सोमवार, 22 अगस्त 2022

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक: सिंह 

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक: सिंह 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदेय स्थलों के संभाजन के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जनपद में कुल 23,61,780 मतदाता है। संभाजन के पश्चात कुल 1583 मतदान केंद्रों में 2572 मतदेय स्थल होंगे। संभाजन के पूर्व जनपद में कुल 1593 मतदान केंद्र एवं 2733 मतदेय स्थल थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदेय स्थलों का संभाजन 1500 मतदाताओं के आधार पर किया गया है।

मतदेय स्थलों के संभाजन के प्रस्तावित आलेख्य के अनुसार रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,20,671 मतदाता है जिनके लिए संभाजन के पश्चात कुल 202 मतदान केंद्रों पर 364 मतदेय स्थल होंगे। देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्र में कुल 350 593 मतदाता हैं। संभाजन के पश्चात कुल 179 मतदान केंद्रों पर 370 मतदेय स्थल होंगे। पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र में 338 272 मतदाता है यहां संभाजन के पश्चात 233 मतदान केंद्र पर 368 मतदेय स्थल होंगे। रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र में 3,55,168 मतदाता है। यहां पर संभाजन के पश्चात 259 मतदान केंद्रों पर 384 मतदेय स्थल होंगे। भाटपाररानी विधानसभा क्षेत्र में 3,37,258 मतदाता हैं, यहां 251 मतदान केंद्रों पर 388 बूथ होंगे। सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र में 3,42,797 मतदाता हैं यहां 216 मतदान केंद्रों के सापेक्ष 349 मतदेय स्थल होंगे। इसी प्रकार बरहज विधानसभा क्षेत्र में 317021 मतदाता वर्तमान समय में है जिनके लिए 243 मतदान केंद्रों पर 349 बूथ बनाया जाना प्रस्तावित है।

मतदेय स्थलों का संभाजन करते समय मतदाताओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। मतदाताओं को अधिकतम 2 किमी की दूरी के भीतर मतदान केंद्र उपलब्ध कराने के मानक का ध्यान रखा गया है। अत्यधिक पुराने व जर्जर भवन वाले मतदेय स्थलों को इसमें शामिल नहीं किया गया है। यदि भौतिक सत्यापन में किसी मतदेय स्थल के संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बाहर स्थित होने का मामला प्रकाश में आता है तो ऐसे पोलिंग स्टेशन को परिवर्तित कर विधानसभा क्षेत्र के अंदर ही स्थापित किया जाएगा। दिव्यांगजनों और अशक्त मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक मतदान स्थल पर रैंप की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजनीतिक दलों को मतदान स्थलों एवं मतदान केंद्रों के संबंध में किसी भी तरह की आपत्ति हो तो वैसे दर्ज करा सकते हैं। आगामी 2 सितंबर को जनप्रतिनिधियों एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर शिकायत एवं सुझावों के निस्तारण के पश्चात सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सलेमपुर गुंजन द्विवेदी, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, एसडीएम भाटपाररानी संजीव उपाध्याय, एसडीएम बरहज गजेंद्र कुमार, एसडीएम रुद्रपुर ध्रुव कुमार शुक्ला, एएसडीएम महेंद्र कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मंजूर अहमद, एएसडीएम अरुण कुमार, मीडिया प्रभारी भाजपा अंबिकेश पांडेय,जिला सचिव सपा अशोक कुमार यादव, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जयदीप त्रिपाठी, बसपा से अशोक कुशवाहा, उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, जिला मंत्री भाकपा आनंद प्रकाश चौरसिया, एनसीपी से प्रेम शंकर मणि सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।

विद्यापीठ की छात्राओं व स्टाफ ने वृक्षारोपण किया

विद्यापीठ की छात्राओं व स्टाफ ने वृक्षारोपण किया 


देवस्थली विद्यापीठ की छात्राओं ने गंदेवडा संगम पर किया वृक्षारोपण

छात्राओं ने वनविहार कार्यक्रम से समझा पर्यावरण परिस्थितिकि का महत्व

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली/गढीपुखता। क्षेत्र के गांव गंदेवड़ा में स्थित गंदेवड़ा  संगम पर गॉव हथछोया में स्थित देवस्थली विद्यापीठ की छात्राओं एवं अध्यापक स्टाफ ने वृक्षारोपण किया। वनविहार कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी के महत्व को समझा। “पर्यावरण संरक्षण” के उद्देश्य से देवस्थली विद्यापीठ की छात्राओं ने एक दिवसीय वनविहार कार्यक्रम किया। देवस्थली विद्यापीठ के अध्यक्ष प्रेम सिंह दिलावरे ने छात्राओं को पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी संरक्षण एवं यात्राओं के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक वृक्ष लगाकर उसका पालन पोषण करना चाहिए, तभी पृथ्वी सुरक्षित एवं रहने योग्य बचेगी। भ्रमण कार्यक्रम के लिए प्रियंका शर्मा ने कहा कि जब तक हम प्रकृति के निकट नही पहुँचेंगे, तब तक उसका महत्व भी नही समझेंगे। इसलिए छात्रों के लिए वनविहार भ्रमण कार्यक्रमों का आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है।

छात्राएँ प्रातः विद्यापीठ प्रांगण में एकत्र होकर स्कूल बस से निकटवर्ती गंदेवडा संगम पहुँची। छात्राओं ने संगम पर पीपल, बरगद, नीम जैसे परम्परागत वृक्ष लगाए और वहाँ उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।छात्राओं ने संगम पर स्नान किया और अन्याक्षरी का आयोजन किया। बरखा, साक्षी, रजिया,मनु, मोनिका,प्रिया, तनु, दनिस्ता, काजल तोमर, सोनल, राधा तोमर, रेशु, तनु तोमर, मुस्कान, हिना, ममता, वैशाली एवं निशु शर्मा ने भ्रमण किया। इस अवसर प्रेमकुल मिशन एवं देवस्थली के अध्यक्ष प्रेमसिंह दिलावरे, नरेंद्र, ज्योति, शैली पुण्डीर एवं प्रियंका शर्मा ने यात्रा का अभिभावकत्व किया।

एक्यूआईएस के साथ संबंध रखने का आरोप, 2 अरेस्ट 

एक्यूआईएस के साथ संबंध रखने का आरोप, 2 अरेस्ट 

दिसपुर/गोवालपारा। असम के गोवालपारा जिले में मुस्लिम युवाओं को कट्टर बनाने और आतंकवादी संगठन ‘अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट’ (एक्यूआईएस) के साथ संबंध रखने के आरोप में दो इमामों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) वी वी राकेश रेड्डी ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि दोनों को 20 अगस्त को हिरासत में लिया गया था और अगले दिन युवाओं को कट्टर बनाने में लगे बांग्लादेशी संगठनों के साथ संबंधों के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ कड़े गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है तथा जल्दी अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोरनोई थाना क्षेत्र की तिनकोनिया शांतिपुर मस्जिद के इमाम अब्दुस सुबहान और मटिया थाना क्षेत्र की तिलपाड़ा मस्जिद के इमाम जलालुद्दीन के रूप में हुई है।

एसपी ने बताया कि सुबहान एक्यूआईएस का सदस्य है। गिरफ्तार किए गए दोनों इमाम पिछले तीन-चार साल से युवाओं को कट्टरपंथी बनाने में कथित रूप से शामिल थे तथा वे जिहादी गतिविधियों में भी शामिल थे। रेड्डी ने कहा कि पुलिस ने यह भी पाया है कि उनके राज्य और पश्चिम बंगाल में पहले गिरफ्तार किए गए जिहादियों के साथ संबंध हैं। उन्होंने कहा, ”जलालुद्दीन ने तिलपाड़ा सुंदरपाड़ा में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसे बांग्लादेश के कई वक्ताओं ने संबोधित किया था, जिनकी पहचान जिहादियों के तौर पर हुई है और उनके भाषणों में ऐसी गतिविधियों से संबंधित सामग्री थी।” रेड्डी ने कहा कि पुलिस ने दोनों के पास से बांग्लादेश में कई किताबें, पोस्टर और जिहादियों से संपर्क करने में इस्तेमाल किया जाने वाला एक मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्हें यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया और सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

प्रियंका ने बेटी के साथ अपनी 2 तस्वीरें शेयर की

प्रियंका ने बेटी के साथ अपनी 2 तस्वीरें शेयर की 

कविता गर्ग 

मुंबई। प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से एक में वह मां की गोद में बैठकर पूल का तुल्फ उठाती दिख रही है। प्रियंका ने बेटी की एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें बिटिया के छोटे-छोटे पांव प्रियंका के फेस पर नजर आ रहे हैं। हालांकि, इन दोनों तस्वीरों में से जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा है। वह है, प्रियंका की बेटी के हाथ में बंधा काला धागा और पैरों में नजर आ रहे काले मोती का पायल। गोल्ड और काले मोतियों से बने इस पायल में हार्ट शेप का डिजाइन बना है, जिसपर हर किसी की निगाहें थम गई हैं।

सेलेब्स का कमेंट...

प्रियंका ने लिखा, ”प्यार जैसा कोई और नहीं।'' पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए दीया मिर्जा ने लिखा, ”सच।” वहीं उनकी चचेरी बहन परिणीति चोपड़ा ने लिखा, ”मुझे उसकी याद आती है।” इसके साथ ही करीना कपूर खान ने प्रियंका के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “पीसी और उसके बच्चे को खूब बड़ा हग”। इसके साथ ही अनुष्का शर्मा, प्रीति जिंटा से लेकर दीया मिर्जा ने प्रियंका की इस तस्वीर पर डिल वाला इमोजी बनाया है।

प्रियंका की फिल्में...

प्रियंका ने साबित कर दिया है कि वह भले अपने प्रफेशनल लाइफ में हर तरफ से अस्त-व्यस्त रहती हों, लेकिन जब बात फैमिली की आती है तो वह उसमें भी कोई कमी नहीं छोड़तीं। फिलहाल प्रियंका अपने मदरहुड को भी खूब इंजॉय कर रही हैं और ये सच उनकी तस्वीरें ही बता रही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में कमबैक को लेकर भी चर्चा में हैं। बताया गया है कि प्रियंका चोपड़ा फरहान अख्तर की अगली फिल्म ‘जी ले जरा’ में लीड रोल में नजर आएंगी, जिसमें आलिया भट्ट और कटरीना कैफ भी उनके साथ नजर आएंगी।

मशहूर फिल्म निर्माता नाडियाडवाला का निधन: मुंबई 

मशहूर फिल्म निर्माता नाडियाडवाला का निधन: मुंबई 

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता एजी नाडियाडवाला का निधन हो गया है। उन्होंने 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज के दौरान कार्डियक अरेस्ट के चलते उनकी मौत हुई है। एजी नाडियाडवाला के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। अजय देवगन ने उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है कि "हमारे सिनेमा के स्वर्णिम युग के दौरान...मेरे पिता वीरु देवगन और नाडियाडवाला सहयोगी थे।

गफ्फार भाई नाडियाडवाला के रूप में पहचान बनाने वाले एजी नाडियाडवाला ने वेलकम, हेराफेरी, लहू के दो रंग और झूठा सच फिल्मों को प्रोड्यूस किया था। वे साजिद नाडियाडवाला के चाचा और फिरोज नाडियाडवाला के पिता हैं। उन्होंने अभिनेत्री शीला कश्मीरी (मुनीरा) से शादी की थी। मुनीरा का 2016 में निधन हो गया था।

पालतू जानवरों को बचाने के लिए गाइडलाइंस जारी की 

पालतू जानवरों को बचाने के लिए गाइडलाइंस जारी की 

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। दुनियाभर में कोरोना के बीच मंकीपॉक्स का कहर लगातार जारी है। अब तक इसके 40000 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है। भारत में भी इस बीमारी के कई मामले मिल चुके हैं। मंकीपॉक्स का संक्रमण इंसानों से जानवरों और जानवरों से इंसानों में फैल सकता है। संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने पर मंकीपॉक्स की चपेट में पालतू जानवर भी आ जाते हैं। ऐसे में मंकीपॉक्स का खतरा ज्यादा बढ़ गया है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) की तरफ से मंकीपॉक्स से पालतू जानवरों को बचाने के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की गई हैं, इन पर एक नजर डाल लेते हैं।

संक्रमित व्यक्ति बरतें ये सावधानियां...
सीडीसी के मुताबिक मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्तियों को अपने पालतू जानवरों या अन्य जानवरों से दूरी बरतनी चाहिए, इससे संक्रमण फैलने का खतरा कम हो जाएगा। पालतू जानवरों के साथ घूमना-फिरना, खेलना, गले लगने या छूने से बचना चाहिए। अपने स्लीपिंग एरिया और कपड़ों से पेट्स को दूर रखना चाहिए। अपना खाना पेट एनिमल्स को नहीं खिलाना चाहिए. इससे भी संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। मंकीपॉक्स का संक्रमण होने पर लोगों को आइसोलेशन में चले जाना चाहिए और डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

पेट्स हो जाएं संक्रमित तो क्या करें?
अगर आपके पालतू जानवर में मंकीपॉक्स का कोई भी लक्षण नजर आ रहा है तो तुरंत उसे एक जगह बांध दें और वेटरनरी डॉक्टर से संपर्क करें। पेट्स के संक्रमित होने पर उसे खुला न छोड़ें और उस पर सैनिटाइजर, डिसइनफेक्टेंट, एल्कोहल, हाइड्रोजन पराक्साइड या अन्य केमिकल्स स्प्रे न करें। ऐसा करना खतरनाक हो सकता है, इसके बजाय पेट्स से दूरी बनाएं और 21 दिनों तक सावधानी के साथ देखभाल करें. लापरवाही बिल्कुल न बरतें।

ऐसे लोग बरतें विशेष सावधानी...
आठ साल से कम उम्र के बच्चों, प्रेग्नेंट महिलाओं और डर्मेटाइटिस व एक्जिमा की समस्या से जूझ रहे लोगों को मंकीपॉक्स संक्रमण से विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है। अगर पालतू जानवरों को इस बीमारी का संक्रमण हो जाए तो उनकी देखभाल इन लोगों को नहीं करनी चाहिए। पेट्स की देखभाल के लिए स्वस्थ लोगों को आगे आना चाहिए। संक्रमित व्यक्तियों को भी पेट्स की केयर नहीं करनी चाहिए, इसके अलावा डॉक्टर से समय-समय पर निर्देश लेते रहने चाहिए।

सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने राजमार्ग अवरुद्ध किया 

सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने राजमार्ग अवरुद्ध किया 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की एक कॉलेज छात्रा के पंजाब में मृत पाए जाने के बाद सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को सांबा जिले में जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि सम्बा मंडल के मडकोली गांव की रहने वाली 20 वर्षीय छात्रा सांबा में ‘गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज’ से लौटते वक्त शनिवार को लापता हो गयी थी। उसका शव रविवार को लुधियाना में रहस्यमयी परिस्थितियों में मिला। उन्होंने बताया कि परिवार ने शनिवार की शाम को स्थानीय पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी।

छात्रा का शव पाए जाने के बाद उसके कॉलेज के मित्रों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने सांबा शहर के समीप राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया और उसकी मौत की उचित जांच कराने की मांग की। मृतक छात्रा के एक रिश्तेदार ने कहा, ‘‘उसका लापता होना और उसके बाद मौत किसी साजिश का इशारा करती है…हम न्याय चाहते हैं जो एक निष्पक्ष जांच के बाद ही मिल सकता है।’’ हालांकि, पुलिस और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया तथा उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जाएगी। इसके बाद प्रदर्शनकारी वहां से चले गए।

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...