बुधवार, 2 अगस्त 2023

दर-दुकानों के निर्माण के संबंध में डीएम की बैठक

दर-दुकानों के निर्माण के संबंध में डीएम की बैठक 

सार्वजनिक स्थल पर उचित दर-दुकानों के निर्माण के सम्बन्ध में डीएम ने की बैठक

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में उदयन सभागार में सार्वजनिक स्थल पर उचित दर-दुकानों के निर्माण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को मॉडल शाप का निर्माण कार्य आगामी 02 दिवस में शुरू कराने एवं अवर अभियंता,आर0ई०एस० को मॉडल शाप के निर्माण के लिए इस्टीमेट बनाकर तत्काल खण्ड विकास अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप 75 मॉडल शाप के निर्माण के लिए उचित दर दुकानों का चिन्हांकन करते हुए तत्काल सूची उपलब्ध करायी जाएं। यह कार्य मनरेगा के मद से कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों से विद्यालयां, पंचायत भवनों, ऑगनबाड़ी केन्दों सहित आदि शासकीय भवनों में बनाये जा रहें रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि शेष रह गए। शासकीय भवनों में भी शीघ्र रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाय इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, डी०सी० मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी, सभी उप जिलाधिकारीगण, सभी खण्ड विकास अधिकारीगण, सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक उपस्थित रहे।
फैज अहमद 

लूट की घटना का सफल अनावरण, 1 गिरफ्तार

लूट की घटना का सफल अनावरण, 1 गिरफ्तार 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस व एसओजी यमुनानगर टीम द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक लाख पैंसठ हजार रूपये, एक टैबलेट, एक मोबाइल फोन, एक बायो मैट्रिक मशीन, दो नोटपैड , घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल (अपाचे) व अन्य सामान बरामद किया गया।
बता दें कि पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर संतोष कुमार मीणा व सहायक पुलिस आयुक्त करछना अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस व एसओजी यमुनानगर टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत लूट के मुकदमे में सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त सूरज कुमार बिन्द पुत्र राकेश बिन्द निवासी ग्राम एकौनी खड़िहान थाना कौंधियारा, हालपता एडीए कालोनी नैनी को गिरफ्तार कर कब्जे से एक लाख पैंसठ हजार रूपये, एक टैबलेट, एक मोबाइल फोन, एक बायो मैट्रिक मशीन, परमीशन फार्म, दो नोटपैड, लोन वितरण परमीशन पावती, कारपोरेशन गेम 4 पीस, कलेक्शन शीट व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल (अपाचे) बरामद किया गया।
ज्ञात हो कि मंगलवार 1 जुलाई 2023 को समय पौने चार बजे शाम भारत फाइनेन्सियल इन्क्लूजन लि0 में संगम मैनेजर के पद पर कार्यरत सूरज कुमार बिन्द पुत्र राकेश कुमार बिन्द निवासी खड़ियान थाना कौंधियारा प्रयागराज जो अपने कार्यक्षेत्र से चार सेन्टर से मीटिंग कर किस्त की धनराशि बैग में लेकर शाखा कार्यस्थल आते समय मटियारी तेन्दुआवन मोड़ के पास दो मोटर साइकिल स्पेलण्डर प्लस UP704046 व TVS राइडर बिना नम्बर पर सवार कुल 03 व्यक्तियों द्वारा रोककर कलेक्शन की धनराशि 180620/- रूपये व सैमसंग टैबलेट जिसका सिरीयल नंबर 352140901857738 तथा बायो मैट्रिक मशीन H210477649 और CGT अमाउंट 335 रूपये लेकर भाग गये थे। सूरज कुमार बिन्द द्वारा घटना की सूचना अपने कम्पनी के अधिकारी व डायल 112 पर दिया गया था।  जिसके सम्बन्ध में आवेदक रंजीत कुमार पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम चिरौड़ी पो0 बगईखुर्द थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज हालपता शाखा प्रबंधक भारत फाइनेन्सियल इन्क्लूजन लि0 एडीए त्रिवेणी नगर नैनी प्रयागराज की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 161/23 धारा 392 IPC पंजीकृत किया गया था। विवेचना से यह तथ्य प्रकाश में आया कि सूरज कुमार बिन्द का खर्चा, घूमना फिरना व मौजमस्ती करना काफी ज्यादा है। जिससे सूरज के खर्चे पूरे नहीं होते थे। सूरज की नियत खराब हो गयी थी तथा वह स्वयं यह प्लान तैयार किया था कि कम्पनी को लूट बता देगे तो सभी पैसा बच जाएगा।

शरीर के खास अंगों को दोबारा पैदा करता है ये 'जीव'

शरीर के खास अंगों को दोबारा पैदा करता है ये 'जीव'  

सरस्वती उपाध्याय 

क्या कभी आपने ऐसे जीव के बारे में सुना है, जो अपने शरीर के सारे अंगों को बदल सकता है, वह भी खुद से  बिना किसी सर्जन की मदद से। ये है एक्सोलोल, एक्सोलोल जो मेक्सिकन सैलामैंडर है। बताया जाता है ये वहां की दो झीलों में पाया जाता है।

इस जीव की प्रजाति प्रदूषण के कारण विलुप्ति की कागार पर है। इस विचित्र जीव की खासियत है कि  ये दिमाग, रीढ़ की हड्डी, दिल और हाथ-पैर फिर से पैदा कर लेता है। इस जीव को पहली बार साल 1964 में देखा गया था। वैज्ञानिकों के अनुसार  एक्सोलोल में अपने दिमाग के कुछ हिस्सों को दोबारा पैदा कर सकता है, तथा विकसित कर सकता है। दरअसल यह अपने दिमाग को अलग-अलग स्टेज में विकसित करता है। धीरे-धीरे वैज्ञानिकों ने इसके दिमाग के टेलेनसिफेलॉन के एक बड़े हिस्से को निकाल दिया। इसके 12 हफ्तों के बाद उन्होंने देखा कि एक्सोलोल ने अपने दिमाग को हर हफ्ते धीरे-धीरे करके विकसित कर लिया।

8 सवार सहित टाटा सुमो नाले में बही: उत्तराखंड

8 सवार सहित टाटा सुमो नाले में बही: उत्तराखंड 

श्रीराम मौर्य
रामनगर। पहाड़ों पर हो रही बरसात के चलते नदी नाले उफान पर है। नैनीताल में मूसलाधार बारिश में ढिकुली का बरसाती नाला उफान पर आ गया, जिससे यहां नाले में एक टाटा सूमो बह गई। टाटा सूमो में सवार आठ लोग भी बह गए। स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सवार लोगों को निकाला।
घायलों को रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक की हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रैफर दिया, लेकिन रास्ते में ही घायल की मौत हो गई। घटना मंगलवार देर रात की है थाना रामनगर में मौलिक मेनशन के पास ढिकुली में बरसाती नाले में एक सुमो गाड़ी UK 01 TA 3155 बह गई जिसमे कुल 8 व्यक्ति सवार थे।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरुण कुमार सैनी के दिशा निर्देशन में थाना रामनगर पुलिस एवम फायर सर्विस रामनगर मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा वाहन में फंसे 8 व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर उनमें से 3 व्यक्तियों को 112 वाहन के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी रामनगर में भर्ती करवाया गया।
टाटा सूमो चालक गौरीदत्त, नितिन फुलारा (घायल), शंकर दत्त, ध्रुव शर्मा, ललित फुलारा, हिमांशु फुलारा, भगवती देवी सवार थे। सभी के सभी लोग दिल्ली के निवासी है। सभी दिल्ली से द्वाराहाट के गांव गनौली जा रहे थे।

हरियाणा: संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई

हरियाणा: संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई   

राजेश ओबरॉय  
नई दिल्ली। हरियाणा के कुछ जिलों में हिंसा की घटनाओं को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के नूंह तथा गुरुग्राम में साम्प्रदायिक हिंसा के खिलाफ बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर प्रदर्शन किए जिससे शहर के कई हिस्सों में जाम लग गया। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में बजरंग दल के समर्थक निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के समीप हनुमान चालीसा पढ़ते दिखाई दिए। 
बाद में उन्होंने विकास मार्ग अवरुद्ध करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें हटा दिया।
दिल्ली पुलिस ने कहा, दिल्ली से सटे हरियाणा के कुछ जिलों में हिंसा के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं और आवश्यक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। दिल्ली की सुरक्षा तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी है साथ ही वे शांति समितियों के साथ बैठकें कर रहे हैं, इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। सीमाओं पर वाहनों की जांच की जा रही है।
अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसके अलावा कई इलाकों में पैदल गश्त भी की जा रही है तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थानीय लोगों से बातचीत कर रहे हैं। उत्तर पूर्व जिले में बजरंग दल के समर्थकों ने प्रदर्शन किया और जय श्री राम  के नारे लगाए। पुलिस ने अवरोधक लगाकर उन्हें रोका। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिले में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है और स्थिति सामान्य है। दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया,  दिल्ली में नांगलोई पुलिस थाने के बाहर ‘सड़कों पर खून बहाया जाएगा’ के नारे लगाए गए।
मालीवाल ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया और दावा किया कि यह क्लिप सोमवार को सोशल मीडिया में सामने आई थी। उन्होंने लिखा,  अब तक मणिपुर और हरियाणा हिंसा से पीड़ित हैं, अब क्या दिल्ली में भी ये होने दिया जाएगा? एक तरफ तो पुलिस कह रही है कि अगर कहीं कोई गलती करता है तो वे कार्रवाई करेंगे। ये वीडियो सोमवार से सामने है। क्या पुलिस ने इस वीडियो की जांच की है?अगर ये वीडियो सही है तो इन लोगों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा की आंच गुरुग्राम तक फैल गई, जहां भीड़ ने एक मस्जिद के इमाम की हत्या कर दी , इसके अलावा एक भोजनालय को आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई।

संप्रदायिक हिंसा और तनाव पैदा ना हो: एससी

संप्रदायिक हिंसा और तनाव पैदा ना हो: एससी  

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को केंद्र और संबंधित राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल द्वारा निकाले जा रहे मार्च के दौरान दिल्ली-एनसीआर में कोई घृणा भाषण न दिया जाए और ना ही किसी तरह की हिंसा हो। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति एस.वी. भट्टी की पीठ ने यह भी आदेश दिया कि अतिरिक्त पुलिस या अर्धसैनिक बल तैनात किए जाएं और संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। 
पत्रकार शाहीन अब्दुल्ला की ओर से पेश वरिष्ठ वकील सी.यू. सिंह ने अदालत से कहा कि दक्षिणपंथी संगठनों विहिप और बजरंग दल द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के विभिन्न हिस्सों में 23 प्रदर्शनों की घोषणा की गई है, जिसके बाद शीर्ष अदालत ने यह आदेश पारित किया। गौरतलब है कि 31 जुलाई को भीड़ द्वारा विहिप के जुलूस को रोकने की कोशिश के बाद नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा में दो होम गार्ड सहित छह लोग मारे गए हैं। राज्य सरकार के अनुसार, अब तक हिंसा के संबंध में 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उत्तरी राज्यों में कानून व्यवस्था चरमराई: बसपा

उत्तरी राज्यों में कानून व्यवस्था चरमराई: बसपा

हरिओम उपाध्याय
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की नेता मायावती ने हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा पर काबू पाने में विफल रहने के लिए बुधवार को राज्य सरकार की आलोचना की और दावा किया कि इससे साबित होता है कि मणिपुर की तरह इस उत्तरी राज्य में भी कानून व्यवस्था चरमरा गई है।
नूंह में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जुलूस पर हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार यात्रा को सुरक्षा प्रदान करने की स्थिति में नहीं थी, तो इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी। उन्होंने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, राज्य सरकार को हरियाणा में शांति और सौहार्द बहाल करने के लिए ईमानदार प्रयास करने चाहिए... सभी धर्मों और सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना हर सरकार का संवैधानिक कर्तव्य है।
हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा में मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर छह हो गई। विहिप ने बजरंग दल के एक घायल कार्यकर्ता की मौत की सूचना दी है। नूंह में शुरु हुई हिंसा राज्य के कुछ अलग हिस्सों तक में फैल गई। हिंसा के दौरान गुरुग्राम में कई दुकानों और गोदामों को आग लगा दी गई। पुलिस के अनुसार, गुरुग्राम में मंगलवार रात कम से कम पांच इलाकों में तोड़फोड़ और आगजनी की सूचना मिली।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...