गुरुवार, 22 दिसंबर 2022

'कलम के सिपाही' मिश्र की आठवीं पुण्यतिथि मनाई 

'कलम के सिपाही' मिश्र की आठवीं पुण्यतिथि मनाई 


नम आंखों से याद किए गए कलम के सिपाही अमरेश मिश्र, दी गई श्रद्धांजलि

कौशाम्बी। 8 वर्ष पूर्व मार्ग हादसे का शिकार हुए कलम के सिपाही अमरेश मिश्र की बृहस्पतिवार को आठवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर परिवारजनों के साथ साथ क्षेत्र के तमाम लोगों ने अमरेश मिश्र के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। दारानगर कस्बा के रहने वाले पत्रकार अमरेश मिश्र प्रतापगढ़ में 22 दिसंबर 2014 को एक मार्ग हादसे का शिकार हो गए थे। बृहस्पतिवार को अमरेश मिश्र की पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास में मनाई गई।

इस मौके पर उनके भाई बृजेश मिश्र भारत समाचार और शैलेश मिश्र ने अपने अन्य परिवार जनों के साथ अमरेश मिश्रा के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं, कौशाम्बी जिले के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव भी पहुंचे और अमरेश मिश्र के छायाचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया है।

गणेश साहू 

ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर समस्याओं को सुना

ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर समस्याओं को सुना

ग्राम प्रधान के साथ कोतवाल ने की बैठक

कौशाम्बी। मोहब्बत पुर पैंसा कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ गुरुवार को बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना। बैठक के दौरान कोतवाल ने कहा कि राजस्व के विकास के कार्यों में आने वाले अवरोध को वह थाना आकर जरूर बताएं। जिससे उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि अपराध और अपराधियों पर भी वह कड़ी नजर रखें। यदि कोई अपराधी छिपकर अपराध कर रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को जरूर दें। बैठक के दौरान कोतवाल ने कहा कि आम जनमानस के सहयोग से अपराध पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाया जा सकता है।

गणेश साहू

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार का निरीक्षण: डीएम 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार का निरीक्षण: डीएम 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज अपराह्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्हें कई गंभीर खामियां मिली जिस पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की और फार्मासिस्ट का वेतन रोकने तथा एमओआईसी से स्पष्टीकरण तलब किया है।

जिलाधिकारी आज अपराहन 12:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार पहुंचे उन्होंने सर्वप्रथम पंजीकरण काउंटर का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने मरीजों एवं उनके तीमारदारों से बातचीत की। लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र पर एक्स-रे नहीं होने की शिकायत की। एक महिला ने डीएम को बताया कि उसने 300 रुपये में बाहर से एक्स-रे कराया है। डीएम ने एमओआईसी से सीएचसी पर एक्स-रे नहीं होने के संबन्ध में पूछा तो उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर से एक्स-रे फ़िल्म खत्म हो गई है। डीएम ने तत्काल सीएमओ से बात कर एक्स-रे फ़िल्म भेजने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने दवा वितरण केंद्र का भी निरीक्षण किया। वहां नरौली निवासी रोहित यादव प्रिस्क्रिप्शन लिए दवा प्राप्त कर रहे थे, जिन्हें डॉक्टर ने चार दवा लिखी थी। किन्तु, उन्हें दवा वितरण केंद्र से सिर्फ एक ही दवा मिली। तीन दवा की अनुपलब्धता बतायी गई। एक अन्य रोगी रामनगर निवासी 37 वर्षीय मानवेन्द्र को भी चार दवा लिखी गई थी उन्हें भी सिर्फ एक मिला। इस पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और फार्मासिस्ट शैलेंद्र यादव का वेतन रोकने का निर्देश दिया और उनसे स्पष्टीकरण तलब किया। उन्होंने कहा कि जनपद में समस्त आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता है। यदि स्वास्थ्य केंद्र पर दवा की अनुपलब्धता है तो इसे समय रहते मंगा लेना चाहिए।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने पैथोलॉजी किट के संबन्ध में जानकारी ली, जिसमें कई बेसिक टेस्टिंग किट नदारद मिली। टेलीमेडिसिन सेवा कक्ष भी बंद मिला, जिस पर डीएम ने सेवा प्रदाता कंपनी को नोटिस देने एवं उसके दिसंबर माह के समस्त देयकों के भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई की व्यवस्था का भी जायजा लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिली कमियों के संदर्भ में जिलाधिकारी ने एमओआईसी से स्पष्टीकरण तलब किया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को निःशुल्क गुणवत्ता युक्त चिकित्सकीय सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां मिली हैं उन्हें शीघ्र ही दूर कर लिया जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की जाएगी। इस दौरान एमओआईसी डॉ बीवी सिंह डॉ शालिनी कुमारी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

फाउंडेशन ने सेनेटरी पैड वितरण कर जागृत किया

फाउंडेशन ने सेनेटरी पैड वितरण कर जागृत किया

सारथी वेलफेयर फाउंडेशन ने किया छात्राओं को जागरूक

गोपीचंद 

बागपत। बृहस्पतिवार को सारथी वेलफेयर फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत श्री जैन कन्या जूनियर हाई स्कूल बड़ौत में सेनेटरी पैड वितरण कर छात्राओं को जागृत किया। उनको साफ-सफाई के बारे में बताया। संगीता और रेणु गुप्ता ने छात्राओं को बताया कि वह किस तरह से सेनेटरी पैड का सही तरह से इस्तेमाल करें और इसके इस्तेमाल करने से क्या-क्या फायदे होते हैं ? अभी तक कुछ छात्रों को इस विषय पर पूरी जानकारी नहीं है। जिससे वह मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत हो पाए।

उनकी बहुत सारी परेशानियों को देखते हुए लगभग हमारी संस्था अब तक 16000 सेनेटरी पर निशुल्क वितरण कर चुकी है। और आगे भी करती रहेगी। जिससे सभी छात्राएं वह महिलाएं शसक्त हो और अपनी जिंदगी को खुलकर जिये। स्कूल की प्रिंसिपल गरिमा गुप्ता का भी पूरा योगदान रहा। इस मौके पर अध्यक्ष वन्दना गुप्ता, उपाध्यक्ष शालू गुप्ता, रेनू गुप्ता, संगीता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

'भारत जोड़ो यात्रा' को रोकने के लिए कोरोना का बहाना

'भारत जोड़ो यात्रा' को रोकने के लिए कोरोना का बहाना

अकांशु उपाध्याय/राणा ओबरॉय 

नई दिल्ली/नूंह। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि 'भारत जोड़ो यात्रा' को रोकने के लिए कोरोना का बहाना बनाया जा रहा है। दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक चिट्ठी लिखकर राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने की अपील की थी। राहुल गांधी ने हरियाणा के नूंह में कहा कि उनकी यात्रा को रोकने की साजिश की जा रही है। राहुल ने कहा कि बीजेपी के लोग इस यात्रा से डर गए हैं। इससे पहले कांग्रेस के कई नेताओं ने कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए कोरोना का डर दिखाया जा रहा है। राहुल गांधी ने नूंह में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा, इन्होंने नया आइडिया निकाला है।

मुझे चिट्ठी लिखी कि कोविड आ रहा है, यात्रा बंद करो। कोविड आ रहा है यात्रा बंद करो। अब भैया मतलब आप देखिए अब यात्रा को रोकने के लिए बहाने बन रहे हैं। मास्क पहनो यात्रा बंद करो कोविड फैल रहा है। सब बहाने हैं। हिंदुस्तान की शक्ति हिंदुस्तान की सच्चाई से से ये लोग डर रहे हैं। राहुल गांधी ने आगे कहा, आप देखिए मैं आपको मजेदार बात बताता हूं। यात्रा में अब हम 100 दिन से ज्यादा चले हैं। इसमें हिंदू, मुसलमान, सिख और ईसाई हर जाति-धर्म के लोग हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने 21 दिसंबर को मेवात के नूंह के रास्ते हरियाणा में एंट्री की थी। हरियाणा में यात्रा दो चरणों में है। 23 दिसंबर को फरीदाबाद होते हुए यात्रा दिल्ली की ओर पहुंचेगी। दिल्ली में यात्रा 24 दिसंबर को प्रवेश करेगी। वहीं हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण 6 जनवरी को शुरू होगा।

कोविड संक्रमण पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी को खत लिखकर यात्रा रोकने की अपील की थी। यात्रा की प्रांतीय समन्वय समिति के अध्यक्ष सलमान खुर्शीद ने कहा है कि यात्रा नहीं रोकी जाएगी। खुर्शीद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कांग्रेस अपनी यात्रा में कोविड से बचाव संबंधी तमाम सावधानियों का पालन सबसे पहले हर हाल में करेगी, लेकिन यात्रा नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी। कांग्रेस नेता से पूछा गया था कि मांडविया ने राहुल को पत्र लिखकर यात्रा रोकने को कहा है, तो क्या यात्रा कार्यक्रम पर इसका असर पड़ेगा। इस पर खुर्शीद ने कहा, 'लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर पार्टी और व्यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार है। कांग्रेस की इस यात्रा से सरकार डर गई है इसीलिए तरह-तरह की आदेश और पत्र जारी किए जा रहे हैं। जिन्हें कोविड से डर नहीं लगा वे यात्रा से डर गए। हम किसी पत्र को गम्भीरता से नहीं लेंगे।'

खुर्शीद ने एक अन्य सवाल पर कहा कि पार्टी यात्रा निकालने के लिए संबंधित प्रशासन से जरूरी अनुमति लेती है। अगर बीजेपी सरकार ने प्रशासन के जरिए 'भारत जोड़ो यात्रा' को रोकने की कोशिश की तो उसे लोकतांत्रिक संस्थाओं को जवाब देना पड़ेगा। संसद में मास्क को अनिवार्य किए जाने और प्रधानमंत्री के मास्क पहनकर सदन पहुंचने के बारे में पूछे गये एक सवाल पर खुर्शीद ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छे थियेटर आर्टिस्ट हैं।

उत्तर प्रदेश में यात्रा के कार्यक्रम के बारे में उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा आगामी तीन जनवरी को गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से उत्तर प्रदेश में दाखिल होगी। उसके बाद वह बागपत और शामली होते हुए हरियाणा में दाखिल हो जाएगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश में 'भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जिक्र करते हुए कहा, यात्रा में पार्टी के कम से कम 11 हजार कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे और वे पूरे समय यात्रा में शामिल रहेंगे। किसान संगठनों, छात्र संघों और बुनकर संगठनों को भी यात्रा में शिरकत का निमंत्रण दिया जाएगा। इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं, लेखकों, कवियों और आध्यात्मिक हस्तियों को भी यात्रा में शामिल होने का न्यौता दिया जा रहा है।'

मुंबई: लगातार तीसरे दिन भी सहमा रहा शेयर बाजार 

मुंबई: लगातार तीसरे दिन भी सहमा रहा शेयर बाजार 

कविता गर्ग 

मुंबई। वैश्विक बाजार की तेजी के बावजूद देश में कोरोना की आहट से सहमे निवेशकों की चौतरफा बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार आज लगातार तीसरे दिन भी सहमा रहा। देश में ओमीक्रॉन के वेरिएंट बीएफ7 के मामले मिलने से निवेशकों की निवेश धाराणा पर असर पड़ा है। इससे बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 241.02 अंक यानी 0.39 प्रतिशत लुढ़ककर डेढ़ माह के निचले स्तर 61 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 60826.22 अंक पर रहा। इससे पूर्व यह 10 नवंबर को 60613.70 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 71.75 अंक अर्थात 0.39 प्रतिशत गिरकर 18127.35 अंक पर आ गया।

दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई का मिडकैप 0.77 प्रतिशत उतरकर 25,285.23 अंक और स्मॉलकैप 1.83 प्रतिशत टूटकर 28,421.52 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3652 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2790 में बिकवाली जबकि 767 में लिवाली हुई वहीं 95 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 41 कंपनियों में गिरावट जबकि शेष नौ में तेजी रही। बीएसई के 18 समूह बिकवाली के दबाव में रहे। 

इस दौरान कमोडिटीज 0.90, सीडी 1.10, ऊर्जा 0.76, एफएमसीजी 0.70, वित्तीय सेवाएं 0.59, इंडस्ट्रियल्स 1.78, दूरसंचार 0.98, यूटिलिटीज 1.60, ऑटो 1.05, कैपिटल गुड्स 1.57, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.78, धातु 1.15, तेल एवं गैस 0.86, पावर 1.49 और रियल्टी समूह के शेयर 1.33 प्रतिशत गिर गए। चीन के शंघाई कंपोजिट की 0.46 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.46, जर्मनी का डैक्स 0.05, जापान का निक्केई 0.46 और हांगकांग का हैंगसेंग 2.71 प्रतिशत की उछाल पर रहा। 

रुपया आठ पैसे की बढ़त के साथ 82.76 प्रति डॉलर पर 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को आठ पैसे की तेजी के साथ 82.76 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इस तेजी का कारण विदेशी बाजारों में डॉलर का कमजोर होना था। बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में गिरावट से रुपये का लाभ सीमित रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.78 के स्तर पर मजबूत खुला और कारोबार के अंत में यह आठ पैसे की तेजी दर्शाता 82.76 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

कारोबार के दौरान रुपये ने 82.64 के उच्चस्तर और 82.79 के निचले स्तर को छुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 14 पैसे की गिरावट के साथ 82.84 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था। इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.32 प्रतिशत घटकर 103.89 रह गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.58 प्रतिशत बढ़कर 83.50 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 241.02 अंक घटकर 60,826.22 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने बुधवार को 1,119 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

उच्च स्तरीय बैठक बुलाए जाने पर कांग्रेस का कटाक्ष

उच्च स्तरीय बैठक बुलाए जाने पर कांग्रेस का कटाक्ष

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कोविड-19 की ताजा स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बृहस्पतिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘आप क्रोनोलॉजी समझिए’ कि ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट बीएफ.7 के मामले कुछ महीने पहले सामने आ गए थे, लेकिन यह बैठक उस वक्त हो रही है, जब ‘भारत जोड़ो यात्रा’ दिल्ली में प्रवेश करने वाली है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘ जुलाई, सितंबर और नवंबर में गुजरात एवं ओडिशा में ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट बीएफ.7 के 4 मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्री ने कल राहुल को एक पत्र लिखा। प्रधानमंत्री आज स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ एक दिन बाद दिल्ली में प्रवेश करेगी। अब आप क्रोनोलॉजी समझिए…।’’

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी देश में कोविड-19 की ताजा स्थिति की बृहस्पतिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को ही विश्वभर में तेजी से बढ़ते कोविड-19 के ताजा मामलों को देखते हुए एक समीक्षा बैठक की थी।

क्रिकेटर रॉबिन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया

क्रिकेटर रॉबिन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ ईपीएफओ से जुड़े मामलें को लेक...