शनिवार, 12 नवंबर 2022

दिल्ली-एनसीआर व उत्तराखंड में भूकंप, झटके

दिल्ली-एनसीआर व उत्तराखंड में भूकंप, झटके

अकांशु उपाध्याय/पंकज कपूर

नई दिल्ली/देहरादून। राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में शनिवार रात 07:57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई।दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र(दिल्ली-एनसीआर) में एक हफ्ते में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है और दिल्ली-एनसीआर में तकरीब एक मिनट तक लोगों को कंपन्न महसूस हुआ।

उत्तराखंड के पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। इससे पूर्व बुधवार को देर रात एक बजकर 57 मिनट पर में दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ: मेयर

ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ: मेयर

पंकज कपूर

रुद्रपुर। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का मेयर रामपाल सिंह ने शुभारंभ किया। साथ ही प्रतिभागी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत भी किया। शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में मेयर ने कहा प्रतियोगिताओं से प्रतिभाओं को निखरने का अवसर प्राप्त होता है। जिस प्रकार जीवन में शिक्षा जरूरी है। उसी प्रकार खेल भी जरूरी है। खेलों से आपसी भाईचारा तो बढ़़ता है और शरीर भी चुस्त दुरुस्त रहता है। उन्होंने कहा कि हार से निराश होने के बजाय खिलाड़ियों को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मेहनत एवं लगन के साथ तैयारी करनी चाहिए।

खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में वरीयता भी दी जाती है। यहां प्रीत ग्रोवर, राजेंद्र सिंह यादव, प्रकाश चंद्र त्रिपाठी, कमल किशोर सक्सेना, मुरारी प्रसाद, राजकुमार चौधरी, भरत सिंह, पोखर सिंह टाकुली, विकास शर्मा, गणेश मंडल, वीणा पाठक, निमिषा जोशी, दिव्या रुमाल, शालिनी शर्मा, हरीश दनई, धीरज पांडे, विनय कुमार त्रिवेदी, कैलाश चंद राजपूत रहे।

'हीरक जयंती कार्यक्रम' की तैयारी, भारी उत्साह 

'हीरक जयंती कार्यक्रम' की तैयारी, भारी उत्साह 


शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर के "हीरक जयंती" कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह

साइंस कॉलेज एल्यूमिनी एसोसिएशन की वेबसाइट लांच, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी प्रारंभ

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। साइंस कॉलेज, रायपुर में आयोजित होने वाले "हीरक जयंती कार्यक्रम" की तैयारी को लेकर वर्तमान एवं पूर्व छात्रों में भारी उत्साह है। आयोजन समिति के मीडिया सदस्य सुरेंद्र वर्मा और गंगेश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री, माननीय उच्च शिक्षा मंत्री, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। आयोजन की तैयारी की 'समीक्षा' के लिए आज बड़ी संख्या में पूर्वछात्र उपस्थित होकर, समितियों के प्रतिवेदन पर विचार-विमर्श किया।

बैठक में वित्त समिति का प्रतिवेदन कांतिलाल जैन द्वारा, वेबसाइट समिति का प्रतिवेदन कांतिलाल जैन एवं उमेश शर्मा के द्वारा, मंच व्यवस्था समिति की ओर से डॉ सौम्या रघुवीर, सुरक्षा समिति का प्रतिवेदन कान्हा राज सिंह ठाकुर के द्वारा, मीडिया कमेटी का प्रतिवेदन सुरेंद्र वर्मा एवं गंगेश द्विवेदी द्वारा, यातायात एवं आवास व्यवस्था समिति का प्रतिवेदन डॉ. विकास पाठक द्वारा, भोजन प्रबंधन समिति का प्रतिवेदन डॉ अरुणा राणा एवं राजीव गुप्ता द्वारा, सदस्यता अभियान समिति का प्रतिवेदन श्रद्धा देवांगन द्वारा, अतिथि एवं कार्यक्रम संबंधित जानकारी श्री राजीव रंजन श्रीवास्तव द्वारा, पत्रिका प्रकाशन का प्रतिवेदन डॉ. दिनेश मिश्रा द्वारा एवं श्री गोपी देवांगन द्वारा वित्त प्रबंधन समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. गिरीश कांत पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज एलुमिनियम एशोसिएशन की वेबसाइट भी अतिथियों के द्वारा लांच किया गया है। इससे ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया भी अब प्रारंभ हो जाएगी। इस अवसर पर श्री रजनेश सिंह (आईपीएस), श्री सतीश मिश्रा (आईएएफ), श्री चंद्राकर जी (आईएफएस), डॉ पी सी चौबे प्राचार्य, श्री कौशल स्वर्णबेर, श्री अंजय शुक्ला अध्यक्ष ने संबोधित किया। बैठक में पद्मश्री डॉ. अरुण दाबके, डॉ कल्लोल घोष, डॉ मेघेष तिवारी, श्री शिव शर्मा, संतोष साहू, सुष्मिता श्रीवास्तव,  श्री काजी नूर, कैलाश शर्मा, डॉ ए सी बियानी, सहित करीब 100 छात्र, पूर्व छात्र एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. गिरीश कांत पांडेय ने किया।

24 लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल: सीबीआई 

24 लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल: सीबीआई 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र को कथित रूप से लीक करने के मामले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक पूर्व कमांडेंट समेत 24 लोगों के खिलाफ शनिवार को आरोप-पत्र दाखिल किया।

सीबीआई ने जम्मू में एक विशेष अदालत के समक्ष दाखिल अपने आरोप पत्र में कहा कि रेवाड़ी के यतिन यादव ने ओखला स्थित एक छापाखाने के कर्मचारी प्रदीप कुमार कटियार के माध्यम से प्रश्न पत्र हासिल किया था।अधिकारियों ने बताया कि यादव ने जम्मू-कश्मीर पुलिस एवं केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों और बिचौलियों के एक नेटवर्क का इस्तेमाल कर परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 20-30 लाख रुपये खर्च करने के इच्छुक उम्मीदवारों को लक्ष्य बनाया। इस परीक्षा के माध्यम से जम्मू- कश्मीर पुलिस में 1,200 पदों को भरा जाना था।

बड़े मियां का हुक्का नहीं भरेगा पसमांदा समाज

बड़े मियां का हुक्का नहीं भरेगा पसमांदा समाज

संदीप मिश्र 

लखनऊ/रामपुर। सूबे के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अब पसमांदा समाज बड़े मियां का हुक्का नहीं भरेगा। उन्होंने अन्य दलों पर चोट करते हुए कहा कि मुसलमानों को बिरयानी में तेजपत्ता ही समझा गया। लेकिनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजनाशौचालयकिसान सम्मान निधि समेत किसी भी योजना में मुसलमानों के साथ भेदभाव नहीं किया।

उन्होंने कहा कि मुसलमान भी वोट देने में किसी तरह का भेदभाव नहीं बरतें और भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएं। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आजम खां का बिना नाम लिए कहा कि पावर का गुरूर और पोस्ट का सुरूर राजनीति में बहुत दिनों तक नहीं चलता है। कहा कि भाजपा बेहतरी और बदलाव की राजनीति करती है। इससे पहले राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने भेदभाव से समाज का काम नहीं चलता है उन्होंने कहा कि रामपुर की तस्वीर बदलनी है।

फिजीकल कालेज स्टेडियम पर शनिवार की अपराह्न हुए अल्पसंख्यक पसमांदा सम्मेलन में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कुंवर बासित अली समेत पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकपूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीराज्यमंत्री बलदेव औलख समेत सभी नेताओं को माला पहनाकर स्वागत किया।

इससे पहले मंच पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी समेत सभी नेताओं ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। उप मुख्यमंत्री जल्दी में थे इसलिए उन्होंने वक्ताओं से अपनी बात जल्दी खत्म करने का आग्रह किया। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी के लिए दरवाजे खोल दिए हैं।

उन्होंने पसमांदा समाज के लोगों को झकझोरते हुए कहा कि बड़े मियां ने जब कहा हुक्का भरकर दिया। लेकिनपसमांदा समाज अब हुक्का भरकर नहीं देगा। उन्होंने पसमांदा समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि लखनऊ में बैठकर वह उनका बालबांका नहीं होने देंगे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी भी योजना में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव नहीं किया तो वे वोट देने में भेदभाव क्यों करते हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकारों से पहले अमीर-गरीब के बीच खाई बढ़ती गई। कहा कि यूपीए यूपी टू सरकारों में टू जी घोटालाकामनवेल्थ घोटालामहाराष्ट्र में सेना की भवनों का घोटाला हो या कोयला घोटाला हो बहुत घोटाले हुए। भारत की छवि दुनिया में अच्छी नहीं थी। कहा कि प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया और गरीबों को ऊपर उठाने के लिए योजनाएं बनाईं और उसका लाभ पसमांदा समाज को मिला है।

मैं हर दिन 2-3 किलो गालियां खाता हूं: पीएम 

मैं हर दिन 2-3 किलो गालियां खाता हूं: पीएम 

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी

नई दिल्ली/हैदराबाद। तेलंगाना के दौरे पर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सीएम के चंद्रशेखर राव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सीएम का नाम लिए बिना उन्हें भ्रष्टाचार और वशंवाद की राजनीति करने वाला बताया है। बता दें कि पीएम मोदी ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि कई लोग उनसे सवाल करते हैं कि वो वह बहुत मेहनत करने के बावजूद कैसे नहीं थकते ? उन्होंने कहा, मैं नहीं थकता, क्योंकि मैं हर दिन 2-3 किलो गालियां खाता हूं। भगवान ने मुझे ऐसा आशीर्वाद दिया है कि यह अपशब्द अंदर पोषण में बदल जाता है। उन्होंने कहा कि आप मुझे गाली दो, बीजेपी को गाली दो, लेकिन अगर तुम तेलंगाना के लोगों को गाली देते हो तो तुम्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

पीएम ने कहा कि मुझे अफसोस है कि तेलंगाना के नाम पर जो लोग फले-फूले, आगे बढ़े, सत्ता पाई, वह खुद तो आगे बढ़ गए, लेकिन तेलंगाना को पीछे धकेल दिया। तेलंगाना का जो सामर्थ्य है, तेलंगाना के लोगों की जो प्रतिभा है, उसके साथ यहां की सरकार और नेता लगातार नाइंसाफी करते रहते हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि ने यह शहर सूचना और प्रौद्योगिकी का किला है।

जब मैं यह देखता हूं कि आधुनिक शहर में अंधविश्वास को बढ़ावा दिया जा रहा है तो बहुत दुख होता है। ऐसा लगता है कि यहां कि सरकार ने अंधविश्वास को राज्याश्रित दिया हुआ है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि तेलंगाना में अंधविश्वास के नाम पर क्या-क्या हो रहा है यह देश के लोगों को जानना चाहिए। अगर तेलंगाना का विकास करना है, उसे पिछड़े पन से निकालना है, तो उसे सबसे पहले यहां के हर तरह के अंधविश्वास को दूर करना होगा।

चुनाव: 55,92,828 मतदाता, 65.92 फीसदी मतदान

चुनाव: 55,92,828 मतदाता, 65.92 फीसदी मतदान

श्रीराम मौर्य 

शिमला। हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा के लिए शनिवार को वोट डाला गया। यह चुनाव एक ही चरण में हुआ। चुनाव मैदान में 412 प्रत्याशी हैं। वोटिंग शाम 5 पांच बजे तक चला। प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता हैं। इनमें से 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिलाएं मतदाता हैं। शाम पांच बजे तक 65.92 फीसदी मतदान हुआ है।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव यहां लाहौल-स्पीति जिले में दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र ताशिगंज में सभी 52 वोटर्स ने मतदान किया है। यहां 100 फीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग ने 15,256 फीट की ऊंचाई पर सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ स्थापित किया था। इस बूथ पर ताशिगंज और काजा गांव के लोगों ने मतदान किया हैं।

राज्य में दोपहर तीन बजे तक 55.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया और ये कयास लगाये जा रहे हैं कि क्या अगले दो घंटे का मतदान गत 2017 के विधानसभा चुनावों के 75.57 प्रतिशत के आंकड़े को पार करेगा। वर्ष 2007 में राज्य में 71.61 प्रतिशत और 2012 में 72.69 प्रतिशत मतदान हुआ था। राज्य में 7881 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे जिनमें से 7235 ग्रामीण और 646 शहरी क्षेत्रों में थे। इनके अलावा तीन सहायक मतदान केंद्र सिद्धबाड़ी, बड़ा भंगाल तथा ढिल्लवां में बनाए गए थे। राज्य में 157 मतदान केंद्रों पर केवल महिलाकर्मी ही तैनात थीं। 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्नी साधना ठाकुर और पुत्री चंद्रिका और प्रियंका के साथ सिराज के बगलामुखी मंदिर में मत्था टेका और इसके बाद आहौंण मतदान बूथ पर मतदान करने पहुंचे। उन्होंने दावा किया राज्य में इस बार परम्परा बदलेगी और राज्य में फिर भाजपा की ही सरकार बनेगी। भाजपा को पहले से ज्यादा सीटें जीतेंगे। नड्डा, उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा तथा पुत्र हरीश नड्डा ने मतदान करने से पूर्व बिलासपुर जिले के झंडूता के स्थानीय मंदिर में मत्था टेका और विजयपुर के मतदान केंद्र पर मतदान किया। नड्डा ने मीडिया से बातचीत में राज्य में हुये विकास और जनकल्याण कार्यों के बूते पर पुन: भाजपा की सरकार बनने का दावा किया।

नड्डा ने इस मौके पर कहा कि मतदाता अपने विवेक से मतदान करेंगे तथा राज्य और देश में हुये विकास तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना काल में की गई सेवाओं को अवश्य ही लोग ध्यान में रखेंगे। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर उनके पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने परिवार सहित भोरंज मतदान बूथ पर मतदान किया। पुरानी पेंशन बहाल करने के कांग्रेस के वादे को लेकर ठाकुर ने कहा कि पेंशन बंद करने और एनपीएस लाने वाली कांग्रेस ही थी। कांग्रेस 2012 में राज्य में सत्ता में थी, तब क्यों नहीं पुरानी पेंशन बहाल की। 

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश का विशेष दर्जा वापिस लिया जिसे मोदी सरकार ने बहाल किया। केंद्र की भाजपा सरकार ने हिमाचल प्रदेश को आईआईटी और एम्स जैसे बड़े संस्थान दिये। राज्य की भाजपा सरकार ने विकास, सुशासन और जनकल्याण के अनेक कार्य किये तथा इन पर मुहर लगाएगी और भाजपा को पहले से भी ज्यादा सीटें देकर पुन: सरकार बनाएगी।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही झूठे वादे करती रही है। कांग्रेस ने 2003 और 2012 में हर घर से एक व्यक्ति को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन सत्ता में आने पर भूल गई। जनता को कांग्रेस का असली चेहरा मालूम है।

राज्य के दिवंगत मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सांसद पत्नी प्रतिभा सिंह और उनके पुत्र बिक्रमादित्य सिंह ने पूजा करने के बाद मतदान किया। कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री पार्टी के बड़े नेता आनंद शर्मा ने भी मतदान किया। राज्य में अब तक परम्परागत तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला होता रहा है लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने भी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जिसके कारण कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय तो कहीं मजबूत निर्दलीय प्रत्याशियों की मौजूदगी से बहुकोणीय हो गया। राज्य में इस समय भाजपा सत्ता में है। वर्ष 2017 के चुनावों में भाजपा को 44, कांग्रेस को 21 सीटें मिलीं थीं। दो सीटों पर निर्दलीय और एक सीट पर माकपा प्रत्याशी जीता था।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...