शुक्रवार, 14 जुलाई 2023

युवक-युवती को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा

युवक-युवती को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा

संदीप मिश्र 

मुरादाबाद। मसाज सेंटर में सेक्स रैकेट चलने की आम शिकायतें हो चुकी है। लेकिन, इस मामले में पुलिस का रवैया संजीदा नहीं दिख रहा है। फिलहाल, इसी मामले में मझोला थाना की मंडी चौकी क्षेत्र में मोहल्ले वालों ने एक मसाज सेंटर में युवक-युवती को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा और उसे पुलिस को सौंपा। यही नहीं इस दौरान मोहल्ले में काफी हंगामा भी हुआ। 

प्रकरण में मोहल्ले के ही उमेश कुमार शर्मा ने मझोला थाने में युवती समेत तीन लोगों को नामजद किया है। इसमें प्रथम मंडी गेट के सत्येंद्र कुमार और हरथला की युवती है। मंडी पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि युवती को 7 साल की कम सजा वाले केस में जेल तो नहीं भेजा गया है पर, उसे निजी मुचलके पर छोड़ा गया है। जबकि गिरफ्तार युवक सत्येंद्र कुमार को जेल भेज दिया गया है। इस मामले में हरथला मोहल्ले का ही लक्की भी नामजद है। 

प्रथम मंडी गेट के निवासी उमेश कुमार शर्मा ने पुलिस को बताया है कि मसाज सेंटर सत्येंद्र कुमार के घर में चलता है। इसका संचालन मेहताब नाम का व्यक्ति करता है। उन्होंने पुलिस से कहा है कि मसाज सेंटर में सेक्स रैकेट का धंधा काफी दिनों से चल रहा है लेकिन, इस बार पुलिस ध्यान नहीं दे रही है। जबकि मोहल्ले वाले कई बार विरोध भी कर चुके हैं। मसाज सेंटर के अंदर युवक और युवती के आपत्तिजनक परिस्थिति में पाए जाने पर मोहल्ले के लोग गुस्से में थे। 

गजरान सिंह, नेपाल सिंह चौहान, राजीव कुमार, उमेश कुमार शर्मा समेत काफी संख्या में इन लोगों को मझोला थाने ले जाकर पुलिस के सुपुर्द किया है। इस प्रकरण में नामजद लक्की अभी तक फरार है। मंडी चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मसाज सेंटर का संचालन सत्येंद्र कुमार के घर में होता है, उसमें मेहताब नाम का व्यक्ति सहयोग जरूर करता है। मेहताब कहा का रहने वाला है, इस बारे में उन्होंने कहा जानकारी की जा रही है।

पटरी दुकानदारों का तोड़फोड़ पर विरोध, ज्ञापन

पटरी दुकानदारों का तोड़फोड़ पर विरोध, ज्ञापन  

बृजेश केसरवानी   

प्रयागराज। फुटपाथ व्यापारी एकता समिति जिला प्रयागराज के मुख्य संरक्षक श्री विजय गुप्ता के नेतृत्व में स्थान कैंप कार्यालय कीडगंज में पर ज्ञापन महापौर श्री गणेश केसरवानी प्रस्तुत करके निम्नलिखित मांग घोषित करते हुए व्यापारियों की समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक विजय गुप्ता ने कहा कि नगर निगम के द्वारा आए दिन पटरी दुकानदारों की दुकान तोड़ने की कार्रवाई का चालान कर दिया जाता है।

जबकि एक तरह प्रधानमंत्रीऔर मुख्यमंत्री लोगों को रोजगार के लिए पीएम स्वनिधि योजना में शामिल कर रहे हैं। अगर अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न किया जाएगा तो वह पीएम स्वनिधि का लोन कहां से भरेगा? जिला अध्यक्ष विकास अग्रहरि और महामंत्री विमल गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि अदालत ने भी फुटपाथ दुकानदार का पक्ष लिया है। वह भी देश के स्वतंत्र नागरिक हैं। सामाजिक सुरक्षा का अधिकार मानते हुए पटरी पर व्यवसाय को मौलिक व संवैधानिक अधिकार माना है।

आपसे गुजारिश है कि जब तक उनकी व्यवस्था नगर निगम द्वारा बसाने की प्रक्रिया व्यवस्थित तरीके से ना हो, तब तक अतिक्रमण के नाम तोड़ने, हटाने व जुर्माने की कार्रवाई को स्थगित किया जाए। जिससे वे अपने परिवार का पालन-पोषण सम्मान पूर्वक एवं पीएम स्वानिधि से लिया लोन चुका सके। 

मुख्य रूप सर्वश्री  संगीता साहू सीता देवी सुधा गौर अर्चना मिश्रा  विमल पांडेया  रश्मि गौर अंशु पुरवार लीलावती पांडेया सचिन भारतीय रानी केसरवानी नितिन पटेल गणेश गुप्ता आदि लोग शामिल है।

'बोल बम' के जयकारों से गूंज उठी दिशाएं

'बोल बम' के जयकारों से गूंज उठी दिशाएं 

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। प्रयागराज-वाराणसी हाईवे शुक्रवार को भी बोल बम के जयकारों से गूंज उठा। शास्त्री पुल के दारागंज से लेकर झूंसी अंदावा तक हाईवे की एक लेन पर कांवड़िये ही नजर आए। यह स्थित प्रयागराज से काशी तक देखी जा रही है। दोपहर बाद अचानक कांवड़ियों की भारी भीड़ हाईवे पर उमड़ी तो जाम जैसे हालात बन गए। 

हालांकि जगह-जगह तैनात किए गए पुलिसकर्मियों की सजगता से यातायात सामान्य रहा। काशी स्थित बाबा विश्वनाथ धाम को जल चढ़ाने के लिए जाने वाले कांवड़ियों का ट्रेनों पर भी कब्जा रहा। इससे सफर करने वाले रेल यात्री पूरी तरह बेहाल रहे। सावन के महीने मेें दारागंज घाट से जल लेकर कांवड़िये काशी विश्वानाथ मंदिर वाराणसी जल चढ़ाने को जाते हैं। शुक्रवार का एकादशी पड़ रही है। इस दिन बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने का विशेष महत्व है। एकादशी से ठीक एक दिन पहले बृहस्पतिवार को प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर कांवड़ियों का रेला उमड़ पड़ा।दारागंज गंगा घाट से लेकर झूंसी तक कांवड़िये ही कांवड़िये नजर आए।

कांवड़ियों की भारी भीड़ के आगे एक बार तो शास्त्री पुल भी संकरा नजर आया। दोपहर बाद से उमड़ी कांवड़ियों की भीड़ देर शाम तक जीटी रोड पर बोल बम के नारों के साथ काशी स्थित बाबा विश्वनाथ धाम जाने को आगे बढ़ती रही। ट्रेन की बोगी से लेकर छत तक पर कांवड़िये काबिज रहे। रात दस बजे तक जीटी रोड पर जाम जैसे हालात भी बने रहे। किसी तरह देर रात को धीरे धीरे कर यातायात को सुचारू किया जा सका।

कांवड़ यात्रा के कारण प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर शास्त्री पुल पर दारागंज से ही ट्रैफिक वन वे की गई है। पुल के दक्षिणी लेन को कांवड़ियों के लिए सुरक्षित है, लेकिन बृहस्पतिवार की शाम तकरीबन पांच बजे कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ने के कारण शास्त्री पुल की दोनों लेन जाम हो गई। इसी दौरान कचहरी और हाईकोर्ट से झूंसी में रहने वाले अधिवक्ता घर लौट रहे थे। अधिवक्ताओं ने दूसरी लेन पर जाम होने के कारण दो पहिया वाहनों से जाने के लिए दारागंज में लगी बैरिकेडिंग खोलने की मांग की। इसके बावजूद पुलिस ने बैरिकेडिंग को नहीं खोला तो अधिवक्ताओं ने धक्का मारकर उसे गिरा दिया और आगे बढ़ गए।

युवक की गोली मारकर हत्या, खोखा बरामद

युवक की गोली मारकर हत्या, खोखा बरामद 

संदीप मिश्र 

मिर्जापुर। मिर्जापुर में एक शख्स की गोली मारकर हत्या की खबर है। बताया जा रहा है कि युवक के गर्दन पर गोली लगी है। घटना के बाद अदलहाट पुलिस मौके पर पहुंची। घटना अदलहाट थाना क्षेत्र के डेहरी गांव की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मृतक का नाम हरिश्चंद्र विश्वकर्मा (35 वर्ष) पुत्र रामधनी विश्वकर्मा निवासी डेहरी थाना अदलहाट, बताया जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि आज शुक्रवार 14 जुलाई को थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परशुरामपुर मे रोड़ के किनारे हरिश्चंद्र विश्वकर्मा पुत्र रामधनी विश्वकर्मा निवासी ग्राम डेहरी थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर उम्र करीब-35 वर्ष का शव तथा शव के पास कुछ दूरी पर एक खोखा कारतूस मिलने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण व थाना अदलहाट पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

दुष्कर्म: बुजुर्ग को आजीवन कारावास, जुर्माना

दुष्कर्म: बुजुर्ग को आजीवन कारावास, जुर्माना 

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान की एक पोक्सो अदालत ने कोटा जिले में पिछले दिसंबर में चार साल की नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में 72 वर्षीय व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। 

अदालत ने झालावाड़ जिले के झालरापाटन क्षेत्र के निवासी दोषी गोपाल लाल कानी पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। लड़की के माता-पिता शुरू में शिकायत दर्ज कराने से झिझक रहे थे। लेकिन जब उन्हें अपनी बेटी को अस्पताल ले जाना पड़ा, तो डॉक्टर ने माता-पिता को शिकायत दर्ज करने के लिए मना लिया। शिकायत अपराध घटित होने के पांच दिन बाद 27 दिसंबर, 2022 को दर्ज की गई थी। 

 आरोपी को अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया और तब से वह न्यायिक हिरासत में है। मामले की त्वरित सुनवाई की गई और इस साल 27 फरवरी को आरोप पत्र दायर किया गया। पॉक्‍सो जज दीपक दुबे ने मां के साहस की सराहना करते हुए एक कविता लिखी और कहा, "तुम्हें सलाम है मां, अगर तुमने मेरा दर्द नहीं पढ़ा होता तो मुझे जिंदगी भर यह बोझ चुपचाप सहना पड़ता। अगर तुमने हिम्मत नहीं दिखाई होती तो मां कौन इस मासूम का दर्द सुना होता।"

फ्रूट चाट बनाने की आसान रेसिपी, जानिए 

फ्रूट चाट बनाने की आसान रेसिपी, जानिए 

सरस्वती उपाध्याय 

सावन का महीना चल रहा है। हिंदू धर्म में सावन का बेहद खास महत्‍व होता है। इस पावन महीने में सभी महादेव को प्रसन्‍न करने के लिए व्रत भी करते है। ऐसे में भक्‍तों को व्रत के दौरान अपने सेहत का भी ख्‍याल रखना चाहिए।

 इसलिए हम आपके लिए लाए है। व्रत स्‍पेशल फ्रूट चाट रेसिपी जो सेहत के लिए भी फायदेमंद है। व्रत के दौरान सुबह की चाय और छोटी-मोटी भूख लगने पर ये चाट बनाना बेस्‍ट ऑप्‍शन होता है। बेहद कम वक्‍त में आप ये फ्रूट चाट बना सकते है। इसकी चटपटी चाट सेहत और स्‍वाद दोनों में लाजवाब है, तो आइए जानते हैं, फ्रूट चाट बनाने की आसान रेसिपी...

3-4 (शकरकंदी)

1 (सेब)

1 (कीवी)

½ (अनानास)

1 टीबीएसपी (फ्लेवरलेस ऑइल)

 (सेंधा नमक स्वादानुसार)

½ टीएसपी (भुना जीरा पाउडर)

(काली मिर्च का पाउडर)

1 टीएसपी (शहद)

2 हैपिड टीएसपी (शहद)

(सेंधा नमक स्वादानुसार)

½ टीएसपी (भुना जीरा पाउडर)

¼ टीएसपी (काली मिर्च पाउडर)

4 टीबीएसपी(दही)

(स्पाइसी शहद)

(अनार के दाने)

 (ताजा धनिया पत्ता)

चंद्रयान-3 ने उड़ान भरी, पीएम की शुभकामनाएं

चंद्रयान-3 ने उड़ान भरी, पीएम की शुभकामनाएं 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारत ने तीसरे चंद्रयान-3 को आज आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च कर दिया है। गौरतलब है कि चांद पर जाने के लिए भारत ने तीसरी बार अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। इसरो ( ISRO ) के वैज्ञानिकों ने इस बार चंद्रमा के अपने मिशन को कामयाब करने के लिए चंद्रयान-3 का निर्माण किया था। कई दिन से चंद्रयान 3 के लॉन्च होने की इंतजार में पूरा देश उत्सुक था।

 आज इसरो ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से दोपहर के लगभग 2:35 पर चंद्रयान-3 को चंद्रमा की ओर उड़ान भरने के लिए लॉन्च कर दिया। लगभग 615 करोड की लागत से तैयार हुआ चंद्रयान-3 अपनी लगभग 50 दिन की यात्रा के बाद चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास लैंड करेगा। इसरो के अनुसार अगर दक्षिणी ध्रुव पर लैंडर की सॉफ्ट लैंडिंग होती है तो भारत दक्षिण ध्रुव पर पहुंचने वाला दुनिया का सबसे पहला देश बन जाएगा

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...