कोविड-19, मंकीपॉक्स व एचआईवी का टेस्ट पॉजिटिव
डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत
रोम। कैटेनिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार, इटली के एक 36-वर्षीय शख्स के स्पेन से लौटने के बाद उसका कोविड-19, मंकीपॉक्स और एचआईवी का टेस्ट पॉजिटिव आया है। रिपोर्ट के अनुसार, उसने स्पेन में असुरक्षित सेक्स किया था। यह ऐसा पहला ज्ञात मामला है, जब किसी व्यक्ति का एक ही समय पर मंकीपॉक्स, कोविड-19 और एचआईवी का टेस्ट पॉज़िटिव आया हो। इटली में शोधकर्ताओं को एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है। यहां एक शख्स मंकीपॉक्स, कोरोना वायरस और HIV से एक ही समय में संक्रमित हुआ है। जानकारी के मुताबिक तीनों वायरस नए हैं और स्पेन की एक यात्रा के बाद वह संक्रमित हुआ है। रोगी 36 साल का एक इटैलियन नागरिक है।
स्पेन से 5 दिनों की यात्रा से लौटने के 9 दिन बाद उसे बुखार, गले में खराश, थकान, सिरदर्द और कमर में सूजन की समस्या देखे को मिली। उसने एक पुरुष के साथ बिना कंडोम के संबंध बनाए थे। जर्नल ऑफ इनफेक्शन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक लक्षणों के तीन दिनों बाद ही वह कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है। जनवरी में ये शख्स वैक्सीन लगवाने के कुछ दिन बाद ही कोरोना संक्रमित हुआ था। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कुछ घंटों के बाद उसके बाएं हाथ में एक दाना दिखाई दिया और कुछ दिनों में ही उसके शरीर पर छाले ही छाले फैल गए। इसके बाद उसे सिसिली के पूर्वी तट के कैटेनिया शहर के एक अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में उसके ऊपर कई टेस्ट किए गए, जिसमें वह मंकीपॉक्स, COVID-19 और HIV पॉजिटिव मिला। HIV की डिटेल जांच करने पर पता चला कि हाल ही में वह संक्रमित हुआ है। लगभग एक सप्ताह बाद कोरोना और मंकीपॉक्स से ठीक होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई। कैटेनिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि ये मामला दिखाता है कि कोरोना और मंकीपॉक्स के वायरस के लक्षण किस तरह एक दूसरे पर हावी हो सकते हैं। शोधकर्ताओं ने कहा कि ये इकलौता ऐसा मामला है, जिसमें मंकीपॉक्स, कोरोना वायरस और HIV तीनों संक्रमण एक साथ मिले हैं। उन्होंने कहा कि इस बात के कोई भी पर्याप्त सबूत नहीं है, जो ये दिखाएं कि तीनों वायरस का एक साथ होना गंभीर स्थिति पैदा करता है। हालांकि शोधकर्ता कहते हैं कि जिस हिसाब से मंकीपॉक्स के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में पूरी दुनिया को इसके बारे में जानना चाहिए।