बुधवार, 5 अक्टूबर 2022

विजयदशमी: शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया 

विजयदशमी: शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। बुधवार को विश्व हिंदू परिषद जिला कार्यालय पर 'विजयदशमी' के उपलक्ष्य में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख आशीष कुमार व कार्यक्रम की अध्यक्ष नगर अध्यक्ष अक्षय मलिक ने पूजन शुरू कराया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद से हिमांशु ने संबोधित करते हुए बताया कि आज सभी कार्यकर्ताओ ने शस्त्र पूजन किया और विजय महामंत्र का जाप करते हुए यह संकल्प लिया कि जैसे श्रीराम ने सच्चाई के मार्ग पर सबको साथ लेकर चलते हुए बुराई पर सच्चाई की जीत प्राप्त की थी।

ठीक उसी प्रकार विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पूरे हिंदू समाज को साथ लेकर श्रीराम के मार्गदर्शन पर अनुशासित और संयमित रुप से चलते हुए भारत माता की सेवा में लगे रहेंगे। समाज की सभी बुराइयों को समाप्त करने का प्रयास करते रहेंगे। इस अवसर पर नगर सुरक्षा प्रमुख विशाल भारती, विभांशु, अंकित गर्ग, ऋतिक अरोरा, गौरव, वासु, अंकित, सागर, मोनू, सोनू, मोहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

'विजयदशमी' पर्व के अवसर पर पथ संचलन निकाला

'विजयदशमी' पर्व के अवसर पर पथ संचलन निकाला 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा 'विजयदशमी' पर्व के अवसर पर पथ संचलन निकाला गया। जिसका अनेकों स्थानों पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। पथ संचलन में शहर से सैकडों लोगो ने भाग लिया। बुधवार को शहर के वीवी इंटर कालेज में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की एक जनसभा आयोजन की गई। जिसमें मुख्य वक्ता विभाग कार्यवाहक प्रमोद कुमार ने कहा कि भगवान श्रीराम के चरित्र को अपने जीवन में ग्रहण करे। प्रभु श्रीराम ने राजपाठ को छोड एक वचन की खातिर वनवास को जाना पसंद किया। यही नही माता सीता को तो वनवास नही मिला था, लेकिन उसके बावजूद उन्होने श्रीराम के साथ वनवास जाना की उचित समझा।

इसलिए श्रीराम के चरित्र को अपने जीवन में ग्रहण करने के साथ साथ एक अच्छाई को दूसरे तक पहुंचने का भी संकल्प ले। बुराईयों से दूर रहे और अच्छाई व धर्म के मार्ग पर चले। इसके बाद वीवी इंटर कालेज से पथ संचलन प्रारंभ हुआ, जो शहर के विभिन्न मार्गो को होता हुआ वापस वीवी इंटर कालेज में जाकर ही संपन्न हुआ। इस दौरान शहर के बैंड मार्किट में सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों द्वारा स्वयं सेवकों को फूलों से स्वागत किया गया। वही अनेकों स्थानों सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी पथ संचलन का स्वागत किया। इस अवसर पर विनीत चैहान, सुमित, आशीष, शिखर, शिवम, नंदकिशोर, प्रवीण, लोकेश, सोनू, अतुल, जयदेव, मलूकचंद आदि मौजूद रहे।

शामली: धूमधाम के साथ मनाया 'विजयदशमी' का पर्व 

शामली: धूमधाम के साथ मनाया 'विजयदशमी' का पर्व 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। जिलेभर में असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक (विजयदशमी) दशहरा पर्व बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया। दशहरा या विजय दशमी के दिन श्रीराम, मां दुर्गा, श्री गणेश, और हनुमानजी की अराधना करके परिवार के लिए मंगलकामनाऐं की गई। लोगों ने अपने घरों में रामायाण पाठक, सुंदरकांड, श्रीराम रक्षा स्त्रोत करके मन की मुरादे मांगी। बुधवार को जिलेभर में बुराई पर अच्छाई की जीत दशहरा पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। श्री मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम पर चल रहे रामलीला महोत्सव के समापन अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, भाजपा नेत्री मृंगाका सिंह द्वारा रामलीला का समापन किया गया। जिसमें रावण का दरबार लगा है। श्रीराम और रावण का युद्ध होता है।

अंत में रावण वीरगति को प्राप्त होता है। धर्म पर सच्चाई की जीत हुई। इसके बाद श्रीराम, हनुमान जी का अभिनय कर रहे कलाकारों द्वारा रावण के पुतलों का दहन किया। अतिथि द्वारा चारों भाइयों को तिलक किया गया। सुरेश राणा ने कहां कि धर्म पर आज सत्य की विजय हुई है। जब जब धरती पर अत्याचार होता है। तब तब भगवान का अवतार होता है। आज श्रीराम ने रावण को मारकर अहंकार का नाश किया है। रावण दहन में शहर तथा आसपास क्षेत्रों से पहुंचे हजारों लोग शामिल रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। भीड की अधिकता को देखते हुए पुलिस ने कई बार हंगामा कर रहे युवकों को फटकार भी लगाई। इस अवसर पर सलिल द्विवेदी, राजकुमार मित्तल, पूर्व चेयरमैन अरविन्द संगल, रमेश धीमान, पुनीत द्विवेदी, सुशील संगल, रवि संगल, आदेश शर्मा, राजकुमार मलिक, प्रतीक अग्रवाल, मनोज मित्तल, दीपक सैनी, मनोज शर्मा, मनोज वर्मा, आदि मौजूद रहे।

मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन, अवैतनिक सेवाएं 

मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन, अवैतनिक सेवाएं 


दिल्ली सरकार के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने डर्बिक योगभ्यास की कार्यशाला के प्रमाण-पत्र अपने करकमलो से वितरित किए

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। ऑल इण्डिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस ने कनॉट प्लेस के पास नई दिल्ली में एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें देश के मशहूर चिकित्स्कों ने अवैतनिक सेवाएं दीं, जिन में सफ़दरजंग अस्पताल के यूनानी डिपार्टमेंट के भूतपूर्व हेड डाक्टर सय्यद अहमद खां, दिल्ली सरकार के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर हबीबुल्ला, डाक्टर अंकिता सभरवाल, डाक्टर बदरुल इस्लाम कैरानवी, डाक्टर ऐजाज़ अहमद ऐजाज़ी, डाक्टर अरशद ग़यास, हाकिम अताउर रेहमान अजमली, डॉ. फहीम मलिक राष्ट्रीय (अध्यक्ष डीपीएमटी) इत्यादि बहुत अच्छी संख्या में चिकित्सक मौजूद रहे। मुफ्त परामर्श दिया एवं दवाएं भी मुफ़्त दीं और पेरामेडिकल योगाभ्यास सिखाने के लिए जुवेरिया और कौसर जी उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर दिल्ली सरकार के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन, डाक्टर सय्यद अहमद खां, अंतर्राष्ट्रीय योगा विशेषज्ञ डाक्टर बदरुल इस्लाम कैरानवी, हकीम अताउर रेहमान अजमलि के साथ वरिष्ट चकित्स्कों ने  इंस्टिट्यूट ऑफ डर्बिक योगा एंड क्लीनिक ऑफ आयुष पैरामेडिक्स नई दिल्ली द्वारा ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के तत्वधान में आयोजित डर्बिक योगभ्यास की कार्यशाला (पैरामेडिकल साइको-फिजियो-थेराप्यूटिक तिब्बी वारज़िश) के प्रमाण-पत्र अपने करकमलो से प्रतिभाभियों को वितरित किए, उन्हें व अन्य को सम्मानित किया और कैम्प के सफल आयोजन पर बधाई दी। योगभ्यास-तिब्बी वर्ज़िशों की कार्यशाला का प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि से हासिल करने वालों में कौसर, शाज़ान, अफशीन, अखिलेश यादव, राक़िब अली, सादिक और नईम रज़ा साहब भी थे।

अशोभनीय कृत्य के मामलें में एक पटवारी निलंबित 

अशोभनीय कृत्य के मामलें में एक पटवारी निलंबित 

मनोज सिंह ठाकुर 

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में जिला प्रशासन ने अशोभनीय कृत्य के मामलें में एक पटवारी को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर दीपक आर्य ने बीना तहसील कार्यालय के भानगढ़ हल्का क्रमांक 14 के पटवारी विनोद अहिरवार को जनपद पंचायत सदस्य के साथ अशोभनीय कृत्य, जनप्रतिनिधि का अपमान किया जाने और राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की छवि धूमिल करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

राजनीति: अब्दुल्ला ने गृहमंत्री शाह पर हमला बोला

राजनीति: अब्दुल्ला ने गृहमंत्री शाह पर हमला बोला

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला है। पूर्व सीएम ने ट्वीट कर कहा कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कहते हैं कि गुपकार मॉडल ने हमें पुलवामा हमला दिया। सभी को यह याद दिला दूं कि जब पुलवामा हमला हुआ तब जम्मू-कश्मीर केंद्र (बीजेपी) के शासन में था, उनके चुने हुए सत्यपाल मलिक राजभवन से राज्य चला रहे थे।

वहीं, उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी के साथ वाली कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, अगर गुपकार मॉडल ने कश्मीर के युवाओं को बंदूकें और पत्थर दिए तो पीएम और अन्य वरिष्ठ नेता इन ‘गुपकार नेताओं’ को दिल्ली में बैठकों के लिए क्यों आमंत्रित कर रहे हैं? उमर अब्दुल्ला ने जो तस्वीरें शेयर की उनमें जम्मू कश्मीर के कई वरिष्ठ नेता पीएम मोदी के साथ हैं।

जनसंख्या नियंत्रण की कोई जरूरत नहीं: औवेसी 

जनसंख्या नियंत्रण की कोई जरूरत नहीं: औवेसी 

अकांशु उपाध्याय/विमलेश यादव 

नई दिल्ली/हैदराबाद। जनसंख्या नीति पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि जनसंख्या नियंत्रण की कोई जरूरत नहीं है‌। क्योंकि, देश पहले ही प्रतिस्थापन दर हासिल कर चुका है। ओवैसी ने एक ट्वीट में कहा, यदि हिंदुओं और मुसलमानों का एक ही डीएनए है तो असंतुलन कहां है? जनसंख्या नियंत्रण की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि हमने पहले ही प्रतिस्थापन दर हासिल कर ली है। चिंता एक बूढ़ी होती आबादी और बेरोजगार युवाओं को लेकर है जो बुजुर्गों की सहायता नहीं कर सकते। मुसलमानों की प्रजनन दर में सबसे तेज गिरावट आई है।

भागवत ने आज नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दशहरा रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को व्यापक सोच के बाद जनसंख्या नीति तैयार करनी चाहिए और यह सभी समुदायों पर समान रूप से लागू होनी चाहिए। आरएसएस प्रमुख ने कहा कि समुदाय आधारित जनसंख्या असंतुलन एक महत्वपूर्ण विषय है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनता दर्श...