शुक्रवार, 24 मार्च 2023

नवरात्रि का चौथा दिन मां 'कूष्मांडा' को समर्पित 

नवरात्रि का चौथा दिन मां 'कूष्मांडा' को समर्पित 

सरस्वती उपाध्याय 

इन दिनों शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा-आराधना की जाती है। अपनी मंद, हल्की हंसी द्वारा अंड अर्थात ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इन्हें कूष्मांडा देवी के रूप में पूजा जाता है। संस्कृत भाषा में कूष्मांडा को कुम्हड़ कहते हैं। बलियों में कुम्हड़े की बलि इन्हें सर्वाधिक प्रिय है। इस कारण से भी मां कूष्माण्डा (कूष्मांडा) कहलाती हैं। 

मां कूष्मांडा की पूजन विधि, मंत्र एवं भोग...

देवी कूष्मांडा की पूजन विधि...

नवरात्रि में इस दिन भी रोज की भांति सबसे पहले कलश की पूजा कर माता कूष्मांडा को नमन करें। 

इस दिन पूजा में बैठने के लिए हरे रंग के आसन का प्रयोग करना बेहतर होता है। 

देवी को लाल वस्त्र, लाल पुष्प, लाल चूड़ी भी अर्पित करना चाहिए। 

मां कूष्मांडा को इस निवेदन के साथ जल पुष्प अर्पित करें कि, उनके आशीर्वाद से आपका और आपके स्वजनों का स्वास्थ्य अच्छा रहे।

अगर आपके घर में कोई लंबे समय से बीमार है तो इस दिन मां से खास निवेदन कर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करनी चाहिए। 


देवी को पूरे मन से फूल, धूप, गंध, भोग चढ़ाएं। 


मां कूष्मांडा को विविध प्रकार के फलों का भोग अपनी क्षमतानुसार लगाएं। 

पूजा के बाद अपने से बड़ों को प्रणाम कर प्रसाद वितरित करें।

देवी कूष्मांडा योग-ध्यान की देवी भी हैं। देवी का यह स्वरूप अन्नपूर्णा का भी है। उदराग्नि को शांत करती हैं। इसलिए, देवी का मानसिक जाप करें। देवी कवच को पांच बार पढ़ना चाहिए।

देवी को प्रसन्न करने के मंत्र...

श्लोक...

सुरासंपूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च।

दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु मे ॥


सरल मंत्र- 'ॐ कूष्माण्डायै नम:।।'


मां कूष्मांडा की उपासना का मंत्र...

देवी कूष्मांडा की उपासना इस मंत्र के उच्चारण से की जाती है- कुष्मांडा: ऐं ह्री देव्यै नम:

वन्दे वांछित कामार्थे चन्द्रार्धकृतशेखराम्।

सिंहरूढ़ा अष्टभुजा कूष्माण्डा यशस्विनीम्॥

मंत्र: या देवि सर्वभूतेषू सृष्टि रूपेण संस्थिता

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:


अर्थ : हे मां! सर्वत्र विराजमान और कूष्माण्डा के रूप में प्रसिद्ध अम्बे, आपको मेरा बार-बार प्रणाम है। या मैं आपको बारंबार प्रणाम करता हूँ। हे मां, मुझे सब पापों से मुक्ति प्रदान करें।

प्रसाद- माता कूष्मांडा के दिव्य रूप को मालपुए का भोग लगाकर किसी भी दुर्गा मंदिर में ब्राह्मणों को इसका प्रसाद देना चाहिए। इससे माता की कृपा स्वरूप उनके भक्तों को ज्ञान की प्राप्ति होती है, बुद्धि और कौशल का विकास होता है और इस अपूर्व दान से हर प्रकार का विघ्न दूर हो जाता है।

कौशाम्बी: 'विश्व टीबी दिवस' मनाया, जागरूक 

कौशाम्बी: 'विश्व टीबी दिवस' मनाया, जागरूक 

'विश्व टीबी दिवस' पर विधिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कौशाम्बी। जनपद में शुक्रवार को 'विश्व टीबी दिवस' मनाया गया। इस दिवस पर सभी स्वास्थ्य केंद्रों और उपकेन्द्रों पर तपेदिक यानि क्षय रोग के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इसी क्रम में स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली गई। अधिकतर शैक्षणिक संस्थानों में इस बीमारी के लक्षण और इलाज के बारे में जागरूक किया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुष्पेंद्र ने कहा कि वर्ष 2025 तक जनपद समेत पूरे देश से क्षय रोग समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित है।

इसी क्रम में शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में जागरूकता संबंधी विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही है। आज टीबी इकाइयों, डेजिग्नेटेड माइक्रोस्कोपिक सेंटर और गांवों में सामुदायिक स्तर पर जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में रैली गोष्ठी एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अब हमारा प्रयास क्षय रोग मुक्त ग्राम पंचायतें बनाना है। उन्होंने कहा कि आज वर्ड टीबी डे मनाने का उद्देश्य ही यही है कि लोगों को इस बीमारी के बारे में पूरी तरह जागरूक किया जाए और लक्षण वाले या संक्रमित व्यक्ति का तत्काल इलाज शुरू किया जाए।

उन्होंने कहा बताया कि इस साल विश्व क्षय रोग दिवस की थीम है, हां! हम टीबी खत्म कर सकते हैं। यह थीम तभी सार्थक होगी। जब इस रोग की समाप्ति के लिए समाज का हर व्यक्ति सहयोग करे। अधिकाधिक लोग निक्षय मित्र के रूप में क्षय रोगियों को गोद लें और उन्हें क्षय रोग से स्वस्थ बनाने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर अब हर माह की 15 तारीख को एकीकृत निक्षय दिवस मनाया जा रहा है। इन दिवस पर तत्काल जांच और तत्काल इलाज शुरू करने की व्यवस्था है। इससे लोगों को काफी फायदा हो रहा है।

क्षय रोग के नोडल अधिकारी डॉ सनत कुमार  झा ने बताया कि विगत कई वर्षों में क्षय रोग से ग्रसित मरीजों की संख्या वर्ष 2021 में 2304, वर्ष 2022 में 2517 एवं वर्ष 2023 में अभी तक 673  मरीज चिन्हित किये गए हैं। उन्होंने कहा,  जिसमे एम0डी0आर0 मरीजो की संख्या 78 है। व्यक्ति में क्षय रोग की पुष्टि हो जाने पर मरीज को 500 रुपए पोषण राशि दी जाती है। यह राशि निक्षय योजना के तहत मिलती है। नोडल अधिकारी ने जनपदवासियों से सक्षम लोगों और संस्थाओं से टीबी मरीजों को गोद लेने की अपील की है।

राजकुमार

मुजफ्फरनगर: श्रद्धा के साथ मनाया 'बलिदान' दिवस

मुजफ्फरनगर: श्रद्धा के साथ मनाया 'बलिदान' दिवस


गांधी कॉलोनी मैजिक डांस अकेडमी, राष्ट्रीय पर्व आयोजन  समिति ने श्रद्धा पूर्वक बलिदान दिवस मनाया

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। प्राप्त समाचार के अनुसार, 283 गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड पर स्थित मैजिक डांस एकेडमी ऊपरी मंजिल पर बलिदान दिवस बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाया गया। यह जानकारी एकेडमी के संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई ने दी है। राष्ट्रीय पर्व आयोजन समिति के प्रदेश अध्यक्ष माननीय इंजीनियर एचo एन o सिंह अधीक्षण अभियंता सिंचाई कार्य मंडल मुरादाबाद के निर्देशानुसार शहीदी दिवस मनाया गया।

डांस कोरियाग्राफर मोहन अरोरा ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मैजिक डांस एकेडमी के सभी डांसर व राष्ट्रीय पर्व आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी अधिकारी सदस्य गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी ऊपरी मंजिल पर पहुंचे। अमर शहीद भगत सिंह, अमर शहीद सुखदेव, अमर शहीद राजगुरु के बलिदान दिवस को बड़े ही प्रेम भाव के साथ मनाया। इसमें मुख्य रूप से सत्यपाल सिंगर गायक सम्राट ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए मुख्य अतिथि( सचिव इंजीनियर क्लब वसंत  गोयल संयुक्त सचिव राष्ट्रीय पर्व आयोजन समिति) इंजीनियर रमेश चंद बंसल, वरिष्ठ समाजसेवी अजय अनेजा , डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा, राकेश अरोरा पत्रकार , समर्पित युवा समिति  के सदस्य अमित पट पटिया, अक्षय ,शिवानी देशवाल, विशा चौधरी , सरवन  कटारिया, प्राची चौधरी, यश, पियो, अगम, विशाखा , विशाल, श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिव्यांगों को समर्पित संस्था के सभी अधिकारी पदाधिकारी सदस्य भी मौजूद रहे। ट्रस्ट के अध्यक्ष अंजू अरोरा भी मौजूद रही‌।

मैजिक डांस एकेडमी के संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का आभार वह धन्यवाद दिया। गायक सम्राट सत्यपाल सिंगर के देशभक्ति गीतों ने देश भक्ति की भावना जागृत कर दी ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य अजय अनेजा ने  अमर शहीद भगत सिंह ,अमर शहीद सुखदेव ,अमर शहीद राजगुरु ,के बलिदान के किस्से सुनाए।

पुरानी और नई पेंशन स्कीम को लेकर खींचतान, फैसला 

पुरानी और नई पेंशन स्कीम को लेकर खींचतान, फैसला 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। पुरानी पेंशन और नई पेंशन स्कीम को लेकर सरकार और विपक्षी दलों के बीच खींचतान के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शुक्रवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन से संबंधित मुद्दों पर गौर करने के लिए समिति गठित करने का प्रस्ताव रखा है। बता दें कि हर गैर-बीजेपी शासित राज्यों में विपक्ष ये मुद्दा उछाल रही है वहीं हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पुरानी पेंशन को बड़ा मुद्दा बनाया था और सरकार बनने के बाद इसे लागू करने का ऐलान भी कर दिया है।

वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त सचिव के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई जाएगी। यह कमेटी नई पेंशन स्कीम का रिव्यू करेगी, वित्त मंत्री ने लोकसभा में फाइनेंस बिल पेश किया और हंगामें के बीच ही इस पर वोटिंग हुई। लोकसभा में फाइनेंस बिल को पास करा लिया गया है। देश में एक जनवरी 2004 से एनपीएस यानी नई पेंशन स्कीम लागू है। दोनों पेंशन के कुछ फायदे और कुछ नुकसान भी हैं, पुरानी पेंशन स्कीम के तहत रिटायरमेंट के वक्त कर्मचारी के वेतन की आधी राशि पेंशन के रूप में दी जाती है। क्योंकि पुरानी स्‍कीम में पेंशन का निर्धारण सरकारी कर्मचारी की आखिरी बेसिक सैलरी और महंगाई दर के आंकड़ों के अनुसार होता है। इसके अलावा पुरानी पेंशन स्कीम में पेंशन के लिए कर्मचारियों के वेतन से कोई पैसा कटने का प्रावधान नहीं है।

वहीं, पुरानी पेंशन योजना में भुगतान सरकार की ट्रेजरी के माध्यम से होता है, सबसे खास बात पुरानी पेंशन स्कीम में हर 6 महीने बाद मिलने वाले डीएक का प्रावधान है, यानी जब सरकार नया वेतन आयोग लागू करती है, तो भी इससे पेंशन में बढ़ोतरी होती है।

कर्मचारी की सैलरी से कोई कटौती नहीं...

नई पेंशन स्‍कीम का निर्धारण कुल जमा राशि और निवेश पर आए रिटर्न के अनुसार होता है। इसमें कर्मचारी का योगदान उसकी बेसिक सैलरी और डीए का 10 फीसदी कर्मचारियों को प्राप्त होता है। इतना ही योगदान राज्य सरकार भी देती है। एक मई 2009 से एनपीएस स्कीम सभी के लिए लागू की गई। पुरानी पेंशन योजना में कर्मचारी की सैलरी से कोई कटौती नहीं होती थी। एनपीएस में कर्मचारियों की सैलरी से 10फीसदी की कटौती की जाती है। पुरानी पेंशन योजना में जीपीएफ की सुविधा होती थी, लेकिन नई स्कीम में इसकी सुविधा नहीं है।

पुरानी पेंशन स्कीम में रिटायरमेंट के समय की सैलरी की करीब आधी राशि पेंशन के रूप में मिलती थी, जबकि नई पेंशन योजना में निश्चित पेंशन की कोई गारंटी नहीं है। क्योंकि पुरानी पेंशन स्कीम एक सुरक्षित योजना है, जिसका भुगतान सरकारी खजाने से होता है, वहीं, नई पेंशन योजना शेयर बाजार पर आधारित है, जिसमें बाजार की चाल के अनुसार, भुगतान किया जाता है। नई पेंशन स्कीम पर रिटर्न अच्‍छा रहा तो प्रोविडेंट फंड और पेंशन की पुरानी स्कीम की तुलना में कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय अच्छा पैसा मिल सकता है। क्योंकि ये शेयर बाजार पर निर्भर रहता है, लेकिन कम रिटर्न की स्थिति में फंड कम भी हो सकता है।

घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट

घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट

कविता गर्ग 

मुंबई। बिकवाली दबाव के बीच घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 398 अंक नुकसान में रहा। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के साथ धातु, ऊर्जा और रियल्टी शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया। कारोबारियों के अनुसार इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

इस दौरान, तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 398.18 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,527.10 अंक पर बंद हुआ। इसके 24 शेयरों में गिरावट रही। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 58,066.40 अंक तक गया और नीचे में 57,422.98 अंक तक आया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 131.85 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,000 अंक स्तर के नीचे आ गया और यह 16,945.05 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 41 शेयर नुकसान में रहे। साप्ताहिक आधार पर, सेंसेक्स 462.8 अंक यानी 0.79 प्रतिशत तक गिर गया, जबकि निफ्टी 155 अंक या 0.90 प्रतिशत फिसला। रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘किसी भी उत्साहजनक संकेतों के अभाव में, बाजारों में गिरावट जारी रही और आधा प्रतिशत से अधिक से अधिक के नुकसान में रहा।

प्रमुख शेयरों में गिरावट से निफ्टी सूचकांक 17,000 की स्तर से नीचे आ गया। इस दौरान धातु, रियल एस्टेट और ऊर्जा के शेयरों में बिकवाली जारी रही।’’ सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से बजाज फिनसर्व को सबसे ज्यादा 3.81 प्रतिशत नुकसान हुआ। इसके अलावा, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एचसीएल टेक, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक और टाइटन भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और 1.96 प्रतिशत नीचे आया। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स और विप्रो शामिल हैं।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सविर्सिज लिमिटेड के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘लोकसभा में सरकार के वित्त विधेयक 2023 पारित करने के बाद से घरेलू शेयर दबाव में आ गए। संशोधनों के अनुसार, वायदा और विकल्प (एफएंडओ) खंड में बिक्री पर प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) बढ़ा दिया गया है। हालांकि, वृद्धि से संबंधित चीजें अभी स्पष्ट नहीं है और उसकी प्रतीक्षा है। विधेयक में बॉन्ड में निवेश से जुड़े म्यूचुअल फंड के मामले में दीर्घकालीन कर लाभ को भी वापस लिया गया है।’’ एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर के कारोबार गिरावट का रुख था। बृहस्पतिवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.60 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 995.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया 

गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया 

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम। वायनाड सीट (केरल) से निर्वाचित राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने की अधिसूचना पर कानूनी पंडितों की अलग-अलग व्याख्या देखने को मिली है। कांग्रेस से लंबे समय तक जुड़े रहने के बाद, समाजवादी पार्टी के सहयोग से राज्य सभा सदस्य बने कपिल सिब्बल ने कहा कि कानून में लिखा है, “यदि आप किसी आपराधिक मामले में दोषी करार दिए जाते हो और आपको कम से कम दो साल की सजा सुनायी जाती है, तो आपकी सदस्यता स्वतः समाप्त हो जाती है, लेकिन उन्होंने सूरत की अदालत द्वारा राहुल गांधी को मानहानि का दोषी करार दिए जाने के फैसले को, अजीबो-गरीबो करार दिया है।  

उनका कहना है,  कानून कहता है कि यदि किसी जुर्म में आपको दोषी करार दिया जाता है और आपको दो साल की सजा हो जाती है, तो आपकी सीट रिक्त हो जाती है। अध्यक्ष कानून के अऩुसार ही इस संबंध में कदम उठाते हैं।  कांग्रेस नेता और कानून के विशेषज्ञ पी चिदंबरम ने शुक्रवार को गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद, ट्वीट किया, निर्णय 23 मार्च, अयोग्यता 24 मार्च। व्यवस्था ने जिस गति से काम किया है, वह चौंकाने वाला है।

सोच-विचार और समझने या कानूनी समीक्षा पर जरा सा भी समय नहीं लगाया गया।  कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने भी ट्वीट किया,  कार्रवाई की रफ्तार से मैं चकित हूं, अदालत के निर्णय के 24 घंटे के अंदर (कार्रवाई) कर दी गयी, जबकि यह पता था कि (निर्णय के खिलाफ) अपील की जाएगी। यह बेदर्दी भरी राजनीति है और यह हमारे लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं है।  विभिन्न कानूनी विशेषज्ञों ने फैसला आने के बाद ही कहा था कि राहुल गांधी को लोकसभा सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने का प्रावधान तत्काल प्रभाव से स्वतः लागू हो गया है। भले ही न्यायालय ने उनकी जमानत मंजूर कर ली है।

वर्ष 2013 से लागू कानूनी संसोधनों के बाद ऐसी स्थितियों में बिहार के नेता लालू प्रसाद यादव, तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता, राज्यसभा सदस्य रशीद मसूद और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और विधायक आजम खान सहित कई नेताओं की सदस्यता उनकी सजा घोषित होने से तत्काल बाद स्वतः समाप्त हो चुकी है। लोकसभा सचिवालय द्वारा  गांधी की सदस्यता समाप्त होने के संबंध में शुक्रवार को जारी अधिसूचना में यह स्पष्ट है कि कानून के अऩुसार, वायनाड से निर्वाचित इस सांसद की सदस्यता सूरत की अदालत का फैसला आने के साथ ही समाप्त हो गई है।

अधिसूचना में कहा गया है, केरल के वायनाड संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लोकसभा सदस्य  राहुल गांधी को सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा अपराधिक वाद सीसी/18712/2019 मामले में दोषी घोषित किये जाने के परिणामस्वरूप उन्हें दोषी करार दिये जाने की तिथि अर्थात 23 मार्च 2023 से भारतीय संविधान के अनुच्छेद 102 (1)(ई) के अनुसार तथा जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1991 की धारा 8 के दृष्टिगत लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया जाता है।

सिब्बल ने फैसले के बाद एक टीवी चैनल से कहा था कि  गांधी को सजा निलंबित किए जाने से कोई राहत नहीं मिलने वाली। उन्होंने कहा था कि यदि उनको दोषी करार दिए जाने के निर्णय पर रोक लगती है, तभी उनकी सदस्यता बच सकती है। कांग्रेस ने  गांधी की सदस्यता समाप्त किए जाने पर कहा कि भाजपा सच बोलने वालों की आवाज बंद करना चाहती है। भाजपा ने गांधी को अदालत में दोषी करार दिए जाने पर कहा है कि कोई भारत में कानून के सामने सभी बराबर हैं।

ओपीडी सेवा शुरू, समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर 

ओपीडी सेवा शुरू, समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। आयुष मंत्रालय और पूर्व सैनिक कल्याण विभाग (ईसीएचएस) ने शुक्रवार को देशभर में ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक में आयुर्वेद की पांच साल की अवधि के लिए ओपीडी सेवा शुरू करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। आयुष मंत्रालय ने यहां बताया कि ये ओपीडी सेवा अंबाला, मैसूर, रांची, नागपुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, मेरठ, दानापुर और एलेप्पी (अलप्पुझा) के 10 पॉलीक्लिनिक में दी जाएंगी।

इसके अलावा 37 छावनी अस्पतालों, एएफएमसी के 12 सैन्य अस्पतालों और एएच आर एंड आर में आयुर्वेद ओपीडी, एएफ अस्पताल हिंडन और पांच ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक में आयुर्वेद केंद्र पहले से मौजूद हैं। आयुष मंत्रालय की ओर से आयुर्वेद सलाहकार डॉ. मनोज नेसारी ने विशेष सचिव प्रमोद कुमार पाठक की उपस्थिति में पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना के प्रबंध निदेशक मेजर जनरल एन.आर. इंदुरकर ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

समझौते के अनुसार आयुर्वेद ओपीडी स्वैच्छिक आधार पर सभी ईसीएचएस सदस्यों के लिए भारत के विभिन्न क्षेत्रों में 10 ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक और डिस्पेंसरियों में स्थापित की जाएगी। मंत्रालय समय-समय पर तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करेगा और आयुर्वेद डॉक्टरों और फार्मासिस्टों को उनकी नियुक्ति के लिए सूचीबद्ध करेगा और आवश्यक आयुर्वेद दवाओं की सूची और अन्य तकनीकी सहायता प्रदान करेगा। पूर्व सैनिक कल्याण विभाग संबंधित पॉलीक्लिनिक में उपयुक्त स्थान पर आवश्यक बुनियादी ढांचा - कमरे, फर्नीचर, अन्य सुविधाएं प्रदान करेगा। आयुर्वेद विशेषज्ञों, आयुर्वेद सामान्य ड्यूटी चिकित्सा अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ को अनुबंध के आधार पर नियुक्त करेगा। 

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...