मंगलवार, 6 जून 2023

जनसामान्य की समस्याओं को सुना, निर्देश दिए 

जनसामान्य की समस्याओं को सुना, निर्देश दिए 


थाना स्तर पर ही समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण प्राथमिकता पर निस्तारण कराना करें, सुनिश्चित करें: एसपी

पुलिस कार्यालय में एसपी ने सुनी जनसुनवाई

कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रतिदिन की भांति पुलिस कार्यालय में जनतादर्शन में जनसुनवाई कर जनसामान्य की समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए है। उन्होंने सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि जिन मामलों का निपटारा थाना स्तर पर हो सकता है, उन मामलों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण थाना स्तर पर ही करें। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की गई।

इस दौरान पुलिस कार्यालय में आने वाले फरियादियों जनसामान्य की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुना गया तथा उनकी समस्याओं के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा शिकायतकर्ता से समय-समय पर जनसामान्य की समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में फीडबैक लिए जाने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों को सचेत किया गया कि जनसुनवाई महिला हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावशाली बनाएं। ताकि, पीड़ित/शिकायतकर्ता को अनावश्यक रुप से अपने थाने से इतनी दूर पुलिस कार्यालय आने की आवश्यकता न हो, साथ ही सभी प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष को यह भी निर्देश दिए गए, कि जिस समस्या का समाधान थाना स्तर से हो सकता है। उनका समाधान थाना स्तर पर ही समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें।

सुशील केसरवानी 

सिंह को 'डीएम' बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं

सिंह को 'डीएम' बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं 


जिलाधिकारी बागपत जितेन्द्र प्रताप को दी बधाई

गोपीचंद 

बागपत। मंगलवार को सारथी वेलफेयर फाउंडेशन उत्तर प्रदेश जनपद बागपत द्वारा बागपत जिला अधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह से मुलाकात कर उनको बागपत जनपद के जिला अधिकारी बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वंदना गुप्ता ने बागपत जिलाधिकारी को अपने कार्य दिखाएं। जरूरतमंद बच्चों की मदद करना जैसे उन को खाना खिलाना, कपड़े देने, उनकी पढ़ाई में मदद दिलाई एवं रक्तदान शिविर लगवाने, लड़कियों को सेनेटरी पैड स्कूलों में जाकर निशुल्क दिए।

करोना कॉल में अंजानो की मदद अपनी टीम के साथ जी जान से मेहनत की घर-घर खाना भिजवाना आदि कार्य किए। जिला अधिकारी बागपत ने उनके फाइल चेक करते हुए उनके काम की बहुत सराहना की और सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के हर समय साथ देने के लिए कहा। इस मौके पर वन्दना गुप्ता, प्रिया, विकास गुप्ता एवं सभी अधिकारीगन मौजूद रहे।

1.2 अरब डॉलर के कर्ज का भुगतान रोका: कंपनी 

1.2 अरब डॉलर के कर्ज का भुगतान रोका: कंपनी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी बायजू ने मंगलवार को कहा कि उसने अमेरिकी कर्जदाताओं की ‘उसे नुकसान पहुंचाने’ की तरकीबों का हवाला देते हुए 1.2 अरब डॉलर के कर्ज का भुगतान रोक दिया है और इस मामलें को अमेरिकी अदालत में ले गई है।

भारतीय स्टार्टअप बायजू ने अमेरिकी निवेश प्रबंधन कंपनी रेडवुड के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा है कि अमेरिकी कंपनी ने उसके फंसे कर्ज का एक हिस्सा खरीद लिया है जो उसके मियादी ऋण की शर्तों के खिलाफ है। बायजू ने 1.2 अरब डॉलर के कर्ज पर ब्याज के एवज में चार करोड़ डॉलर का भुगतान भी नहीं किया है। जबकि उसे यह राशि सोमवार तक जमा करनी थी। बायजू ने मंगलवार को बयान में कहा कि उसने 1.2 अरब डॉलर के कथित सावधि कर्ज (टीएलबी) की अदायगी रोकने का फैसला किया है और इस संबंध में न्यूयॉर्क की शीर्ष अदालत में मुकदमा दायर किया गया है। उसने कहा कि मामले का अदालत से निपटारा न होने तक वह कोई भुगतान नहीं करेगी।

इसके पहले बायजू को कर्ज देने वाली फर्म जीएलएएस ट्रस्ट कंपनी और निवेशक टिमोथी आर पॉल ने भुगतान में देरी करने को लेकर बायजू की अमेरिकी इकाइयों के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। इस मामले में बायजू अल्फा और टैंजिबल प्ले के खिलाफ आरोप लगाए गए थे। कर्जदाताओं का कहना था कि इन दोनों फर्मों ने बायजू अल्फा से 50 करोड़ डॉलर की राशि दूसरी कंपनी को भेज दी।

ये दोनों फर्म बायजू की मूल कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट की अनुषंगी हैं। बायजू का आरोप है कि उसके कर्जदाताओं ने मार्च में गैरकानूनी ढंग से 1.2 अरब डॉलर के कर्ज को जल्द चुकाने का दबाव बनाया और बायजू अल्फा का नियंत्रण भी अपने हाथ में ले लिया। हालांकि, शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी ने कहा है कि वह अपने कर्जदाताओं के साथ बातचीत के लिए अब भी तैयार है। लेकिन इसके लिए अमेरिकी कर्जदाताओं को अपने कदम वापस लेने होंगे और मियादी ऋण की शर्तों का पालन करना होगा। बायजू को कोविड-19 महामारी के बाद वित्त की कमी का सामना करना पड़ रहा था।

इसकी वजह से उसने अपने कर्जदाताओं से बकाया कर्ज का पुनर्गठन करने की भी कोशिश की थी। लेकिन यह बातचीत बीच में ही टूट गई थी और कर्जदाताओं ने बायजू की अमेरिकी इकाई का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था।

सुविधा: चार से पांच और यात्री निवास बनाएं 

सुविधा: चार से पांच और यात्री निवास बनाएं 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि अमरनाथ तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए चार से पांच और यात्री निवास बनाएं जा रहे हैं, जबकि चंदनवाड़ी से बालटाल तक की सड़क का काम भी योजनाधीन है। सिन्हा ने जम्मू में एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा कि बालटाल, नुनवान कैंप में और कश्मीर के लिए अखरोट फैक्टरी के पास एक प्रवेश द्वार बनाएं जाएंगे। इससे तीर्थयात्रियों को समायोजित करने और उन्हें सुचारू रूप से सुविधा प्रदान करने में मदद मिलेगी।

उपराज्यपाल ने कहा, कि चंदनवाड़ी से बालटाल तक एक सड़क भी पाइपलाइन में है। इस सड़क की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) शीघ्र ही पूरी हो जाएगी। इस सड़क के बन जाने से तीर्थयात्रियों को कम समय लगेगा और अधिक भक्तों को अमरनाथ गुफा मंदिर में पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर मौजूद केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उनका मंत्रालय केन्द्रशासित प्रदेश प्रशासन द्वारा सुझाए गए सभी यात्री निवासों को मंजूरी देगा। उन्होंने कहा, “डीपीआर आने दीजिए, हम इन परियोजनाओं के लिए फास्ट-ट्रैक फंडिंग सुनिश्चित करेंगे।”

आज विनाश के पथ पर है देश व प्रदेश: चौटाला 

आज विनाश के पथ पर है देश व प्रदेश: चौटाला 

राणा ओबरॉय 

चंडीगढ़/सिरसा। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) सुप्रीमो एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि आज देश व प्रदेश विकास की डगर से हटकर विनाश के पथ पर है। भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने झूठ फरेब की राजनीति को अंजाम देते हुए सभी वर्गों को बर्बादी की राह पर लाकर खड़ा कर दिया है। मगर, अब देश और प्रदेश के पास पुन: बदलाव का अवसर आ रहा है।

बदलाव की इसी लड़ाई को लेकर इनेलो हरियाणा में परिवर्तन पदयात्रा निकाल रही है। यह यात्रा तभी सार्थक रूप लेगी जब हर व्यक्ति एक संकल्प के साथ इनेलो का समर्थन करे। वे मंगलवार को किरदान, बनावाली व भट्टू सहित विभिन्न गांवों में पदयात्रा के दौरान अपने विशेष रथ से आयोजित ग्रामीण नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे।इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि वर्तमान हुक्मरानों ने सत्ता के मायने ही बदल दिए हैं। जबकि चौ. देवी लाल कहा करते थे कि सत्ता जनसेवा का माध्यम है। मगर, इन लोगों ने झूठ और फरेब की राजनीति को अंजाम देते हुए आमजन के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। हरियाणा में गठबंधन सरकार ने लूट खसोट का घिनौना खेल खेला है जिससे हर वर्ग त्रस्त है।

लोग अब चुनावों का इंतजार कर रहे हैं और निश्चित तौर पर इस भाजपा गठबंधन सरकार का सफाया तय है। क्योंकि इन लोगों की कथनी और करनी दोनों जनता के सामने आ गई है। इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि वे हरियाणा भर में जा रहे हैं और लोगों से बातचीत कर रहे हैं, किसी एक ने भी ये नहीं कहा कि वे इस गठबंधन के शासन से खुश हैं। हर तरफ लोग अपने किए पर पछतावा कर रहे हैं कि यदि सत्ता के इन लालची लोगों की बातों पर भरोसा नहीं किया होता तो आज हरियाणा की दिशा और दशा बदली होती। उन्होंने कहा कि इनेलो की यह हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा नए आयाम रचेगी और वो दिन दूर नहीं जब प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि पदयात्रा में लोगों के उत्साह और समर्थन को देखकर वे काफी खुश हैं और उन्हें अब यकीन है कि इसी जोश और उत्साह के साथ अब हरियाणा के लोग इन झूठे लोगों से निजात लेंगे और इनेलो की सरकार बनाएंगे। इस दौरान अर्जुन चौटाला हरियाणा के पारंपरिक वेशभूषा धोती-कुर्ता पहन कर परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए। सुनैना चौटाला भी परिवर्तन यात्रा के पहले दिन से ही लगातार चल रही हैं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-236, (वर्ष-06)

2. बुधवार, जून 07, 2023

3. शक-1944, आषाढ़, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:40, सूर्यास्त: 06:45। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम- 38+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 5 जून 2023

एसडीएम को ज्ञापन देकर, कार्रवाई की मांग की

एसडीएम को ज्ञापन देकर, कार्रवाई की मांग की

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में आवैधानिक तरिके से ओयो होटलों की आड़ में देह व्यापार हो रहा है। जोकि, दिन-प्रतिदिन चरम पर पहुँच रहा है, तथा ओयो होटलों में स्कूल के नाबालिग बच्चे लगभग 15-17 उम्र के बच्चे भी जाते है। ओयो होटलों वाले भी अधिक पैसे कमाने की लालच में बच्चे को रूम उपलब्ध कराते है, जोकि समाज के बहुत घातक सिद्ध हो रहा है, तथा समाज पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा है, जिनका बन्द होना अति आवश्यक है। पूर्व में एस.डी.एम. रही सुभांगी शुक्ला द्वारा इन ओयो होटलों को बन्द करा दिया गया था। किन्तु, भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत से इन होटलों को फिर से चालू करा दिया गया है नितिन शर्मा ने कहा कि अगर 15 दिनों के अन्दर ओयो होटलों को बन्द नहीं कराया गया, तो प्रशासन के खिलाफ व भ्रष्ट अधिकारियो के खिलाफ आन्दोलन करने के लिए समस्त हिन्दू समाज गजवूर होगा।

लोनी क्षेत्र में से उचित जांच पड़ताल कर ओयो होटलों को बन्द कराई जाए। हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक नितिन शर्मा ने लोनी नगर पालिका में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। नितिन शर्मा के साथ पवन शर्मा, सतीश गुर्जर, विक्रम गुर्जर, भोले बसोया, सुमित त्यागी, रामप्रवेश, रामवीर यादव, सोनू यादव, महेश शर्मा, विकास धामा, अंशु शर्मा, नीतू और मीनू प्रजापति, सुनीता, श्यामसुंदर, विक्की झा, लोमेश एवं हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...