गुरुवार, 8 सितंबर 2022

14 अधिकारियों का सिंतबर माह का वेतन बाधित

14 अधिकारियों का सिंतबर माह का वेतन बाधित

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका देवरिया एवं तीन थानाध्यक्षों सहित 14 अधिकारियों का सिंतबर माह का वेतन बाधित कर दिया है। साथ ही डिफॉल्टर श्रेणी में रहने वाले छह कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्षों से स्पष्टीकरण तलब किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की मंशानुरूप निर्धारित समयावधि में एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं करने वाले लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त माननीय मुख्यमंत्री संदर्भ, सीएम हेल्पलाइन, ऑनलाइन संदर्भ, मंडलायुक्त संदर्भ, पीजीपोर्टल भारत सरकार, संपूर्ण समाधान दिवस तथा जिलाधिकारी जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है। बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद कई विभागों के उत्तरदायी अधिकारियों द्वारा शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण नहीं किया जा रहा है, जिससे कई प्रकरण डिफॉल्टर की श्रेणी में आ गए हैं।

जन सुनवाई के डिफाल्टर प्रकरण के निस्तारण के लिए 6 सिंतबर को बुलाई गई बैठक में 14 अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिनमें अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद देवरिया, अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण), अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रुद्रपुर, खान निरीक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी बरहज, एडीओ पंचायत भटनी, एडीओ पंचायत भलुअनी, चकबंदी अधिकारी भाटपार रानी, थानाध्यक्ष भटनी, थानाध्यक्ष सलेमपुर, थानाध्यक्ष रुद्रपुर, चिकित्सा अधिकारी पीएचसी/सीएचसी भागलपुर और अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बरहज शामिल थे। इन सभी अधिकारियों के सिंतबर माह के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है।

इसी प्रकार जनसुनवाई पोर्टल को प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु बार-बार दिए जा रहे निर्देशों का अनुपालन न करने पर छह अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में 8, खंड विकास अधिकारी देवरिया में 5, एडीओ पंचायत भवन में 5, जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में 3, एडीओ पंचायत कार्यालय भागलपुर में तीन और अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मझौलीराज कार्यालय में 3 संदर्भ डिफाल्टर श्रेणी में लंबित है।जिलाधिकारी ने कहा कि जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण शासन की प्राथमिकता का विषय है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनसुनवाई, आईजीआरएस, सी एम हेल्पलाइन, तहसील व थाना दिवस हेतु समय-समय पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसमें किसी भी तरह कि कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीएम ने प्रसिद्ध गुगाल मेले में प्रतिभाग किया

सीएम ने प्रसिद्ध गुगाल मेले में प्रतिभाग किया

पंकज कपूर 

हरिद्वार। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने ज्वालापुर पाण्डेवाला में पंचायती धड़ा फिराहेडियान द्वारा आयोजित प्रसिद्ध गुगाल मेले में प्रतिभाग किया। मा. मुख्यमंत्री ज्वालापुर पाण्डेवाला में मेला परिसर स्थित प्रसिद्ध गोगा म्हाड़ी मन्दिर एवं प्राचीन सिद्धपीठ श्री रघुनाथ मन्दिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान गोगा म्हाड़ी एवं रघुनाथ की पूजा-अर्चना करते हुये देश व प्रदेश की सुख-शान्ति तथा समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हुए भगवान गोगा म्हाड़ी एवं रघुनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।

श्री पुष्कर सिंह धामी का मेला व मन्दिर परिसर पहुंचने पर तीर्थ पुरोहितों द्वारा भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया किया गया तथा उन्होंने मन्दिर परिसर में पौंधारोपण भी किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा, रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान, रूड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा, श्री गंगा सभा के अध्यक्ष श्री प्रदीप झा, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत,अपरजिलाधिकारी

(प्रशासन) श्री पी.एल. शाह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम श्री पूरन सिंह राणा, एसपी सिटी श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, पूजारी श्री प्रवीण कुमार उपाध्याय, मणिकान्त उपाध्याय, राजीव, निखिल, सुनील कुमार सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण मौजूद थे।

'गणतंत्र' दिवस परेड के लिए श्रमिकों को आमंत्रित करेंगे

'गणतंत्र' दिवस परेड के लिए श्रमिकों को आमंत्रित करेंगे

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली में सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन किया। उद्घाटन के साथ ही सालों पुराना राजपथ कर्तव्य पथ बन गया है। इसके साथ ही उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का भी अनावरण किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के लिए सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास परियोजना पर काम करने वाले सभी श्रमिकों को आमंत्रित करेंगे। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सभी देशवासी एक ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन रहे हैं। गुलामी का प्रतीक किंग्सवे यानि राजपथ, आज से इतिहास की बात हो गया है, हमेशा के लिए मिट गया है। आज कर्तव्य पथ के रूप में नए इतिहास का सृजन हुआ है। आजादी के अमृत महोत्सव में, देश को आज एक नई प्रेरणा मिली है, नई ऊर्जा मिली है।

उन्होंने कहा, " आज हम गुजरे हुए कल को छोड़कर, आने वाले कल की तस्वीर में नए रंग भर रहे हैं। आज जो हर तरफ ये नई आभा दिख रही है, वो नए भारत के आत्मविश्वास की आभा है। गुलामी का प्रतीक किंग्सवे यानि राजपथ, आज से इतिहास की बात हो गया है, हमेशा के लिए मिट गया है। आज कर्तव्य पथ के रूप में नए इतिहास का सृजन हुआ है। मैं सभी देशवासियों को आजादी के इस अमृतकाल में, गुलामी की एक और पहचान से मुक्ति के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।''

देश को बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहना चाहिए

देश को बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहना चाहिए 

भानु प्रताप उपाध्याय 

सहारनपुर। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि 'देश को किसान आंदोलन की तरह एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहना चाहिए।' बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सहारनपुर जिले में चौरा खुर्द की महापंचायत को संबोधित करते हुए बड़े ऐलान किए हैं।
उन्होंने एक और आंदोलन के लिए सभी को तैयार रहने के लिए कहा कि जल्द ही आंदोलन की तारीख और स्थान बता दिया जायेगा। राकेश टिकैत ने कहा कि 'किसानों को अपनी आवाज खुद ही उठानी होगी क्योंकि विपक्ष से उम्मीद करना बेमानी है। राकेश टिकैत ने किसानों से कहा कि वह अपने ट्रैक्टरों पर बंपर लगवा लें ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें टैंकों के रूप में इस्तेमाल किया जा सके।

राकेश टिकैत ने कहा कि 'सरकार ने किसान आंदोलन के समापन के समय एमएसपी पर जिस कमेटी के गठन का वादा किया था वह भी छलावा साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि यूपी के किसानों को पंजाब के किसानों से सीखना चाहिए कि अपने हक की लड़ाई कैसे लड़ी जाती है।' राकेश टिकैत ने कहा कि 'यह सरकार सबकुछ बेचने पर आमादा है इसलिए यह नस्ल और फसल की लड़ाई है। राकेश टिकैत ने कहा कि इस सरकार ने यूपी में चुनावों से पहले बिजली के बिल आधे कर दिये थे और घोषणापत्र में कई-कई वादे किये थे लेकिन अब बढ़े हुए बिजली के बिल आ रहे हैं।'

भाजपा और मोदी-योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए टिकैत ने कहा कि 'इस सरकार की नजर हमारी जमीनों पर ही नहीं बल्कि रेहडी, पटरी और छोटे दुकानदारों के कारोबार पर भी है। ऐसे में इन लोगों को भी आंदोलनों से जोड़ना होगा।' राकेश टिकैत ने यह भी आरोप लगाया कि 'सरकार मंडियों को नुकसान पहुंचाने और मंडियों की जगह आरएसएस को देने की योजना बना रही है। टिकैत ने अग्निवीर योजना की आलोचना करते हुए भी कहा कि यह योजना युवाओं के साथ धोखा है इसलिए नौजवानों और किसानों को संगठित रहना पड़ेगा।'

तेजी से आगे बढ़ रही है क्रिप्टोकरेंसी, इजाफा 

तेजी से आगे बढ़ रही है क्रिप्टोकरेंसी, इजाफा 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। गुरुवार को ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी में तेजी देखी गई है। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप पिछले दिन के दौरान 3.82 फीसदी बढ़कर 974.88 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ, कुल क्रिप्टो मार्केट वॉल्यूम पिछले 24 घंटों के दौरान 17.02 फीसदी की गिरावट के साथ 72.14 अरब डॉलर हो गया है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत पिछले 24 घंटों में 2.34 फीसदी की तेजी के साथ 16,25,149 रुपये पर पहुंच गई है।

ether में आई गिरावट...
वहीं, बिटकॉइन की बाजार में मौजूदगी दिन में 0.52 फीसदी घटकर 37.76 फीसदी हो गई है। वहीं, Ethereum की कीमतें 24 घंटों में 4.65 फीसदी बढ़कर 1,35,213.3 रुपये हो गई हैं।जबकि, Tether 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 83.98 रुपये पर पहुंच गया है।

Cardano की बात करें, तो इस क्रिप्टोकरेंसी में पिछले 24 घंटों के दौरान 2.05 फीसदी की तेजी देखी गई है। यह क्रिप्टोकरेंसी मौजूदा समय में 38.79 रुपये पर मौजूद है। Binance Coin पिछले 24 घंटों के दौरान 5.47 फीसदी के उछाल के साथ 23,099.98 रुपये पर आ गया है। XRP 2.26 फीसदी की तेजी के साथ 27.23 रुपये पर पहुंच गया है। उधर, Polkadot 5.05 फीसदी के उछाल के साथ 609.29 रुपये पर आ गया है। जबकि, Dogecoin 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 5.1000 रुपये पर आ गया है।

क्रिप्टोकरेंसी की हैकिंग में बड़ा उछाल...
इसके अलावा आपको बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी की हैकिंग में बड़ा उछाल देखा जा रहा है। हैकिंग की घटना में 60 परसेंट तक बढ़ोतरी हुई है। यह आंकड़ा इस साल के शुरुआती 7 महीने के हैं। हैकिंग में 1.9 बिलियन डॉलर (लगभग 16000 करोड़ रुपये) की चपत लगी है। डी-सेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) प्रोटोकॉल के फंड से चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है। यह रिपोर्ट ब्लॉकचेन एनालिसिस फर्म चेनलिसिस ने मंगलवार को जारी की है। पिछले साल इसी अवधि में हैकरों ने 1.2 बिलियन डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी की चोरी की थी। यानी एक साल में ऐसी वारदातों में लगभग दोगुने की बढ़ोतरी देखी गई है।

घातक मिसाइल 'डीआरडीओ' का सफल परीक्षण

घातक मिसाइल 'डीआरडीओ' का सफल परीक्षण 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। पड़ोसी देश के नापाक हरकतों के कारण आतंकवाद की सबसे बड़ी समस्या के जूझ रहे भारत को आतंकवाद से निपटने के लिए रक्षा के क्षेत्र में बृहस्पतिवार को बड़ी सफलता मिली है। भारत ने बृहस्पतिवार को घातक मिसाइल डीआरडीओ का सफल परीक्षण किया है। अत्याधुनिक मिसाइल होने के कारण डीआरडीओ के परिक्षण के बाद अब दुश्मन के विमान को बचने का मौका नहीं मिल पाएगा। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) तथा सेना ने सतह से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन मिसाइल के शुक्रवार को छह परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे कर लिए। ये परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज में किये गये। परीक्षण मिसाइल की आकलन प्रक्रिया के तहत किये गये हैं। परीक्षण के दौरान तेज गति से उडने वाले लक्ष्यों पर निशाना साधा गया। इसका उद्देश्य विभिन्न परिद्दश्यों में मिसाइल की मारक क्षमता का पता लगाना था।

ये परीक्षण दिन और रात के समय भी किये गये। सभी मिशनों के दौरान मिसाइल ने लक्ष्यों पर अचूक निशाना साधा और सभी मानकों को पूरा किया। परीक्षण के दौरान सभी स्वदेशी उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डीआरडीओ के अध्यक्ष ने सफल परीक्षण के लिए वैज्ञानिकों की टीम को बधाई दी। डीआरडीओ अध्यक्ष ने कहा कि यह मिसाइल अब सेना में शामिल करने के लिए तैयार है।

राज्यपाल देवव्रत ने सेमिनार को संबोधित किया 

राज्यपाल देवव्रत ने सेमिनार को संबोधित किया 

इकबाल अंसारी 

गांधीनगर। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के विवादित बयान से विवाद खड़ा हो गया है। यह विवाद हिंदुओं को ढोंगी बताने वाले बयान पर छिड़ा है। उन्होंने यह बयान बुधवार को नर्मदा जिले के पोइचा गांव में ‘जैविक खेती’ के विषय पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए दिया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि धरती पर मौजूद असंख्य प्राणियों में आदमी से ज्यादा ढोंगी, पाखंडी और बनावटी कोई और नहीं है।

जैविक खेती अपनाकर पशुओं दे सकते हैं जीवन...

आचार्य देवव्रत ने प्राकृतिक खेती के फायदों को गिनाते हुए कहा कि लोग मंदिर जाते हैं, मस्जिद जाते हैं, गुरुद्वारा जाते हैं, चर्च में जाते हैं ताकि भगवान खुश हो जाएं। लेकिन मैं ये बताना चाहता हूं कि आप लोग अगर प्राकृतिक खेती करना शुरू कर दें तो भगवान अपने आप प्रसन्न हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी जो रासायनिक खेती हो रही है, उससे तुम प्राणियों को मारने का काम कर रहे हो, यदि आप जैविक खेती अपनाते हैं, तो इससे आप पशुओं को जीवन देंगे।

हिंदू समाज ढोंगी नंबर वन- आचार्य देवव्रत
आचार्य देवव्रत ने कहा कि तुम लोग गौ माता की जय बोलते हो, तुम उसकी पूजा करते हो, तिलक लगाते हो। घंटी बजाते हो, लेकिन अगर गाय दूध नहीं देती तो उसे घर से बार निकाल देते हो। गौ माता की जय हो। उन्होंने कहा, इसलिए मैं कहता हूं हिंदू समाज ढोंगी नबर वन है।उन्होंने कहा, लोग ‘जय गौ माता’ का जाप करते हैं। वे गाय को दूध देने तक गौशाला में रखते हैं। एक बार जब वह दूध देना बंद कर देती है, तो वे उसे सड़कों पर छोड़ देते हैं। इसलिए मैं कहता हूं कि हिंदू नंबर 1 के ढोंगी हैं। हिंदू धर्म और गाय आपस में जुड़े हुए हैं, लेकिन यहां लोग स्वार्थ के लिए ‘जय गौ माता’ का जाप करते हैं।

प्राकृतिक कृषि में पीएचडी कार्यक्रम की शुरुआत...
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने रविवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सस्टेनेबिलिटी (IIS) में गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा प्राकृतिक कृषि में पीएचडी कार्यक्रम की शुरुआत की। गुजरात विश्वविद्यालय में बीएससी, एमएससी, पीएचडी के अलावा अब प्राकृतिक कृषि में भी पढ़ाई की जा सकती है। प्राकृतिक खेती में पीएचडी कार्यक्रम किसी राज्य विश्वविद्यालय में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम होगा। इसमें पर्यावरण प्रबंधन, नवाचार, उद्यमिता, कृषि उद्यमिता, कृषि व्यवसाय, मूल्य श्रृंखला प्रबंधन शामिल है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-374, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, दिसंबर 27, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, त...