बुधवार, 30 नवंबर 2022

धरसीवां के तत्वाधान में शिविर का आयोजन 

धरसीवां के तत्वाधान में शिविर का आयोजन 


विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने महिलाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया 

विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने महिलाओं का सम्मान कर सुपोषण किट का वितरण किया

महिला जागृति शिविर संपन्न

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। परियोजना स्तरीय धरसीवां के तत्वाधान में महिला जागृति शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलतरा में संपन्न हुआ। इस दौरान विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा के द्वारा गर्भवती माताओं की गोद भराई व छह माह पूर्ण किए बच्चों का अन्नप्राशन की रस्म अदा की गई। साथ ही बच्चों और गर्भवती माताओं को सुपोषण किट वितरण किया गया। सुपोषण किट में मूंग, फूटा चना, मूंगफली, गुड, अनार,सेव आदि पौष्टिक सामग्री सम्मिलित की गई थी।

इस अवसर में अतिथियों ने स्थानीय व्यंजन प्रदर्शनी का निरीक्षण कर प्रथम, द्वितीय आने वाले प्रतिभागियों को इनाम वितरण किए। महिलाओं को छह साल तक के बच्चों की उचित देखभाल, संतुलित आहार, पोषण जागरूकता, बाल विवाह, बाल मजदूरी महिला जागृति शिविर के आयोजन करने के उद्देश्य को परियोजना अधिकारी जितेंद्र साव ने विस्तार से समझाया। आदि विषयों के संबंध में जानकारी दी।

साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यालयिन छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने महिलाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और और कहां प्रदेश सरकार लगातार जनहित में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन तक पहुंच रही है। लगातार प्रदेश सरकार सुपोषण अभियान तहत औसत दर कम हो रही हैं।

आज कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद, सभापति चंद्रिका चंदन बांधे, जनपद सदस्य गुरदेव मैरिशा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, महिला ब्लाक अध्यक्ष मंजू वर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष लोकेश्वरी वर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच रामकुमार वर्मा, रोशन पुरी गोस्वामी, दीपक वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी निशा मिश्रा, परियोजना अधिकारी जितेन्द साव और विभाग के अन्य कर्मचारी सहित भारी संख्या में आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

शामली: इलैक्ट्रोनिक्स मीडिया सेंटर का गठन, बैठक 

शामली: इलैक्ट्रोनिक्स मीडिया सेंटर का गठन, बैठक 


कैराना में इलैक्ट्रोनिक्स मीडिया सैन्टर का हुआ गठन

हिमांशी अग्रवाल चुनी गई अध्यक्ष

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। कैराना स्थित कस्बे के इलैक्ट्रोनिक्स मीडिया के पत्रकारो को एक मंच पर लाने के लिए इलैक्ट्रोनिक्स मीडिया सेंटर का गठन किया गया। बुधवार को कस्बें के निर्मल चौराहा स्थित हिमांशी अग्रवाल के आवास पर पत्रकारों की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग मे सर्वसम्मति से इलैक्ट्रोनिक्स मीडिया सेंटर का गठन किया गया। अध्यक्ष पद पर हिमांशी अग्रवाल, संरक्षक डॉ. अजमत, उपाध्यक्ष फरमान अली, महासचिव हारून मलिक, सचिव नदीम चौधरी, कोषाध्यक्ष शाहनवाज मलिक, आडिटर गुलवेज आलम नियुक्त किये गये। इस दौरान अध्यक्ष हिमांशी अग्रवाल को गुलदस्ता भेट किया गया। वही, सभी पदाधिकारियो का फूल मालाओ से जोरदार स्वागत कर बधाई दी गई।

वही अध्यक्ष हिमांशी अग्रवाल ने जानकारी देते हुये कहा कि इलैक्ट्रोनिक्स मीडिया सैन्टर का गठन इलैक्ट्रोनिक्स मीडिया के पत्रकारो को एक मंच पर लाने के लिये किया गया है।  इसी दौरान उन्होने कहा कि पत्रकारों का उत्पीडन कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। वही संरक्षक अजमत ने कहां पत्रकारिता एक ऐसा प्लेटफार्म है। जो जनता की आवाज उठाता है और गरीब मजबूरो को हक दिलाने का कार्य करता है। इस मौके पर सुएब खान, सगीर अंसारी पुनीत गोयल, शिवम गोयल, अलताफ चौधरी आदि पत्रकारगण मौजूद रहे।

फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया, उद्घाटन: परिषद 

फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया, उद्घाटन: परिषद 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। नगर पालिका परिषद शामली द्वारा गांव लिलोन में फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया। जिसका उद्घाटन (अपर निदेशक नगरीय निकाय लखनऊ) ने किया। मुख्य अतिथि के रुप में पधारे डॉ. असलम अंसारी (अपर निदेशक नगरीय निकाय लखनऊ) ने नगर पालिका परिषद शामली द्वारा 5 करोड़ 21 लाख की लागत द्वारा लगाए गए फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करते हुए कहा फ्लैश टैंक जो गंदगी है। उसे इकट्ठा करके प्लांट द्वारा खाद बनाया जाएगा जो खेत के लिए बहुत उपयोगी होगा और गंदगी भी समाप्त होगी और वातावरण भी शुद्ध रहेगा। उन्होंने कहा नगर पालिका द्वारा यह सराहनीय कदम है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे डॉ. असलम अंसारी (अपार निदेशक नगरीय निकाय लखनऊ) को सुरेंद्र सिंह (अधिशासी अधिकारी) प्रशासक नगर पालिका परिषद शामली ने फूलों का बुक्का देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद शामली प्रशासक सुरेंद्र सिंह (अधिशासी अधिकारी), व नगर पालिका परिषद शामली के अधिकारी गण अन्य कर्मचारी गण व जल निगम के प्रशासक अधिकारी मौजूद थे। 

जिलाध्यक्ष विभवनाथ का 50वां जन्मदिवस मनाया

जिलाध्यक्ष विभवनाथ का 50वां जन्मदिवस मनाया


भाजपा यमुनापार प्रयागराज जिलाध्यक्ष का 50वां जन्मदिवस मनाया गया, पार्टी के कार्यकर्ताओ में हर्षोल्लास का माहौल रहा

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी यमुनापार के जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती का 50वां जन्मदिवस बुधवार को मनाया गया। इस उपलक्ष्य में जिला कार्यालय सिविल लाइंस में भव्य आयोजन किया गया। दोपहर 12 बजे अनूसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष राजमणि पासवान एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सुंदरकाड पाठ, हवन पूजन भी कराया गया। उसके बाद सामूहिक रूप से कार्यकर्ता 50 किलो का केक काटे। इस आयोजन में संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। विभिन्न मोर्चो, प्रकोष्ठ, विभाग के लोग भी शामिल रहे। जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मंगलवार शाम से ही लोगों के बधाई देने का क्रम शुरू हो गया।

सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि वे सक्रियता बढ़ाएंगे और नगर पंचायत के होने वाले चुनाव में भी पार्टी की शाख को बढ़ाएंगे।जिला के सभी कार्यकर्त्ता मौजूद रहे यमुनापार करछना के विधायक पियूष रंजन निषाद भी जिलाध्यक्ष को जन्मदिवस की बधाई दी, विभव नाथ भारती जी ने कहा की यदि पार्टी उन्हें कोई संवैधानिक पद देती है या मौका देती है तो वो निरंतर इस तरह से जनता की सेवा करते रहेंगे पूरा यमुना पार ही नहीं बल्कि महानगर के पदाधिकारी और गंगापार के पदाधिकारी वा जिलाध्यक्ष आदि मौजूद रहे, कार्यक्रम में सविता त्रिपाठी, अलोक पटेल, सूर्या  यादव, मनोज पासी, धीरेन्द्र यादव, सतीश विश्वकर्मा, मनोज गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

'अल्जाइमर' की दवाई बनाने में महत्वपूर्ण कामयाबी

'अल्जाइमर' की दवाई बनाने में महत्वपूर्ण कामयाबी

अखिलेश पांडेय 

लंदन। ब्रिटेन के अल्जाइमर रिसर्च के एक हालिया शोध को अल्जाइमर की प्रभावी दवाई बनाने की दिशा में मिली अभी तक की सबसे महत्वपूर्ण कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इस शोध से दिमाग की इस लाइलाज बीमारी से लोगों को बचाने के लिए अभी तक के हुए शोधों की नाकामयाबी के बीच उम्मीद की एक किरण नजर आयी है।

अभी तक इस बीमारी में दी जाने वाली दवाई “ लैकानेमैब ” का मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य पर थोड़ा बहुत ही असर नजर आता था। इसके अलावा बीमारी के शुरूआती दौर में ही यह दवाई मरीजों के लिए कुछ फायदेमंद नजर आती है।नवीनतम शोध के बाद आयी दवाई अल्ज़ाइमर की बीमारी की चपेट में आने वाले मरीज के दिमाग में बनने वाले बीटा एमीलॉयड पर हमला करती है। अभी तक इस मामले में चिकित्सा क्षेत्र में पर्याप्त निराशा रही है और इस नयी उम्मीद की किरण को एक प्रभावीशाली टर्निंग पॉइंट के रूप में देखा जा रहा है।

प्रो़ जॉन हार्डी ने कहा कि इस बीमारी से निपटने को एमीलॉयड को निशाना बनाये जाने का यह आइडिया 30 साल पहले के दुनिया के जाने माने शोधकर्ताओं का है। यह ऐतिहासिक और बेहद सकारात्मक शोध है, जिसे अल्ज़ाइमर से निपटने की शुरू आत के रूप में देखा जा रहा है। एडिनबर्ग यूनीवर्सिटी की प्रो़ तारा स्पाईर्स जोंस ने कहा,“ यह परिणाम बेहद महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि काफी समय से हम पूरी तरह से असफल हो रहे हैं। अभी तक अलजाइमर के मरीजों को हम केवल वे दवाइयां दे रहे हैं। जिनसे उनके दिखायी दे रहे लक्षणों को मैनेज करने में मदद मिले। लेकिन हकीकत में बीमारी पर इससे कोई प्रभाव या बदलाव नहीं हो रहा।”

63 हजार अंक के उच्चतम शिखर पर पहुंचा 'सेंसेक्स'

63 हजार अंक के उच्चतम शिखर पर पहुंचा 'सेंसेक्स'

कविता गर्ग 

मुंबई। अमेरिकी फेड रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के होने वाले वक्तव्य में अर्थव्यवस्था को लेकर शुभ संकेत मिलने की उम्मीद में वैश्विक बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की अंतिम समय में हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत सेंसेक्स बुधवार को पहली बार 63 हजार अंक के उच्चतम शिखर पर पहुंच गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 417.81 अंक अर्थात 0.67 प्रतिशत की उड़ान भरकर पहली बार 63 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 63099.65 अंक पर रहा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 140.30 की तेजी लेकर अबतक के रिकॉर्ड 18758.35 अंक पर पहुंच गया। 

इसी तरह बीएसई की दग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के प्रति भी निवेशकों की निवेश धारणा मजबूत रही। इसकी बदौलत मिडकैप 1.06 प्रतिशत मजबूत होकर 25,950.89 अंक और स्मॉलकैप 0.61 प्रतिशत की छलांग लगाकर 29,519.61 अंक पर रहा। बीएसई के सभी 19 समूह तेजी पर रहे। सर्वाधिक मुनाफा यूटिलिटीज समूह के शेयरों ने कमाया। इसी तरह पावर 2.35, कमाेडिटीज 1.62, सीडी 1.25, ऊर्जा 0.76, एफएमसीजी 0.86, वित्तीय सेवाएं 0.57, इंडस्ट्रियल्स 0.84, दूरसंचार 1.44, ऑटो 1.74, कैपिटल गुड्स 0.62, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.68, धातु 1.96, तेल एवं गैस 0.83, रियल्टी 1.54 और टेक समूह के शेयर 0.39 प्रतिशत उछल गए। 

विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवले की बैंक की दिसंबर की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक से पहले होने वाली बैठक में अर्थव्यवस्था को लेकर शुभ संकेत दिये जाने की उम्मीद में वैश्विक बाजार में तेजी आई, जिसका असर घरेलू शेयर बाजार में देखा जा रहा है। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.45, जर्मनी का डैक्स, हांगकांग का हैंगसेंग 2.16 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.05 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान के निक्केई में 0.21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। 

रुपया 34 पैसे बढ़कर 81.38 प्रति डॉलर पर

विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने और घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के बीच निवेशकों की जोखिम लेने की धारणा में सुधार से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बुधवार को 34 पैसे के सुधार के साथ 81.38 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.63 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 81.38 के उच्चस्तर और 81.64 के निचले स्तर तक गया। अंत में रुपया 34 पैसे की तेजी के साथ 81.38 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये का पिछला बंद भाव 81.72 प्रति डॉलर था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि जोखिम वाली आस्तियों की धारणा में सुधार, कच्चे तेल की कम कीमतें तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश बढ़ने के बाद पिछले 11 महीनों में भारतीय रुपये में पहली मासिक बढ़त दर्ज की गई।

परमार ने कहा कि यह महीने के अंत में 1.6 प्रतिशत ऊंचा बंद होने की ओर अग्रसर है जो अगस्त, 2021 के बाद से सबसे बड़ा लाभ होगा। इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी या मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 106.51 पर रह गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 2.13 प्रतिशत बढ़कर 84.80 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

दूसरी तिमाही के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी), अप्रैल-अक्टूबर के लिए राजकोषीय घाटे के आंकड़े और अक्टूबर के लिए बुनियादी उद्योगों के आंकड़े आज जारी किए जाने हैं। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 417.81 अंक बढ़कर 63,099.65 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने मंगलवार को 1,241.57 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर ख़रीदे।

चिकित्सा संबंधी अर्जी पर 'एनआईए' का रुख

चिकित्सा संबंधी अर्जी पर 'एनआईए' का रुख

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रतिबंधित समूह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के तत्कालीन अध्यक्ष ई. अबूबकर की चिकित्सा संबंधी अर्जी पर बुधवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) का रुख जानना चाहा। अबूबकर को प्रतिबंधित संगठन के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया गया था। न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति तलवंत सिंह की खंडपीठ ने एनआईए को स्थिति रिपोर्ट पेश करने तथा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ओर से अधिकृत एक विशेषज्ञ की राय से अवगत कराने का निर्देश दिया। अबूबकर ने निचली अदालत के उस आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है जिसमें इलाज के लिए रिहा किये जाने संबंधी उसकी अर्जी खारिज कर दी गयी थी।

अदालत ने अबूबकर का यह अनुरोध ठुकरा दिया कि उसे घर में नजरबंद रखा जाना चाहिए। हालांकि इसने कहा कि आरोपी को आवश्यक इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। खंडपीठ ने कहा, ‘‘हम ऐसा करने के पक्ष में नहीं हैं। एम्स देश का प्रमुख अस्पताल है। यदि आप इसे (इलाज के आधार को) घर में नजरबंद करने के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं तो हम इसे मंजूर नहीं कर रहे हैं। हम केवल याचिकाकर्ता की स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर चिंतित हैं।’’ अबूबकर की ओर से पेश अधिवक्ता अदित पुजारी ने खंडपीठ के समक्ष दलील दी कि उनके 70-वर्षीय मुवक्किल कैंसर तथा पार्किंसन जैसी बीमारी से पीड़ित हैं, तथा उन्हें तत्काल चिकित्सा निगरानी की आवश्यकता है, लेकिन निचली अदालत ने इस अर्जी को ठुकरा दिया है।

पुजारी ने कहा कि याचिकाकर्ता को एम्स में जांच के लिए बहुत बाद का समय दिया गया है, जबकि इसकी तत्काल आवश्यकता है। अदालत ने एम्स की ओर से जांच के लिए निर्धारित ‘तिथि’ पर नाखुशी जताते हुए कहा, ‘‘वह (याचिकाकर्ता) स्कैन के लिए 2024 तक इंतजार नहीं कर सकता। (वह जेल में है) इसका यह मतलब नहीं कि वह 2024 तक इंतजार करेगा। यह जांच है। इसके लिए निश्चित तौर पर 2024 तक इंतजार नहीं किया जा सकता।’’ अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि वह न तो मामले के गुण-दोष पर, न ही इस चरण में नियमित जमानत के मुद्दे पर विचार कर रही है। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 14 दिसम्बर की तारीख मुकर्रर की है।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...