गुरुवार, 27 जुलाई 2023

वेस्टइंडीज को जीत के लिए 321 रन की जरूरत

वेस्टइंडीज को जीत के लिए 321 रन की जरूरत

सुनील श्रीवास्तव

क्वींस पार्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। शनिवार का खेल बारिश की वजह से बाधित रहा था। इस वजह से रविवार को आधे घंटे पहले मैच की शुरुआत हुई। भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 255 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन बनाकर घोषित कर दी और वेस्टइंडीज के सामने 365 रन का लक्ष्य रखा। 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने 365 रन का लक्ष्य रखा है। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने दो विकेट पर 76 रन बना लिए हैं। चौथे दिन का खेल भी बारिश से बाधित रहा। दूसरे सत्र का खेल लगभग बारिश से धुल गया। ऐसे में पांचवें दिन भी खेल आधे घंटे पहले शुरू होगा। भारत के पास वेस्टइंडीज के आठ विकेट लेने के लिए करीब 98 ओवर होंगे। वहीं, वेस्टइंडीज को जीत के लिए 289 रन की जरूरत है। भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया को 183 रन की बढ़त हासिल हुई। भारत ने दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और कुल 364 रन की बढ़त हासिल की। इस तरह वेस्टइंडीज को 365 रन का लक्ष्य मिला।

वेस्टइंडीज को तीन ओवर के अंदर दो झटके लगे हैं। ये दोनों विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए हैं। उन्होंने पहले विंडीज की दूसरी पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान ब्रेथवेट (28) को चलता किया। फिर 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने किर्क मैकेंजी को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। मैकेंजी खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल तेजनारायण चंद्रपॉल और जरमेन ब्लैकवुड क्रीज पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 44 रन है। जीत के लिए उन्हें अब भी 321 रन की जरूरत है।

निशुल्क आंखों की जांच, कैंप का आयोजन किया

निशुल्क आंखों की जांच, कैंप का आयोजन किया 

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। बरसात के मौसम में तरह-तरह की बीमारियां फैलती है। इस बार मौसम परिवर्तन के कारण 'आई फ्लू' नामक रोग से देश की जनता पीड़ित हैं। यह आंखों से संबंधित एक संक्रमित बीमारी है, जिसके कारण यह बड़ी तेजी से फैलती है। हालांकि अभी तक इससे किसी की आंखों की रोशनी गई हो ऐसी कोई सूचना नहीं आई है। 

इस समस्या को ध्यान में रखते हुए 'यूनिवर्सल एक्सप्रेस' हिंदी दैनिक एवं 'दृष्टि' शार्प साइट, दृष्टि विजन केयर सेंटर के संयुक्त समायोजन के द्वारा बृहस्पतिवार को नगर पालिका स्थित वार्ड नंबर 24, बुध नगर में सभासद इकबाल अंसारी के कार्यालय पर निशुल्क नेत्र जांच कैंप का आयोजन किया गया। समाचार पत्र एवं चिकित्सकों की टीम के द्वारा सभासद को सहयोग हेतु पत्र प्रेषित कर सम्मानित किया गया। चिकित्सकों की टीम में डा. जसदीप कौर, महिपाल सिंह रावत, अर्पित शर्मा, डॉ विश्वेंद्र पाली, उमेश कुमार, मनीष पाल आदि के द्वारा संतोषजनक तरीके से आंगुतकों का नेत्र चिकित्सा परीक्षण किया गया। राधेश्याम उपाध्याय संपादक, मोमीन अहमद, अकाशुं उपाध्याय, इकबाल अंसारी, आसिफ, साजिद अंसारी, उस्मान अंसारी आदि गणमान्य उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों के द्वारा अपनी आंखों की जांच कराई गई और लोगों ने इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा भी की। नगर की जनता के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा। जिससे असहाय लोग अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।

कांग्रेस सरकार ने 36 में से 34 वादे पूरे किए

कांग्रेस सरकार ने 36 में से 34 वादे पूरे किए   

दुष्यंत टीकम  

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 15 सालों तक झूठ फरेब की सरकार चलाने वाले वायदा खिलाफी करने वाले डॉ. रमन सिंह एक बार फिर से झूठ बोल रहे कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के वायदों को पूरा नहीं किया, सिर्फ 19 वायदे पूरे किये है। जबकि कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में कुल 36 वायदे किये थे जिसमें से हमने 34 वायदे पूरा कर दिया है।

हम रमन सिंह को अपने घोषणा पत्र की प्रति जिसमें हमारे वायदों का पूरा हिसाब है और भाजपा के संकल्प पत्र जो उन्होंने 2003 और 2008 तथा 2013 में जनता से वायदा किया था दोनों को भेज रहे है जिसको वे पढ़ ले तो शायद उन्हें अपने आप को आईने में देखने में शर्म आयेगी जिस प्रदेश ने उनको 15 सालों तक सिर आंखों पर बैठाया उसके साथ उन्होंने धोखा किया था।

हमने जनघोषणा पत्र के 34 वायदे पूरा किया। शराबबंदी, लोकपाल के दो वायदे अधूरे है जिसमें हमने शराब बंदी के लिये ठोस प्रयास शुरू किया है। 100 से अधिक दुकानों को बंद किय। आज हमारे प्रयासों से रमन सरकार के समय जो छत्तीसगढ़ शराब की खपत में प्रति व्यक्ति गोवा के बाद पहले नंबर पर था वह अब 18वें नंबर पर है। जनघोषणा पत्र के वायदों को पूरा करने का काम हमारी सरकार बनने के पहले घंटे से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुरू किया था, किसानों की कर्जा माफ करने से वह अनवरत पांच सालों तक चलते रहा, यही कारण है कि कांग्रेस की सरकार के प्रति जनता का भरोसा रोज बढ़ते जा रहा है, 5 उपचुनाव, नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव सभी में जनता ने कांग्रेस पार्टी के प्रति भरपूर आर्शिवाद दिया है।

वायदा खिलाफी का इतिहास रमन और भाजपा का है

2003 में हर आदिवासी परिवार को जर्सी गाय देने का वायदा किया, 15 सालों तक नहीं दिया। 2003 में ही हर आदिवासी परिवार से एक को सरकारी नौकरी देने का वायदा किया, नौकरी देना दूर सरकारी नौकरी का सिस्टम बंद कर दिया, वायदा किया था हर बेरोजगार को 500 बेरोजगारी भत्ता देने का नहीं दिया। किसानों से चुनाव दर चुनाव धान पर बोनस देने का वायदा किया चुनाव के बाद कभी बोनस नहीं दिया। 2100 रू. के धान खरीदी करने का वायदा किया था नहीं दिया। वायदा किया था किसानों का दाना-दाना धान खरीदेंगे 10 क्विंटल की लिमिट लगा दिया था, कांग्रेस के आंदोलन के बाद 15 क्विंटल किया था, जिसे इस वर्ष से हमारी सरकार ने बढ़ा कर 20 क्विंटल कर दिया है।

रमन सिंह अपने वायदा खिलाफी से हमारी तुलना करने की कोशिश कर रहे दोनों के घोषणा पत्रों को उनको पढ़ना चाहिये। हकीकत समझ आ जायेगी। कांग्रेस ने किसानों के कर्जमाफी का वायदा पूरा किया 2500 में धान खरीदी का वायदा पूरा किया। बेरोजगारी भत्ते का वायदा पूरा किया। कर्मचारियों से किया वायदा पूरा किया, 1 लाख भर्तियां करने का वायदा पूरा किया। आदिवासियों को जमीन वापस करने का वायदा पूरा किया। खाद्य सुरक्षा के वायदे के तहत 72 लाख राशन कार्ड बनाये। स्वास्थ्य के अधिकार के तहत 65 लाख परिवार खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के दायरे से दाई दीदी क्लिनिक हाट बाजार क्लीनिक शुरू किया। शिक्षा के अधिकार में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले। आरटीई को मजबूती से लागू किया। ग्रामीण और शहरी आवास में 239730 शहरी और 11 लाख 76 हजार 150 ग्रामीण आवास बनाये शेष आवासों के लिये 3200 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान किया। वन अधिकार कानून के तहत 4 लाख 41 हजार व्यक्तिगत और 50 हजार वन अधिकार पट्टे दिया तथा पेसा कानून के नियम बनाये गये।

शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत किया, शिक्षा विभाग के 25000 कर्मचारियों का संविलियन किया, 33 हजार अनियमित कर्मचारियों के वेतन में 27 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, महिला स्व सहायता समूह का 19 करोड़ का कर्ज माफ किया, गोठानों के माध्यम से महिला समूह को समृद्ध बनाया जा रहा, हमने जो कहा था हमारी सरकार ने वह पूरा किया है। पत्रकारवार्ता में प्रभारी महामंत्री रवि घोष, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेंद्र वर्मा, अजय साहू, नितिन भंसाली, अजय गंगवानी, प्रकाश मणि वैष्णव, विकास बजाज, सत्यप्रकाश सिंह, राजेश चौबे उपस्थित थे।

बरसात में लाल साड़ी पहनकर सैक्सी डांस

बरसात में लाल साड़ी पहनकर सैक्सी डांस   

कविता गर्ग   

मुंबई। शर्लिन चोपड़ा अपने ग्लैमरस अवतार से आए दिन सोशल मीडिया पर कहर बरपाती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बिजली गिरा रही हैं। शर्लिन चोपड़ा ने रेड साड़ी और मैचिंग ब्लाउट पहना है, ग्लोइंग मेकअप के साथ हेयर लूज छोड़े हैं और कैमरा के सामने डांस करते दिख रही हैं। एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स उनके इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – रेड साड़ी में जान ले रही हैं आप। दूसरे ने लिखा – आप बहुत हॉट हो।

3 दशक बाद श्रीनगर में मोहर्रम का जुलूस

3 दशक बाद श्रीनगर में मोहर्रम का जुलूस

निसार शाहीन शाह

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तीन दशक के बाद मुहर्रम का जुलूस अपने पुराने रास्ते से निकाला गया। बताते चले कि पिछले तीस सालों से श्रीनगर में मुहर्रम के जुलूस पर प्रतिबंध था। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, प्रशासन ने गुरुवार सुबह छह बजे से लेकर आठ बजे तक जुलूस निकालने की मंज़ूरी दी थी।

ये जुलूस पारंपरिक रास्ते यानी शहीद गंज से डलगेट के बीच निकाला गया। कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी न होने की वजह से इस रास्ते पर साल 1989 से ही जुलूस निकालना बंद था। एक दिन पहले ही कश्मीर ज़ोन के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (एडीजीपी) विजय कुमार ने मुहर्रम को लेकर प्रबंधन पर उच्च-स्तरीय बैठक की थी।

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए विजय कुमार ने कहा, “कल सुरक्षाबलों की बैठक हुई थी। हम तीन स्तरीय सुरक्षा दे रहे हैं। जुलूस शांतिपूर्वक निकाला गया है।”

मणिपुर घटना को लेकर राज्यसभा में हंगामा 

मणिपुर घटना को लेकर राज्यसभा में हंगामा   

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में बीते कई दिनों से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है। लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी गुरुवार को जोरदार हंगामा हुआ। राज्यसभा में जहां विपक्षी दलों ने इंडिया-इंडिया के नारे लगाए तो सत्ता पक्ष के सांसदों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए।

मानसून सत्र में अभी तक एक भी दिन संसद की कार्यवाही बगैर स्थगन के नहीं चल सकी है। बुधवार को भी दोनों सदन की कार्यवाही को सदस्यों के हंगामे और नारेबाजी के बीच कई बार स्थगित करना पड़ा। आज यानी गुरुवार को भी इस मुद्दे पर सदन में हंगामा हो सकता है। बुधवार को विपक्ष की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जिसे सदन में पेश करने के बाद स्पीकर ने भी मंजूर कर लिया।

ज्ञानवापी मामले में हाई कोर्ट ने की सुनवाई  

ज्ञानवापी मामले में हाई कोर्ट ने की सुनवाई   

बृजेश केसरवानी  

प्रयागराज। हाई कोर्ट ने जिला अदालत के उस आदेश के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई फिर से शुरू कर दी है, जिसमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को यह तय करने के लिए सर्वे करने का निर्देश दिया गया था कि क्या वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद एक मंदिर पर बनाई गई थी। मंगलवार को मामले में दलीलें सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर ने इसे बुधवार को आगे सुनवाई के लिए तारीख दी थी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एएसआई सर्वेक्षण को बुधवार शाम 5 बजे तक रोकने के एक दिन बाद मंगलवार को मस्जिद का प्रबंधन करने वाली अंजुमन इंतजामिया मस्जिद ने हाई कोर्ट का रुख किया था।

समिति के वकील, वरिष्ठ अधिवक्ता एसएफए नकवी ने चीफ जस्टिस दिवाकर के समक्ष मामले की शीघ्र सुनवाई की प्रार्थना करते हुए कहा कि शीर्ष अदालत का आदेश बुधवार को समाप्त हो रहा है, इसलिए इस पर सुनवाई की तत्काल जरूरत है। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि अगर पक्षों को कोई आपत्ति नहीं है तो वह मामले की सुनवाई करेंगे।

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि राम मंदिर मामले में, एएसआई द्वारा एक सर्वेक्षण किया गया था और इसे उच्च न्यायालय के साथ-साथ उच्चतम न्यायालय ने भी स्वीकार किया था। मस्जिद वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में स्थित है और जिला अदालत में हिंदू वादियों ने यह निर्धारित करने के लिए सर्वेक्षण की मांग की थी कि क्या उसी स्थान पर पहले कोई मंदिर मौजूद था। इससे पहले वाराणसी जिला अदालत ने एएसआई को आदेश दिया कि यदि आवश्यक हो तो ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार और उत्खनन जैसी तकनीकों का उपयोग कर सर्वेक्षण किया जाए। सर्वेक्षण रोकने का शीर्ष अदालत का सोमवार का आदेश तब आया जब एएसआई टीम मस्जिद परिसर के अंदर थी। अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...