शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

लोनी: वर्किंग जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का गठन

लोनी: वर्किंग जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का गठन


लोनी: वर्किंग जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का गठन 

दीपक राणा 

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद की विधानसभा लोनी में पत्रकारों द्वारा टीम का गठन किया गया। जिसमें वर्किंग जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का रजिस्ट्रेशन मेरठ रजिस्टार ऑफिस के द्वारा कराया गया। जिसमें आम सहमति से अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार जयवीर मावी (मान्यता प्राप्त, उत्तर प्रदेश सरकार),उपाध्यक्ष  पत्रकार बिमलेश यादव, सचिव पत्रकार यशपाल कसाना, उपसचिव पत्रकार प्रदीप बंसल, कोषाध्यक्ष पत्रकार संतोष चौहान, लीगल एडवाइजर अधिवक्ता सतेंद्र धामा, कार्यकारणी सदस्य पत्रकार संदीप गुप्ता, पत्रकार सुधाकर चौहान, पत्रकार अंकित गोस्वामी, पत्रकार अरूण पांचाल, पत्रकार सुनील शर्मा को मनोनीत किया गया और हमारे माननीय अध्यक्ष जयवीर मावी ने अपने पहले संबोधन में कहा कि हम सभी को एकता के साथ रहना है और सभी पत्रकारों के साथ मिलकर एकता का प्रयास करना है और लोकतंत्र देश और समाज के लिए तन मन आत्मा से समर्पित होकर हम सभी को एक टीम के रूप में कार्य करना है।

भारत के पहले निजी रॉकेट 'विक्रम-एस' का प्रक्षेपण

भारत के पहले निजी रॉकेट 'विक्रम-एस' का प्रक्षेपण

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/श्रीहरिकोटा। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में शुक्रवार को भारत के पहले निजी रॉकेट 'विक्रम-एस' का प्रक्षेपण हुआ। यह स्काईरूट एयरोस्पेस द्वारा बनाया गया है, जिसके मिशन का नाम 'प्रारंभ' रखा गया है। विक्रम-एस रॉकेट ने श्रीहरिकोटा में (आईएसआरओ) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी।

इन स्पेस के अध्यक्ष पवन कुमार गोयनका ने कहा कि मुझे मिशन प्रारंभ-स्काईरूट एयरोस्पेस की शुरुआत के सफल समापन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह भारत के निजी क्षेत्र के लिए नई शुरूआत है, जो अंतरिक्ष के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं और एक ऐतिहासिक क्षण हैं। छह मीटर लंबे प्रक्षेपण यान विक्रम-एस का नाम अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक विक्रम साराभाई के नाम पर रखा गया है। यह शुक्रवार दोपहर साढ़े 11 बजे रवाना हुआ। विक्रम-एस ने, चेन्नई के स्टार्ट-अप स्पेस किड्ज, आंध्र प्रदेश के स्टार्ट-अप एन-स्पेस टेक और आर्मेनियाई स्टार्ट-अप बाजूमक्यू स्पेस रिसर्च लैब उपग्रहों को लेकर अंतरिक्ष में उड़ान भरी। 

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह भारत के स्पेस इकोसिस्टम को विकसित करने के लिए एक बड़ा कदम है और विश्व समूह के समुदाय में एक सीमावर्ती राष्ट्र के रूप में भी उभर रहा है। यह भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए भी एक महत्वपूर्ण मोड़ है।

48.91 अंक टूटकर 61,701.69 पर आया 'सेंसेक्स'

48.91 अंक टूटकर 61,701.69 पर आया 'सेंसेक्स'

कविता गर्ग 

मुंबई। एशियाई बाजारों में तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजार में दोनों ही मानक सूचकांकों ने शुक्रवार को सकारात्मक शुरुआत की। लेकिन शुरुआती लाभ जल्द ही गवां भी दिया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 179.28 अंक चढ़कर 61,929.88 पर था। दूसरी ओर व्यापक एनएसई निफ्टी 50.7 अंक की बढ़त के साथ 18,394.60 पर आ गया। हालांकि बाद में दोनों ही मानक सूचकांकों ने शुरुआती लाभ गवां दिया और नुकसान में कारोबार करने लगे। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 48.91 अंक टूटकर 61,701.69 पर आ गया। वहीं निफ्टी 20.25 अंक की गिरावट के साथ 18,323.65 अंक पर था। 

सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, लार्सन एंड टूब्रो और भारतीय स्टेट बैंक लाभ पाने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, टाइटन, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल नुकसान में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो और हांगकांग के बाजार लाभ में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई के बाजार नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार भी बृहस्पतिवार को गिरावट के साथ बंद हुए। पिछले सत्र में, तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 230.12 अंक या 0.37 प्रतिशत टूटकर 61,750.60 पर बंद हुआ था। 

दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 65.75 अंक या 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,343.90 पर बंद हुआ था। इसबीच अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 90.42 डॉलर प्रति बैरल पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 618.37 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे मजबूत 
विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने और भारतीय बाजारों में विदेशी पूंजी की आवक के बीच रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में 10 पैसे मजबूत होकर 81.54 के भाव पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.59 के भाव पर खुला और थोड़ी ही देर में यह और तेजी के साथ 81.54 के स्तर तक भी पहुंच गया। 

इस तरह पिछले बंद भाव के मुकाबले रुपये में 10 पैसे की मजबूती दर्ज की गई। पिछले कारोबारी दिवस पर रुपया 38 पैसे टूटकर 81.64 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत गिरकर 106.51 पर पहुंच गया। 

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 90.33 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने बृहस्पतिवार को भारतीय बाजारों में 618.37 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी। 

प्रमोशन: 1249 हेड कांस्टेबल बनें अपर उपनिरीक्षक 

प्रमोशन: 1249 हेड कांस्टेबल बनें अपर उपनिरीक्षक 

पंकज कपूर 

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के जवानों के लिए खुशखबरी है। 1249 हेड कांस्टेबल प्रमोशन पाकर अपर उपनिरीक्षक बन गए हैं। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने ने सभी पदोन्नत पुलिस कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों की ग्रेड-पे की समस्या का समाधान करते हुए मुख्यमंत्री जी द्वारा अपर उपनिरीक्षक का नया पद सृजित करते हुए 1750 पद स्वीकृत किये गये थे।

इसके बाद विभागीय चयन समिति द्वारा प्रमोशन के लिए 1249 हेड कांस्टेबल उपयुक्त पाए गए, जिन्हें अपर उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति प्रदान कर दी गयी है। अपर उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति मिलने से पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ा है। नए विवेचक मिलने से विवेचना की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। साथ ही सभी कांस्टेबल कम से कम अपर उपनिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त होंगे।

उत्तराखण्ड पुलिस की विभिन्न शाखा/इकाईयों से कुल 1249 हेड कांस्टेबल प्रमोशन पाकर अपर उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस पुरूष- 328, नागरिक पुलिस महिला- 32, अभिसूचना- 58, सशस्त्र पुलिस- 377, पी0ए0सी0- 422, एम0टी0- 23, आरमोरर- 07, घुड़सवार- 02) बने हैं। विभागीय कार्यवाही के चलते 19 कर्मियों का प्रमोशन रुका है। पदोन्नति हेतु हेड कांस्टेबल पद पर दो वर्ष की सेवा की आर्हता होने के कारण 482 हेड कांस्टेबल अपर उपनिरीक्षक के पद हेतु आर्ह नहीं हो पाए, जिस कारण यह पद रिक्त रह गए हैं।

नेकां के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला

नेकां के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने एक आश्चर्यजनक घटनाक्रम में नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया। नेकां दिसंबर के पहले सप्ताह में अगले प्रमुख के लिए चुनाव करेगी। तब तक 85 वर्षीय अब्दुल्ला पार्टी का नेतृत्व करते रहेंगे। अब्दुल्ला के पद छोड़ने की घोषणा के बाद, पार्टी ने शुक्रवार को नेकां के संस्थापक शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की जयंती पांच दिसंबर को अध्यक्ष पद का चुनाव कराने के लिए अधिसूचना जारी की। चुनाव की अधिसूचना पार्टी महासचिव अली मोहम्मद सागर ने जारी की। नेकां के एक प्रवक्ता ने कहा कि अब्दुल्ला ने पद छोड़ने के अपने फैसले के बारे में अपने सहयोगियों जानकारी दी।

प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा, “ वरिष्ठ सहयोगियों के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, डॉ अब्दुल्ला इस बात पर अड़े थे कि वे अपने निर्णय की समीक्षा नहीं करेंगे। अचानक की गई इस घोषणा के आलोक में, जिसने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया, पार्टी संविधान के अनुसार, पार्टी महासचिव को पार्टी अध्यक्ष के लिए चुनाव कराने का काम सौंपा गया है, जो पांच दिसंबर को पूरा होगा। उस समय तक डॉ साहब अध्यक्ष के रूप में बने रहेंगे। ” पार्टी सूत्रों ने कहा कि अब्दुल्ला ने गुरुवार को यहां क्षेत्रों के प्रभारी, जिलाध्यक्षों और अन्य प्रांतीय पदाधिकारियों की पार्टी की बैठक के दौरान यह घोषणा की। अपने भाषण में उन्होंने पार्टी नेताओं से पार्टी का नियंत्रण अपने हाथ में लेने को कहा क्योंकि उनका स्वास्थ्य उन्हें पार्टी का नेतृत्व करने की अनुमति नहीं देता है।

बैठक में अब्दुल्ला के पुत्र और पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे। पार्टी सूत्रों ने कहा कि अब्दुल्ला फिर से चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं और इस बात की पूरी संभावना है कि उमर पार्टी के नए अध्यक्ष के रूप में चुने जा सकते हैं। वर्ष 2002 से 2009 तक की अवधि को छाेड़ कर 1981 से लगातार फारूक अब्दुल्ला ने पार्टी अध्यक्ष के रूप में नेकां की सेवा की। इस बीच वर्ष 2002 में उनके बेटे उमर भी नेकां प्रमुख बने। फारूक अब्दुल्ला पीपुल्स एलायंस फॉर गुप्कार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) के अध्यक्ष भी हैं, जो जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने की मांग करने वाली मुख्यधारा की पार्टियों का एक समूह है।

हमर क्लिनिक की विधिवत पूजा कर भूमिपूजन किया 

हमर क्लिनिक की विधिवत पूजा कर भूमिपूजन किया 


नगर पंचायत कुरा में धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने किया हमर क्लिनिक का भूमिपूजन

नगर पंचायत कुरा को विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने दी हमर क्लिनिक की सौगात

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा शुक्रवार को नगर पंचायत कुरा में लगभग 20 लाख रुपए की लागत से हमर क्लिनिक की विधिवत पूजा कर भूमिपूजन किया। आज इस अवसर पर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा यहां पर हमर क्लिनिक बनने से निश्चित ही यहां के रहवासियो का लाभ होगा। साथ ही हमारी सरकार के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई योजनाएं चल रही है।

जिससे प्रदेश भर में स्वास्थ्य का नया इतिहास लिखा जा रहा है। साथ ही सरकार की प्रमुख योजना खूबचंद्र बघेल स्वास्थ योजना के माध्यम से आज लाखों लोग लाभांवित हो रहें हैं। साथ ही हॉट बाजार क्लिनिक योजना के माध्यम से आज जो महिलाएं अपना ईलाज नही करवा पाती थीं। आज इस योजना से इलाज स्वास्थ लाभ ले रहीं हैं। साथ अनेक योजना के माध्यम से आमजनों को स्वास्थ लाभ मिल रहा है।

साथ हमारी सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं चल रही हैं। जिससे लगातार प्रदेश नई ऊंचाइयां छू रहा है। प्रदेश सरकार की कई योजनाएं आज देश भर में मॉडल बन चुकी हैं।शुक्रवार को इस अवसर में प्रमुख ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष ढालेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष अनिल बघेल, साहिल खान, रोशन पुरी गोस्वामी, पार्षद ढालचंद्र पाल, मीना चौहान ,सुरेश साहू, गोलू , सहित अधिकारी कर्मचारी और अन्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

बैंक के अध्यक्ष शर्मा के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो यात्रा'

बैंक के अध्यक्ष शर्मा के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो यात्रा'


बीरगांव में पंकज शर्मा के नेतृत्व में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा

यूवा कांग्रेस,एनएसयूआई,इटंक के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। 'भारत जोड़ो यात्रा' रायपुर ग्रामीण विधानसभा में पिछले एक पखवाड़े से चल रही है। वही, यात्रा को लोगों का अच्छा समर्थन मिलता नजर आ रहा है‌। शुक्रवार को यात्रा नगर निगम बीरगांव के सरोरा में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा के नेतृत्व में निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस ,एनएसयूआई , इंटक, पार्षदगण, ज्ञएल्डरमेन,सेवादल, महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए वही बड़ी संख्या में आम नागरिक भी इस यात्रा के सहभागी बने श्री पंकज शर्मा ने कहां की भारत जोड़ो यात्रा जो कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही है।

उसे जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। यह यात्रा देश को एक सूत्र में पिरोने के लिए निकाली गई है। आज देश में अराजकता फैलाने की कोशिश की जा रही है। श्री राहुल गांधी इस यात्रा के माध्यम से लोगों के बीच में एक संदेश लेकर जा रहे हैं।

जिसमें सभी को भाईचारा के साथ रहने की बात कही जा रही है। छत्तीसगढ़ में भी सभी विधानसभा में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। वही ग्रामीण विधानसभा में पिछले एक पखवाड़े से यह जारी है। यात्रा को लेकर युवाओं में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में वह इससे जुड़ रहे हैं।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...