शनिवार, 24 सितंबर 2022

राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित होगी

राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित होगी


छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचित

प्रायोजक बनने 26 सितंबर से मंगवाए जायेंगे आवेदन

30 सितंबर तक खिलाड़ियों के पंजीयन की अंतिम तिथि

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में खेल और खिलाड़ियों के सर्वागीण विकास के लिए प्रतिबद्ध छत्तीसगढ़ सरकार खेल को बढ़ावा देने नित्य नए प्रोग्राम एवं राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता प्रदेश में आयोजित करा रही है। इसी तारतम्य में लगातार दूसरे वर्ष छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए पेशेवर क्रिकेट प्रतियोगिता "छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग CPL-T20" शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर आयोजित कराने जा रहें है। आयोजक छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन आज मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने किया तथा संरक्षक पद की पदेन जिम्मेदारी भी स्वीकार की।

प्रतियोगिता में प्रायोजक बनने के लिए 26 सितंबर से कॉरपोरेट जगत से आवेदन मंगवाए जायेंगे तथा खिलाड़ियों के पंजीयन की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है। 5 नवंबर से लगातार खिलाड़ियों का रियाज ग्राउंड, छेडीखेड़ी, रायपुर में कैंप लगाया जाएगा। जहां खिलाड़ियों का ट्रायल्स लेकर चयनित खिलाड़ियों के मध्य विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जायेगी। 4 दिसंबर को उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चयनित खिलाड़ियों को दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बस्तर, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और सरगुजा की 8 टीमों में नीलामी के माध्यम से विभाजित कर 10 दिसंबर 2022 से 15 जनवरी 2023 के मध्य CPL -T20 छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कराई जायेगी।

मुलायम के करीबी ने खुद को गोली मारी, मौंत

मुलायम के करीबी ने खुद को गोली मारी, मौंत

संदीप मिश्र 

इटावा। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेहद ही करीबी लालाराम पेट्रोल पंप के मालिक ने खुद को गोली मारकर मौंत की नींद सुला दिया है। पेट्रोल पंप के कमरे में गोली चलने की आवाज को सुनकर इलाके में सनसनी सी फैल गई। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने मृतक पेट्रोल पंप स्वामी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इटावा के महेश चुंगी स्थित लालाराम पेट्रोल पंप के मालिक 55 वर्षीय राजेश गुप्ता ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने किसी गंभीर बात को लेकर डबल बैरल की बंदूक अपनी कनपटी से सटाई और गोली चलाकर अपनी जान दे दी है।

पेट्रोल पंप मालिक द्वारा की गई खुदकुशी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी पाते ही एसपी सिटी कपिल देव सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने फॉरेंसिक टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने डबल बैरल बंदूक को अपने कब्जे में ले लिया है। एसएसपी द्वारा फिलहाल पेट्रोल पंप पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जम्मू-कश्मीर के 3 दिवसीय दौरे पर जाएंगे 'गृहमंत्री'

जम्मू-कश्मीर के 3 दिवसीय दौरे पर जाएंगे 'गृहमंत्री'

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/श्रीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर 30 सितंबर से जा रहे हैं। जहां पर वह दो रैलियों को संबोधित करेंगे और चल रही बुनिवादी विकास परियोजनाओं की समीक्षा भी कर सकते हैं। जम्मू-कश्मीर बीजेपी के इंचार्ज सुनील शर्मा के मुताबिक अमित शाह अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान ज्यादातर समय कश्मीर में बिताएंगे। इस दौरान उनके 1 और 2 अक्टूबर को राजौरी और बारामूला में रैली करने की भी योजना है। उन्होंने कहा कि उनके इस दौरे का आगामी चुनावों से कोई भी संबंध नहीं है।

जम्मू कश्मीर में कब होंगे चुनाव?
उनके अनुसार केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में पहले दिसंबर में चुनाव किए जाने के आसार थे लेकिन अब शायद 2023 अप्रैल में वहां चुनाव होने की संभावना है। हालांकि कयासों के इतर अंतिम फैसला चुनाव आयोग को ही लेना है।

प्रधानाचार्य पर अश्लील वीडियो दिखाने का मामला

प्रधानाचार्य पर अश्लील वीडियो दिखाने का मामला

संदीप मिश्र 

बदायूं। उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं में सदर कोतवाली क्षेत्र के एक निजी कॉन्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ पुलिस ने कक्षा तीन की बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाने का मामला दर्ज किया है। बदायूं के अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित किशोर श्रीवास्तव ने शनिवार को इस घटना की सूचना मिलने पर प्रधानाचार्य के सर्वेश गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को आरोपी प्रिंसिपल की तलाश है। उन्होंने बताया कि बदायूं के एक काॅन्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य पर कक्षा 03 की बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाने की शिकायत मिली है। परिजनों ने आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर दी,  जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस मामले की जांच शुरू कर रही है। सदर कोतवाली में दर्ज मुकदमे के मुताबिक बच्ची के परिजनों ने बताया कि यह मामला इसी माह की 15 सितंबर का है। परिजनों का आरोप है कि प्रधानाचार्य सर्वेश गुप्ता ने बच्ची को अपने कमरे में बुला कर उसे मोबाइल फोन से अश्लील वीडियो और तस्वीरें दिखाईं। परिवार वालों का कहना है कि बच्ची ने अब जाकर उन्हें इस मामले की जानकारी दी, तब परिजनों ने आज सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी। परजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सर्वेश गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

अंबानी-अडाणी को सबसे अमीर आदमी बनाना 'लक्ष्य'

अंबानी-अडाणी को सबसे अमीर आदमी बनाना 'लक्ष्य'

अकांशु उपाध्याय/संदीप मिश्र 

नई दिल्ली/मुरादाबाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी का लक्ष्य देश के दो उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी को विश्व का सबसे अमीर आदमी बनाना है। सिंह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पूंजीपति दोस्तों की संपत्ति में वृद्धि करने की वजह से केंद्र सरकार ने कार्पोरेट टैक्स माफ कर दिया, जबकि मंहगाई से परेशान आम जनता की जरूरी चीजें आटा-दाल दवा पर टैक्स बढ़ा दिया है।

सिंह ने रुहेलखंड प्रांत के कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हिंदू मुसलमान मुद्दे से इतर शिक्षा, स्वास्थ्य नौकरी और न्याय आधारित मुद्दों पर भाजपा को राजनीति करने पर मजबूर कर दिया है। जिससे भाजपा बौखलाहट में विपक्ष पर अनाप शनाप आरोप लगा रही है। इसलिए केन्द्र सरकार की दिल्ली पुलिस ने अपराधियों के बजाय विपक्ष को पकडने में ताकत झौंक दी है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में चुनाव परिणाम के बाद पार्टी की दिनों दिन बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा बौखला गई है।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों में जनता का भरोसा बढने से स्थानीय निकाय चुनावों में बगैर घोटाले के सफाईकर्मियों की भर्ती तक नही हो पा रही है।

बंगाल में ‘ब्रेल डिस्प्ले बोर्ड’ स्थापित करने की योजना 

बंगाल में ‘ब्रेल डिस्प्ले बोर्ड’ स्थापित करने की योजना 

मिनाक्षी लोढी 

कोलकाता। कोलकाता में दुर्गा पूजा के मद्देनज़र तीन समितियां इस साल नेत्रहीन व्यक्तियों के लिए पंडाल में ‘ब्रेल डिस्प्ले बोर्ड’ स्थापित करने की योजना बना रही हैं, ताकि ऐसे लोगों को उत्सव की भव्यता का आनंद उठाने के लिए उन्हें स्वयंसेवकों पर निर्भर न रहना पड़े। इस योजना से नेत्रहीन व्यक्तियों को ‘ब्रेल डिस्प्ले बोर्ड’ की सतह को छूकर सजावट और मूर्ति के बारे में विस्तार से जानने की सुविधा मिलेगी। हाजरा पार्क दुर्गोत्सव समिति, ठाकुरपुकुर में स्टेट बैंक पार्क और चितपुर क्षेत्र में यंग बॉयज क्लब समिति पंडाल के एक तरफ ‘ब्रेल डिस्प्ले बोर्ड’ लगाएंगीं।

दक्षिण कोलकाता में लेक टेम्पल रोड पर एक अन्य लोकप्रिय पूजा समिति शिव मंदिर सरबजनिन की तरफ से लगातार पांचवें वर्ष ‘ब्रेल डिस्प्ले बोर्ड’ लगाया जाएगा। हाजरा पार्क सरबोजोनिन दुर्गोत्सव समिति के संयुक्त सचिव सायन देव चटर्जी ने कहा, ‘‘दुर्गा पूजा के दौरान प्रत्येक व्यक्ति आंनद उठाना चाहता है, इसलिए हमने दृष्टिबाधित व्यक्तियों को त्योहार में आम लोगों की तरह भाग लेने में मदद करने का निर्णय किया है।’’

शिव मंदिर सरबजनीन पूजा समिति के प्रवक्ता पार्थ घोष ने कहा, ‘‘हमने 2018 में अपने दुर्गा पूजा पंडाल में ‘ब्रेल डिस्प्ले बोर्ड’ की शुरुआत की थी। लंबे समय से नेत्रहीनों और दिव्यांग व्यक्तियों को पूजा का सामान्य लोगों की तरह आनंद उठाने और उत्सव की सराहना करने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।’’ घोष ने बताया कि इस साल 200 से अधिक दुर्गा पूजा समितियों ने वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पंडाल में कईं सुविधाएं देने की पहल की है।

‘भारत जोड़ो यात्रा’ से भाजपा और आरएसएस परेशान 

‘भारत जोड़ो यात्रा’ से भाजपा और आरएसएस परेशान 

विमलेश यादव 

अहमदाबाद। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को दावा किया कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को परेशान कर दिया है तथा इसने संघ प्रमुख को समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचने के लिए मजबूर किया है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दो दिन पहले दिल्ली की एक मस्जिद का दौरा किया था। रमेश ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा शुरू होने के बाद से ही भाजपा और आरएसएस दोनों घबराए हुए हैं। भागवत विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से भी मिल रहे हैं। यह हमारी पहल का असर है।

भागवत ने इस सप्ताह अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख उमर अहमद इलियासी के साथ भी चर्चा की थी। रमेश ने कहा, भागवत का दौरा पब्लिसिटी स्टंट के अलावा और कुछ नहीं था। हालांकि वह मस्जिद गए थे, लेकिन उनके इरादे अच्छे नहीं थे। यह सिर्फ दिखावा था, क्योंकि वह वास्तविक मुद्दों पर चुप रहते हैं। यह पूछे जाने पर कि राहुल गांधी की यात्रा भाजपा शासित गुजरात से क्यों नहीं गुजरेगी, जहां दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है, रमेश ने कहा कि अभियान चुनाव केंद्रित नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि यात्रा कार्यक्रम में गुजरात को शामिल करना भी संभव नहीं था क्योंकि यात्रा को राज्य तक पहुंचने में 90 दिन लगते और तब तक चुनाव खत्म हो चुका होगा।

रमेश ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है, कम से कम गुजरात और अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव से नहीं। हालांकि, यह निश्चित रूप से 2024 के लोकसभा चुनाव को प्रभावित करेगी। उन्होंने कहा कि मजबूत कांग्रेस विपक्ष को भी मजबूत करेगी। राज्यसभा सदस्य ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा विपक्ष को एकजुट करने के उद्देश्य से नहीं निकाली जा रही है। लोग अब महसूस कर रहे हैं कि अगर कांग्रेस कमजोर रहती है, तो एकजुट विपक्ष का कोई मतलब नहीं है।

उन्होंने कहा कि यात्रा का उद्देश्य भाजपा शासन में देश को टूटने से रोकना है। कांग्रेस नेता ने कहा, भारत कमजोर होता जा रहा है। चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषा बदलती है और जाति, धर्म तथा भाषा के आधार पर लोगों का ध्रुवीकरण करने का प्रयास किया जाता है। यह यात्रा भारतीय राजनीति के दिशा को बदल देगी। इससे कांग्रेस को नयी मजबूती भी मिलेगी।

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनता दर्श...