गैंगस्टर जीवा के शव का अंतिम संस्कार, मुखाग्नि दी
संदीप मिश्र/भानु प्रताप उपाध्याय
लखनऊ/शामली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की अदालत में गोलियों का निशाना बने गैंगस्टर संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मंत्रोच्चार के बीच जीवा के बड़े बेटे ने उसकी चिता को मुखाग्नि दी। जीवा के अंतिम संस्कार के मद्देनजर गांव की गलियों में पुलिस फोर्स का कड़ा पहरा रहा। बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ की कैसरबाग कोर्ट में अदालत के भीतर गोलियों का निशाना बने गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया है।
संजीव जीवा के पैतृक गांव आदमपुर में उसके घर से अर्थी सजा कर गैंगस्टर को गांव के श्मशान घाट में ले जाया गया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और राम नाम सत्य के बीच निकली गैंगस्टर की अर्थी गांव के श्मशान घाट में पहुंची। जहां पहले से ही गैंगस्टर के अंतिम संस्कार की तैयारियां कर ली गई थी। श्मशान घाट में सजाई गई चिता पर गैंगस्टर की पार्थिव देह को लेटाया गया। संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा के बड़े बेटे ने मंत्रोच्चार के बीच जब अपने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी, तो समूचा वातावरण शोक में डूबा दिखाई दिया।
गैंगस्टर के अंतिम संस्कार के मद्देनजर गांव की गलियों में पुलिस का कड़ा पहरा रहा। जिसके चलते गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा रहा। इससे पहले राजधानी लखनऊ से पैतृक गांव में लाये गए गैंगस्टर के शव को उसके घर पर ले जाया गया। जहां पर परिजनों ने गैंगस्टर के अंतिम दर्शन कर चरण स्पर्श करते हुए संजीव जीवा और महेश्वरी को अंतिम विदाई दी।