शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

पेड़ काट रही महिलाओं को रोका, महत्व समझाया 

पेड़ काट रही महिलाओं को रोका, महत्व समझाया 


पर्यावरण रक्षकों ने पेड़ काट रही महिलाओं को रोका

सामाजिक संस्था आँखें के पर्यावरण रक्षकों ने पेड़ काट रही महिलाओं को रोकते हुए जीवन में पेड़ों के महत्व को समझाया

गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय 

बागपत। क्षेत्र के गाँव मलकपुर लोयन के निकट बडौत छपरौली मार्ग पर इंधन के लिए छोटे पेड़ को जड़ से काट रही महिलाओं को सामाजिक संस्था आँखें के पर्यावरण रक्षक एडवोकेट रवि कुमार, राकेश सरोहा व समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय ने रोका। इन महिलाओं को जीवन में पेड़-पौधों के महत्व को समझाते हुए समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय ने कहा कि ये पेड़ पौधें हमारे जीवन का आधार है। यदि ये नष्ट हो जाये तो हम सब भी नष्ट हो जायेंगे, क्योंकि इन्हीं पेड़ पौधों से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है।

जिसकी वजह से हम सांस ले पाते है। इन ग्रामीण महिलाओं को समाजसेवी ने भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी। इन ग्रामीण महिलाओं का कहना था कि वह इंधन के लिए लकड़ियां काट रही थी। वह भविष्य में इंधन के लिए किसी भी पेड़ को जड़ से काटकर पर्यावरण का अहित नहीं करेगी और भविष्य में इंधन के लिए सूखी लकडीयां इकट्ठा करेगी।

वर्गों का 'कल्याण' सरकार की प्राथमिकता: पीएम 

वर्गों का 'कल्याण' सरकार की प्राथमिकता: पीएम 

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वंचित और पिछड़े वर्गों का कल्याण केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। मोदी ने असम के बारपेटा जिले में ‘कृष्णगुरु एकनाम अखंड कीर्तन’ में अपने डिजिटल संबोधन के दौरान यह भी कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्रीय बजट 2023-24 में महिलाओं की बचत पर ब्याज दरों में वृद्धि के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।

मोदी ने सफेद और हरे रंग का ‘गमोसा’ लिया हुआ था। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में पारंपरिक हाथ तौलिये की मांग बढ़ी है। मोदी ने कहा, ‘‘स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के तहत संगठित लाखों महिलाएं इन्हें बुन रही हैं। हर गमोसा के पीछे असम की महिलाओं की मेहनत होती है। कृष्णगुरु सेवाश्रम में छह जनवरी से शुरू हुआ कीर्तन महीने भर चलेगा। 

'अमूल' दूध में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी

'अमूल' दूध में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। मूल्य बढ़ाने के मामले में पूरी तरह से माहिर हो चुके अमूल ने एक बार फिर से दूध के दामों में बढ़ोतरी करते हुए चाय का स्वाद कसैला करने का मुकम्मल इंतजाम कर दिया है। 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी किए जाने से अब दूध के दाम 60 रुपए से भी अधिक हो गए हैं। शुक्रवार को देश की सबसे बड़ी दूध और दुग्ध उत्पाद बनाने वाली कंपनी अमूल ने एक बार फिर से अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। 3 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से की गई बढ़ोतरी के बाद अब अमूल दूध के 1 लीटर के दाम 66 रुपए हो गए हैं।

2 लीटर का दूध अमूल द्वारा अब 132 रुपए में देश के उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। जबकि आधा लीटर दूध के दाम 33 रुपए वसूले किए जाएंगे। अमूल की ओर से दूध के दामों में की गई 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद अब देश की अन्य दूध और दुग्ध उत्पाद बनाने वाली कंपनियां भी अपने दूध के दामों में निश्चित रूप से बढ़ोतरी करेंगी। क्योंकि आमतौर पर देखा गया है कि जब भी अमूल ने अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी की है। उसके बाद देश की अन्य दूध एवं दुग्ध उत्पाद कंपनियों ने भी अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी की है। पिछले काफी समय से अमूल अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला चला रहा है, जो अभी थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। वह बात अलग है कि गांव देहात में पशु पालकों को दूध के अभी तक भी कम दाम मिल रहे हैं।

अडाणी समूह से जुड़े मामलें पर चर्चा नहीं: थरूर 

अडाणी समूह से जुड़े मामलें पर चर्चा नहीं: थरूर 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी सरकार अडाणी समूह से जुड़े मामलें पर संसद में चर्चा नहीं होने दे रही है। तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने कहा, विपक्ष पार्टियों की सिर्फ यही मांग है कि इस विषय (अडाणी मामले) पर चर्चा हो जाए, क्योंकि आम आदमी पर इसका क्या असर होगा, उस बारे में हमें जानना चाहिए।

उनका कहना था, एलआईएसी और दूसरे पीएसयू ने (अडाणी के) शेयर में निवेश किया हुआ है, साधारण आदमी की बचत एलआईसी और सार्वजनिक बैंकों में जमा है तो उसे यह पता होना चाहिए कि उसकी बचत सुरक्षित है, सरकार कुछ कर रही है। थरूर ने कहा, संसद प्रश्न पूछने के लिए होती है। अगर चर्चा नहीं होने देंगे तो फिर क्या मतलब है।

लोकतंत्र में संसद चर्चा के लिए होती है। लोकसभा में शुक्रवार को कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने अडाणी समूह से जुड़े मामले को लेकर नारेबाजी की जिस वजह से सदन की कार्यवाही आरंभ होने के कुछ मिनट बाद ही अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी गई। विपक्षी सदस्य अडाणी समूह से जुड़े मामले में जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने और इस मुद्दे पर संसद में चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं।

सिसोदिया की यात्रा को ‘सैद्धांतिक रूप से’ मंजूरी

सिसोदिया की यात्रा को ‘सैद्धांतिक रूप से’ मंजूरी

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के सक्सेना ने एक शिक्षा सम्मेलन में भाग लेने के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अमेरिका यात्रा को ‘‘सैद्धांतिक रूप से’’ मंजूरी दे दी है। लेकिन, कहा कि यह ‘‘पूरी तरह स्पष्ट नहीं है’’ कि उनकी यात्रा का खर्च कौन वहन करेगा। उन्होंने बताया कि यात्रा के लिए दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा पेश किया गया प्रस्ताव सिसोदिया की मंजूरी के बाद उपराज्यपाल के पास भेजा गया था।

शिक्षा विभाग के प्रमुख सिसोदिया ने कुछ अधिकारियों के साथ अमेरिका के सिटी पोर्टलैंड में टीईएसओएल शिक्षा सम्मेलन में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की थी। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ प्रस्ताव में स्पष्टता का अभाव है कि सिसोदिया की यात्रा का खर्च कौन वहन करेगा। एक पैरा में विभाग ने कहा कि उपमुख्यमंत्री की यात्रा का ‘पूरा खर्च टीईएसओएल द्वारा उठाया जाएगा और सरकार पर इसका कोई वित्तीय दायित्व नहीं होगा।’

हालांकि, आगे एक पैरा में कहा गया है कि ‘माननीय उपमुख्यमंत्री की यात्रा का पूरा खर्च जीएडी (सामान्य प्रशासन विभाग), जीएनसीटीडी (दिल्ली सरकार) द्वारा उठाया जाएगा’ ।’’ अधिकारी ने बताया कि सक्सेना ने इन दोनों बयानों को विरोधाभासी पाते हुए प्रस्तावित यात्रा के लिए ‘‘सैद्धांतिक रूप’’ से अनुमति दे दी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ अभी इस पर केंद्र सरकार से एफसीआरए (विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम) मंजूरी सहित संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों से अपेक्षित मंजूरी लिया जाना बाकी है, जैसा कि किसी भी राज्य के किसी भी मंत्री या अधिकारी द्वारा विदेश यात्रा से पहले ली जाती है।’’ 

अन्नाद्रमुक को संगठित करने का प्रयास: भाजपा 

अन्नाद्रमुक को संगठित करने का प्रयास: भाजपा 

इकबाल अंसारी 

चेन्नई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कहा कि वह अन्नाद्रमुक को संगठित करने का प्रयास कर रही है। क्योंकि द्रमुक और उसके सहयोगी दलों से मुकाबला करने तथा 27 फरवरी को होने वाले इरोड उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ईवीकेएस इलनगोन को हराने के लिए एकजुट होना समय की जरूरत है।

अन्नाद्रमुक या पार्टी से निष्कासित नेता ओ पनीरसेल्वम का समर्थन करने के सवाल से बचते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तथा तमिलनाडु के प्रभारी सीटी रवि ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अन्नाद्रमुक के अंतरिम अध्यक्ष के. पलानीस्वामी और पूर्व मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम से मुलाकात की। अन्नाद्रमुक और पनीरसेल्वम दोनों ने उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं।

इन अलग-अलग बैठकों के दौरान भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का संदेश उन्हें दिया गया। रवि ने कहा, ‘‘हमारी क्या बात हुई, यह तो मैं नहीं बताऊंगा। हमने इस बात पर जोर दिया कि तमिलनाडु के हित में और उपचुनाव में द्रमुक तथा उसके सहयोगियों को हराने के लिए मिलकर काम करना जरूरी है

हमने अन्नाद्रमुक को मनाने और संगठित करने का प्रयास किया है।’’ भाजपा नेता ने उम्मीद जताई कि उनके प्रयास सफल होंगे। उन्होंने कहा कि संगठित अन्नाद्रमुक ही द्रमुक एवं उसके सहयोगी दलों से मुकाबला कर सकेगी तथा कांग्रेस उम्मीदवार इलनगोवन को हरा सकेगी। रवि ने कहा कि उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख सात फरवरी है और अभी उसमें समय है।

6 फरवरी को सात फेरे लेंगे कियारा और सिद्धार्थ

6 फरवरी को सात फेरे लेंगे कियारा और सिद्धार्थ

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आखिरकार शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कियारा और सिद्धार्थ 6 फरवरी को सात फेरे लेंगे। इस खबर के सामने आते ही फैंस काफी खुश हैं। कपल काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहा था। हालांकि, खुद सिद्धार्थ या कियारा ने इसके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। दोनों सितारों की शादी की पुष्टि जोगिंदर टुटेजा ने शुक्रवार को की है। ऐसे में शादी की तैयारियां जोरो-शोरों से की जा रही है।

जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होगी शादी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के फंक्शन चार फरवरी से शुरू होंगे। दोनों की शादी 6 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होगी। शादी में फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे भी शिरकत करेंगे। वहीं रिपोर्ट्स की माने तो शाहरुख खान के एक्स बॉडीगार्ड यासीन युगल को सिद्धार्थ-कियारा शादी की सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

शादी में ये सितारें होंगे शामिल
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की गेस्ट लिस्ट की बात करें तो, करण अर्जुन, मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत सहित कई बड़े सितारों को इनवाइट किया गया है। ये सभी सितारे तीन फरवरी से जैसलमेर पहुंचने शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा शादी में कपल के करीबी दोस्त भी शामिल होंगे।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...