'होली मिलन' कार्यक्रम आयोजित, एकता का संदेश
नगर स्थित विजड़म पब्लिक स्कूल में ग्राम सेवा संगठन ककौर द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ
बागपत/छपरौली। ग्राम सेवा संगठन द्वारा नगर स्थित विजड़म पब्लिक स्कूल में आयोजित 'होली मिलन' कार्यक्रम में नशा मुक्ति, सनातन पर्व होली, देशभक्ति की कविताओं के माध्यम से अनेकता में एकता का संदेश दिया गया। वक्ताओं ने होली की शुभकामनाएं देते हुए युवाओं को नशे व सनातन संस्कृति के विरोधी होली हुडदंग से दूर रहने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से संरक्षक प्रधानाचार्य योगेन्द्र सरोहा, प्रधानाचार्य संरक्षक अमित हुड्डा, अध्यक्ष मा० रविकुमार उपाध्याय, जितेन्द्र कुमार आर्य, संगठन के प्रेरणा स्रोत समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय व सुधीर कुमार खोखर, मनोज कुमार शर्मा, विनय कुमार आर्य ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हवलदार चन्दकीराम, मुख्य अतिथि समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय व संचालन जितेन्द्र कुमार आर्य ने किया।
इस अवसर पर मा० रवि कुमार, प्रदीप पाँचाल, मा० योगेन्द्र सरोहा, मा०अमित हुड्डा, मनोज पंचाल, सोनू कुमार, अंकित कुमार संदीप कुमार, डॉ० रामकुमार, चन्दकीराम हवलदार, विनय कुमार आर्य, मनोज शर्मा, सुधीर कुमार, जितेन्द्र कुमार आर्य, समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।