मंगलवार, 17 जनवरी 2023

भ्रष्टाचार व घोटालों का आरोप, इस्तीफे की मांग 

भ्रष्टाचार व घोटालों का आरोप, इस्तीफे की मांग 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर भ्रष्टाचार व घोटालों का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को काले कपड़े तथा पगड़ी पहनकर पहुंचे और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की। भाजपा के सदस्य अजय महावर ने बसों की खरीद, आबकारी नीति और दिल्ली जल बोर्ड की कार्यप्रणाली में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल की बेईमान सरकार मनीष सिसोदिया का बचाव कर रही है, जिनपर भ्रष्टाचार के कई बड़े आरोप हैं, जबकि उनके एक मंत्री सत्येंद्र जैन भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं। विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र का आज दूसरा दिन है। सत्र सोमवार से शुरू हुआ था। भाजपा के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा, हम दिल्ली की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ हैं। कक्षाएं बनाने में, बसों की खरीद और शराब नीति में घोटाला....कुल मिलाकर यह सरकार केवल भ्रष्टाचार कर रही है। मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।

हमारी मांग है कि उन्हें हटाया जाए। हम इस भ्रष्ट सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए काले कपड़े पहन रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना पर चुनी हुई सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा था कि सक्सेना हमारे प्रधानाध्यापक नहीं हैं, जो हमारा गृह कार्य जांचेंगे और उन्हें हमारे प्रस्तावों पर केवल हां या ना कहना है।

आप के विधायकों ने उपराज्यपाल कार्यालय तक मार्च भी निकाला था। वहीं सक्सेना के कथित हस्तक्षेप के खिलाफ आप के विधायकों के विरोध के बीच सोमवार को दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई और फिर बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी।

किसी प्रकार की सुरक्षा में कोई चूक नहीं: अमरिंदर 

किसी प्रकार की सुरक्षा में कोई चूक नहीं: अमरिंदर 

अकांशु उपाध्याय/अमित शर्मा 

नई दिल्ली/होशियारपुर। 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान मंगलवार को पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया। पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा कि किसी प्रकार की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है। उनका एक चाहनेवाला उनसे गले मिलने आया था। उसकी मंशा बुरी नहीं थी। GS ढिल्लों (IG, लॉ एंड ऑर्डर विंग, पंजाब) ने बताया कि वीडियो से लगता है कि ये सुरक्षा में चूक है। हमने पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिस तरीके से उसने राहुल गांधी को गले लगाया उसकी उम्मीद नहीं थी। जब तक मैं आश्वस्त नहीं होता कि वे बुलाने पर आया था या किसी के साथ आ गया था, तब तक मैं कुछ नहीं कह सकता।

वहीं, राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि कौन सी सुरक्षा में चूक हुई थी। वह मुझे गले लगाने आया था और अति उत्साहित था। इसे सुरक्षा में चूक नहीं कहेंगे। यात्रा में ऐसा होता रहता है। भारत की सभी संस्थाओं को RSS और BJP कंट्रोल कर रही है। सभी संस्थाओं पर उनका दवाब है। चुनाव आयोग, नौकरशाही, न्यायपालिका पर उन्होंने कब्जा कर रखा है।जो पहले राजनीतिक लड़ाई होती थी वैसी लड़ाई नहीं है। अब लड़ाई भारत की संस्थाओं और विपक्ष के बीच है।

राहुल गांधी ने कहा, वह भाजपा में हैं अगर वो यहां चलेंगे तो उन्हें दिक्कत होगी क्योंकि हमारी विचारधारा अलग है। मैं RSS के दफ़्तर में नहीं जा सकता... वरुण ने उस(भाजपा की) विचारधारा को अपनाया है और मैं उसे स्वीकार नहीं कर सकता। हिंदुस्तान के सबसे अमीर 1% के पास हिंदुस्तान का 40% धन है। ये जो असमानता है इसके खिलाफ हमने यात्रा शुरू की है।

एलजी के खिलाफ प्रस्ताव, चर्चा मे भाग लिया

एलजी के खिलाफ प्रस्ताव, चर्चा मे भाग लिया

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच विवाद का मुद्दा छाया रहा। दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में एलजी के खिलाफ रखे गए निंदा प्रस्ताव की चर्चा में सीएम केजरीवाल ने भाग लिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि भगवान ने चाहा तो कल केंद्र में हमारी सरकार होगी। सदन में केजरीवाल ने कहा कि इस सदन में बड़े भारी मन से आज बात रख रहा हूं। किसी भी राज्य की सरकार चुनी हुई सरकार से चलनी चाहिए या एलजी साहब से चलना चाहिए, यह बहुत गंभीर मुद्दा है। 

केजरीवाल ने कहा कि गंभीर मुद्दा है। चुनी हुई सरकार की चलनी चाहिए या किसी एक व्यक्ति विशेष की?आज उनकी सरकार केंद्र में है, हमारी राज्य में, उनका LG है। हो सकता है, कल हमारी सरकार हो केंद्र में, हमारा LG, और यहां हमारी, बीजेपी या कांग्रेस की। केजरीवाल ने कहा कि जैसा वो कर रहे हैं, वैसा हम नहीं करेंगे। जितनी अच्छी शिक्षा मैंने अपने बच्चों को दी, वैसी शिक्षा Delhi के बच्चों को देना चाहता हूं। हमने 1000+ Teachers को विदेशों में Training के लिए भेजा। CM-शिक्षा मंत्री ने कह दिया Teachers Finland जाएंगे तो ये Final होना चाहिए। लेकिन सभी Files LG के पास जा रही है। 

केजरीवाल ने कहा कि LG साहब ने 2 बार Objection लगाया। बाबू क्या करता है? मना नहीं करता Objection पे Objection लगाता है। इनके नेताओं के बच्चे विदेश पढ़ने गए।  अगर तुम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हो तो हमें गरीबों के बच्चों को शिक्षा देने से रोकने वाले तुम कौन होते हो? ये LG कौन है? जो हमारे सिर पर आकर बैठ गया। अब वो तय करेंगे कि बच्चों को कहां पढ़ाओ? गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं लेने देंगे" वाला Mindset अभी भी है। ऐसी सामंतवादी सोच से देश पीछे है। 

केजरीवाल ने कहा कि समय बड़ा बलवान है, संसार में कुछ भी स्थायी नहीं है। अगर कोई सोचता है कि वह हमेशा सत्ता में रहेगा, तो ऐसा नहीं होने वाला है। आज हम दिल्ली में सत्ता में हैं और वे (भाजपा) केंद्र में सत्ता में हैं, कल ऐसा हो सकता है कि हम केंद्र में सत्ता में होंगे।

केजरीवाल ने कहा कि Supreme Court को भी पता था ये एक बार में नहीं मानेंगे, तो दो बार लिखा—Para 475.20 में दूसरी बार लिखा, There is no independent authority vested in Lieutenant Governor to take decisions. LG साहब कहते—ये SC की राय हो सकती है। मैंने कहा ये Contempt of Court है। Viceroy कहते थे, You bloody Indians don't know how to govern!

आज LG कह रहे हैं, You Dilliwalas don't know how to govern! मैंने पूछा किस कानून में लिखा है कि आप Cost-Benefit Analysis करा सकते हैं? कोई जवाब नहीं था। केजरीवाल ने कहा कि मैंने फिर उनसे पूछा Aldermen कैसे Appoint किए? कहते मैं Administrator हूं। मैंने 2019 SC Order दिखाया कि जहां Administrator लिखा है, वहां भी चुनी हुई सरकार की चलेगी।

रामचंद्रन की 106वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की 

रामचंद्रन की 106वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की 

इकबाल अंसारी 

चेन्नई। अन्नाद्रमुक के संस्थापक एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न एम जी रामचंद्रन (एमजीआर) को आज पूरे राज्य में उनकी 106वीं जयंती के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राज्य सरकार की ओर से, राज्य मंत्री ने शहर में तमिलनाडु डॉ एमजीआर चिकित्सा विश्वविद्यालय परिसर में एमजीआर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके अलंकृत चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ एमजीआर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इससे पहले पलानीस्वामी ने शहर के कैंप कार्यालय में एमजीआर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अन्नाद्रमुक कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंचे। पार्टी ने गरीबों के लिए सामूहिक भोजन 'अन्नाधानम' का आयोजन करने के अलावा, पूरे राज्य में विभिन्न कल्याणकारी कार्यों की भी शुरुआत की।

अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता ओ. पन्नीरसेल्वम ने भी अपने समर्थकों के साथ अन्ना सलाई पर एमजीआर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।राज्य के अन्य जगहों पर भी अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं ने एमजीआर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और इस अवसर पर कल्याणकारी कार्यों का आयोजन किया। तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता पलानीस्वामी ने एमजीआर ने और जयललिता के स्वर्णिम शासनकाल को फिर से स्थापित करने और राज्य के लोगों की सेवा करने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। 

आर्थिक नीतियों के लिए 'पीएम' मोदी की सराहना 

आर्थिक नीतियों के लिए 'पीएम' मोदी की सराहना 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मंगलवार को केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की और कहा कि कठिन वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद देश सशक्त और आत्मनिर्भर हो रहा है। यहां नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के कनवेंशन सेंटर में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दूसरे और अंतिम दिन सामाजिक और आर्थिक संकल्प पत्र पारित किया गया। इस सामाजिक और आर्थिक संकल्प पत्र को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पेश किया और केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरण और हरियाणा की सांसद सुनीता दुग्गल ने इसका अनुमोदन किया।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस संकल्प पत्र के प्रमुख बिन्दुओं को मीडिया से साझा करते हुए कहा, पिछले आठ वर्षों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक समावेशी, सर्वस्पर्शी और आत्मनिर्भर समाज बनाने की दिशा में काम हो रहा है। विश्व की कठिन परिस्थितियों में भी प्रधानमंत्री मोदी की विचार स्पष्टता और कुशल नीतियों के सफल क्रियान्वयन के कारण समाज का सशक्तिकरण हो रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने जब देश की कमान संभाली थी तब देश की अर्थव्यवस्था 10वें स्थान पर थी और भारत की गिनती कमजोर अर्थव्यस्थाओं में होती थी। उन्होंने कहा, आज आजादी के 75वें वर्ष में हमने ब्रिटेन को पीछे छोड़ा है और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हुए हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज जीएसटी संग्रह में 22.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और डिजिटल लेनदेन ने भी नयी ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने कहा, यदि विश्व में एक समय में 100 रुपये का डिजिटल लेनदेन होता है, तो उसमें 40 रुपये का लेनदेन भारत में होता है।

उन्होंने कहा कि भारत माला, सागर माला, समर्पित मालगाड़ी गलियारा, उड़ान, और भारत ब्रॉडबैंड जैसी योजनाओं ने ना सिर्फ विकास को गति दी है बल्कि 21वीं सदी के भारत के अनुकूल अवसंरचना भी तैयार की है। उन्होंने कहा कि किसानों को अपने उत्पादों का उचित मूल्य मिले, इसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा, स्टार्टअप इंडिया के माध्यम से आज देश के नौजवान नौकरी मांगने वाले की जगह नौकरी देने वाले बन रहे हैं। आज देश में 100 से अधिक यूनिकॉर्न बने हैं। देश के नौजवान उद्यमी बन रहे हैं। प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण देश ना सिर्फ सशक्त और आत्मनिर्भर हुआ है। बल्कि उसके कारण देश में आज एक चेतना भी आई है।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए कार्यकारिणी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा, सामाजिक उपलब्धियों का एक नया पैमाना सामने आया है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। जो लोग कभी हमसे पूछते थे अयोध्या में राम मंदिर तो बनाएंगे लेकिन तिथि नहीं बताएंगे। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यकारिणी ने आभार प्रकट किया कि मंदिर की तिथि भी घोषित कर दी गई है।

जल्द ही भव्य मंदिर देश को समर्पित हो जाएगा। इस कड़ी में उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, सोमनाथ मंदिर के विकास कार्य, केदारनाथ धाम का पुनर्निमाण, केदारनाथ-बद्रीनाथ तीर्थक्षेत्र का विकास कार्य, चार धामों का सड़क नेटवर्क, करतारपुर साहिब कॉरिडोर और उज्जैन में महाकाल लोक से जुड़े विकास कार्यों का भी उल्लेख किया। एक सवाल के जवाब में प्रधान ने मूल्य वृद्धि और महंगाई को वैश्विक समस्या बताया और कहा कि अन्य देशों के साथ तुलनात्मक स्थिति देखी जाए, तो भारत बहुत अच्छी स्थिति में है।

उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त देश के एक जानेमाने अर्थशास्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक नीतियों की आलोचना की थी लेकिन तमाम विपरीत वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद विश्व के अन्य व विकसित देशों की तुलना में भारत में मुद्रास्फिति की दर आदर्श स्थिति में है। उन्होंने कहा, यही अपने आप में हमारा एक जिम्मेदवार अर्थव्यवस्था के मॉडल का प्रमाण है। हम ऊर्जा आयात करते हैं। वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला बाधित हो गई है। उसके बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत आधार पर खड़ी है। इसलिए हम पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने हैं।

लोनी: जंगलराज में तब्दील 'पुलिस का खास किरदार'

लोनी: जंगलराज में तब्दील 'पुलिस का खास किरदार'

गाजियाबाद। प्रदेश में भाजपा की सरकार जन-विकास के कार्यों में तत्पर कार्यरत है। जन-समस्याओं पर दिन-रात कार्य कर रही है। प्रदेश की ज्यादातर विधानसभाओं में विधायक और सरकार के अनुयायियों के द्वारा क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण पर पूरा फोकस किया हुआ है। लेकिन, लोनी विधानसभा क्षेत्र मेंं स्थानीय पुलिस क्षेत्र में जंगलराज कायम करने पर अमादा है। गौरतलब हो, थाना लोनी में कार्यरत थाना प्रभारी अजय चौधरी जनपद गाजियाबाद के सभी निरीक्षकों में से सबसे बेहतरीन पुलिस अधिकारी हैं। कर्तव्य परायणता और निष्ठा की किसी अन्य से तुलना करना सरासर बेईमानी होगी। थाना अंतर्गत लगभग 200 मीट की अवैध दुकानों का संचालन इस बात का प्रमाण है। थाने को काले अंधेरे की तरह बना दिया है और पुलिस अधिकारी अपना कर्तव्य पूरी शिद्दत से नहीं कर रहे हैं। अवैध व्यापार का गढ़ बन गया है लोनी कोतवाली...। 

आपको खास बात बता दे, इस वाक्य के बाद शायद आप लोग अपनी उंगली दांतो के तले न दबा लें। जी हां, जीहुजूरी करना अपने बस की बात नहीं है। लेकिन, 'सच' जिसका सीधा संबंध जनता से है। उसे जनता तक पहुंचाने के लिए 'यूनिवर्सल एक्सप्रेस' संकल्पबद्ध है। दिल्ली-सहारनपुर रोड स्थित शांति नगर गेट के पास मैक्स डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन किया जाता है। जहां पंजीकृत चिकित्सक के स्थान पर अयोग्य चिकित्सक जनता के अल्ट्रासाउंड करके गलत रिपोर्ट मरीज को देते हैं। जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर, जनता की जान का जोखिम बने इस डायग्नोस्टिक सेंटर का स्टिंग कर, अवैध चिकित्सा परीक्षण को कैमरे में कैद कर लिया गया। अगले दिन 13 दिसंबर 2022 को प्रकरण के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में लिखित शिकायत कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई। विभाग के द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ. चरण सिंह से क्षेत्र में अवैध चिकित्सा परीक्षण केंद्रों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई। अगले दिन 14 दिसंबर 2022 को थाना लोनी प्रभारी अजय चौधरी के द्वारा पत्रकारों के विरुद्ध रंगदारी का मुकदमा कायम कर, त्वरित कार्रवाई की गई।

आखिर इतनी भी क्या जल्दी थी, कि प्रकरण की आवश्यक जांच करने की जहमत भी उठाना मुनासिव नहीं समझा। हो सकता है, कि किसी आका का दवाब हो या मुंह मांगी रकम मिली हो ? बहरहाल, कहानी कुछ भी रहीं हो ? जनता के स्वास्थ्य के साथ आज भी मजाक किया जा रहा है। जिस जनता की खून-पसीने की गाढ़ी कमाई से मोटी तनख्वाह प्राप्त होती है। उस जनता के प्रति समर्पण की कसम तो नहीं भूलनी चाहिए।

माना, कि पुलिस भोले-भाले आदमी को झूठे मुकदमें में जेल भेज देती है। पुलिस की प्रताड़ना और यातना, मानो उसके भाग्य में भगवान 'महादेव' ने लिखीं हो...! लेकिन, हर बार ऐसा ही होगा, यह गलतफहमी भी हो सकती है ? निजी स्वार्थ में अत्याचार कर, किसी को पीड़ा पहुंचाना 'मानवता' के विरुद्ध है। लोनी में 'बदमाशों का हाहाकार' हुआ करता था। आज सभी कार्य पुलिस ने अपने हाथों में ले लिए हैं। लोनी को एक बार फिर 'जंगलराज' में तब्दील करने का कार्य स्थानीय पुलिस बड़ी शिद्दत से कर रही है।

चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'

क्‍लाउड चैंपियंस 11 प्रोग्राम के विजेताओं की घोषणा 

क्‍लाउड चैंपियंस 11 प्रोग्राम के विजेताओं की घोषणा 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्‍ली। प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने अपने क्‍लाउड चैंपियंस 11 प्रोग्राम के विजेताओं की घोषणा की है। माइक्रोसॉफ्ट क्‍लाउड सर्विस सॉल्‍यूशन प्रोवाइडर्स (सीएसपी) के वर्ष-दर-वर्ष विकास को बढ़ावा देने के मकसद से शुरू किए गए इस प्रोग्राम को 71 शहरों से 471 प्रतिभागियों से रिस्‍पॉन्‍स मिला है। विजेताओं का चयन इस प्रोग्राम की अवधि (अगस्‍त-नवंबर 2022) के दौरान, माइक्रोसॉफ्ट एज्‍़योर, मॉडर्न वर्क, सिक्‍योरिटी तथा बिज़नेस एप्‍लीकेशंस पर उनके क्‍लाउड बिज़नेस ग्रोथ के आधार पर किया गया। क्‍लाउड चैंपियंस 11 प्रोग्राम, जो कि अब अपने तीसरे सीज़न में प्रवेश कर चुका है, भारत के लघु एवं मध्‍यम कारोबारियों द्वारा पेश ढेरों अवसरों के मद्देनज़र, माइक्रोसॉफ्ट पार्टनर्स के लिए क्‍लाउड कारोबार को बढ़ावा देने में मददगार है।

देशभर में सभी माइक्रोसॉफ्ट पार्टनर्स के लिए पेश यह प्रोग्राम उनके लिए ट्रेनिंग, मास्‍टरक्‍लास, पियर लर्निंग, एंगेजमेंट सेशंस तथा सेल्‍स टीमों के लिए सम्‍मान और पुरस्‍कारों को भी उपलब्‍ध कराता है। विजेताओं की घोषणा करते हुए कंपनी के कार्यकारी निदेशक – कार्पोरेट मीडियम एंड स्‍मॉल बिज़नेस सामित रॉय ने कहा, ''माइक्रोसॉफ्ट में हम लघु एवं मध्‍यम उपक्रमों को उनके डिजिटल सफर में सपोर्ट करने पर खासतौर से ज़ोर देते हैं।

हमारे पार्टनर्स हमारे इस विज़न को साकार करने में अहम् भूमिका निभाते हैं। क्‍लाउड चैंपियंस 11 प्रोग्राम के सीज़न 3 के विजेता संगठनों को कम का इस्‍तेमाल करते हुए अधिक हासिल करने के लिए सशक्‍त बनाने के उद्देश्‍य से इनोवेटिव टैक्‍नोलॉजी सॉल्‍यूशंस की ताकत बन चुके हैं। मैं इस सीज़न के सभी विजेताओं को बधाई देता हूं। मैं इन सभी पार्टनर संगठनों के साथ काम करते हुए खुद को गौरवान्वित महसूस करता हूं जो कि एसएमबी सैक्‍टर में डिजिटल इंडिया के अगले चरण को साकार करने के काम में हमारी मदद कर रहे हैं।

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...