सोमवार, 15 मई 2023

गैंगस्टर की ₹42 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क 

गैंगस्टर की ₹42 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर सोमवार को श्रीरामपुर क्षेत्र में शातिर गैंगस्टर की 42 करोड़ रूपये से अधिक की अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया गया। आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया, कि शातिर बदमाश बादल कुशवाहा के खिलाफ जिले में हत्या, लूट और तस्करी के विभिन्न क्षेत्रों में 11 मुकदमें दर्ज है।

जिला मजिस्ट्रेट जितेंद्र प्रताप सिंह के आदेश पर एसडीएम भाटपार रानी तथा अन्य अधिकारियों ने भोपतपुरा मोहल्ले में उसके मकान को कुर्क कर लिया। जिसकी कीमत 42 लाख 28 हजार रुपये है।

एकजुटता: 'सीएम' सोरेन ने खरगे से मुलाकात की

एकजुटता: 'सीएम' सोरेन ने खरगे से मुलाकात की

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/रांची। देश में जारी विपक्षी एकजुटता की कवायद के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान विपक्षी एकजुटता के संदर्भ में चर्चा हुई है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सोरेन ने ट्वीट किया, "आज नयी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी से मुलाकात कर उन्हें कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत पर बधाई दी।" उन्होंने कहा, "मुलाकात के दौरान आदरणीय खड़गे जी के साथ वर्तमान एवं भविष्य के राजनीतिक परिदृश्यों पर चर्चा भी हुई।" 

वर्ष 2024 से 5जी सेवाएं प्रदान करेगा 'बीएसएनएल'

वर्ष 2024 से 5जी सेवाएं प्रदान करेगा 'बीएसएनएल'

श्रीराम मौर्य 

शिमला। निजी ऑपरेटरों के बाद अब बीएसएनएल भी 5जी सेवाएं प्रदान करने वाला है। वर्ष 2024 तक बीएसएनएल की 5जी सेवा मिलनी शुरू हो जाएगा। इसके अलावा बीएसएनएल अगले छ: महीने में अपनी कनेक्टिविटी में भी सुधार करने वाला है। ताकि कॉल ड्रॉप और सिग्नल की परेशानी से उपभोक्ताओं को न जूझना पड़े।

यह बात सोमवार को शिमला में आयोजित बीएसएनएल के भारत फाइबर चैंपियनशिप लीग सम्मान समारोह 2023 के दौरान बीएसएनएल के सीएमडी प्रवीण कुमार पुरवार ने कही। कुमार ने कहा कि बीएसएनएल ने आगामी तीन वर्षो में बीएसएनएल का टारगेट मार्केट शेयर 15 से 20 फीसदी बढ़ाने का है, जबकि हिमाचल में डेढ़ गुन्ना का टारगेट रखा गया है।

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सिग्नल को बेहतर बनाने के लिए लगभग 900 के लगभग स्थानों पर 4 सेचुरेशन की नई साइट तैयार की जा रही हैं, जो 5जी में भी अपडेट होंगी, जिससे उपभोक्ताओं को बेहतरीन सिग्नल मिलेगा। इस दौरान बीएसएनएल ने देश भर में बेहतरीन काम करने वाले अपने एफटीटीएच के पार्टनर को सम्मानित भी किया।

उन्होंने कहा कि बीएसएनएल ने अपने फाइबर नेटवर्क पहुंच के माध्यम से 30,000 से अधिक ग्राम पंचायतों को कवर किया है, पिछले छह महीनों की अवधि में तीन लाख से अधिक ग्राहक जुड़े हैं। शिमला में राष्ट्रीय कार्यक्रम में अपने एफटीटीएच और भारत नेट उद्यमी भागीदारों को सम्मानित करते हुए बीएसएनएल के सीएमडी पी के पुरवार ने कहा, ‘‘डिजिटल पहल न केवल शहरी क्षेत्रों में की जा रही है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी की जा रही है, जहां जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रौद्योगिकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

ऑनलाइन शिक्षा, टेली-मेडिसिन आदि के माध्यम से पूरी तरह से पेपरलेस ग्राहक ऑनबोर्डिंग और केवाईसी प्रक्रिया ने बीएसएनएल और उसके उद्यमी भागीदारों की अत्यधिक मदद की है।” उन्होंने कहा कि एसएनएल एचपी सर्किल भी एचपी में 4जी सैचुरेशन प्रोजेक्ट को क्रियान्वित कर रहा है।यह यूएसओ द्वारा वित्तपोषित परियोजना है। इस परियोजना के तहत 633 नए 4जी मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं और 35 मौजूदा टावरों को पूरे हिमाचल में अपग्रेड किया जाएगा ताकि हिमाचल प्रदेश के दूर-दराज के गांवों में 4जी कवरेज मुहैया कराई जा सके। परियोजना को दिसंबर 2023 तक पूरा किया जाना है।

इस परियोजना के तहत हिमाचल के आदिवासी क्षेत्रों में फाइबर कनेक्टिविटी और क्षेत्र के मौजूदा और नए टावरों को विश्वसनीय मीडिया प्रदान करने के लिए लगभग 550 किमी ओएफसी बिछाई जाएगी। इस परियोजना के पूरा होने के बाद हिमाचल के सभी गांवों को 4जी सिग्नल से जोड़ा जाएगा। 

उत्तम अंक लाने वाली 6 बेटियों को सम्मानित किया

उत्तम अंक लाने वाली 6 बेटियों को सम्मानित किया

गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय 

छपरौली। क्षेत्र के गांव ककौर कलां स्थित कन्या पाठशाला में इण्टरमीडिएट व हाईस्कूल की परीक्षा में उत्तम अंक लाने वाली 6 बेटियों को सम्मानित किया गया है। जिसमें इण्टरमीडिएट की कोमल, रुबीना, सोनू, अंजुम व हाईस्कूल की वंशिका का उत्साहवर्धन करते हुए समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय व मंगलम शिक्षा निकेतन के प्रधानाचार्य बिजेन्द्र गिरि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर उत्साहित हुई बेटियां समाजसेवियों  और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मंगलम शिक्षा निकेतन के प्रधानाचार्य बिजेंद्र गिरी ने कहा, कि युवाओं के कंधों पर देश का भविष्य टिका है। कड़ी मेहनत करने वाले कभी निराश नहीं होते हैं। कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय ने कहा बेटियाँ विभिन्न क्षेत्रों में परिवार, समाज, व राष्ट्र का गौरव बढा रही है। बेटियों की शिक्षा के स्तर में सरकार को बहुत कुछ सुधार करने की आवश्यकता है।

 समारोह की अध्यक्षता रामफल उपाध्याय व संचालन अमित कुमार हुड्डा ने की। अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य श्री बिजेंद्र गिरी, समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय, प्रताप आर्य, अंकुश राठी, रवि कुमार उपाध्याय, अंकित कुमार, फिरोज़ खान, चांदकीराम, सोनू उपाध्याय, अमित कुमार हुड्डा, रामफल उपाध्याय  आदि उपस्थित रहे।

अकेला आदमी 'हिम्मत' के साथ बहुमत बनाता है

अकेला आदमी 'हिम्मत' के साथ बहुमत बनाता है

इकबाल अंसारी 

बेंगलुरू। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री पद के लिए बिगुल फूंकते हुए कहा कि अकेला आदमी 'हिम्मत' के साथ बहुमत बनाता है। दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, “ मैं दावा नहीं करना चाहता। मैं अकेला आदमी हूं। मैं एक बात में विश्वास करता हूं। अकेला आदमी हिम्मत के साथ बहुमत बनाता है। मैंने इसे साबित कर दिया। मैं यह खुलासा नहीं करना चाहता कि पिछले पांच साल में क्या हुआ है ?

मैं भविष्य में किसी समय इसका खुलासा करूंगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की नियुक्ति पर फैसला करने के लिए गेंद अब पार्टी आलाकमान के पाले में है। उन्होंने कहा , “ मेरे पास कोई एकल संख्या नहीं है। मेरे पास कोई व्यक्तिगत संख्या नहीं है। मेरा कोई भी नंबर कांग्रेस पार्टी है। मैंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को आश्वासन दिया था कि मेरा खेल केवल कर्नाटक को आपके पाले में पहुंचाने के लिए है।

उन्हें हम पर भरोसा था और हमने कर्नाटक थाली में सजाकर दे दिया है। अब बाकी पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया गया है।” प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब 15 से 16 कांग्रेस विधायकों ने पार्टी छोड़ दी और कांग्रेस-जद-एस सरकार को गिरा दिया तो उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और जिम्मेदारी लेने के साथ काम किया। महात्मा गांधी के कथन को उद्धृत करते हुए शिवकुमार ने कहा , “जब आप हारे तो निर्भीक बनें।

जब आप विजयी हों तो बड़े दिल वाले बनें। गांधी ने यही कहा है। इसलिए जब हम हार गए, तो हमारे सभी विधायकों ने हमारी पार्टी को छोड़ दिया और गठबंधन सरकार को खो दिया। लेकिन, मैंने अपनी हार नहीं मानी। मैंने हिम्मत के साथ जिम्मेदारी ली और काम किया।” इससे पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया राज्य के नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर कांग्रेस की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे हैं।

वह भी मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदार हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के कर्नाटक मामलों के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के अनुसार, केंद्रीय पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे, दीपक बावरिया और भंवर जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मुख्यमंत्री की वरीयता पर रिपोर्ट सौंप दी है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री के नाम पर श्री खड़गे फैसला करेंगे और सरकार बनाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। 

तेंदुलकर ने इंजीनियरिंग में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदी 

तेंदुलकर ने इंजीनियरिंग में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदी 

मोमीन मलिक 

हैदराबाद। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने स्वच्छ ऊर्जा, वैमानिकी, रक्षा और तेल एवं गैस क्षेत्रों के उपकरण विनिर्माताओं के लिए इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी समाधान मुहैया कराने वाली आजाद इंजीनियरिंग में रणनीतिक निवेश के साथ अल्पांश हिस्सेदारी खरीदी है। आजाद इंजीनियरिंग ने सोमवार को बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि सचिन के इस निवेश से कंपनी को मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियानों में योगदान देने की प्रतिबद्धता को मजबूती मिलेगी।

हालांकि, कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि सचिन ने रणनीतिक निवेश के तौर पर कितनी राशि लगाई है। इस निवेश के एवज में दिग्गज क्रिकेट हस्ती को कंपनी में अल्पांश हिस्सेदारी मिली है। कंपनी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक राकेश चोपदार ने कहा, ‘‘हम एक निवेशक के तौर पर सचिन तेंदुलकर के आने से खासे रोमांचित हैं और यह हमारे लिए बड़े सम्मान की बात है।

बेहद जटिल विनिर्माण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने वाली कंपनी के तौर पर आजाद इंजीनियरिंग अपने संकल्प का ध्यान रखेगी और देश के लिए वृद्धि एवं नवाचार के अवसर पैदा करेगी।’’ 

शिंदे-फडणवीस सरकार को राउत की चुनौती 

शिंदे-फडणवीस सरकार को राउत की चुनौती 

कविता गर्ग 

मुंबई। उद्धव बाला साहेब ठाकरे (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सोमवार को शिंदे-फडणवीस राज्य सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर दम है, तो राज्य में चुनाव कराएं हम कर्नाटक की तरह जीत दर्ज करेंगे।

राउत ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मुझे आत्मसमर्पण करने और शिवसेना छोड़ने के लिए मजबूर करने के लिए दबाव की रणनीति बनायी जा रही है। लेकिन मैं दबाव के आगे नहीं झुकूंगा।” ठाकरे समूह के नेता राउत ने शिंदे- फडणवीस सरकार को सीधे चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उनमें साहस है तो मुंबई निगम चुनाव कराओ हम कर्नाटक चुनाव की तरह जीत दर्ज करेंगे।

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनता दर्श...