की घोषणा शनिवार को शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राऊत ने मुंबई में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में दी।
संजय राऊत ने बताया कि पटना और बेंगलुरु के बाद INDIA की बैठक 31 अगस्त-1 सितंबर को मुंबई में होगी। बैठक की मेजबानी शिवसेना करेगी और इसकी मेजबानी उद्धव ठाकरे करेंगे। हमारे साथ कांग्रेस और एनसीपी भी होंगी।
आज की बैठक में शरद पवार, सुप्रिया सुले, पृथ्वीराज चव्हाण, नाना पटोले, अशोक चव्हाण और अन्य लोग थे। विपक्षी गठबंधन की इस मीटिंग का एजेंडा भी लगभग तय हो चुका है। इस मीटिंग में विपक्षी गठबंधन इंडिया के संयोजक के नाम फाइनल होगा।
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी तेज हो चली है। मिशन 2024 के लिए कांग्रेस सहित 26 विपक्षी दलों ने INDIA नामक गठबंधन बनाया है। जिसकी तीसरी बैठक मुंबई में होगी। इस मीटिंग की तारीख का ऐलान हो गया है। 
 विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस ’(INDIA) की मुंबई मीटिंग की डेट का ऐलान हो गया है। यह मीटिंग 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होगी। इस बात की घोषणा शनिवार को शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राऊत ने मुंबई में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में दी।
संजय राऊत ने बताया कि पटना और बेंगलुरु के बाद INDIA की बैठक 31 अगस्त-1 सितंबर को मुंबई में होगी। बैठक की मेजबानी शिवसेना करेगी और इसकी मेजबानी उद्धव ठाकरे करेंगे। हमारे साथ कांग्रेस और एनसीपी भी होंगी।
आज की बैठक में शरद पवार, सुप्रिया सुले, पृथ्वीराज चव्हाण, नाना पटोले, अशोक चव्हाण और अन्य लोग थे। विपक्षी गठबंधन की इस मीटिंग का एजेंडा भी लगभग तय हो चुका है। इस मीटिंग में विपक्षी गठबंधन इंडिया के संयोजक के नाम फाइनल होगा।
इंडिया की मुंबई मीटिंग भी बेंगुलरु की तरह ही होगी। पहले दिन सभी नेताओं के लिए रात्रिभोज रखा जाएगा। जबकि एक सितंबर को दिन में मुख्य मीटिंग होगी। इसके बाद इसी दिन शाम को विपक्षी नेता ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह बैठक मुंबई के पवई में स्थित किसी होटल में होगी। पहले मीटिंग की कई तारीखों को लेकर बात चली थी, लेकिन इस दौरान सभी नेता मौजूद नहीं थे। ऐसे में तारीख में बदलाव करना पड़ा।
मालूम हो कि विपक्षी गठबंधन की अभी तक दो बैठक हो चुकी है। पहली बैठक बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को हुई थी। इस बैठक की मेजबानी बिहारी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने की थी। इस मीटिंग में 17 विपक्षी दल शामिल हुए थे।
इसके बाद दूसरी मीटिंग बेंगलुरु में 17-18 जुलाई की हुई थी। इस बैठक की मेजबानी कांग्रेस ने की थी। इस मीटिंग में 26 विपक्षी दल शामिल हुए थे। मुंबई में होने वाली बैठक पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की शिवसेना और पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की मेजबानी में होगी। इस मीटिंग में गठबंधन के किसी संयोजक के नाम पर फैसला हो सकता है। साथ ही समन्वय समिति का भी गठन हो सकता है। साथ ही इसी बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सीट के तालमेल के संदर्भ में भी कोई रूपरेखा तैयार की जा सकती है।

दंगाइयों का सहारा बना होटल ज़मींदोज़ किया

दंगाइयों का सहारा बना होटल ज़मींदोज़ किया   

राजेश ओबरॉय   
चंडीगढ। विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान नूंह में हुई हिंसा में जिस होटल के ऊपर से दंगाइयों द्वारा यात्रा में शामिल लोगों पर पत्थर फेंके गए थे, आज दंगाइयों के लिए हिंसा का सबसे बड़ा सहारा बने इस होटल को बुलडोजर की मदद से जमींदोज कर दिया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि यह होटल कम रेस्ट्रा अवैध रूप से बनाया गया था और सोमवार को हुई हिंसा के दौरान दंगाइयों ने होटल की छत का इस्तेमाल करते हुए यही से पथराव किया था। रविवार को भी हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा में शामिल दंगाइयों पर सरकार का बुलडोजर एक्शन जारी है। जिला प्रशासन द्वारा भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अवैध होटल कमरे रैस्ट्रा को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज कर दिया गया है। 
जिला प्रशासन का कहना है कि यह इमारत पूरी तरह से अनाधिकृत थी और सरकार तथा विभाग की ओर से पहले ही होटल के संचालकों को नोटिस भेज दिया गया था। उसी के तहत आज होटल के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की गई है। जिला नगर योजनाकार विनेश कुमार ने बताया है कि सोमवार को नूंह में निकाली गई ब्रजमंडल यात्रा पर दंगाइयों ने इसी होटल की छत पर चढ़कर पथराव किया था। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन की ओर से पिछले 3 दिनों से लगातार बुलडोजर की कार्यवाही की जा रही है। शनिवार को प्रशासन ने नल्हार मेडिकल कॉलेज के आसपास के तकरीबन 2.6 एकड़ जमीन समेत 12 अलग-अलग स्थानों पर बुलडोजर चलाते हुए अवैध निर्माण को गिराकर सरकारी भूमि को अपने कब्जे में ले लिया था।

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...