रविवार, 4 दिसंबर 2022

शामली: विशेष 'सफाई' अभियान का समापन

शामली: विशेष 'सफाई' अभियान का समापन

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। शासन के निर्देशानुसार गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट्स को समाप्त कर स्वच्छ बनाने का 75 जनपद, 75 घंटे, 750 निकाय का विशेष सफाई अभियान नगर पालिका परिषद शामली द्वारा शुरू कर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदेश कुमार सैनी, उत्तम सिंह पुनिया (जिला समन्वयक) चांद खान परियोजना विश्लेषक (स्वच्छ भारत मिशन), स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर निशिकांत संगल एवं समस्त सभासद गण की उपस्थिति में आज दिनांक 04-12-2022 को वार्ड 22 मेरठ करनाल रोड पर जी.बी.पी पॉइंट को पूर्णतया विलोपित करते हुए संबंधित स्थल पर यात्री प्रतीक्षालय, वॉल पेंटिंग एवं पौधारोपण का कार्य पूर्ण कर अभियान का समापन किया। जिससे उक्त स्थल पर पुन: जीबीपी स्थापित ना हो सके। समस्त सभासदगणों की उपस्थिति में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदेश कुमार सैनी द्वारा स्वच्छता के प्रति नागरिकों को कूड़ा डस्टबिन में डालने हेतु एवं उक्त स्थान पर कूड़ा न डालने हेतु स्थानीय निवासियों को जागरूक किया।

जिसमें मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी, समस्त सभासद गण, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक नगर पालिका परिषद शामली, उत्तम सिंह पुनिया, चांद खान, अंकुर भारद्वाज, आईटीसी मिशन सुनहरा कल के क्लस्टर सुपरवाइजर सुनील कुमार, सुपरवाइजर दीपक चंद्रा, जाकिर हुसैन, शशिकांत पालीवाल एवं स्थानीय  नागरिकों ने अपना योगदान दिया।

श्रीलंका में 4.2 तीव्रता का भूकंप, झटके महसूस किए 

श्रीलंका में 4.2 तीव्रता का भूकंप, झटके महसूस किए 

अखिलेश पांडेय 

कोलंबो। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, रविवार को कोलंबो, श्रीलंका के 412 किलोमीटर पूर्व में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया और झटके महसूस किए गए। एनसीएस के मुताबिक, भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी।

यह लगभग 18:38:39 IST पर हुआ। अक्षांश 8.28 और देशांतर 83.35 पर पाया गया। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

संस्थापक दिवस व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

संस्थापक दिवस व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित


सीताराम सिंह इंटर कॉलेज में मनाया गया संस्थापक दिवस व पुरस्कार वितरण समारोह

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज/सहसों। रविवार को सीताराम इंटर कॉलेज बाबूगंज में इंटर कॉलेज में संस्थापक दिवस व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल व विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी फूलपुर शुभम श्रीवास्तव एवं कर्नल एल बी सिंह मौजूद रहे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद केशरी देवी पटेल ने कहा कि शिक्षा ही वो एकमात्र माध्यम है, जिससे देश प्रदेश व जिले का विकास होता है। शिक्षा के माध्यम से ही हम अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं, शिक्षा का हमारे जीवन मे बड़ा ही महत्व है।

'पत्रकार' भट्ट को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया 

'पत्रकार' भट्ट को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया 

पंकज कपूर 

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के वरिष्ठ पत्रकार एवं राज्य आंदोलनकारी को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त करते हुए इस बाबत विधिवत आदेश भी जारी कर दिया है। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। इस संबंध में प्रभारी सचिव एसएन पांडे की ओर से विधिवत आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बनी चयन समिति ने शासन को प्राप्त आवेदनों के आधार पर वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट का राज्य सूचना आयुक्त के लिए चयन किया है। समिति में नेता प्रतिपक्ष यशपाल और कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किए गए वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट उत्तराखंड राज्य आंदोलन में भी काफी सक्रिय रहे हैं।

नियमों के अनुपालन से छूट देने पर विचार: सरकार 

नियमों के अनुपालन से छूट देने पर विचार: सरकार 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली सरकार शुरुआती स्तर की स्टार्टअप इकाइयों को प्रस्तावित डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक के तहत नियमों के अनुपालन से छूट देने पर विचार कर रही है। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी। सूत्र ने बताया कि स्टार्टअप को उनके कारोबारी मॉडल के विकास में मदद के लिए यह छूट सीमित अवधि के लिए दी जा सकती है। इसके अलावा इससे स्टार्टअप का अनुपालन बोझ की वजह से नवोन्मेषण भी प्रभावित नहीं होगा।

अधिकारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (मेइटी) विधेयक में सुधार पर विचार कर रहा है ताकि शुरुआती स्तर के स्टार्टअप को डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण (डीपीडीपी) विधेयक के प्रावधानों से छूट दी जा सके।अधिकारी ने कहा कि यह छूट उन मामलों तक सीमित रह सकती है जिनमें स्टार्टअप द्वारा अपने समाधान के विकास के लिए कुछ प्रकार की डेटा मॉडलिंग की जा रही है। डीपीडीपी के मसौदे में केवल सरकार द्वारा अधिसूचित डेटा न्यासियों और डेटा प्रसंस्करण इकाइयों को ही डेटा संग्रहडेटा साझाकरणडेटा प्रोसेसिंग के बारे में जानकारी देने आदि की छूट का प्रस्ताव है।

पिछले सप्ताह इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा था कि सरकार प्रस्तावित कानून के तहत नागरिकों की गोपनीयता का उल्लंघन नहीं कर पाएगी क्योंकि उसे राष्ट्रीय सुरक्षामहामारी और प्राकृतिक आपदाओं जैसी असाधारण परिस्थितियों में ही व्यक्तिगत डेटा तक पहुंच प्राप्त होगी। मंत्री ने कहा था कि डेटा उल्लंघन के मामले में यह विधेयक सरकार या संबंधित इकाइयों को छूट नहीं देता है।

सरकार ने डीपीडीपी विधेयक का मसौदा जारी किया है। इसमें डीपीडीपी नियमों के उल्लंघन पर 500 करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रस्ताव है। विधेयक 17 दिसंबर तक सार्वजनिक टिप्पणियों के लिए खुला है। सरकार बजट सत्र में इस मसौदे को संसद में रख सकती है।

मनोरंजन: मलाइका ने नए शो मूविंग के लिए बधाई दी

मनोरंजन: मलाइका ने नए शो मूविंग के लिए बधाई दी

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने मलाइका अरोड़ा को उनके नए शो मूविंग इन विद मलाइका के लिए बधाई दी है। मलाइका अरोड़ा डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। मलाइका अब एक नए, एक्सक्लूसिव शो, हॉटस्टार स्पेशल्स के मूविंग इन विज मलाइका में नजर आएंगी।

बनिजय एशिया द्वारा निर्मित यह सीरीज 05 दिसंबर (सोमवार-गुरुवार) से स्ट्रीम करेगा। करीना कपूर ने शो मूविंग इन विद मलाइका के लिए मलाइका को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी मलाइका को एक बहुत ही सतर्क व्यक्ति के रूप में जानते हैं। यह फैक्ट कि वह एक रियलिटी शो कर रही हैं, बेहद दिलचस्प है। 

मलाइका जैसी ख़ूबसूरत महिला को खुलकर बात करते देखना अमेजिंग होगा। एक दोस्त के रूप में, मुझे लगता है कि वह रॉक सॉलिड, सुपर हॉट और ओरिजिनल सुपर मॉडल हैं। मल्ला अपने गार्ड को नीचे जाने दो और इसके लिए आगे बढ़ो। पूरी तरह से हिम्मत से भरे रहों क्योंकि नो गट्स, नो ग्लोरी।

पीएम मोदी की मां से मुलाकात, डालेंगे वोट

पीएम मोदी की मां हीराबेन से मुलाकात, डालेंगे वोट

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/गांधीनगर/अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम गांधीनगर पहुंचकर अपनी मां हीराबेन मोदी से मुलाकात की। पीएम कल 5 दिसंबर को दूसरे चरण के गुजरात चुनाव में अहमदाबाद में वोट डालेंगे। दरअसल, दूसरे और आखिरी चरण के प्रचार का शोर थम गया है। दूसरे चरण के मतदान के लिए सोमवार को मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात में वोट डाले जाएंगे। मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा। जबकि पहले और दूसरे चरण के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी भी अपने मत का प्रयोग करेंगे। वहीं इसी चरण में अमित शाह समेत कई बड़े नेता वोट डालेंगे।

दूसरे चरण में आने वाले 14 जिले की कुल 93 सीटों पर 833 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 69 महिला उम्मीदवार हैं। जबकि 764 पुरुष उम्मीदवार हैं। जिसमें अहमदाबाद की 21 सीटों पर सबसे ज्यादा 249, बनासकांठा की 9 सीटों के लिए 75, वडोदरा की 10 सीटों के लिए 72 उम्मीदवार, आणंद की 7 सीटों के लिए 69 उम्मीदवार, महेसाणा की 7 सीटों के लिए 63 उम्मीदवार, गांधीनगर की 5 सीटों के लिए 50 उम्मीदवार, खेडा की 6 सीटों के लिए 44 उम्मीदवार, पाटन की 4 सीटों के लिए 43 उम्मीदवार, पंचमहल की 5 सीटों के लिए 38 उम्मीदवार, दाहोद की 6 सीटों के लिए 35 उम्मीदवार, अरवली की 3 सीटों के लिए 30 उम्मीदवार, साबरकांठा की 4 सीटों के लिए 26 उम्मीदवार, महीसागर की 3सीटों के लिए 22 उम्मीदवार, छोटा उदयपुर की 3 सीटों के लिए 17 उम्मीदवार मैदान में हैं।

बता दें कि सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों की 89 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को हुआ था। जिसमें औसत मतदान 63.31 प्रतिशत दर्ज किया गया था। 2017 के चुनाव के नतीजों को देखें तो 93 सीटों में से 52 सीटों पर बीजेपी और 40 सीटों पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी, जिसमें अहमदाबाद जिले की 21 सीट में से 15 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। वडोदरा में 10 सीटों में से 9 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। इस बार अहमदाबाद के बापुनगर सीट पर सबसे ज्यादा 49 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...