शुक्रवार, 2 सितंबर 2022

एशिया कप टू्र्नामेंट से बाहर हुए 'ऑलराउंडर' जडेजा

एशिया कप टू्र्नामेंट से बाहर हुए 'ऑलराउंडर' जडेजा 

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली। क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के फैंस के लिए बुरी खबर है। ऐसे में यह खबर एशिया कप में सुपर 4 मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए भी अच्छी नहीं मानी जाएगी।ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट की वजह से एशिया कप टू्र्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है।

एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले ऑलराउंडर जडेजा घुटने में लगी चोट की वजह से बाहर हुए हैं। शुक्रवार को उनको चोटिल होकर टूर्नामेंट के आगे बचे मुकाबले से बाहर होने की जानकारी बोर्ड ने साझा की। दाएं घुटने में उनको चोट लगी है, जिसकी वजह से वह आगे बचे मुकाबलों के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

बीसीसीआई की तरफ से बताया गया है कि मेडिकल टीम उनकी चोट पर नजर बनाए हुए हैं। टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम में स्टैंड बाई में रखे गए ऑलराउंडर अक्षर पटेल को जडेजा की जगह पर मुख्य टीम में जगह दी गई है।पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर जडेजा ने छठे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी निभाई थी। 29 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से उन्होंने 35 रन की बेशकीमती पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचाया था।

मिट्टी की खुदाई करने के लिए पर्याप्त सहूलियते उपलब्ध 

मिट्टी की खुदाई करने के लिए पर्याप्त सहूलियते उपलब्ध 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने निजी उपयोग के लिए मिट्टी की खुदाई करने के लिए पर्याप्त सहूलियते उपलब्ध कराई है। इसके लिए उन्हें कहीं भटकने की जरूरत नहीं है, बल्कि मोबाइल से माइनमित्रा पोर्टल पर घर बैठे-बैठे निजी उपयोग के लिए मिट्टी खनन की अनुमति पा सकते हैं। निजी भूमि से निजी उपयोग के लिए मिट्टी की खुदाई पर किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन इसके लिए माइन मित्रा पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

जिलाधिकारी ने बताया कि पंजीकरण के लिए खनन विभाग के पोर्टल www.upminemitra.in पर ‘निजी उपयोग हेतु स्वयं की भूमि से साधारण मिट्टी के खनन परिवहन की अनुमति हेतु पंजीकरण’ के विकल्प पर क्लिक कर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के लिए किसान को अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, खतौनी, गाटा संख्या, खनन का प्रयोग, आवेदित खनन क्षेत्र का पूर्ण विवरण यथा- जनपद, तहसील, ग्राम, गंतव्य आदि फीड करना होगा। इन जानकारियों को भरने के बाद किसान को अपना आवेदन सबमिट करना होगा जिसके पश्चात किसान को पोर्टल से स्वजनित पंजीकरण प्रमाण-पत्र प्राप्त हो जाएगा। यही पंजीकरण प्रमाण-पत्र ही परिवहन प्रपत्र के रूप में मान्य होगा। इस पंजीकरण प्रमाण पत्र की वैधता 15 दिन होगी। यह प्रक्रिया पूर्णतया निःशुल्क है। लेकिन, यह अनुमति पूर्णतया निजी उपयोग के लिए होगी। बिना रजिस्ट्रेशन के मिट्टी खुदाई करने पर 25 हजार रुपए प्रति वाहन जुर्माना का प्रावधान है।

तूफानी पारी, भारत ने हांगकांग को 40 रनों से हराया 

तूफानी पारी, भारत ने हांगकांग को 40 रनों से हराया 

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली/हांगकांग। भारत ने हांगकांग को 40 रनों से धमाकेदार अंदाज में हरा दिया। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई। उनकी पारी देखकर विरोधी गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं‌। मैच के बाद विराट कोहली ने सूर्यकुमार की तारीफ में कसीदे पढ़े। विराट कोहली ने कहा, ‘सूर्यकुमार ने एक शानदार पारी खेली, एक ऐसी पारी जिसका मैंने दूसरे छोर से देखकर आनंद लिया। जब हम आईपीएल में (एक-दूसरे के खिलाफ) खेलते हैं या कई अन्य टीमों के साथ खेलते हैं तो मैंने दूर से बहुत सारी पारियां देखी हैं। उनमें से यह एक शानदार पारी थी।'

उन्होंने कहा, ‘लेकिन इसे बहुत करीब से देखने का यह मेरा पहला अनुभव था। मैं पूरी तरह से हैरान था। मैं ईमानदारी से मानता हूं कि जिस तरह से आप खेल रहे थे, अगर आप उस फॉर्म में होते हैं तो दुनिया की किसी भी टीम के खिलाफ मैच को बदल सकते हैं।' सूर्यकुमार ने अपनी पारी के बारे में कहा, ‘सबसे पहले मुझे कोहली के साथ बल्लेबाजी करना पसंद है। जब मैं अंदर बैठा था, तो मैं और ऋषभ पंत इस बारे में बात कर रहे थे कि हम स्कोर कैसे आगे ले जा सकते हैं, क्योंकि विकेट थोड़ा धीमा था। जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो स्पष्ट था कि तेजी से रन बनाने हैं। यह वास्तव में एक सरल योजना थी। पहली 10 गेंदों पर मैं उस समय में तीन-चार चौके लगाना चाहता था और जब मुझे वह मिल गया तो मैं बल्लेबाजी करता रहा।'

सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के साथ सिर्फ 42 गेंदों पर 98 रन की साझेदारी की, जिन्होंने 44 गेंदों में 59 नाबाद रन बनाए। भारत ने अंतिम पांच ओवरों में 78 रन बनाए. हांगकांग के खिलाफ चुनौतीपूर्ण 192/2 लक्ष्य निर्धारित किया। सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के लगाए।

अग्निवीर: रावण दहन के आयोजन स्थल में परिवर्तन 

अग्निवीर: रावण दहन के आयोजन स्थल में परिवर्तन 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। नुमाइश मैदान में दशहरे के मौके पर होने वाला रावण दहन इस बार नही होगा। अग्निवीर की भर्ती का कार्यक्रम होने की वजह से रावण दहन के आयोजन स्थल में परिवर्तन कर दिया गया है। इस बार नुमाइश कैंप इलाके के लोगों को रावण दहन देखने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान तक जाना पड़ेगा। दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर में आगामी 20 सितंबर से देश की तीनों सेनाओं में केंद्र सरकार की ओर से देश के युवाओं की नौकरी के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।

सेना की ओर से निर्धारित किए गए भर्ती के कार्यक्रम के तहत नवरात्रि एवं दशहरा के पर्व भी इन्हीं तिथियों में पड रहे हैं, जिसके चलते नुमाइश कैंप और उसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को इस बार नुमाइश मैदान में होने वाले रावण दहन के कार्यक्रम से वंचित रहना पड़ेगा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार की रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित करने वाले श्रीराम सेवादल के पदाधिकारियों से हुई बातचीत के बाद रावण दहन के स्थल में अब परिवर्तन कर दिया गया है। प्रतिवर्ष नुमाइश मैदान में होने वाला रावण दहन कार्यक्रम इस बार शहर के सरकुलर रोड पर महावीर चौक के निकट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर किया जाएगा।

सीएम का सिर काटने पर 2 करोड़ का इनाम, अरेस्ट 

सीएम का सिर काटने पर 2 करोड़ का इनाम, अरेस्ट 

संदीप मिश्र 

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिर काटकर लाने वाले को दो करोड़ रूपये देने की युवक की हसरत पूरी नहीं हो सकी। मुख्यमंत्री को फेसबुक के माध्यम से धमकी देने वाले युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक ने फेसबुक पेज पर सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने के साथ उनका सिर काटकर लाने वाले को दो करोड़ के इनाम का ऐलान किया था। शुक्रवार को मुरादाबाद के हरथला निवासी पंडित आत्म प्रकाश की फेसबुक आईडी को हैक करके 13 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिर काटकर लाने वाले को 20000000 रूपये देने का ऐलान करने वाले युवक संजय शर्मा को पुलिस द्वारा मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार इलाके में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी ने फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर जमकर अभ्रदता करने के साथ उनका सिर काट कर लाने वाले को 20000000 रूपये देने का ऐलान करने की पोस्ट डाली थी। अपनी योजना को अंजाम देने के लिए गिरफ्तार किए गए युवक ने आत्म प्रकाश पंडित की फेसबुक आईडी को पहले हैक किया था। इसके बाद मुरादाबाद पुलिस के नाम से फेसबुक पेज बनाया और इस पोस्ट को अपडेट कर दिया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने चौकी प्रभारी की तहरीर पर इस बाबत मुकदमा दर्ज किया था।

मस्जिद में विस्फोट, 18 लोग मारे गए, 21 घायल 

मस्जिद में विस्फोट, 18 लोग मारे गए, 21 घायल 

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत 
काबुल। तालिबान के अधिकारियों ने बताया है कि हेरात शहर की गुज़रगाह मस्जिद में शुक्रवार दोपहर की नमाज के समय यह विस्फोट हुआ। एक अफगान चिकित्सक ने बताया है कि पश्चिमी शहर हेरात में एक भीड़-भाड़ वाली मस्जिद में विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 18 लोग मारे गए और 21 घायल हो गए। हेरात एम्बुलेंस केंद्र के एक अधिकारी मोहम्मद दाऊद मोहम्मदी ने कहा कि एम्बुलेंस ने शुक्रवार को शहर के अस्पतालों में 18 मृतकों और 21 घायलों को अस्पताल पहुंचाया था।

इस विस्फोट में मुजीबुर्रहमान अंसारी की भी मौत हो गई, जो एक प्रमुख मौलवी थे। पिछले दो दशकों में अफगानिस्तान की पश्चिम-समर्थित सरकारों की आलोचना के लिए अंसारी को पूरे अफगानिस्तान में पहचाना जाता था। अंसारी को तालिबान का करीबी समझा जाता है, जिसने विदेशी बलों के वापस जाने के बाद पिछले साल देश की सत्ता पर नियंत्रण हासिल किया था।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने धमाके में अंसारी की मौत की पुष्टि की है। आतंकवादी गुट दाइश ने आज होने वाले विस्फोट की ज़िम्मेदारी ली है।

सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन व स्वच्छता, निर्देश 

सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन व स्वच्छता, निर्देश 

पंकज कपूर 

नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन एवं स्वच्छता को लेकर उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नगर पंचायत, नगरपालिका, नगर निगम अधिकारियों के साथ मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रोस्टर बनाकर एवं सर्वे कर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा, कि जिन अधिकारियों के क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित नही होती है तो उन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी को जनपद के समस्त प्रधानाचार्य को प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन एवं स्वच्छता हेतु विकासखण्ड वार प्रत्येक विद्यालय का तिथिवार रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को प्रार्थना सभा में प्रत्येक दिन प्लास्टिक के कूडे़ द्वारा होने वाले नुकसान के प्रति संवेदनशील करने के उद्देश्य से विचार-विर्मश किया जाय ताकि विद्यालय ही नहीं, छात्र-छात्रायें अपने-अपने घरों में सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले खतरों से माता-पिता व अन्य को आगाह करें तथा किस प्रकार का कूड़े को पृथक कर निस्तारित किया जाना है। श्री गर्ब्याल ने कहा कि  प्रत्येक विद्यालयवार छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई जानी है तथा प्रत्येक विद्यालय में एक ऐसा स्थान चिन्हित किया जाये जहाँ सिंगल यूज प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित कर सुरक्षित रखा जाये।  विद्यालय में शिक्षकों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को विद्यालय स्तर पर ही एकत्रित मापन किया जाना भी अनिवार्य है। स्वच्छता अभियान के समय यह ध्यान रखना अनिवार्य है कि छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की शारीरिक हानि न पहुंचें।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में स्वच्छता अभियान के समय छात्र-छात्राओं हेतु ग्लव्ज की व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करें एवं कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन अनिवार्यतः किया जाये तथा कूडा उठाने के उपरान्त छात्र-छात्राओं को हैन्डवॉश कराया जाये। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर निबन्ध प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को विद्यालय स्तर पर पुरूस्कार दिया जाये तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालय को जनपद स्तर पर भी पुरुस्कृत किया जायेगा।  

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...