सोमवार, 10 अक्टूबर 2022

मंत्री सरारी को बर्खास्त व गिरफ्तार करने की मांग

मंत्री सरारी को बर्खास्त व गिरफ्तार करने की मांग

अमित शर्मा 

चंडीगढ़। कांग्रेस ने एक ऑडियो क्लिप के सिलसिले में पंजाब के मंत्री फौजा सिंह सरारी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर सोमवार को पूरे राज्य में विरोध-प्रदर्शन किया। इस ऑडियो क्लिप में मंत्री को कुछ ठेकेदारों से पैसे ‘उगाहने’ के तरीकों पर कथित रूप से चर्चा करते हुए सुना जा सकता है। सरारी और उनके पूर्व करीबी के बीच कथित बातचीत का कथित ऑडियो क्लिप पिछले महीने सामने आया था। 

उन्हें कुछ अधिकारियों के माध्यम से खाद्यान्न ढुलाई में शामिल कुछ ठेकेदारों को फंसाने के तरीकों पर कथित रूप से चर्चा करते हुए सुना गया था, ताकि उनसे “उगाही” की जा सके। पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सरारी को बर्खास्त नहीं करने के लिए आम आदमी पार्टी (‘आप’) सरकार की आलोचना की। कांग्रेस नेता ने कहा कि अब समय आ गया है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने मंत्री को बचाना बंद करें।

बाजवा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पूर्व मंत्रियों सुखजिंदर सिंह रंधावा और अरुणा चौधरी के साथ गुरदासपुर उपायुक्त के कार्यालय के बाहर धरना दिया और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। बाजवा ने कहा कि कांग्रेस ने हाल के विधानसभा सत्र में सरारी का मुद्दा उठाया था, लेकिन मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व वाले सत्ता पक्ष ने मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। बाजवा ने कहा, “ हमने पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधावन को इस मुद्दे पर विपक्ष को बहस करने की अनुमति देने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने ने इनकार कर दिया।“ कादियान से विधायक ने मुख्यमंत्री मान को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला की याद दिलाई, जिन्हें बर्खास्त कर दिया गया था और बाद में एक ऑडियो क्लिप के आधार पर गिरफ्तार किया गया था, जिसे ‘आप’ सरकार ने कभी सार्वजनिक नहीं किया था।

बाजवा ने कहा, “ हालांकि यह अलग बात है कि विजय सिंगला को ‘आप’ का पूरा समर्थन मिलता रहा है और उन्हें अभी तक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त नहीं किया गया है।” राजा वडिंग ने पटियाला में प्रदर्शन का नेतृत्व किया और मंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए सरकार पर निशाना साधा। वडिंग ने सरारी को गिरफ्तार करने की मांग की। खाद्य प्रसंस्करण और रक्षा सेवा कल्याण मंत्री सरारी इस आरोप से इनकार कर चुके हैं।

साहित्यकार पर्यटकों ने प्रबंध संचालक से मुलाकात की

साहित्यकार पर्यटकों ने प्रबंध संचालक से मुलाकात की

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। दिल्ली और अहमदाबाद के साहित्यकार पर्यटकों ने छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक अनिल कुमार साहू से सौजन्य मुलाकात की। सभी साहित्यकारों ने अपने 7 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के पर्यटन अनुभव, प्रबन्ध संचालक से साझा करते हुए यहां के आकर्षक और खूबसूरत पर्यटन स्थलों के साथ ही छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के रिसोर्ट्स के लोकेशन और खूबसूरती की भी तारीफ की। दिल्ली और अहमदाबाद के साहित्यकार अपने 7 दिवसीय छत्तीसगढ़ भ्रमण के दौरान धनकुल एथनिक रिसोर्ट कोंडागांव पहुंचे। इन साहित्यकारों ने बताया कि छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा निर्मित इस रिसोर्ट के लोकेशन,पारंपरिक खुबसूरती और स्टाफ के आत्मीय व्यवहार की बेहतरीन यादें उन्होंने अपने दिलों में हमेशा के लिए संजो ली है।

छत्तीसगढ़ भ्रमण के लिए दिल्ली से आई प्रसिद्ध साहित्यकार श्रीमती आभा चौधरी ने छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक अनिल कुमार साहू से सौजन्य मुलाकात करते हुए उन्हें अपनी कविताओं की पुस्तक भेंट की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के पर्यटन अनुभव,प्रबन्ध संचालक से साझा करते हुए यहां के अनछुए और आकर्षक पर्यटन स्थलों के साथ ही छत्तीसगढ प्रशंसा की।

मुलायम का पार्थिव शरीर पैतृक गांव 'सैफई' पहुंचा

मुलायम का पार्थिव शरीर पैतृक गांव 'सैफई' पहुंचा

संदीप मिश्र 

सैफई। पूर्व रक्षा मंत्री और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में शोक की लहर है। मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर उत्तर प्रदेश में उनके पैतृक गांव सैफई पहुंच गया है‌। उनका अंतिम संस्कार कल 11 अक्टूबर को सैफई में होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुष्प चक्र चढ़ाकर मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी है। इस दौरान मुलायम सिंह का पूरा परिवार एक साथ दिखा।

समाजवादी पार्टी के संस्थापक उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन होने के बाद शोक संवेदनाओं का तांता लगा है। सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे मुलायम का पार्थिव शरीर उनके गांव सैफई पहुंचा। शव पहुंचने के कुछ देर बाद ही सीएम योगी भी पहुंचे और पुष्प चक्र चढ़ाकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम योगी के साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए सैफई के लिए ले जाया गया है। इस दौरान जब शव यात्रा मथुरा के मांट और बाजना से गुजरी तो वहां पहले से मौजूद लोगों की भीड़ ने अपने नेता को अंतिम विदाई दी। इसके बाद ये यात्रा आगरा के खंदौली टोल प्लाजा पर पहुंची। यहां पहले से ही बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं और लोगों की भीड़ जमा हुई थी। शव यात्रा को देख लोगों की आंखें नम हो गईं। सैफई पहुंचते ही उनके अंतिम दर्शन को जन सैलाब उमड़ पड़ा।

शामली: डीएम कार्यालय के सामने किसानों का धरना 

शामली: डीएम कार्यालय के सामने किसानों का धरना 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। भाकियू के बैनर तले किसानों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में डीएम कार्यालय के सामने धरना दिया। किसानों ने डीसीओ व ऊन गन्ना समिति सचिव पर एजीएम की बैठक में ग्रामीणों का फर्जी हस्ताक्षर दर्शाकर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया। धरनारत किसानों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर डीसीओ एवं सचिव के खिलाफ जांच कर कार्यवाही करने की मांग की। साथ ही डीएम को दरगाहपुर के किसानों द्वारा शेरमऊ शुगर मिल सहारनपुर को गन्ना आपूर्ति करने का निर्णय लेने से अवगत कराया। सोमवार को भाकियू जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान के नेतृत्व में सैकड़ों किसान कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम कार्यालय के सामने धरना देकर बैठ गए।

किसानों ने कहा कि डेलीगेट सदस्यों द्वारा गांव दरगाहपुर का गन्ना उत्तम शुगर मिल शेरमऊ सहारनपुर को दिए जाने का फैसला लिया गया, लेकिन ऊन गन्ना समिति के सचिव एवं डीसीओ स्तर पर ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षकर कर चीनी मिल के पक्ष में फर्जी प्रस्ताव बुकलेट गन्ना आयुक्त को भेजा दिया। जिसमें कुछ अन्य गांवों के किसानों के भी हस्ताक्षर करा लिए गए। किसानों ने मांग की कि फर्जी प्रकरण की जांच कराते हुए ऊन गन्ना सचिव अजीत कुमार एवं डीसीओ विजय बहादुर सिंह के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जाये। दरगाहपुर के गन्ना क्रय केन्द्र को उत्तम शुगर मिल शेरमऊ सहारनपुर को दिए जाने की संस्तुति की जाये। धरना देने वालों में महिपाल सरोहा, तेजपाल, रामगोपाल शर्मा, सुरेश चंद, रामेन्द्र शर्मा, सतबीर, दर्शन, विरेन्द्र, रामनिवास, राजेन्द्र सिंह, यशपाल, सतीश, अनुज सरोहा, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

मुठभेड़ के दौरान सेना का कुत्ता गंभीर रूप से घायल 

मुठभेड़ के दौरान सेना का कुत्ता गंभीर रूप से घायल 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान सेना का एक हमलावर कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर स्थित इस जिले के तंगपावा इलाके में रविवार देर रात घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। सोमवार की सुबह सेना ने ‘जूम’ नाम के अपने हमलावर कुत्ते को उस घर के अंदर भेजा, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे।

उन्होंने कहा कि जूम इससे पहले भी कई सक्रिय अभियानों का हिस्सा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि इस बार के अभियान में आतंकवादियों की दो गोली लगने के कारण जूम घायल हो गया। अधिकारियों ने कहा, ‘‘जूम ने पहचान करने के बाद आतंकियों पर हमला किया जिस दौरान उसे भी दो गोलियां लगीं।’’ उन्होंने कहा कि जूम लड़ता रहा और अपना काम पूरा किया, जिसके परिणामस्वरूप दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस बहादुर कुत्ते को सेना के पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को ढेर किया गया, हालांकि दो सैनिक भी घायल हुए हैं।

यूपी: 10 वर्षीय छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण, तहरीर 

यूपी: 10 वर्षीय छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण, तहरीर 

संदीप मिश्र 

कुशीनगर। घर से निकलकर स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जा रही 10 वर्षीय छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया है। बाइक पर सवार होकर आए युवक एवं युवती छात्रा को रास्ते से उठाकर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद भाग-दौड़ में जुटे परिवार के लोगों ने छात्रा की बुआ और फूफा के ऊपर अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। मामले की जांच में जुटी पुलिस छात्रा की बरामदगी के प्रयासों में लगी हुई है। 

कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के गांव लोहारी में रहने वाली 10 वर्षीय कक्षा तीन की छात्रा प्रीति सोमवार की सवेरे पैदल ही घर से निकलकर स्कूल के लिए जा रही थी। विद्यालय से कुछ दूर पहले ही बाइक पर सवार होकर वहां पर पहुंची महिला और पुरुष छात्रा को जबरन उठाकर अपनी बाइक पर बैठाकर ले गए। आसपास के लोगों ने जब घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दी तो परिवार के लोग छात्रा की भाग दौड़ में जुट गए। छात्रा के अपहरण की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।

जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष नीरज राय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अपहरणकर्ताओं की पहचान करते हुए उनकी तलाश में जुट गई है। जांच में सामने आया है कि बच्ची को ले जाने वाली महिला और पुरुष रिश्ते में छात्रा की बुआ और फूफा लगते हैं। पारिवारिक विवाद के अंतर्गत छात्रा का अपहरण किया गया है, क्योंकि गांव में रह रही बच्ची पहले अपनी बुआ और फूफा के पास रहती थी। पुलिस महिला और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

शरीर और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है 'पोमेलो' फल 

शरीर और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है 'पोमेलो' फल 

सरस्वती उपाध्याय 

पोमेलो फल में बहुत सारे गुण पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। पोमेलो में विटामिन सी पाया जाता है। जिसके कारण यह स्वाद में खट्टा होता है‌। यह हमारे शरीर में बुरे कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करता है। यह दिखने में संतरे के जैसा दिखता है। इस फल में बहुत सारे विटामिन और मिनरल होते हैं, इस वजह से इसका प्रयोग प्राचीन रूप से बुखार, पाचन समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जाता था।

यह फल हमारे हार्ट के लिए फायदेमंद है। इसका खटापन हमारी हार्ट की सेल्स को मज़बूत करने का काम करता है। पोमेलो फल में काफ़ी सारे विटामिन और प्रोटीन पाए जाते हैं,जैसे विटामिन सी आदि। जो हमारे हार्ट को स्वस्थ रखने का काम करते हैं। आइए जानते हैं, इसके कुछ स्वास्थ्य लाभों के बारे में...

पोमेलो खाने के स्वास्थ्य लाभ...

स्टाइलक्रेज के मुताबिक पोमेलो के फायदे अनगिनत हैं। ये खट्टे फल विटामिन सी से भरे हुए हैं। वे प्रतिरक्षा को बढ़ा सकते हैं और हड्डियों और बालों के स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं। इसमें विटामिन सी की मात्रा पाई जाती है, जो हमारे शरीर को रोगों से लडने में मदद करती है। इसमें एंटीऑक्सडेंट गुण भी पाया जाता है। जो हमारी मसल्स को मज़बूत बनाने का काम करता है।

इसके छिलके और बीजों का सेवन करके उल्टी और हिचकी बंद हो सकती है। इस फल का उपयोग शराब का नशा उतराने के लिए भी किया जा सकता है। यह हमारे शरीर में ब्लड फ्लो को नियंत्रित करने का काम करता है, जिससे हमारा हार्ट स्वस्थ रहता है। इस फल का मौसम के अनुसार सेवन किया जाता है। इसलिए जब भी इसका मौसम आए हर रोज इस फल का सेवन करना चाहिए। ताकि हम अपना स्वास्थ बढ़ा सके।

इसके छिलके और बीजों का सेवन करके उल्टी और हिचकी बंद हो सकती है। इस फल का उपयोग शराब का नशा उतराने के लिए भी किया जा सकता है।

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...