पालिका परिषद मुजफ्फरनगर का वार्ड आरक्षण जारी
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। नगर विकास अनुभाग की और से पालिका परिषद मुजफ्फरनगर का वार्ड आरक्षण जारी कर दिया गया है। सीमा विस्तार के बाद वजूद में आए नगर के 55 वार्डों में नियमानुसार आरक्षण की घोषणा करते हुए नगर विकास अनुभाग प्रमुख सचिव अमृत अभिजात की और से जारी अधिसूचना में पालिका परिषद मुजफ्फरनगर में 24 वार्डों को अनारक्षित रखा गया है।
मुजफ्फरनगर पालिका परिषद का सीमा विस्तार कर नगर निगम बनाए जाने की कवायद शुरू होने के बाद से नगर वासियों का उत्साह बढ़ता जा रहा था। लेकिन शासनादेश जारी कर नगर से सटे 15 गांव में से 11 गांव काे आबादी सहित और 4 गांव के रकबे को नगर पालिका सीमा में शामिल कर शहर का सीमा विस्तार किया गया था। जिसके बाद शहर के वार्डों का परिसीमन का कार्य शुरू हो गया था। परिसीमन का काम करते हुए शुरुआत में सीमा विस्तार कर बढाए गए नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के रकबे में 60 वार्ड बना दिये गए थे। लेकिन नियमानुसार नगर पालिका में 55 से अधिक वार्ड न होने की बाध्यता के चलते परिसीमन फिर से किया गया था। जिसके उपरांत 55 वार्डों का सीमांकन कर आपत्तियां दूर करने के बाद अधिसूचना जारी की गई। जिसके लिए आरक्षण का खाका खींचा जाना था। शुक्रवार को नगर विकास अनुभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात की और से नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के सभी 55 वार्ड का आरक्षण जारी कर दिया गया। इनमें 24 वार्डों को अनारक्षित रखते हुए बाकी को अलग-अलग वर्ग के लिए आरक्षित रखा गया है।
नगर विकास अनुभाग लखनऊ की और जारी वार्ड आरक्षण संबंधी अधिसूचना के अनुसार मुजफ्फरनगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 1 अलमासपुर प्रथम और वार्ड नंबर 2 अलमासपुर द्वितीय अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड नंबर 3 खालापार सप्तम और वार्ड नंबर 4 वहलना और वार्ड नंबर 5 कुकड़ा तृतीय को अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड नंबर 6 उत्तरी सिविल लाइन को महिला, वार्ड नंबर 7 रैदासपुरी को अनारक्षित रखा गया है। जबकि वार्ड नंबर 8 लद्धावाला प्रथम काे पिछड़ा वर्ग महिला तथा वार्ड नंबर 9 आबकारी को महिला के लिए आरक्षित रखा गया है। वार्ड नंबर 10 आर्यपुरी को भी महिला और वार्ड नंबर11 प्रेमपुरी द्वितीय को पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रखा गया है। जबकि वार्ड नंबर 12 रामलीला टिल्ला को अनारक्षित रखा गया है। वार्ड नंबर 13 सरवट द्वितीय को पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 14 कंबल वाला बाग को महिला तथा वार्ड नंबर 15 शाहबुद्दीन पुर को महिला के लिए आरक्षित रखा गया है।
वार्ड नंबर 16 गांधी कॉलोनी प्रथम और वार्ड नंबर 17 कुकड़ा द्वितीय को अनारक्षित रखा गया है। वार्ड नंबर 18 कंबल वाला बाग-दक्षिणी आंशिक को पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रखा गा है। वार्ड नंबर 19 प्रेमपुरी प्रथम और वार्ड नंबर 20 लद्धावाला तृतीय को अनारक्षित रखा गया है। वार्ड नंबर 21 रामपुरी दक्षिणी को पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 22 शांति नगर को पिछड़ा वर्ग की महिला तथा वार्ड नंबर 23 गाजा वाली को अनारक्षित रखा गया है। वार्ड नंबर 24 सिविल लाइन दक्षिणी द्वितीय, वार्ड नंबर 25 दक्षिणी कृष्णापुरी और वार्ड नंबर 26 ब्रह्मपुरी को भी अनारक्षित रखा गया है। वार्ड नंबर 27 खालापार प्रथम और वार्ड नंबर 28 गौशाला को भी अनारक्षित रखा गया है। जबकि वार्ड नंबर 29 सूजड़ु प्रथम को पिछड़ा वर्ग वार्ड के लिए आरक्षित रखा गया है।
वार्ड नंबर 30 गांधीनगर को अनारक्षित और वार्ड नंबर 31 वर्मा पार्क को महिला के लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड नंबर 32 जनकपुरी को महिला और वार्ड नंबर 33 दक्षिणी भोपा रोड संजय मार्ग आंशिक द्वितीय को महिला के लिए आरक्षित रखा गया है। वार्ड नंबर 37 गांधी कॉलोनी द्वितीय को अनारक्षित जबकि वार्ड नंबर 38 सरवट प्रथम को महिला के लिए आरक्षित रखा गया है। वार्ड नंबर 39 इंदिरा कॉलोनी को अनारक्षित और वार्ड नंबर 40 मल्हुूपुरा द्वितीय को पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रखा गया है। वार्ड नंबर 41 आदर्श कॉलोनी और वार्ड नंबर 42 सिविल लाइन दक्षिणी प्रथम को अनारक्षित रखा गया है। वार्ड नंबर 43 खालापार द्वितीय को महिला के लिए आरक्षित रखा गया है। जबकि वार्ड नंबर 44 लद्धावाला द्वितीय अनारक्षित रखा गया है। वार्ड नंबर 45 किदवई नगर और वार्ड नंबर 46 सूजड़ु द्वितीय को पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित रखा गया है। वार्ड नंबर 47 सुथराशाही पिछड़ा वर्ग और वार्ड नंबर 48 लद्धावाला चतुर्थ को अनारक्षित रखा गया है।
वार्ड नंबर 49 बंजारान को पिछड़ा वर्ग और वार्ड नंबर 50 खालापार अष्टम को अनारक्षित रखा गया है। वार्ड नंबर 51 खालापार चतुर्थ को अनारक्षित, वार्ड नंबर 52 महमूदनगर को पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड नंबर 53 खालापार षष्टम और वार्ड नंबर 54 खालापार पंचम को अनारक्षित रखा गया है। जबकि वार्ड नंबर 55 खालापार तृतीय काे पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रखा गया है।