शनिवार, 15 अप्रैल 2023

दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष कारावास, अर्थदंड 

दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष कारावास, अर्थदंड 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। दुष्कर्म करने के आरोपी को 20 वर्ष कठोर कारावास तथा अर्थदंड की सजा कराई गई। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन करते हुए गुणवत्तापूर्ण विवेचना सम्पादित कर तथा अभियोजन की सशक्त पैरवी के तहत न्यायालय ने सजा सुनाई। गौरतलब है कि वादी द्वारा थाना शाहपुर पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्त सचिन पुत्र अमन निवासी ग्राम निरमानी थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा वादी की बहन के साथ दुष्कर्म करने की घटना कारित की गई थी। वादी की तहरीर के आधार थाना शाहपुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया था। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त सचिन उपरोक्त को दिनांक 20.07.2018 को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तथा थाना शाहपुर पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण करते हुए गुणवत्तापूर्वक विवेचना संपादित कर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध दिनांक 29.07.2018 को आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया।

दुष्कर्म करने जैसे जघन्य अपराध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना के नेतृत्व में थाना शाहपुर स्तर से प्रभावी पैरवी की गई एवं समस्त गवाहों को समय से न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया गया एवं विशेष लोक अभियोजक द्वारा प्रभावी पैरवी की गई। अभियोजन व पुलिस की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप आज दिनांक 15.04.2023 को न्यायालय पोक्सो कोर्ट संख्या- 01 द्वारा अभियुक्त सचिन उपरोक्त को धारा 376 भादवि के अन्तर्गत 20 वर्ष कठोर कारावास तथा 40 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई गई।

मुजफ्फरनगर पुलिस की कार्यवाही तथा अभियोजन की सशक्त पैरवी से जघन्य अपराध कारित करने वाले उक्त अभियुक्तों को सजा दिलाएं जाने पर आमजन द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।

परीक्षा पास करने वाली कीर्ति को बधाई, सम्मानित 

परीक्षा पास करने वाली कीर्ति को बधाई, सम्मानित 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। झिंझाना क्षेत्र के गांव दरगाहपुर उपाध्याय चेतना मंच सेवा समिति रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने शनिवार को पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर यू जी सी नेट परीक्षा पास करने वाली समाज की बेटी कीर्ति उपाध्याय को उनके आवास दरगाहपुर जाकर बधाई एवं आर्कषक मैडल देकर सम्मानित किया। विजय सिंह पथिक महाविद्यालय कैराना में एम एस सी वनस्पति विज्ञान में अध्ययनरत छात्रा कीर्ति उपाध्याय ने यू जी सी नेट परीक्षा पास की है‌। शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष संजय उपाध्याय प्रदेश सचिव श्रीमती सोनिया उपाध्याय नागवांन, पूर्व वायु सैनिक कृष्णपाल उपाध्याय, प्रदेश सचिव श्रीमती ममतेश उपाध्याय, शामली जिलासचिव रोहित उपाध्याय टीम ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

प्रदेश अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने कहा कि उपाध्याय चेतना मंच संगठन समाज के मेघावी होनहार बच्चो को भी उत्साहवर्धन हेतु इनाम के रूप में शिक्षा के लिए चैक के माध्यम से धनराशि की मदद कर रहा है। संगठन ऐसे बच्चों की निरन्तर उत्साह वर्धन करता रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने बताया कि कीर्ति उपाध्याय भविष्य में भी अनेक आयाम स्थापित करते हुए सफलता के शिखर पर पहुचेगी ऐसी हमारी शुभकामनाएं है। प्रदेश सचिव श्रीमती ममतेश उपाध्याय ने कहा कि संगठन ने कीर्ति उपाध्याय को धनराशि का चैक भी दिया।

समाजसेवी पूर्व वायु सैनिक कृष्णपाल उपाध्याय ने फूलो का गुलदस्ता भेट किया व लम्बी आयु की शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारा संगठन होनहार समाज के बच्चों के साथ-साथ समाज के गरीब बच्चों की भी शिक्षा के लिए आर्थिक मदद करता आ रहा है। इस दौरान कीर्ति के पापा सतीश कुमार उपाध्याय माता किरण रानी, हर्ष कुमार प्रेमवती दादी गुलाब सिंह बाबा पूर्व वायु सैनिक कृष्णपाल उपाध्याय, रोहित उपाध्याय, प्रदेश सचिव ममतेश उपाध्याय, श्रीमती मीनाक्षी रानी आदि।

13 भाषाओं में कांस्टेबल परीक्षा आयोजित, मंजूरी

13 भाषाओं में कांस्टेबल परीक्षा आयोजित, मंजूरी

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) परीक्षा आयोजित करने को मंजूरी दे दी है। यह ऐतिहासिक निर्णय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की पहल पर सीएपीएफ में स्थानीय युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहन देने के लिए लिया गया है। हिन्दी और अंग्रेज़ी के अलावा प्रश्न पत्र निम्न 13 क्षेत्रीय भाषाओं में तैयार किया जाएगा: असमिया , बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, ओडिया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी। इस निर्णय के परिणामस्वरूप लाखों उम्मीदवार अपनी मातृभाषा अथवा क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा में भाग ले सकेंगे जिससे उनके चयन की संभावनाएं बढ़ेंगी।

गृह मंत्रालय और कर्मचारी चयन आयोग कई भारतीय भाषाओं में परीक्षा के संचालन की सुविधा के लिए मौजूदा समझौता ज्ञापन से संबंधित एक परिशिष्ट पर हस्ताक्षर करेंगे। कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रमुख परीक्षाओं में से एक है, जिसमें देशभर से लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं। हिन्दी और अंग्रेज़ी के अतिरिक्त 13 क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा का आयोजन 01 जनवरी, 2024 से होगा।

इस निर्णय के बाद यह उम्मीद है कि राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारें स्थानीय युवाओं को अपनी मातृभाषा में परीक्षा देने के इस अवसर का उपयोग करने और देश की सेवा में करियर बनाने के लिए बड़ी संख्या में आगे आने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए व्यापक अभियान शुरू करेंगी। सरकार का कहना है कि गृह मंत्रालय, क्षेत्रीय भाषाओं के उपयोग और विकास के प्रोत्साहन के लिए कटिबद्ध है।

'सीएम' केजरीवाल पर टिप्पणी को लेकर कटाक्ष

'सीएम' केजरीवाल पर टिप्पणी को लेकर कटाक्ष

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ मुकदमा दायर करने संबंधी उनकी टिप्पणी को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप नेता दोषी ठहराए जाने पर अदालत के खिलाफ एक मामला दायर करेंगे। केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि वह कथित झूठी गवाही देने और अदालतों में झूठे हलफनामे दाखिल करने के लिए सीबीआई और ईडी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे। आप संयोजक के ट्वीट को टैग करते हुए रीजीजू ने लिखा कि केजरीवाल के लिए भ्रष्टाचार कभी मुद्दा नहीं रहा। मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘माफ करिये अन्ना जी (सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे।

आपको नहीं पता था कि आपने देश पर इतना बड़ा बोझ डाल दिया है।’’ रीजीजू ने केजरीवाल के एक पुराने बिना तिथि वाले एक साक्षात्कार के कुछ अंश भी साझा किए जिसमें उन्होंने कथित तौर पर संकेत दिया था कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं नरेंद्र मोदी और अमित शाह को हराने के लिए कई बार भ्रष्टाचारियों का पक्ष लेना आवश्यक होता है। कानून मंत्री ने कहा, ‘‘यह उल्लेख करना भूल गया कि यदि माननीय अदालत आपको दोषी ठहराती है तो आप उसके खिलाफ भी मामला दायर करेंगे।

कानून को अपना काम करने दें और हमें कानून के शासन में विश्वास करना चाहिए।’’ गौरतलब है कि सीबीआई ने अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति बनाने और इसे क्रियान्वयन को लेकर पूछताछ के लिए शुक्रवार को केजरीवाल को 16 अप्रैल को तलब किया है। 

बंदरगाह के दौरे के दौरान विस्फोट, कोई हताहत नहीं

बंदरगाह के दौरे के दौरान विस्फोट, कोई हताहत नहीं

अखिलेश पांडेय 

टोक्यो। जापान के सरकारी प्रसारणकर्ता एनएचके टेलीविजन ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के पश्चिमी जापान के एक बंदरगाह के दौरे के दौरान एक जोरदार विस्फोट हुआ, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। एनएचके ने बताया कि किशिदा स्थानीय चुनाव में अपनी सत्तारूढ़ पार्टी के एक उम्मीदवार का उत्साहवर्धन करने के लिए वाकायामा के साईकजाकी बंदरगाह पहुंचे थे।

वह अपना भाषण शुरू करने ही वाले थे कि वहां विस्फोट हो गया। एनएचके के मुताबिक, एक संदिग्ध को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया गया। चैनल पर प्रसारित वीडियो फुटेज में पकड़े गए व्यक्ति के आसपास वर्दी और सादे कपड़े पहने कई पुलिस अधिकारी नजर आ रहे हैं। इस घटना से नौ महीने पहले किशिदा के पूर्ववर्ती शिंजो आबे की एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान हत्या कर दी गई थी। 

नाखून चबाने की आदत छोड़ने के टिप्स, जानिए 

नाखून चबाने की आदत छोड़ने के टिप्स, जानिए 

सरस्वती उपाध्याय 

अगर आप भी बार बार नाखून चबाते रहते हैं, तो फिर आपको ये ऱिपोर्ट पढने की जरुरत है। नाखून चबाने से इसकी नेचुरल ग्रोथ रूक सकती है, बार बार नाखून चबाने से इसकी ग्रोथ टिश्यू डैमेज हो सकते हैं और नाखून बढ़ने ही बंद हो सकते हैं। नाखून चबाने से उसमें जमा फंगस मुंह के रास्ते शरीर के दूसरे अंगों तक पहुंच सकता है और इससे फंगल ​इंफेक्शन हो सकता है, जो आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। नाखून चबाने या काटने से दांत कमजोर हो सकते हैं। इससे दांतों में गम ब्लीडिंग या दर्द की समस्या भी हो सकती है, इसलिए नाखून को दांत से नहीं काटना चाहिए। नाखून चबाने से उसकी गंदगी शरीर में पहुंचकर पाचन तंत्र और मेटाबॉलिज्म को बुरी तरह ध्वस्त कर सकता है।

नाखून चबाने की आदत छोड़ने के टिप्स...

1. अगर आप नाखून चबाने की गंदी आदत छोड़ना चाहते हैं तो माउथ गार्ड की मदद ले सकते हैं।

2. तनाव को दूर करने की कोशिश करें, एक्सपर्ट का कहना है कि लोग ज्यादा टेंशन होने पर नाखून चबाते हैं।

3. आप चाहें तो नाखूनों पर नीम का रस लगा सकते हैं। इससे मुंह में नाखून डालने से कड़वाहट आएगी और आपको याद आ जाएगा कि नाखून नहीं चबाना है।

24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10,753 नए मामलें

24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10,753 नए मामलें

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,753 नए मामलें सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 53,720 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 27 और मरीजों के दम तोड़ने के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,091 पर पहुंच गई।आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण से छह, महाराष्ट्र में चार, राजस्थान में तीन और छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में एक-एक मौत हुई है।

वहीं, केरल ने कोविड-19 से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में छह और नाम जोड़े हैं।आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 6.78 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.49 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,48,08,022 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है।

वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.69 प्रतिशत है। मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक कुल 4,42,23,211 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल को लेकर बीसीसीआई प...