पूर्ण शराब बंदी की मांग, जिलाधिकारियों को ज्ञापन
गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय
बागपत। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर, रविवार को आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के आह्वान पर उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की मांग को लेकर आर्य समाज और उसके संगठन पूरे प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन प्रदेश के सभी जिलों में जिलाधिकारियों को सौंपा। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बागपत के मंत्री रवि शास्त्री ने कहा, कि प्रदेश स्तर पर आर्य समाज वर्षों से शराब बंदी की मांग को लेकर समय समय पर अभियान चलाता रहा है।
इसी क्रम में प्रदेश सभा के प्रधान माननीय देवेन्द्र पाल वर्मा एवं जिला सभा के प्रधान माननीय सुशील राणा के निर्देश पर अपराध और दुर्घटनाओं की जननी शराब को पूरे राज्य में प्रतिबंधित कर पूर्ण शराब बंदी कानून बनाने, प्रदेश में शराब के सभी वैध अवैध कारखानों को तत्काल बंद करने, प्रदेश के तीर्थ स्थलों में शुमार अयोध्या, मथुरा, काशी, प्रयागराज, चित्रकूट सहित सभी धार्मिक स्थलों को शराब मुक्त घोषित करने, संविधान के अनुच्छेद 47 जिसमें किसी भी राज्य में नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मादक पदार्थों को राज्य सरकार नहीं चलने देगी का प्राविधान है, प्रदेश में अबतक घटित जहरीली शराब कांडों की न्यायिक जांच कराकर दोषी जनों की संम्पतियों को बुलडोजर से ढहाये जाने की प्रमुख मांगों को लेकर बागपत में भी आर्य समाज का एक प्रतिनिधि मंडल माननीय मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन माननीय जिलाधिकारी बागपत को सौंपा।
बागपत जिले की समस्त इकाई समाजों से इस कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता रही है। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा जनपद बागपत के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।जिला मंत्री रवि शास्त्री, कोषाअध्यक्ष कपिल आर्य, दीपक शर्मा, धर्मपाल त्यागी, मास्टर कर्मवीर आर्य, राधेश्याम शर्मा, मनोज बालियान, सक्षम शर्मा, जगपाल सरोहा, मास्टर ब्रह्म सिंह, धर्मवीर आर्य, रामपाल सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे।