कर्मचारी के बेलगाम होने से 'सफाई' व्यवस्था चौपट
गांव की सड़क में बहते गंदे पानी से खराब हो रही सड़क
विकास खंड अधिकारियों का मुंह बंद कर देते हैं सफाई कर्मचारी
कौशाम्बी। नेवादा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत औधन में सफाई कर्मचारी के बेलगाम हो जाने से गांव की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। गांव की गलियों में गंदगी व्याप्त है नाली का गंदा पानी सड़को में बह रहा है, जिससे सड़के जल्द खराब हो रही है। खराब सड़कों पर लोगों को आवागमन में दिक्कतें होती हैं। बार-बार सफाई कर्मचारी के कारनामों को नेवादा विकास खंड कार्यालय में अवगत कराए जाने के बाद भी अधिकारी सफाई कर्मचारी को सही तरीके से ड्यूटी देने के लिए तैयार नहीं कर सके हैं।
बताया जाता है कि नेवादा विकासखंड के एडीओ पंचायत सफाई कर्मचारियों को बल दे रहे हैं। जिसके एवज में सफाई कर्मचारी उनका मुंह बंद कर देते हैं, जिससे पूरे क्षेत्र की सफाई व्यवस्था चौपट हो चुकी है। सड़कों पर गंदा पानी बहने से जहां सड़कें खराब होती हैं। वही, आने जाने वाले राहगीरों के कपड़ों में गंदे पानी कीचड़ की छीटे पड़ती हैं, जिससे लोगों के अंदर आक्रोश व्याप्त है।
लेकिन, उसके बाद भी मोटा वेतन लेने वाले सफाई कर्मचारी की नकेल अधिकारी टाइट नहीं कर पा रहे हैं। आखिर मामला क्या है ? जिससे सफाई कर्मचारी बेलगाम है और अधिकारी विवश दिखाई पड़ रहे हैं। लोगों ने शासन प्रशासन ध्यान आकृष्ट कराते हुए बेलगाम सफाई कर्मचारी को निलंबित कर नए सफाई कर्मचारी की तैनाती की मांग की है।
अनिल कुमार