कौशाम्बी: एक दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल
कौशाम्बी। एमबीओ कॉलेज टेढ़ीमोड के तत्वावधान में गुरुवार को विद्यालय प्रांगण में एक दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र - छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर धमाल मचाया है। जिसकी भूरि-भूरि सराहना की गई है। विद्यालय की ओर से आयोजित वार्षिक उत्सव 2023 के मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत वंदना गीत से हुई।
उसके बाद तरह-तरह के देशभक्ति नाटक और सांस्कृतिक गीतों की प्रस्तुति कर छात्र-छात्राओं ने उपस्थित लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया है। विद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में क्षेत्र के अभिभावक कार्यक्रम देखने के लिए विद्यालय परिसर में पहुंचे और छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम से आनंदित हुए। बेहतर प्रस्तुति करने वाले छात्र - छात्राओं को विद्यालय प्रबंध तंत्र ने सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई किया है। इस मौके पर इलाके के गणमान्य व्यक्ति स्कूल के शिक्षक अभिभावक छात्र - छात्राएं मौजूद रही।
राजकुमार