गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022

छठ पूजा की तैयारियों के दृष्टिगत समीक्षा बैठक की

छठ पूजा की तैयारियों के दृष्टिगत समीक्षा बैठक की

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बृहस्पतिवार को सायंकाल वर्चुअल माध्यम से आगामी छठ पूजा की तैयारियों के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को छठ पूजा के सफल आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ में घाटों एवं तालाबों की सफाई कर श्रद्धालुओं की अपेक्षा के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गांव में बनने वाले छठ पूजा स्थलों के निकट साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।

यदि किसी पूजन स्थल अथवा घाट पर फिसलन की स्थिति है तो उसे ठीक करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि छठ महापर्व पर शाम एवं सुबह के अर्घ्य के समय अंधेरा रहता है, ऐसे में पूजन स्थल पर प्रकाश व्यवस्था अनिवार्य रूप से हो और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए जनरेटर की व्यवस्था भी करा कर ली जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को घाटों के निकट बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नदी अथवा तालाब में गहराई स्थल को चिन्हित कर लिया जाए और जहां तक श्रद्धालु के लिए जाना सुरक्षित हो सिर्फ वही तक की अनुमति दी जाए।

छठ घाट स्थलों की निगरानी ड्रोन तथा सीसीटीवी के माध्यम से की जाए। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने समस्त सीओ को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले छठ घाट स्थलों का निरीक्षण कर लें तथा भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से आवश्यक रणनीति बना लें। उन्होंने कहा कि बड़े घाट स्थलों के निकट पार्किंग की व्यवस्था अवश्य कर ली जाए। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

डीएम व अधीक्षक ने नदावर घाट का निरीक्षण किया

डीएम व अधीक्षक ने नदावर घाट का निरीक्षण किया

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने छठ पूजा की तैयारियों के दृष्टिगत आज परमार्थी पोखरे, भाटपाररानी स्थित रानी के पोखरे तथा सलेमपुर में छोटी गंडक नदी के किनारे स्थित नदावर घाट का निरीक्षण किया। डीएम ने छठ पूजा को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से मनाने के संबन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने बताया कि छठ पूजा स्थलों एवं घाटों पर प्रशासन द्वारा विशेष इतंजाम किये जायेंगे। इस संबन्ध में 57 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। ईओ, बीडीओ तथा एडीओ पंचायत का दायित्व होगा कि वे पूजा स्थल/घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, तालाब/नदी में बैरिकेडिंग, नदी घाटों के निकट गोताखोर व नाव की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाया जाए। उन्होंने कहा कि छठ पूजा स्थलों पर आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की अलग से व्यवस्था कर ली जाए, जिससे वाहनों कीजाएंगीह से लगने वाले जाम पर लगाम लग सके। समस्त छठ पूजा स्थलों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम उपलब्ध रहेगा, जिससे आवश्यक संदेश पूजा स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं तक आसानी से पहुँचाया जा सके।

जिलाधिकारी ने परमार्थी पोखरे एवं अन्य संकरे स्थानों पर स्थित छठ पूजा स्थलों पर सुरक्षा की दृष्टि से पटाखों का प्रयोग नहीं करने का अनुरोध किया। साथ ही तालाब, पोखरों एवं घाटों पर सफाई के विशेष इंतजाम करने का निर्देश दिया।पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने छठ पूजा स्थलों पर चाक चौबंद सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि छठ पूजा स्थलों की सतत निगरानी की जाएगी। सादे ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

बड़े हर्षोल्लास के साथ 'भैयादूज' का पर्व मनाया 

बड़े हर्षोल्लास के साथ 'भैयादूज' का पर्व मनाया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। जिला कारागार में 'भैयादूज' का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने जिला कारागार में निरुद्व बंदियों को माथे पर तिलक लगाकर मंगल कामना की। वहीं जिला कारागार में बंद महिला बंदियों से उनके भाई तिलक कराने के लिए पहुंचे। महिला बंदियों को जिला कारागार में बगैर पर्ची के भी मुलाकात करने की इजाजत दी गई। इस दौरान कडी सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया। सभी के सामानों की तलाशी कराई गई। पिछले एक साल से जिला कारागार में सभी पर्व बडे धूमधाम से मनाए जा रहे है। गुरुवार को भैयादूज के पर्व पर सुबह से अपने भाईयों को तिलक करने के लिए महिलाओं की भीड लग गई।

जिला कारागार प्रशासन का कहना कि जिला कारागार में निरुद्व बंदियों को 551 बहने तिलक करने के लिए पहुंची। उन्होंने अपने भाईयों के माथे तिलक व चावल लगाकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की। वहीं, भाइयों ने बहनों को पैसे देकर त्यौहार को मनाया। जिला कारागार में निरुद्व महिला बंदियों से उनके भाई जिला कारागार पहुंचे। जेल प्रशासन के अनुसार 45 युवक बहनों से तिलक कराने के लिए जिला कारागार में पहुंचे। सभी ने अपने बहनों से तिलक कराया। भैयादूज पर्व पर जिला कारागार में अच्छी तैयारी की गयी है। सभी को सामूहिक रुप से कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति दी गयी। कारागार में महिलाओं के साथ 212 बच्चे भी पहंुचे। जेल अधीक्षक सीतराम शर्मा ने बताया कि भैयादूज के पर्व पर बगैर मिलाई पर्ची की आने वाली महिलाओं को उनके भाईयों से मुलाकात कराई गई।

सड़क हादसे में 1 बच्चा और 4 महिलाओं की मौंत

सड़क हादसे में 1 बच्चा और 4 महिलाओं की मौंत

संदीप मिश्र/बृजेश केसरवानी 

लखनऊ/प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गुरुवार को सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक बच्चा और 04 महिलाओं की दर्दनाक मौंत हो गई। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में हुई जनहानि पर शोक प्रकट करते हुए जिला प्रशासन को तत्काल घायलों के उपचार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। पुलिस के अनुसार यह हादसा आज सुबह करीब सात बजे प्रयागराज में वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल प्लाजा के पास हुआ। इसमें की ओर जा रही एक टवेरा गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। 

हादसे में 04 महिलाओं और 1 बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि 05 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। मौके पर हंडिया थाना की पुलिस टीम ने पहुंच कर राहत एवं बचाव अभियान शुरु कराने के बाद घायलों को अस्पताल भिजवाया।गाड़ी में सवार सभी लोग ग्राम सराय लाल शिवगढ़ थाना सोरांव जिला प्रयागराज से चलकर विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे। मृतकों में रेखा पत्नी संजय अग्रहरि उम्र 45 वर्ष, रेखा पत्नी रमेश उम्र 32 वर्ष, कृष्णा देवी पत्नी स्वर्गीय श्यामलाल उम्र 70 वर्ष, कविता पत्नी स्वर्गीय दिनेश उम्र 36 वर्ष और कुमारी ओजस उम्र 01 वर्ष शामिल हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया

पुलिस अधीक्षक ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बृहस्पतिवार को भाई दूज त्यौहार पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होने चेकिंग कराते हुए सम्बन्धित पुलि अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आज भाई दूज के त्यौहार के दौरान भारी संख्या में महिलाओं के आवागमन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के नेतृत्व में जनपद पुलिस ने त्यौहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण मनाने के लिये विशेष चैकिंग अभियान चलाया।

एसएसपी ने सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर विभिन्न प्वाइंट्स पर बैरियर लगाकर सघन चैकिंग करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने भोपा के निरगाजनी झाल तिराहे पर वाहनों की चेकिंग करते हुए वाहन चालकों से पूछताछ की तथा अपील की कि दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग ना करें, तेज रफ्तार से वाहन ना चलाएं, हमेशा हेलमेट पहनकर ही दोपहिया वाहन चलाएं तथा चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का इस्तेमाल अवश्य करें।

एसएसपी ने ड्यूटियों को चेक किया गया तथा ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को चेकिंग अभियान के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता ना बरतने, सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने, लगातार भ्रमण शील रहकर पेट्रोलिंग करने, संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघनता से चेकिंग करने, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, फेस मास्क लगाए व्यक्तियों, तेज रफ्तार बाइकों, नई उम्र के लड़कों एवं पटाखा फोड़ु बाइकों की सतर्कतापूर्वक चेकिंग करने तथा महिलाओं/बुजुर्गों को अनावश्यक परेशान ना करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, प्र0नि0 बिजेन्द्र सिंह रावत थाना भोपा सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर: टिकैत ने सडकों पर बाइक रैली निकाली 

मुजफ्फरनगर: टिकैत ने सडकों पर बाइक रैली निकाली 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। लगातार किसानों के मुद्दों लेकर आंदोलन कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत अब बडे आंदोलन के मूड में दिखाई दे रहे हैं। राकेश टिकैत ने बृहस्पतिवार को मुजफ्फरनगर की सडकों पर बाइक रैली निकाली ओर कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने आज सरकुलर रोड स्थित अपने आवास से महावीर चौक स्थित संगठन के कार्यालय तक कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाली। इस दौरान जोश से भरे कार्यकर्ता नारेबाजी करते नजर आए। राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण जरूरी है।

सडक पर मार्च करते हुए एक बाईक से दूसरी बाईक के बीच तथा एक ट्रैक्टर से दूसरे ट्रैक्टर के बीच कितनी दूरी होनी चाहिए इसका प्रशिक्षण भी कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा।राकेश टिकैत ने युवओं को आंदोलन की रीढ बताते हुए कहा कि युवाओं को ट्रैक्टर ओर टवीटर के जरिए समाज को जाग्रत करना होगा। उन्होने कहा कि ट्रैक्टर ही किसान क्रांति का वाहक बनेगा। इस दौरान बडी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली/इस्लामाबाद/हरारे। पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड का अहम मुकाबला खेल रही है। पहले मैच में उसे भारत से हार मिली थी। एक मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। मैच में जिम्बाब्वे ने संतोषजनक शुरुआत की है। उसने 6 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन बना लिए हैं। मैच के लिए पाकिस्तान ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। आसिफ अली (Asif Ali) को इस मैच में मौका नहीं दिया गया है‌‌। उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर को टीम में शामिल किया गया है। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।

आसिफ अली पिछले दिनों टी20 एशिया कप में भी उतरे थे। उस दौरान उन्होंने कहा था कि वे प्रैक्टिस में 150 छक्के लगाते हैं, ताकि वे इससे मैच की तैयारी को पुख्ता कर सकें। लेकिन वे एशिया कप में भी बल्ले से कमाल करने में फेल रहे थे। वे सिर्फ 3 ही छक्के लगा सके थे। इतना ही नहीं वे पूरे टी20 टूर्नामेंट बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे. 5 पारियों में 41 रन बनाए थे।

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...