मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

बड़ी धूमधाम के साथ मनाया 'योगी' का जन्मदिन 

बड़ी धूमधाम के साथ मनाया 'योगी' का जन्मदिन 

भानु प्रताप उपाध्याय 

सहारनपुर। जनपद सहारनपुर में अखिल भारतीय जोगी नाथ उपाध्याय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन सुभाष चंद योगी का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सैकड़ों सामाजिक साथियों ने केक काटकर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन सुभाष चंद योगी को लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य के लिए के लिए प्रार्थना की। सुभाष चंद योगी के नेतृत्व में समाज एक नई दिशा की ओर बढ रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैप्टन सुभाष चंद्र योगी ने योगी बीरसैन उपाध्याय को युवा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, राहुल जोगी सहारनपुर को युवा प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश और अनुज योगी दरियापुर को युवा जिला अध्यक्ष सहारनपुर नियुक्त किया।

योगी बीरसैन उपाध्याय, अनुज योगी, राहुल योगी, मोनू जोगी, पंकज योगी, अरुण जोगी, सुमित योगी, पंकज योगी, दीपक जोगी, मोंटी जोगी, अंकुश जोगी ,अक्षर योगी, सुशील उपाध्याय, गोलू उपाध्याय, प्रमोद उपाध्याय, सोनू उपाध्याय, गौरव उपाध्याय, नितिन जोगी, रविंद्र जोगी, कार्तिक जोगी, पंकज जोगी, आकाश उपाध्याय, संदीप उपाध्याय, अमित योगी, रोहित योगी, राहुल योगी, भूरा, गौरव योगी,  शुभम योगी आदि अनेक सामाजिक साथ ही मौजूद रहे। सभी ने कैप्टन सुभाष चंद्र योगी के सुखी जीवन के लिए प्रार्थना की।

डीएम-एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया

डीएम-एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया


गृहमंत्री के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

कौशाम्बी। केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर डीएम-एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है और उन्होंने मौके पर उपस्थित अधीनस्थों को कड़े दिशा निर्देश दिए हैं। गृह मंत्री के आगमन में इसी प्रकार की कमी ना रह जाए इस पर पूरी नजर रखी जा रही है। कार्यक्रम स्थल पूरी तरह से सजाया जा रहा है।

कड़ाधाम थाना अंतर्गत होने वाले कौशाम्बी महोत्सव में वीवीआईपी के आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी कौशाम्बी सुजीत कुमार व पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा मंगलवार को कार्यक्रम स्थल व शीतला धाम मन्दिर परिसर का निरीक्षण किया गया। साथ ही तैयारियों की समीक्षा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। कार्यक्रम स्थल निरीक्षण के दौरान डीएम एसपी ने संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

गणेश साहू 

न्योता: गांधी को हनुमानगढ़ी में रहने का ऑफर

न्योता: गांधी को हनुमानगढ़ी में रहने का ऑफर

अकांशु उपाध्याय/संदीप मिश्र 

नई दिल्ली/अयोध्या। मोदी सरनेम को लेकर दायर मानहानि केस में सूरत की अदालत से मिली 2 साल की सजा के बाद लोकसभा की सदस्यता जाने और बंगला छिन जाने के बाद बेघर हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अयोध्या के संत ने न्योता भेज कर हनुमानगढ़ी में आकर रहने का ऑफर दिया है। मंगलवार को अयोध्या में हनुमानगढ़ी से जुड़े संत ने राहुल गांधी को अयोध्या आकर रहने का ऑफर दिया है। अखिल भारतीय संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास ने राहुल गांधी को हनुमानगढ़ी में आकर रहने का न्योता देते हुए कहा है कि अगर राहुल गांधी अयोध्या में आकर रहना चाहते हैं तो उनका मुक्त हृदय से स्वागत है।

वह आकर हनुमानगढ़ी परिसर में भी रह सकते हैं। संजय दास ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार द्वारा आवंटित आवास खाली करा लेने के बाद राहुल गांधी के पास रहने के लिए कोई जगह नहीं रही है तो उनके लिए हनुमान जी के दरबार के द्वार हमेशा खुले हुए हैं। वह हनुमानगढ़ी में आकर रहे और हनुमान के दर्शन भी करते रहे। संत संजय दास के इस बयान के बाद अब तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। जानकारों का कहना है कि यह भाजपा के लिए टेंशन की बात है। अयोध्या में भाजपा का बड़ा गढ़ माना जाता है।

सीएम गहलोत व पूर्व मुख्यमंत्री सिंधिया संक्रमित मिलीं 

सीएम गहलोत व पूर्व मुख्यमंत्री सिंधिया संक्रमित मिलीं 

नरेश राघानी 

जयपुर। कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से खतरनाक रुख अख्तियार करता जा रहा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री के साथ-साथ वहां की मुख्यमंत्री रह चुकी बीजेपी नेत्री भी कोविड-19 की चपेट में आकर संक्रमित हो गई है। कराई गई जांच में मुख्यमंत्री एवं पूर्व सीएम की रिपोर्ट पॉजिटिव होना पाई गई है। मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा राज्य की मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे सिंधिया भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए कहा है कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मैंने भी अपनी कोरोना जांच कराई थी।रिपोर्ट में मैं स्वयं भी कॉविड के हल्के लक्षणों के साथ संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक अगले कुछ दिन निवास से ही अपना कामकाज जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरते एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें।

उधर, राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रुप से आइसोलेशन में हूं,जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपनी कोरोना की जांच अवश्य करवाएं और सावधानी बरतें।

'लोकतंत्र की माता’ का प्रचार, सरकार पर कटाक्ष 

'लोकतंत्र की माता’ का प्रचार, सरकार पर कटाक्ष 

अकांशु उपाध्याय/मनोज सिंह ठाकुर 

नई दिल्ली/इंदौर। लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने भारत की जी-20 अध्यक्षता से जुड़े नारे ‘‘लोकतंत्र की माता’’ के प्रचार को लेकर केंद्र सरकार पर मंगलवार को कटाक्ष किया और कहा कि सरकार संसद को "रबर की मोहर या नोटिस बोर्ड" की तरह इस्तेमाल कर रही है। थरूर, ‘‘संविधान का संरक्षण और संविधान का उत्थान’’ विषय पर अखिल भारतीय पेशेवर कांग्रेस (एआईपीसी) की मध्यप्रदेश इकाई की ओर से यहां आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।

एआईपीसी के अध्यक्ष थरूर ने कहा, ‘‘अगर आप दिल्ली जाएं, तो आपको सारे शहर में जी20 के बिलबोर्ड दिखेंगे जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुस्कुराते चेहरे की तस्वीर के साथ छपा है कि हम लोकतंत्र की माता हैं। उनके मुस्कुराने के पीछे शायद कारण है…क्योंकि यह माता जिस तरह से काम कर रही है, वह लोकतंत्र के खिलाफ है।’’ उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,‘‘मैं सोचता हूं कि दुनिया में ऐसी कोई माता नहीं मिलेगी जो अपने बच्चों के साथ इतनी बुरी तरह से व्यवहार करने के बाद भी श्रेय मांगना चाहेगी।’’ कांग्रेस सांसद ने कहा कि सरकार संसद को ‘‘रबर की मोहर या नोटिस बोर्ड’’ की तरह इस्तेमाल कर रही है और विपक्ष से राय-मशविरे के बिना सारे विधेयक पारित करा रही है।

थरूर ने पिछले महीने के संसदीय गतिरोध का हवाला देते हुए कहा कि यह देश के इतिहास में पहली बार था, जब सत्तारूढ़ भाजपा ने विपक्षी दल कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के किसी बयान पर उनकी माफी की मांग को लेकर संसद नहीं चलने दी। उन्होंने कहा,‘‘भाजपा उथल-पुथल से संसद चलाना चाहती है।’’ कांग्रेस नेता ने दावा किया कि आजादी के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और हिंदू महासभा के नेताओं ने कहा था कि भारत का संविधान ‘‘अंग्रेजी सोच’’ पर आधारित है और देश को एक हिंदू राष्ट्र होना चाहिए।

कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद सरकार कोशिश कर रही है कि देश को धर्म की बुनियाद पर चलाया जाए। उन्होंने कहा, ‘‘हर रोज लोग भाषणों में कह रहे हैं कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए और अगर आप हिंदू नहीं हैं, तो आपके (नागरिक) अधिकार कम होने चाहिए। लेकिन कांग्रेस चाहती है कि देश में संविधान के सभी बुनियादी सिद्धांतों का पालन किया जाना चाहिए।’’ 

लोगों के कल्याण पर नहीं है 'कांग्रेस' नेताओं का ध्यान 

लोगों के कल्याण पर नहीं है 'कांग्रेस' नेताओं का ध्यान 

इकबाल अंसारी 

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस नेता सिद्धरमैया और डी के शिवकुमार 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री पद का ‘‘सपना’’ देख रहे हैं, लेकिन यह साकार नहीं होगा। बोम्मई ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं का मुख्य ध्यान सत्ता और मुख्यमंत्री पद पर है, राज्य के लोगों के कल्याण पर नहीं है।

बोम्मई ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘कांग्रेस सत्ता में नहीं आएगी, दोनों (सिद्धरमैया और शिवकुमार) एक कुर्सी (मुख्यमंत्री की) के लिए लड़ रहे हैं, जो उन्हें नहीं मिलेगी। इस चुनाव में कांग्रेस और उसके नेताओं का मुख्य उद्देश्य सत्ता और मुख्यमंत्री पद है, कर्नाटक के लोगों का कल्याण नहीं।’’ उन्होंने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एक तरफ शिवकुमार मुख्यमंत्री बनने के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सिद्धरमैया दावा कर रहे हैं कि वह अगले मुख्यमंत्री हैं, जबकि ‘‘जिन लोगों को फैसला करना है, उनके दिमाग में दोनों में से कोई भी नहीं हैं।’’

बोम्मई ने कहा, ‘‘यह उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है। दोनों मुख्यमंत्री की कुर्सी के बारे में सपना देख रहे हैं, लेकिन यह साकार नहीं होगा।’’ बोम्मई विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया द्वारा कांग्रेस के संभावित मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में कथित तौर पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

वडोदरा स्टेशन पर 'ईवी' चार्जिंग सुविधा स्थापित की 

वडोदरा स्टेशन पर 'ईवी' चार्जिंग सुविधा स्थापित की 

इकबाल अंसारी 

गांधीनगर/वडोदरा। पश्चिम रेलवे में गुजरात के वडोदरा स्टेशन पर इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग सुविधा स्थापित की गई है। यह सुविधा एक बार में 10 इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज कर सकती है। इससे लगभग 35 लाख राजस्व उत्पन्न होगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण की रक्षा के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे कई पहल कर रही है जो प्रदूषण को रोकने के साथ-साथ कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद करती हैं।

गैर किराया राजस्व (एनएफआर) अनुबंध के तहत वडोदरा रेलवे स्टेशन पर एक इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग सुविधा स्थापित की गई है। इससे अनुबंध अवधि के दौरान लगभग 35 लाख रुपये का राजस्‍व प्राप्‍त होगा। यह ईवी चार्जिंग सुविधा अपनी तरह की पहली ईवी है। जो पेट्रोल पंपों पर उपलब्‍ध ऐसी सुविधा के बराबर है और उपयोगकर्ताओं के लिए पीने के पानी और वॉशरूम की सुविधा प्रदान की गई है। यह सुविधा एक साथ 10 इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज कर सकती है।

ठाकुर ने बताया कि यह वडोदरा मंडल में ईवी चार्जिंग सुविधा से लैस होने वाला आठवां रेलवे स्टेशन है जिससे ईवी इकोसिस्‍टम के विकास के सरकार के विज़न को बढ़ावा मिला है। वडोदरा मंडल पर, ऐसी सुविधा मकरपुरा, उतरन, डभोई, करमसद, खरसालिया, रानोली और मोडासा में भी उपलब्ध है और अन्य योजना के चरण में हैं।

ऊर्जा की बचत और पर्यावरण संरक्षण की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए पश्चिम रेलवे डी-कार्बोनाइजेशन और हरित ऊर्जा के उत्पादन की दिशा में एक मिशन मोड पर काम कर रही है। इस दिशा में पश्चिम रेलवे ने हरित गतिशीलता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा स्थापित की है। इसी तर्ज पर पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल ने गैर किराया राजस्व (एनआरएफ) अनुबंध के तहत वडोदरा रेलवे स्टेशन पर इस तरह की इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सुविधा स्थापित करने का एक नया कदम उठाया है।

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...