रविवार, 18 जून 2023

बारात में आए तीन बच्चों की ट्रेन से कटकर मौत 

बारात में आए तीन बच्चों की ट्रेन से कटकर मौत 

इकबाल अंसारी  

फर्रुखाबाद। जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में बरात में आए तीन बच्चों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। भोर में शौच को गईं गांव की महिलाओं ने शव रेलवे लाइन पर पड़े देखे। तो चीख.पुकार मच गई। इज्जतनगर.वापी स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन से हादसे की आशंका जताई जा रही है।

थाना क्षेत्र के गांव जाजपुर बंजारा निवासी रमाकांत शाक्य की पुत्री पूजा की बरात शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे मैनपुरी जिले के भोगांव थाने के गांव सालमपुर से आई थी। बरात में आए सालमपुर के धीरेंद्र का पुत्र रितिक 13 वर्ष, उमेश का पुत्र हरिओम 13 वर्ष व देशराज का पुत्र विनीत 15 वर्ष, गांव से गुजर रही रेल लाइन पर चले गए।

इसकी किसी को भनक नहीं लगी। रात करीब डेढ़ बजे तीनों किशोर वहां से गुजरी इज्जतनगर.वापी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। डीजे के शोरगुल में किसी को भनक भी नहीं लगी। सुबह करीब चार बजे गांव की महिलाएं रेलवे लाइन की तरफ शौच के लिए गईं।

परिजनों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार

ट्रैक पर शव पड़े देख, चीख.पुकार मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण और बराती एकत्रित हो गए। सूचना पर सीओ अरुण कुमार और इंस्पेक्टर अमर पाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। गांव में मातम पसरा है।

इकलौता पुत्र था रितिक, दो चचेरे भाई

जनपद मैनपुरी थाना भोगांव के गांव सालमपुर निवासी धीरेंद्र का रितिक 13 वर्ष इकलौता पुत्र था। धीरेंद्र मजदूरी करके परिवार का भरण.पोषण करते हैं। यही नहीं हरिओम और विनीत दोनों ही आपस में चचेरे भाई थे। यह दोनों परिजनों को बिना बताए ही बरात में चले आए। यह दोनों दोस्त होने के नाते परिवार के रितिक को भी अपने साथ ले आए थे।

बरात से 100 मीटर दूर हुई दुर्घटना

जिस स्थान पर बरात रुकी थी…..वहां से घटनास्थल की दूरी बमुश्किल 100 मीटर है। रेलवे लाइन की पोल संख्या 1300 और 1301 के बीच तीनों किशोरों के शव क्षत.विक्षत अवस्था में पड़े मिले।

गमगीन माहौल में पूरी हुई विवाह की रस्में

ट्रेन से तीन बराती किशोरों के कटने की सूचना के वक्त तक घर में भात पहनने की रस्म पूरी की जा रही थी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही हंसी खुशी के कार्यक्रमों को रोक दिया गया। करीब तीन घंटे बाद दोबारा गमगीन माहौल में विवाह की शेष रस्में पूरी की गईं। पूरे गांव में मातम सा पसर गया।

आपदा: 54 लोगों की मौत, 400 अस्पताल में भर्ती

आपदा: 54 लोगों की मौत, 400 अस्पताल में भर्ती

संदीप मिश्र

बलिया। बढ़ते तापमान के बीच पिछले तीन दिनों में उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अस्पताल में 54 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 400 अस्पताल में भर्ती हैं। मौतों में अचानक वृद्धि और मरीजों को बुखार, सांस लेने में तकलीफ और अन्य दिक्‍कतों के साथ अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। ऐसे में अस्पताल प्रशासन  एक्‍शन मोड में है और कर्मचारी मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने के लिए सतर्क हैं। डॉक्टरों ने कहा है कि हालांकि, मौतों के अलग-अलग कारण हैं, लेकिन भीषण गर्मी भी एक कारक हो सकती है।

उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के कारण अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश में प्रचंड लू चल रही है, अधिकांश स्थानों पर तापमान 40 डिग्री के उत्तर में देखा जा रहा है। जिला अस्पताल बलिया के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि 15 जून को 23, अगले दिन 20 और कल 11 मरीजों की मौत हुई।

उपाध्याय के घर पर चला बाबा का बुलडोजर 

उपाध्याय के घर पर चला बाबा का बुलडोजर 

विनोद मिश्रा

गोरखपुर। कुख्यातों के आतंक की एक अलग दुनिया है तो उनसे मुकाबला करने के लिए खाकी का बड़ा साहस भी है। बीते वर्षों में अपराधियों के विरुद्ध शासन के बदले रुख ने पुलिस कार्रवाई के दायरे को बढ़ाया है। यूपी पुलिस माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में जुटी है। इसी क्रम में कई संगीन मामलों में फरार चल रहे माफिया विनोद उपाध्याय के आलीशान घर पर शनिवार को बाबा का बुलडोजर चला। इसके साथ ही जीडीए ने करीब सात हजार वर्ग फीट की बेशकीमती जमीन को मुक्त करा लिया है।

माफिया विनोद उपाध्याय ने जमीन पर अवैध कब्जा कर करोड़ों का आलीशान महल बना लिया था। विनोद उपाध्याय पर लगभग 32 मुकदमे चल रहे हैं। इन्हीं मामलों को लेकर वह फरार चल रहा है। गोरखनाथ क्षेत्र स्थित धर्मशाला बाजार निवासी विनोद उपाध्याय धर्मशाला बाजार का हिस्ट्रीशीटर है। एसपी सिटी कृष्ण बिश्नोई ने बताया है कि विनोद उपाध्याय खिलाफ हत्या के 4 मामलों सहित 32 मामले दर्ज हैं। वह पिछले कुछ दिनों से फरार चल रहा था। यहां की सरकारी जमीन पर उसने कब्जा कर लिया है और बगल के प्लॉट पर भी कब्जा करने का प्रयास किया है। यहां करोड़ों रुपए का अपना घर भी बनवाया था। एसपी सिटी ने बताया कि संपत्ति की पहचान गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा की गई थी और उसके बाद इसे ध्वस्त किया जा रहा है।

माफिया विनोद उपाध्याय की तलाश की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी पर घोषित इनाम को बढ़ाकर 50 हजार से एक लाख कर दिया जाएगा। बता दें कि 30 मई को गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने माफिया विनोद उपाध्याय के अवैध निर्माण को 15 दिन में ध्वस्त करने का आदेश पारित किया था, जिसके अनुपालन में शनिवार की सुबह जीडीए की टीम बुलडोजर लेकर सलेमपुर उर्फ मोगलहा स्थित माफिया के मकान पर पहुंची तो घर में ताला बंद था। मजिस्ट्रेट को बुलाकर उनकी मौजूदगी में ताला तोड़ने के बाद मकान को खाली कराया गया। मौके पर एसपी सिटी के अलावा जीडीए व प्रशासन के अधिकारी फोर्स के साथ मौजूद रहे। बताया जा रहा है करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से यह मकान बना है।

पश्चिमी यूपी में भी चक्रवाती तूफान का असर

पश्चिमी यूपी में भी चक्रवाती तूफान का असर

सत्येंद्र पंवार  

मेरठ। गुजरात के तट से टकराए बिपरजॉय चक्रवाती तूफान का असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को मौसम सुबह से गर्म रहा और पारा 39 पर पहुंच गया। शाम होते-होते आसमान में बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी हुई। आज शनिवार सुबह से मौसम सुहाना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दो से 3 दिन तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा। पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों में बारिश के आसार है और तेज रफ्तार से हवा चल सकती है, आसमान में बादल छाए रहेंगे। 


सूरज की बढ़ती तपन और उमस के बीच गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है। मौसम के बदलते मिजाज के साथ शुक्रवार को भी पारे में सुबह से ही बढ़ोतरी शुरू हो गयी। तापमान में लगभग 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। दिन में धूप भी तेज थी और गर्म हवाएं चल रही थी। मौसम कार्यालय पर शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमानन 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया।

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. यूपी शाही का कहना है कि बिपरजॉय चक्रवाती तूफान का गुजरात तट पर टकराने के बाद उसका असर अब वेस्ट यूपी में भी बढ़ा है। हवा चलने से मेरठ और आसपास के शहरों में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स में कमी आई है। मेरठ का एक्यूआई तीन दिन पहले 200 को पार कर गया था जो अब गिरकर 106 पर आ गया है।  बागपत में एक्यूआई 133, गाजियाबाद में 113 और मुजफ्फरनगर में 96 दर्ज किया गया है। शहर में दिल्ली रोड पर 125, बेगमपुल में 13, गंगागनर में 111, पल्लवपुरम में 107, जयभीमनगर में एक्यूआई 101 दर्ज किया गया।

सेंसेक्स 758.95 अंक बढ़ा, 1.21 प्रतिशत लाभ 

सेंसेक्स 758.95 अंक बढ़ा, 1.21 प्रतिशत लाभ 

सुनील श्रीवास्तव

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,13,703.82 करोड़ रुपये की बढ़़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 758.95 अंक या 1.21 प्रतिशत के लाभ में रहा।

शुक्रवार को सेंसेक्स 466.95 अंक या 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63,384.58 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., आईटीसी, इन्फोसिस, एचडीएफसी और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन घट गया। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 63,259.05 करोड़ रुपये बढ़कर 17,42,415.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 18,737.99 करोड़ रुपये बढ़कर 6,38,019.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 18,331.32 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,63,237.76 करोड़ रुपये रहा। इन्फोसिस का मूल्यांकन 11,059.41 करोड़ रुपये चढ़कर 5,36,433.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 2,016.08 करोड़ रुपये बढ़कर 4,66,412.79 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी की 299.97 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,89,496.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

इस रुख के उलट टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 12,879.86 करोड़ रुपये घटकर 11,61,840.29 करोड़ रुपये पर और एसबीआई का 6,514.97 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,09,863.08 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 4,722.95 करोड़ रुपये घटकर 8,95,458.57 करोड़ रुपये रह गई। आईसीआईसीआई बैंक के मूल्यांकन में 1,882.67 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 6,53,980.16 करोड़ रुपये पर आ गया।सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

3 दिन में 3 भारतीय प्रवासियों की हत्या हुई 

3 दिन में 3 भारतीय प्रवासियों की हत्या हुई 

अखिलेश पांडेय

लंदन। ब्रिटेन में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते हैं। सुरक्षा के लिहाज से ब्रिटेन को सुरक्षित भी माना जाता है लेकिन पिछले तीन दिन वहां भारतीय नागरिकों के काल बनकर आये हैं। पिछले तीन दिनों में वहां तीन भारतीयों की हत्या हो चुकी है। ताजा मामला दक्षिण लंदन का है, जहां केरल के रहने वाले भारतीय मूल के 38 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

वहीं तीन दिन पहले भी चाकू से ही वार कर ब्रिटिश भारतीय किशोर और हैदराबाद से एक छात्र को मौत के घाट उतार दिया गया था। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि अरविंद शशिकुमार की शुक्रवार को साउथेम्प्टन वे में एक आवासीय संपत्ति के बाहर छाती पर चाकू से वार किए जाने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने शशिकुमार के रूममेट सलमान सलीम पर हत्या का आरोप लगाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलीम (25) ने झगड़े के बाद शशिकुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि आरोपी उसी दिन क्रॉयडन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुआ और उसे 20 जून को ओल्ड बेली में पेश होने के लिए हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने कहा कि उसे 16 जून को रात 1:27 बजे साउथेम्प्टन वे में शशिकुमार को छूरा घोंपे जाने की सूचना मिली। आपातकालीन सेवाओं के प्रयासों के बावजूद, शशिकुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

फिल्म 'आदिपुरुष' के राइटर को लफंगा बताया 

फिल्म 'आदिपुरुष' के राइटर को लफंगा बताया 

कविता गर्ग 

मुंबई/वाराणसी। प्रभास एवं कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग लिखने वाले राइटर को लफंगा बताते हुए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दर्शको से आह्वान किया है कि वह मेहनत की कमाई के पैसे से फिल्म के टिकट खरीदकर पाप ना खरीदें। रविवार को अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव जितेंद्रानंद स्वामी ने कहा है कि जिस तरह के डायलॉग आदिपुरुष फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे गए हैं।

इस प्रकार के डायलॉग कोई मोहल्ले का टपोरी छाप और लफंगा जैसा लेखक की लिख सकता है। उन्होंने कहा है कि वैसे तो डायलॉग्स लिखने वाला राइटर मनोज मुंतशिर ही था, मगर उसने शुक्ला बनने की कोशिश की है और अपनी लफंगागिरि की छाप फिल्म आदिपुरूष में छोड दी है। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद स्वामी महाराज ने कहा है कि आदिपुरुष फिल्म को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। यह चलचित्र पूरी तरह से बेहद आपत्तिजनक एवं पीड़ादायक है।

उन्होंने कहा है कि निर्माता-निर्देशक और डायलॉग राइटर ने आदिपुरुष फिल्म में भारत की सनातन आस्था पर प्रहार करते हुए पौराणिक संदर्भों को अश्लीलता के साथ चित्रित करते हुए लोगों के सामने पेश किया है। पवित्र धार्मिक ग्रंथ पर आधारित फिल्म आदिपुरुष का निर्माण भारत के महान आदर्शों के चरित्र के साथ पूरी तरह से खिलवाड़ है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...