बुधवार, 19 अक्टूबर 2022

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक 

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने जवाहर नवोदय विद्यालय में पठन-पाठन के बारे में छात्रों से जानकारी लेते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के कार्यालय कक्ष, लाइब्रेरी, रसोई घर व अभिलेखों का जांच पड़ताल किया। जिलाधिकारी द्वारा छात्र/छात्राओं से विज्ञान के प्रश्न पूछे गए, छात्रों द्वारा सही जवाब बताने पर उन्होंने छात्रों को उत्साहवर्धन करते हुए खूब मेहनत से पढ़ लिख कर एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने प्रयोगशाला व म्यूजियम में लगे छात्र-छात्राओं द्वारा बने बनाए गए विज्ञान व नवाचार के विभिन्न मॉडलों को देखा और उनकी प्रतिभा व मेधा को सराहा।

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबन्ध समिति सम्बन्धित बैठक में प्राचार्य श्री सीएम सिंह ने जिलाधिकारी सहित सभी सदस्यों को विद्यालय का संक्षिप्त परिचय देते हुए विद्यालय की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा म्युजिक उपकरणों के साथ सुमधुर ध्वनि में सरस्वती वंदना,स्वागत गान, लोकगीत गाया गया,तथा छात्राओं द्वारा राजस्थान की प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्य कला का प्रदर्शन किया गया जिसकी जिलाधिकारी ने मुक्त कण्ठ से प्रसंसा करते हुए उन्हें प्रेरित किया।

प्रबंध समिति बैठक की कार्यसूची में परिसर से पानी निकासी के लिए नाली का आबाध प्रवाह, सर्दियों में छात्र छात्राओं को गुनगुने पानी से स्नान करने हेतु सोलर हीटर की आवश्यकता, ओपन जिम, विद्यालय प्रवेश द्वार एवं शेष परिसर की सुरक्षा के लिए 4 होमगार्ड की नियुक्ति, कूड़े का नगर पालिका द्वारा निस्तारण, स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक या दो बार शिविर का आयोजन व स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, आपदा /आकस्मिक दुर्घटनाओं के समय किये जाने वाले बचाव कार्य एवं दायित्वपूर्ण व्यवहार के संदर्भ में प्रशिक्षित कराए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है और वह राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है ।प्रत्येक छात्र छात्राओं को मेहनत व लगन से पढ़ते हुए,शिक्षकों के द्वारा बताए गए पथ पर आगे बढ़ते हुए, अपने देश के विकास में अपनी महती भूमिका को अदा करना है। जिलाधिकारी ने एक अभिभावक सदस्य की भॉति जवाहर नवोदय विद्यालय में समुचित संसाधनों एवं व्यवस्था के साथ गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन के प्रति गम्भीरता पूर्वक प्रयास के साथ विद्यालय प्राचार्य व प्रबन्ध समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि आप लोग विद्यालय के विकास हेतु समर्पित भाव से कार्य करें। प्रशासन इसके प्रति सदैव प्रतिबद्ध है।

बैठक में विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक,प्रभारी डीआइओएस विजय यादव, डाइट प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय के उप प्राचार्य श्री प्रेम प्रकाश सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। ‌

13 बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज, आदेश 

13 बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज, आदेश 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। निकाय चुनाव में निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्य में ड्यूटी नहीं देने वाले 13 बीएलओ के खिलाफ डीएम ने एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। साथ ही निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्य की प्रतिदिन समीक्षा न करने वाले अधिकारियों को भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।बुधवार को डीएम जसजीत कौर ने कलक्ट्रेट सभागार में निकाय चुनाव-2022 के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की। जिसमें उन्होंने चुनाव की तैयारी को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

डीएम ने जिले के समस्त एसडीएम व तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी, बीएसए, खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि आगामी निकाय चुनाव में निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण के कार्य में लगे अधिकारी प्रतिदिन बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा किया जा रहे कार्य की समीक्षा करें। उक्त कार्य में लगे सभी बीएलओ शीघ्र कार्य पूर्ण करें। बैठक के दौरान डीएम ने निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्य में ड्यूटी ज्वाइन न करने वाले कैराना के पांच बीएलओ, शामली के आठ बीएलओ पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव का कार्य प्राथमिकता से करें।

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होने सभी वार्डों की मतदाता सूची शुद्ध रूप से तैयार कर 31 अक्टूबर तक मतदाता सूची का ड्राफ्ट रोल का प्रकाशन कराने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर एडीएम संतोष कुमार सिंह, एसडीएम विशू राजा, एसडीएम कैराना शिवप्रकश यादव, डीआईओएस सरदार सिंह मौजूद रहे।

सपा विधायक हसन को धमकी के मामलें में जमानत 

सपा विधायक हसन को धमकी के मामलें में जमानत 

अकांशु उपाध्याय/भानु प्रताप उपाध्याय 

नई दिल्ली/शामली। उच्चतम न्यायालय ने कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन को कथित आपराधिक धमकी के एक मामलें में बुधवार को जमानत दे दी। न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना और न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा की पीठ ने कहा कि मामले में महत्वपूर्ण गवाहों से पहले ही पूछताछ की जा चुकी है और हसन का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है।

पीठ ने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि उच्च न्यायालय ने अपीलकर्ता के जमानत के अनुरोध को खारिज करते हुए तथ्यों के बारे में विस्तार से बताया है। हालांकि, बाद के घटनाक्रमों और इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि गवाहों की पहले ही जांच की जा चुकी है और अपीलकर्ता का स्वास्थ्य भी अच्छा नहीं है, मामले के गुण-दोष पर कोई भी राय व्यक्त किये बिना हम इसे उचित पाते हैं कि अपीलकर्ता को जमानत पर रिहा कर दिया जाए।’’

शीर्ष अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि निचली अदालत मुकदमे में हस्तक्षेप की अधिकारियों की आशंकाओं को ध्यान में रखकर जमानत की शर्तों का निर्धारण करे। पीठ ने कहा, ‘‘इसके संदर्भ में यह निर्देश दिया जाता है कि अपीलकर्ता को निचली अदालत द्वारा लगाई जाने वाली शर्तों पर जमानत पर रिहा किया जाए।’’ शामली जिले के कैराना थाने में हसन और नवाब नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ 2019 में एक महिला शाहजहां द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

'राष्ट्रीय विज्ञान अविष्कार' प्रतियोगिता का आयोजन 

'राष्ट्रीय विज्ञान अविष्कार' प्रतियोगिता का आयोजन 


लोनी खंड शिक्षा विभाग में राष्ट्रीय विज्ञान आविष्कार प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अश्वनी उपाध्याय 

लोनी/गाजियाबाद। बुधवार को लोनी खंड शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय लोनी में राष्ट्रीय विज्ञान अविष्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया‌‍‌। जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 6 ,7, 8 के बच्चों ने प्रतिभाग किया। 10 टॉप बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया। उपरोक्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय विज्ञान आविष्कार प्रतियोगिता के अंतर्गत जिसमे सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 6,7,8 के बच्चों ने प्रतिभाग किया। चयनित टॉप 10 बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी लोनी प्रवीण अग्रवाल एवं डायट मेंटर  नन्द किशोर द्वारा पुरस्कृत किया गया।

चयनित टॉप 20 बच्चों को जिला स्तर पर होने वाली विज्ञान प्रदर्शनी में अपने मॉडल प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा l वही विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन एआरपी विज्ञान लोनी ब्लॉक लता शर्मा द्वारा किया गया। डायट मेंटर नन्द किशोर एआरपी विज्ञान लता शर्मा, गणित मनीष कुमार शर्मा ने निर्णायक मंडल का दायित्व वहन किया। ममता श्रीवास्तव केआरपी द्वारा व्यवस्था में विशेष सहयोग प्रदान किया गया lसभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये गये। विजेताओं को एक शील्ड व 400 रूपये नकद पुरस्कार दिया गया।

धामा ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया

धामा ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया


खेलों मे भी युवाओं का भविष्य उज्जवल: मनोज धामा 

अश्वनी उपाध्याय 

लोनी/गाजियाबाद। खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट जीत कुनेडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक के साथ परचम लहराया। यह प्रतियोगिता दो दिन पहले को छाया इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सेक्टर 23 वैशाली गाजियाबाद में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में लोनी के सात स्कूल से लगभग 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया और फर्स्ट ट्रॉफी अपने नाम की वापस लौटने पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने अपने कैंप कार्यालय बेहटा हाजीपुर पर सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया व खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

वही, अवसर पर मनोज धामा ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया तथा क्षेत्र का नाम रोशन करने पर उनकी हौसलाअफजाई की तथा कड़ी मेहनत करने व संयम रखने की सलाह दी तथा विपरीत परिस्थितियों मे किस प्रकार धैर्य रखकर जीत हासिल की जाए, इसका पाठ पढाया।

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष से मेडल पहनकर खिले बच्चों के चेहरे। इस अवसर पर कोच प्रवेश अग्रवाल, पितांजलि मिश्रा, मुस्कान शर्मा, शिवम उप्रेती, शिवा, अभिषेक, काजल, आर्यन, सोनी कश्यप, भावेश शर्मा,सोनम, स्नेहा ,राजू, हाजरा सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।

नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए खड़गे, पराजित किया

नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए खड़गे, पराजित किया 

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को नए अध्यक्ष निर्वाचित हो गए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को 6,825 मतों के अंतर से पराजित किया। खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं अपने साथी शशि थरूर को बधाई देना चाहता हूं। मैं उनसे मिला और चर्चा की है कि पार्टी को कैसे आगे बढ़ाया जाए।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से सोनिया गांधी को धन्यवाद देना चाहता हूं। उनके नेतृत्व में हमने केंद्र में दो बार अपनी सरकार बनाई। आजादी के 75 सालों में कांग्रेस ने इस देश के लोकतंत्र को मजबूत किया और संविधान की रक्षा की है। आज लोकतंत्र खतरे में हैं और संविधान पर हमले हो रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने आंतरिक चुनाव लोकतंत्र को मजबूत किया है।

“फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ना होगा”
उन्होंने कहा कि आज महंगाई आसमान पर है। सरकार द्वारा देश में नफरत फैलाई जा रही है। इसके खिलाफ राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं। देश उनके संघर्ष के साथ है। उन्होंने मुझसे बात कर बधाई दी और कहा कि मैं कांग्रेस के सिपाही के तौर पर काम करता रहूंगा। खड़गे ने कहा कि कांग्रेस में सब बराबर हैं। हम सभी को पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरह काम करना है, पार्टी में कोई भी बड़ा या छोटा नहीं होता है। हमें साम्प्रदायिकता की आड़ में लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला करने वाली फासीवादी ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा।

कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने लगातार लोकतंत्र को मजबूत किया, संविधान की रक्षा की। मैं सोनिया गांधी का आभार व्यक्त करता हूं, उन्होंने अपने खून पसीने से पार्टी को सींचा है। सरकार देश में नफरत फैला रही है। पूरा देश राहुल गांधी के संघर्ष से जुड़ रहा है।

केंद्र पर साधा निशाना
केंद्र पर हमला बोलते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि दिल्ली की सत्ता में बैठी सरकार केवल बड़ी बातें करती है। खोखला चना, बाजे घना। देश को तानाशाही की भेंट नहीं चढ़ाया जा सकता। सबको सड़क से संसद तक लड़ना होगा। गरीब परिवार में जन्में एक कार्यकर्ता को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया है, इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं।

26 अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे खड़गे
बता दें कि, बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के नतीजे जारी हुए हैं। इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है। खड़गे को 7897 वोट मिले, जबकि शशि थरूर को महज 1072 वोट मिले हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे।

'एमएसएमई' संवर्धन परिषद का अध्यक्ष बनें मुथुरमन

'एमएसएमई' संवर्धन परिषद का अध्यक्ष बनें मुथुरमन

विमलेश यादव 

चेन्नई। तमिलनाडु के डॉ. ई. मुथुरमन को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) संवर्धन परिषद का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इससे पहले मुथिरमन परिषद के उपाध्यक्ष के तौर पर कार्यरत थे। परिषद में उनके सक्रिय योगदान के मद्देनजर अब उन्हें एमएसएमई संवर्धन परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बुधवार को यहां एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश के. जी. बालकृष्णन ने नयी दिल्ली में मुथुरमन को नियुक्ति-पत्र सौंपा। मदुरै निवासी मुथुरमन ने अमेरिका के प्रसिद्ध विजडम यूनिवर्सिटी से पीएचडी की पढ़ाई की है और केंद्र तथा राज्य सरकारों के विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों में शामिल रहे हैं।

कोरोना महामारी के दौरान उनके उत्कृष्ट कार्य को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले मुथुरमन की सराहना की थी। मुथुरमन ने पहले स्टेट वेयरहाउस, तेलंगाना राज्य के निदेशक, भारतीय खाद्य निगम की सलाहकार समिति के सदस्य और भारतीय मानक ब्यूरो के गवर्निंग काउंसिल सदस्य के रूप में कार्य किया है।

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...