बुधवार, 9 नवंबर 2022

गुजरात: इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे विजय व नितिन 

गुजरात: इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे विजय व नितिन 

इकबाल अंसारी 

गांधीनगर/सूरत। गुजरात चुनाव से पहले राज्य के पूर्व सीएम विजय रुपाणी और पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने इलेक्शन नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ऐलान किया है कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। वहीं, नितिन पटेल ने सीआर पाटिल (बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष) को खत लिखा है। इसमें कहा गया है कि वह भी चुनाव नहीं लड़ना चाहते। इन दोनों के अलावा कुछ अन्य भी नाम सामने आए हैं। जिन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। जैसे विजय रुपाणी सरकार के मंत्री मंडल में शिक्षा और राजस्व मंत्री रहे भुपेन्द्र सिंह चुडासमा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसी के साथ गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने भी चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल जो कि बोटाद से विधायक हैं वह भी चुनाव नहीं लड़ेंगे। भावनगर से विधायक और रुपाणी सरकार में मंत्री रहे विभावरी बेन दवे भी चुनाव नहीं लड़ेंगे।

गुजरात में कब हैं चुनाव?

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान कराया जाना है। गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी। 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों के साथ रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।

भाकियू अंबावत के कैंप कार्यालय पर बुल्डोजर चलाया 

भाकियू अंबावत के कैंप कार्यालय पर बुल्डोजर चलाया 

भानु प्रताप उपाध्याय

मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून हाईवे निर्माण में अधिग्रहण के बाद रोड़ा बन रहे भाकियू अंबावत के कैंप कार्यालय पर बुल्डोजर चला दिया गया। मुआवजा न मिलने की बात कहते हुए भाकियू अंबावत कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही विरोध करते हुए धरना प्रारंभ कर दिया। जिसके बाद हाईवे अथारिटी और राजस्व विभाग के अधिकारी ध्वस्तिकरण बीच में छोड़ वापस लौट गए। दिल्ली-देहरदून हाईवे निर्माण चल रहा है। रामपुर तिराहा से आगे छपार से पहले ही अधिग्रहित भूमि को हाईवे निर्माण के लिए समतल करने के लिए तहसील और हाईवे अथारिटी की टीम मौके पर पहुंची। समतलीकरण में बाधा बन रहे भाकियू अंबावत कैंप कार्यालय को टीम में शामिल अधिकारियों के निर्देश पर जेसीबी से जैसे ही ध्वस्तिकरण शुरू हुआ तो किसान नेता मौके पर पहुंच गए और विरोध शुरू कर दिया।

भाकियू अंबावत नेता शाहआलम ने बताया कि हाईवे पर यूनियन का कैंप कार्यालय खोला गया है। बताया कि जिस भूमि पर कैंप कार्यालय खोला गया है वह किसान की भूमि है। जिसे हाईवे निर्माण के लिए अधिग्रहित किया गया है। लेकिन किसान को उसका मुआवजा दिये बिना ही कैंप कार्यालय का ध्वस्तिकरण कर भूमि को कब्जे में लेने का प्रयास किया गया। अधिकारियों की मौजूदगी में कैंप कार्यालय के आसपास का निर्माण ध्वस्त कर दिया गया। शाहआलम ने कहा कि किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। बिना भूमि का मुआवजा दिये उनकी भूमि अधिग्रहित की जा रही है। जिससे किसान बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक किसान को उसकी भूमि का मुआवजा नहीं मिलेगा धरना जारी रहेगा।

11 को ऑफलाइन रोजगार मेले का आयोजन होगा 

11 को ऑफलाइन रोजगार मेले का आयोजन होगा 

भानु प्रताप उपाध्याय

मुजफ्फरनगर। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि मेरठ रोड स्थित आईटीआई कैम्पस में 11 नवंबर को ऑफलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें चार कम्पनियां नवभारत फर्टिलाइजर्स, हॉली हर्ब्स, ग्लोबल ग्रीन बॉयो. लि., केयर हेल्थ इंश्योरेंस, विभिन्न पदों हेतु लगभग 250 पदों हेतु साक्षात्कार, परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।

जिसमें नियोजकों द्वारा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, डिग्री आदि योग्यताधारक अभ्यर्थियों के लिए ब्रांच मैनेजर, असिस्टेंट, फील्ड एक्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रजेन्टेटिव, एचआर मैनेजर, टेलीकॉलर आदि पदों के लिए चयन किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण 10 नवम्बर तक अनिवार्य है।

उपचुनाव में सुरक्षा, कलक्ट्रेट का निरीक्षण किया

उपचुनाव में सुरक्षा, कलक्ट्रेट का निरीक्षण किया

भानु प्रताप उपाध्याय

मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर एसपी सिटी ने अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट का निरीक्षण किया। नामांकन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन आयोग के आदेशों का पालन करने के आदेश दिए। खतौली विधानसभा सीट पर विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द होने पर पांच दिसंबर को उप चुनाव कराने का आदेश दिया है। कलेक्ट्रेट में होने वाली नांमाकन प्रकिया को लेकर बुधवार को एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एएसपी आयुष विक्रम सिंह व थाना प्रभारी सिविल लाइन ब्रजेश कुमार शर्मा ने कलक्ट्रेट का निरीक्षण किया।

एसपी सिटी ने नामांकन प्रक्रिया के दौरान बेरिकेडिंग करने के साथ-साथ सीसीटीवी दुरूस्त करने के आदेश दिए। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन कराने के आदेश फोर्स को दिए। उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों को चैकिंग के बाद ही अंदर भेजा जाएगा। साथ ही समर्थकों को एक निश्चित दूरी पर रोक दिया जाएग। कचहरी के गेट पर बेरिकेडिंग की जाएगी। नामांकन के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया जाएगा।

पाक ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, जगह बनाई 

पाक ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, जगह बनाई 

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान की टीम 13 साल बाद टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 152 रन बनाए।

इसके जवाब में पाकिस्तान ने पांच गेंद रहते तीन विकेट खोकर 153 रन बनाए लक्ष्य हासिल कर लिया। अब फाइनल में पाकिस्तान का सामना भारत-इंग्लैंड मैच के विजेता से होगा।

पति-पत्नी की हत्या के 3 दोषियों को उम्रकैद की सजा 

पति-पत्नी की हत्या के 3 दोषियों को उम्रकैद की सजा 

राणा ओबरॉय 

हिसार। हरियाणा के हिसार जिले के उमरा गांव में लूटपाट के उपरांत पति-पत्नी की हत्या के तीन दोषियों को स्थानीय अदालत ने बुधवार को उम्रकैद की सजा सुनाई। उमरा गांव निवासी विजेंद्र, जॉनी उर्फ अनिल और बंटी ने करीब छह साल पहले सेवानिवृत्त हेडमास्टर रामकुमार और उसकी पत्नी गायत्री की घर में लूटपाट करने के बाद तेजधार हथियार से हत्या कर दी थी। इस मामले में आज अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमित शेरावत की अदालत ने दोषियों को सजा सुनाई। तीनों को उम्रकैद के साथ 10-10 हजार रुपए जुर्माना भी किया गया है। पुलिस ने दम्पति के पुत्र राजेश कुमार की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया था। पुलिस ने बाद में विजेंद्र, जॉनी उर्फ अनिल और बंटी को वारदात के आरोप में गिरफ्तार किया था।

गवर्नर को चांसलर के पद से हटाने का ऐलान: केरल 

गवर्नर को चांसलर के पद से हटाने का ऐलान: केरल 

इकबाल अंसारी 

तिरुवनंतपुरम। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और केरल की पिनराई विजयन सरकार के बीच चल रहे टकराव को हवा देते हुए राज्य की वामपंथी सरकार ने राज्यपाल के खिलाफ अब बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने गवर्नर को राज्य के विश्वविद्यालयों के चांसलर के पद से हटाने का ऐलान किया है। बुधवार को पिनराई विजयन की अगुवाई वाली केरल की वामपंथी सरकार ने गवर्नर के साथ चल रहे टकराव को और तेज करने के लिए गवर्नर को राज्य के विश्वविद्यालयों के चांसलर के पद से हटाने का ऐलान किया है।

पिनराई विजयन की कैबिनेट ने फैसला लिया है कि उसकी ओर से एक अध्यादेश लाकर गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान को राज्य के विश्वविद्यालयों के चांसलर पद से हटाया जाएगा। राज्य सरकार का यह कदम गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के उस आदेश के बाद लिया गया है जिसमें गवर्नर ने राज्य के सभी 9 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से इस्तीफा देने को कहा था। बताया जा रहा है कि राज्य की वामपंथी सरकार कुलाधिपति के पद पर अब विशेषज्ञ को लाने की तैयारी कर रही है। कानून विभाग की ओर से इस बाबत एक मसौदा भी तैयार किया गया है जिस पर आज कैबिनेट की बैठक में चर्चा हुई।

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...