शुक्रवार, 16 सितंबर 2022

'जिला संचालन' समिति की बैठक आयोजित: डीएम 

'जिला संचालन' समिति की बैठक आयोजित: डीएम 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। डीएम की अध्यक्षता में गठित 'जिला संचालन' समिति की बैठक आयोजित की गई है। इस दौरान डीएम चंद्रभूषण सिंह ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीएम ऑफिस में आयोजित बैठक में जिला संचालन समिति के समक्ष कुल नवीन 36 व 5 प्रकरण दोबार विचार के लिए प्रस्तुत किए गए।

डीएम चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में गठित जिला संचालन समिति द्वारा उप्र रानी लक्ष्मीबाई महिला व बाल सम्मान कोष योजनान्तर्गत पीडिताओं को आर्थिक क्षतिपूर्ति प्रदान करने के लिए केस टू केस परीक्षण किया गया है। परीक्षणोपरांत जिला संचालन समिति ने 7 प्रकरणों में दोबारा केसों का जांच कराकर अगली बैठक में प्रकरणों पर विचार के लिए प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है।

लालू को इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया जाएगा

लालू को इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया जाएगा

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/सिंगापुर। चारा घोटाले के 5 मामलों में सजा झेल रहे राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अब इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया जाएगा। सीबीआई कोर्ट में उनके आवेदन पर हुई सुनवाई के बाद अदालत द्वारा पासपोर्ट जारी करने का आदेश दिया गया है। शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए सिंगापुर ले जाने के लिए किए गए आवेदन को लेकर सीबीआई कोर्ट में सुनवाई की गई।

सुनवाई के दौरान चारा घोटाले के 5 मामलों में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के वकील ने अदालत से पूर्व सीएम को इलाज के लिए सिंगापुर ले जाने हेतु पासपोर्ट जारी करने का अनुरोध किया और कहा कि कम से कम जाने की तारीख से 2 महीने का समय दिया जाए। सिंगापुर से वापस लौटते ही पासपोर्ट पुनः अदालत के पास जमा कर दिया जाएगा। अदालत ने सुनवाई के बाद पूर्व सीएम का पासपोर्ट जारी करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि सिंगापुर के डॉक्टर ने आगामी 24 सितंबर की तिथि एक्स सीएम के लिए निर्धारित की है। शर्त के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री का पासपोर्ट सीबीआई अदालत में जमा है।

सैमसन को सीरीज के लिए भारत-ए का कप्तान बनाया 

सैमसन को सीरीज के लिए भारत-ए का कप्तान बनाया 

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली। संजू सैमसन को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में नहीं शामिल किया गया था। इससे फैंस बीसीसीआई से नाराज चल रहे थे। इसी वजह से बीसीसीआई ने फैंस की मायूसी दूर करने के लिए संजू सैमसन को न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत-ए का कप्तान बनाया है। संजू सैमसन को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। जबकि वह बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे।

अब ये खिलाड़ी चयनकर्ताओं का ध्यान करेंगे आकर्षित...

बीसीसीआई द्वारा चुनी गई 16 सदस्यीय टीम में ज्यादातर ऐसे खिलाड़ी है, जो वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने के दावेदार थे, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलियाई धरती पर होने वाले टूर्नामेंट के लिए चांस नहीं मिला। इन खिलाड़ियों में सैमसन के अलावा पृथ्वी शॉ, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, उंमरान मलिक जैसे प्लेयर शामिल हैं। अब ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करना चाहेंगे।

राज अंगद बावा को भी भारत ए टीम में शामिल किया...

युवा हरफनमौला खिलाड़ी राज अंगद बावा को 22 सितंबर से न्यूजीलैंड ए के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया है। श्रृंखला के अगले दो मैच 25 और 27 सितंबर को खेले जाएंगे। तीनों मैचों की मेजबानी चेन्नई करेगा। भारत को अंडर-19 विश्व कप चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले बावा मध्यम गति के तेज गेंदबाज और बायें हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। उन्होंने चंडीगढ़ के लिए सिर्फ दो रणजी मैच खेले है लेकिन समझा जाता है कि चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति हार्दिक पंड्या के लिए विकल्प तैयार करना चाहती है। पांड्या को चोटिल होने से बचाने के लिए उनके कार्यभार प्रबंधन पर ध्यान देना पड़ रहा है।

चेन्नई में खेले जाएंगे तीनों मुकाबले...

न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ अनाधिकारिक वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएंगे। पहला मुकाबला 22 सितंबर को खेला जाएगा। फिर 25 एवं 27 सितंबर को बाकी दो मुकाबलों का आयोजन होगा। फिलहाल न्यूजीलैंड-ए टीम इंडिया-ए के खिलाफ तीन मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेल रही है।

भारत-ए टीम: पृथ्वी साव, अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, संजू सैमसन (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शारदुल ठाकुर, उमरान मलिक, नवदीप सैनी, राज अंगद बावा।

2000 रुपए का योगदान नहीं देने पर धमकाया 

2000 रुपए का योगदान नहीं देने पर धमकाया 

इकबाल अंसारी 

कोल्लम। केरल के कोल्लम में सब्जी दुकान के मालिक को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से 'भारत जोड़ो यात्रा' के लिए 2000 रुपए का योगदान नहीं देने पर धमकाया गया। इस मामले में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस केरल के प्रदेश अध्यक्ष के. सुधाकरन ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए फंड संग्रह में 2000 रुपए का भुगतान नहीं करने के लिए एक सब्जी दुकान के मालिक को कथित रूप से धमकी देने वाले पार्टी के 3 कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया है। इस मामले पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि धमकी-चमकी यही तो असली कांग्रेस है। देश का विभाजन करने वाली कांग्रेस की Bharat Todo Yatra की असलियत यही है, केरल में कांग्रेसी कार्यकर्ता सब्जी बेचने वालों तक से यात्रा के नाम पर वसूली कर रहे हैं। लगता है कांग्रेस वसूली यात्रा निकाल रही है।

वहीं, छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा ट्वीट किया कि कांग्रेसियों का असली रंग, उपर से लेकर नीचे तक इस पार्टी में सब वसूलीबाज है। बेचारे गरीब से उगाही कर के किस तरह भारत जोड़ रहे हो राहुल गांधी जी? केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के सुधाकरन ने कहा कि हम दूसरी पार्टियों की तरह कॉर्पोरेट फंडिंग से पैसा नहीं लेते हैं। हम छोटे स्तर पर चंदा लेते हैं, जिसे लोग अपनी मर्जी से देते हैं। कोल्लम की घटना में शामिल 3 कार्यकर्ताओं को सस्पेंड कर दिया गया है। वे हमारी विचारधारा का प्रतिनिधित्व नहीं करते और उनका बर्ताव जायज नहीं है।

क्या है पूरा मामला?
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एक बार फिर सुर्खियों में है। केरल के कोल्लम में एक दुकानदार ने यात्रा का चंदा नहीं देने पर उसकी दुकान में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। दुकानदार का नाम एस फवाज है और वे कोल्लम में सब्जी की दुकान चलाते हैं। एस फवाज ने कहा कि 14 सितंबर को कांग्रेस के कुछ लोकल लीडर उनकी दुकान पर आकर भारत जोड़ो यात्रा के लिए चंदा मांगने लगे। दुकानदार ने 500 रुपए दिए, लेकिन उन्होंने दो हजार रुपए की मांग की। जब दुकानदार ने इतनी रकम देने से मना किया, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी दुकान में तोड़फोड़ की और सब्जी भी सड़क पर फेंक दी।

पीड़ित दुकानदार ने इस मामले में कुनिकोडी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके मुताबिक दुकान में तोड़फोड़ करने वालों में यूथ कांग्रेस के महासचिव अनिस खान भी शामिल थे। खान ही अपने पांच साथियों को लेकर उनकी दुकान पर पहुंचे थे। चंदे की रकम न देने पर उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ की। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने तीन कार्यकर्ताओं को सस्पेंड कर दिया है।

19 सितंबर को बीजेपी में शामिल होंगे, अमरिंदर 

19 सितंबर को बीजेपी में शामिल होंगे, अमरिंदर 

अमित शर्मा 

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार, (19 सितंबर) को दिल्ली में बीजेपी में शामिल होंगे। PLC के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने पुष्टि की कि उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) का भाजपा में विलय होने की संभावना है। यह भी कहा जा रहा है कि अमरिंदर सिंह के साथ करीब आधा दर्जन पूर्व विधायकों के अलावा उनकी बेटी जय इंदर कौर, बेटा रणइंदर सिंह और नाती निर्वाण सिंह भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि उनकी पत्नी परनीत कौर अभी कांग्रेस में ही हैं।

हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही विलय की अटकलें तेज थीं। उस वक्त कैप्टन ने इसे खारिज करते हुए कहा था कि यह सब कोरी कल्पना है। ऐसा कुछ नहीं हो रहा है।

बता दें कि पंजाब में चुनाव से पहले पिछले साल कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। बाद में उन्होंने कांग्रेस पार्टी भी छोड़ दी थी। चुनाव से पहले कैप्टन ने नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया और पंजाब में बीजेपी के साथ गठबंधन किया था। हालांकि इस गठबंधन में चुनाव में खास सफलता नहीं मिल सकी और पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी।

रत्नाकर की फिल्म में काम करेंगी, अभिनेत्री दुबे

रत्नाकर की फिल्म में काम करेंगी, अभिनेत्री दुबे

कविता गर्ग 

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, निर्माता रत्नाकर कुमार की फिल्म में काम करने जा रही हैं। इश्तियाक शेख बंटी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की आगामी फिल्म को निर्देशित करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में आम्रपाली दुबे की मुख्य भूमिका होगी। इस फिल्म का निर्माण वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के बैनर तले किया जाएगा।

इस फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। रत्नाकर कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "हमारी नई फिल्म के लिए निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी को साइन किया गया है, जिसकी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे एवं अन्य हैं। "

पीएम ने वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया

पीएम ने वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया

अखिलेश पांडेय 

समरकंद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के अन्य सदस्य देशों के नेताओं के साथ इस प्रभावशाली संगठन के वार्षिक शिखर सम्मेलन में शुक्रवार को हिस्सा लिया। गलवान घाटी में जून 2020 में हुई हिंसक झड़प के कारण भारत एवं चीन के बीच सीमा पर गतिरोध की स्थिति पैदा होने के बाद शी और मोदी पहली बार आमने-सामने आएंगे। इस सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और मध्य एशियाई देशों के अन्य नेता भाग ले रहे हैं। शिखर सम्मेलन के सीमित प्रारूप के दौरान विचार-विमर्श से पहले, समूह के स्थायी सदस्यों के नेताओं ने एक साथ तस्वीर खिंचवाई। शिखर सम्मेलन के परिसर पर उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

शिखर सम्मेलन के बाद मोदी के कुछ द्विपक्षीय बैठकें भी करने का कार्यक्रम है। वह पुतिन, मिर्जियोयेव और रईसी से मुलाकात कर सकते हैं। मोदी करीब 24 घंटे के दौरे पर बृहस्पतिवार की रात यहां पहुंचे थे। मोदी ने समरकंद रवाना होने से पहले एक बयान जारी कर कहा, ‘‘मैं एससीओ शिखर सम्मेलन में सामयिक, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने, एससीओ के विस्तार और संगठन के भीतर बहुआयामी और परस्पर लाभकारी सहयोग को और गहरा करने को लेकर उत्सुक हूं। उन्होंने कहा कि उज्बेकिस्तान की अध्यक्षता में व्यापार, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्रों में आपसी सहयोग के लिए कई फैसले लिए जाने की उम्मीद है। एससीओ की शुरुआत जून 2001 में शंघाई में हुई थी और इसके आठ पूर्ण सदस्य हैं, जिनमें छह संस्थापक सदस्य चीन, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं। भारत और पाकिस्तान इसमें 2017 में पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल हुए थे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा, व्यापार एवं संपर्क, संस्कृति और पर्यटन सहित सामयिक, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए SCO सदस्य देशों के नेताओं के साथ बैठक में शामिल हुए। उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन से पहले सभी नेताओं की ग्रुप फोटोग्राफी हुई। उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव से मुलाकात की।

एससीओ समिट में फोटो सेशन पर कांग्रेस नेता का ट्वीट...

एससीओ समिट में बैठक की शुरुआत से पहले हुई फोटो सेशन पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने ट्वीट कर लिखा है कि मुझे आंख लाल नहीं, आंख बंद दिख रहा है।

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...