गुरुवार, 20 अक्तूबर 2022

65 लाख की लागत से निर्मित अस्पताल का लोकार्पण 

65 लाख की लागत से निर्मित अस्पताल का लोकार्पण 


धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलयारी का लोकार्पण

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा बृहस्पतिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलयारी का लगभग 65 लाख रुपए की लागत से निर्मित अस्पताल भवन का लोकार्पण किया। बृहस्पतिवार को इस अवसर पर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा, कि यहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनने से निश्चित ही यहां के रहवासियो का लाभ होगा। साथ ही हमारी सरकार के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई योजनाएं चल रही है, जिससे प्रदेश भर में स्वास्थ्य का नया इतिहास लिखा जा रहा है। साथ ही सरकार की प्रमुख योजना खूबचंद्र बघेल स्वास्थ योजना के माध्यम से आज लाखों लोग लाभांवित हो रहें हैं। साथ ही हॉट बाजार क्लिनिक योजना के माध्यम से आज जो महिलाएं अपना ईलाज नही करवा पाती थीं, आज इस योजना से इलाज स्वास्थ लाभ ले रहीं हैं‌। साथ अनेक योजना के माध्यम से आमजनों को स्वास्थ लाभ मिल रहा है।

साथ हमारी सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं चल रही हैं। जिससे लगातार प्रदेश नई ऊंचाइयां छू रहा है। प्रदेश सरकार की कई योजनाएं आज देश भर में मॉडल बन चुकी हैं। इस अवसर पर अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और कहा कि आज हमें हर व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर अपनी मातृभूमि की रक्षा होगी, पर्यावरण संतुलित रहेगी और हम सभी को एक शुद्ध वातावरण मिलेगा।

बृहस्पतिवार को इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष उधोराम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेंश्वरी वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, जनपद सदस्य दुर्गा शेखर यादव, ग्राम पंचायत सरपंच भानमती मंडे,अजय वर्मा, ईश्वर बघेल, ओम निचलानी, रुपेश बघेल, घनश्याम वर्मा, कन्हैया यादव, कुमुदनी चंद्रवंशी, ढालेंद्र वर्मा ,आशीष वर्मा , संतोष शर्मा, सुनीता, राजू वर्मा, श्रीकांत बघेल, रोशन पूरी गोस्वामी, भगवानी डहरिया, प्रकाश ठाकुर ,आशीष ,पुष्पा बंजारे, सागर, राजू वर्मा, कमल भारती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी सहित अन्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

जोरदार प्रदर्शन करते हुए सभी खेलों में हिस्सा लिया

जोरदार प्रदर्शन करते हुए सभी खेलों में हिस्सा लिया


छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में छपोरा ने जोन स्तर में किया बेहतरीन प्रदर्शन

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में छपोरा भुरकोनी ने जोन स्तर में बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम के खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में जोरदार प्रदर्शन करते हुए सभी खेलों में हिस्सा लिया। जिसमें भौरा, बाटी, बिल्लस, गेड़ी दौड़, खोखो, कबड्डी, गिल्ली डंडा, पिट्टुल जैसे खेलों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया। जिससे बच्चो में भी जोरदार उत्साह देखने को मिला कार्यक्रम में युवा मितान क्लब के अध्यक्ष अजय टंडन, विनोद कोशले, समिम खान, मुन्ना लहरी, गाव के अनेक नागरिक गण उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में शिक्षक नंदकुमार ध्रुव और अनिल एक्का का भी विशेष सहयोग रहा। जिसमे युवा मितान क्लब छपोरा भुरकोनी के अध्यक्ष अजय टंडन का कहना है, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से हम सबके लिए एक प्रोत्साहित करने वाली बात है।

जो आज ग्राम पंचायत छपोरा में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक इस कार्यक्रम में भाग लिया और लोगो को उत्साहित किया। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच के कारण आज छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति और खेलों को पुनः जागृति करते हुए के विभिन्न कार्यों के माध्यम से प्रदेश को एक नई दिशा मिल रही है। और प्रदेश भर में अनेकों प्रतिभा उभरकर सामने आ रही। निश्चित ही आने वाले समय में प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

'दीवाली' पर्व पर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित 

'दीवाली' पर्व पर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिह की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को जिला पंचायत सभागार में पत्रकार बन्धुओ का दीवाली पर्व पर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पत्रकार बन्धुओ ने अपने-अपने विचार रखे, और उन्होने प्रशासन की तारीफ की। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा जो सम्मान आज हमको दिया जा रहा है वो प्रशंसनीय है। जनपद मुजफ्फरनगर मे जिलाधिकारी द्वारा डी0एम0वार0 रुम की स्थापना की गई, जिससे सूचनाओ का आदान-प्रदान समय से किया जा रहा है, ये कार्य भी प्रशंसनीय है, उक्त विचार पत्रकार बन्धुओ द्वारा दिये गये। 

उसके उपरान्त जिलाधिकारी ने कहा शासन-प्रशासन से मीडिया का जुड़ाव मुख्य धारा का रुप होता है। आपकी पत्रकारिता की नई रोशनी में समाज को नई दिशा एवं समाज का पथ प्रदर्शित करता है। आपके लिखे हुए सारे शब्द उत्तम होते है। मै दीवाली के पर्व पर आपके जीवन के लिये उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। दीपक की तरह आपका जीवन प्रकाशित हो।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, पी0ओ0 डूडा सतीश गौतम एवं पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे। दैनिक अमरीश समाचार बुलेटिन के संपादक रामकुमार बालियान द्वारा भी इस दौरान डीएम चंद्रभूषण सिंह को सम्मानित किया गया।

पसमांदा मुस्लिम मंच का महासम्मेलन संपन्न: यूपी 

पसमांदा मुस्लिम मंच का महासम्मेलन संपन्न: यूपी 


अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच का महासम्मेलन

संदीप मिश्र 

लखनऊ। अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच का महासम्मेलन पसमांदा मुस्लिम जनप्रतिनिधि सम्मेलन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विश्वशवारेया सभागार को खचाखच भरा देखकर कहा कि पसमांदा मुस्लिम समाज के लोगों की मौजूदगी को देखकर सपा व बसपा के खेमे में खलबली मच जाएगी और साथ ही सपा बसपा को चुनौती दी कि वह यह साबित कर के दिखाए कि उन्होंने अपने शासन काल में पसमांदा मुस्लिम समाज के लिए कुछ किया है।

अब समय आ गया कि भाजपा और पसमांदा मुस्लिम समाज के बीच की दूरी खत्म हो जानी चाहिए। असली ताकत पसमांदा मुस्लिम समाज की है और कहा कि अगर पसमांदा मुस्लिम समाज का भाजपा की तरफ एक कदम बढ़ेगा तो भाजपा दस कदम आगे बढ़ाएगी। आपने सब पर बार-बार भरोसा किया है, एक बार हम पर भरोसा कर के देखो। केशव मौर्य ने कहा, कि भाजपा जो वादा करती है, उसको शत-प्रतिशत निभाती है। सफल कार्यक्रम के लिए केशव मौर्य जी ने जावेद मलिक की पीठ भी थप-थपाई। इस अवसर पर राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा, कि पसमांदा मुस्लिम समाज को सभी पार्टियों ने वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया है। लेकिन उनकी शिक्षा व रोजगार के लिए कुछ नही किया, भाजपा का डर दिखाकर उनका वोट लेते रहे, मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के आधार पर बिना भेदभाव के सभी को अपनी योजनाओं का लाभ दे रही है।

इस मौके पर राज्य सरकार में मंत्री दानिश आज़ाद ने कहा कि पसमांदा मुस्लिम समाज का यहां इतनी बड़ी संख्या में आना यह दिखता है कि पसमांदा मुस्लिम अब जागरूक हो गया है। अब सपा बसपा के बहकावे में आने वाला नही है। आज समाज के बच्चे उच्च शिक्षा हासिल कर देश और पसमांदा समाज का नाम रौशन कर रहे है। कार्यक्रम में मौजूद अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफ़ाक़ सैफी ने आयोग द्वारा किये जा रहे कार्यों पर रौशनी डाली व मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डॉ इफ़्तीखार ने मदरसा शिक्षा के लिए किये जा रहे प्रयासों को बताया। इस मौके पर अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने पसमांदा मुस्लिम समाज के 101 जनप्रतिनिधियों को समाजिक उत्थान के लिए किए जा रहे कल्याण कार्यों के लिए सम्मानित किया।

शक्तिस्वरूपा सीजन-0.2 सम्मान का आयोजन: यूपी 

शक्तिस्वरूपा सीजन-0.2 सम्मान का आयोजन: यूपी 


नव अंशिका शक्ति स्वरूपा सम्मान समारोह में सम्मानित हुई प्रदेश स्तर की शक्तिस्वरूपाएं

सुरभि सिंह के निर्देशन में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का हुआ सशक्त प्रदर्शन

संदीप मिश्र 

लखनऊ। नव अंशिका फाउंडेशन की ओर से शक्तिस्वरूपा सीजन-0.2 सम्मान का आयोजन गत मंगलवार को गोमती नगर में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के स्थित संत गाडगे महाराज ऑडिटोरियम, हद स्तर पर किया गया। इसमें प्रदेश स्तर पर सक्रीय महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कथक प्रससुरभि सिंह के निर्देशन में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को सशक्त रूप में दर्शाया गया और कार्यक्रम का सफल संचालन विनिता जोहरी एवं प्रदीप कुमार शुक्ला के द्वारा किया गया।

सम्मान समारोह में कानपुर की निमिषा अवस्थी शाहजहांपुर की मास्टर शेफ शीरीन कादिर, बस्ती में संचालित रिदम डांस एकेडमी की निर्देशिका डॉ.श्रेया, रायबरेली की राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैम्पियन डिंपी तिवारी, गोरखपुर की लोक गायिका इंदु गुप्ता, बहराइच में संचालित बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन रीना सिंह, बलिया में संचालित सेवा सुगंधा जन सेवा संस्थान की प्रमुख रत्ना तिवारी, छत्तीसगढ़ के राम कृष्ण मंदिर की ओर से संचालित न्यू विज पब्लिक स्कूल की निदेशिका सुनीता साहू, बांदा की पखावज वादिका प्रियंका मणि, मुबई की दिव्या ज्योति डिजिटल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट एंड स्टूडियो की प्रमुख सबिता सर्वानंद मिश्र, जालौन की श्रंगाररस की कवयित्री प्रिया श्रीवास्तव 'दिव्यम्', मुंबई की अभिनेत्र श्रुति भट्टाचार्य, बिजनौर की गीताकर नैनी काज़मी ही नहीं लंदन चार्टड जियोलॉजिस्ट की एफजीएस डॉ. अभिलाषा वाल को सम्मानित किया गया।

इस क्रम में स्थानीय स्तर पर उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला एवरेस्ट विजेता, पूर्व भारतीय वायु सेना अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी, भातखंण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय की कथक प्रवक्ता डॉ. मीरा दीक्षित, एंकर विनीता जोहरी, आई सपोर्ट फ़ाउंडेशन की निदेशिका दिव्यांग बॉबी रमानी, मॉडल रूचि सिंह राठौर, समर्थनारी समर्थ भारत की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा सिन्हा वर्षा, संजू किंग कंस्ट्रक्शन की संजना सिंह को शक्तिस्वरूपा सम्मान से अलंकृत किया गया।

कथक प्रस्तुति में शैली पुत्री का अंशिका त्यागी, ब्रह्मचारिणी अंकिता सिंह, चन्द्रघंटा संगीता कश्यप, कुष्मांडा श्रंजिनी सरकार, स्कंदमाता आयुषी त्रिपाठी, कात्यायनी मीशा रतन, कालरात्रि स्निग्धा सरकार, महागौरी आकांक्षा पाण्डेय, सिद्धिधात्री श्रंजिनी सरकार, राजा दक्ष महेश देवा, शिव पंकज, सूत्रधार हेमंत, कार्तिक रंजनी, महिषासुर विशाल, ताड़कासुर का किरदार आदर्श ने अदा किया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में मंत्री, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग जयवीर सिंह जी नकुल दूबे पूर्व कैबनेट मंत्री,  मुरली अहुजा, अमित कंछल, राजेश जयसवाल, बाबू सुन्दर सिंह, डॉक्टर आभा श्रीवस्ताव, रूची खान, विशहरुख खान को आमंत्रित किया गया था।

धनतेरस के दिन 'रोजगार मेले' को लॉन्च करेंगे पीएम 

धनतेरस के दिन 'रोजगार मेले' को लॉन्च करेंगे पीएम 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी और राहत भरी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ा दिवाली गिफ्ट देने जा रहे हैं। त्योहार से ठीक पहले 22 अक्टूबर 2022 को धनतरेस के दिन पीएम मोदी 10 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेले को लॉन्च करेंगे। इसके पहले चरण में 75,000 युवाओं को नियुक्ति-पत्र सौंपा जाएगा।

38 मंत्रालयों में होगी ज्वाइनिंग...
बिजनेस टुडे के मुताबिक, पीएम मोदी एक ऑनलाइन कार्यक्रम में 75 हजार युवाओं से बातचीत कर उन्हें नियुक्ति-पत्र देंगे। ये नियुक्तियां अलग-अलग सरकारी मंत्रालयों और विभागों में होंगी। बता दें जिन 75,000 लोगों की नियुत्ति हुई है, वे सरकार के 38 मंत्रालयों और डिपार्टमेंट में ज्वाइन करेंगे। ये नियुक्त किए गए लोग  ग्रुप ए, ग्रुप बी ( गजेटेड), ग्रुप बी ( नान - गजेटेड) और ग्रुप सी के लेवल पर शामिल होंगे। इन युवाओं की नियुक्ति सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेसज पर्सनल, सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो पीए, इनक टैक्स इंस्पेक्टर, एमटीएस जैसे पदों पर की गई है।

मिशन मोड में होंगी भर्तियां...
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से यह एक बड़ा कदम होगा। प्रधानमंत्री के निर्देश पर सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में अपने खाली पदों को भरने का काम करेंगे। पीएमओ की ओर से कहा गया है कि इस रोजगार मेले के तहत भर्तियां मिशन मोड में की जाएंगी। इसके साथ ही इन लोगों की जल्दी नियुक्ति सुनिश्चित करने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस को टेकनोलॉजी के साथ जोड़कर सरल बनाया गया है।

पीएम मोदी ने दिए थे संकेत...
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने बीते दिनों जानकारी साझा करते हुए कहा था कि 2023 के आखिर तक 10 लाख भर्तियां किए जाने का जिक्र किया था। प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा गया था कि 'पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि सरकार आने वाले 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्तियां करे।'

सुबह 11 बजे होगी मेले की शुरुआत...
इसकी शुरुआत सुब 11 बजे से होगी। रिपोर्ट के अनुसार रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, श्रम व रोजगार मंत्रालय, डाक विभाग, CBI, कस्टम, बैंकिंग और विभिन्न सुरक्षा बलों में भर्तियां की जाएंगी। इस रोजगार मेले में विभिन्न मंत्रालयों के मंत्रियों के अलावा अन्य अधिकारी शामिल होंगे।

अभिनेत्री भट्ट ने फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल पूरे किए 

अभिनेत्री भट्ट ने फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल पूरे किए 

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने दस साल पूरे कर लिए हैं। आलिया भट्ट ने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की थी। यह फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज हुयी थी। आलिया ने फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर कर खुशी जाहिर की है। आलिया ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,"आज 10 साल हो गए और मैं हर एक दिन के लिए बहुत आभारी हूं। मैं और बेहतर बनने का वादा करती हूं। 

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...