शनिवार, 20 अगस्त 2022

किसानों के मुद्दों को सरकार गंभीरता से लें: टिकैत 

किसानों के मुद्दों को सरकार गंभीरता से लें: टिकैत 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। कलेक्ट्रेट में चल रहा भाकियू का धरना शनिवार को पंचायत के बाद समाप्त हो गया। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों के मुद्दों को सरकार गंभीरता से लें। रविवार को नोएडा में होने वाली पंचायत में भी भाकियू शामिल रहेगी।मुजफ्फरनगर में डीएम कार्यालय पर किसानों का धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा था। ऑफिस के बाहर किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर रास्ते बंद कर दिए थे। भाकियू नेता गौरव टिकैत ने कहा था कि शनिवार को किसान मुद्दों पर पंचायत होगी।

शुक्रवार को किसान भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में डटे रहे। डीएम कार्यालय के बाहर किसानों ने डेरा जमाए रखा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। केंद्रीय गृहमंत्री अजय टेनी की बर्खास्तगी नहीं की जा रही है। सरकार दोहरा रवैया अपना रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उधर, दिनभर धरने पर जिलेभर से किसानों की आवाजाही लगी रही थी। जिलाध्यक्ष ने कहा था कि किसानों के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों की खैर नहीं होगी। संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य किसान संगठनों ने लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी की बर्खास्तगी के लिए 18 से 20 अगस्त तक 75 घंटे का धरना प्रदर्शन शुरू किया था। इसमें भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल है। लखीमपुर खीरी में किसानों के धरने पर सुविधाएं नहीं दिए जाने से नाराज संयुक्त किसान मोर्चा ने हर जिले में धरने का एलान किया था, जिसके बाद गुरुवार रात किसान कलक्ट्रेट में पहुंच गए थे।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी, एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने, बिजली दरों और नलकूपों पर विद्युत मीटर लगाए जाने, अग्निपथ योजना वापस लेने, शहीद किसानों के परिवारों को मुआवजा, किसानों पर दर्ज मुकदमों की वापसी की भी मांग की जा रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा था कि लखीमपुर खीरी की तरह ही स्थानीय प्रशासन का रवैया भी नकारात्मक बना हुआ है। यहां पर सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मियों को बुलाने के लिए कई अफसरों को फोन किया गया, लेकिन यहां पर एक भी कर्मचारी नहीं भेजा गया। यहां पर बने शौचालयों के ताले भी नहीं खुलवाए गए। अफसरों से कहने के बाद भी जब शौचालय बंद रहे तो जबरिया इन शौचालयों को खुलवाकर इनका प्रयोग किया है। यहां पर पीने के पानी की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि गर्मी से बचने के लिए यहां पर यूनियन के द्वारा ही कूलर लगवाए गए हैं।

सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष त्यागी और शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। किसानों के इस आंदोलन को लेकर जनपद का खुफिया विभाग भी अलर्ट मोड पर है। भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरने पर ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया। रात में रागिनी का दौर भी चला था।छपार क्षेत्र के गांव कुतुबपुर से त्यागी समाज के लोग सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ नोएडा के लिए रवाना हो गए हैं। नोएडा में रविवार को त्यागी समाज की महापंचायत होगी। बताया गया कि श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर त्यागी समाज के लोग महापंचायत में रणनीति तय करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के नेता मांगेराम त्यागी ने कहा कि त्यागी समाज के युवाओं में श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर सरकार के खिलाफ रोष है।

राजीव का 78वां जन्मदिवस बडे़ धूमधाम से मनाया 

राजीव का 78वां जन्मदिवस बडे़ धूमधाम से मनाया 


शामली जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिवस मनाया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। शनिवार को शामली जिला कांग्रेस कमेटी ने भारत देश भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी का 78वां जन्मदिवस बडे़ धूमधाम से मनाया गया। शामली के एकता पार्क तिराहे पर सभी ने इनके जीवन गाधा पर प्रकाश डाला।दीपक सैनी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शामली ने कहा, कि सन 80 के दौर में जब दुनिया अपने तौर-तरीके तेजी से बदल रही थी, उस समय भारत की सत्ता श्री राजीव गांधी ने संभाली  सरकार में आते वक्त श्री गांधी के हृदय में मां को खोने का अपारदुख था, परंतु इसका असर उनकी कार्यशैली पर तनिक भी नही पड़ा। इसका जीवंत प्रमाण उनके कार्यकाल की वो उपलब्धियां है, जो उनके नेतृत्व में इस देश को हासिल हुई,इनका महत्वपूर्ण कार्य भारत देश के लिए यह है, जैसे पंचायती राज में राजीव ने गांवो को संवैधानिक दर्जा देने का बडा फैंसला किया।

नवोदय विद्यालयों की स्थापना भी 1986 में घोषित शिक्षा नीति के तहत हुई 30 जून 1986 को संपन्न यह मिजो समझौता देश की अखण्डता और अनेकता में एकता के सिद्धांत का स्वर्णिम अध्याय है। अयुब जंग प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा, कि जुलाई 1985 में अकाली दल के तत्कालीन अध्यक्ष हरचंद सिंह लोंगोवाल और राजीव जी के बीच पंजाब समझौता हुआ। एएएसयू और एए जी एस पी के बीच 1979 में आंदोलन के निवारण हेतु असम समझौता हुआ। दलितों पर अत्याचारो का निवारण अधिनियम 11 सितम्बर 1989 राजीव के द्वारा पारित किया गया, इस अधिनय्म के पारित होने से देश में दलितो का उत्पीडन,आर्थिक और मानसिक शोषण बंद हुआ‌। नशे में डूबते युवाओं को बचाने हेतु राजीव ने महत्वपूर्ण एक्ट बनाया जो आज नशे के कारोबारियो के लिए काल साबित हो रहा है। एक पार्टी छोडकर दूसरी पार्टी मे धोखा देकर जाने वालो के विरुद्ध कानून बना। 1988 में बेनामी सम्पत्ति वालो पर भी नकेल कसी गई। 1985-86 में इन्दिरा आवास योजना शुरु हुई ,इसमें गरीबों को मुफ्त में मकान बनाकर दिए गए। प्रवीण तरार जिला उपाध्यक्ष ने कहा, सन 1986 में सेशेल्स में राष्ट्रपति फ्रांस-अल्बर्ट रेने की सरकार के खिलाफ धमकी भरे तख्तापलट में मदद करने के लिए भारतीय नौसेना द्वारा ‘ऑपरेशन-फ्लोवर्स आर ब्लूमिंगकिया गया। हमारे देश में संचार क्रांति के जनक भी राजीव जी ही माने जाते हैं‌। इन्होने एम टी एन एल, और बीएसएनएल का नेट्वर्क देशहित में खडा किया। भारत में कम्प्यूटर के जनक राजीव ही माने जाते है, उनका मानना था कि देश की युवा पीढी को आगे बढाना है और इसके लिए कम्प्यूटर की शिक्षा जरुरी है।

रिजवान जिलाध्यक्ष सेवादल ने कहा, कि युगपुरुष राजीव के कार्यकाल की ये ढेर सारी उपलब्धियां उनके राजनैतिक जीवनकी झांकी मात्र हैं। जो उनकी द्रष्टि और देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने की गहरी अकांक्षा का प्रतीक है।काल की क्रूर गति ने भले ही राजीव को भले ही हमसे दूर कर दिया हो, किंतु वे हमारे सभी के बीच हमेशा रहेंगे। आधुनिक भारत की झलक देखकर यह विश्वास होता है, कि राजीव थे, राजीव हैं, राजीव रहेंगे। इस कार्यक्रम मे दीपक सैनी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अयुब जंग, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण तरार, जिला उपाध्यक्ष डाॅ. चैनसिह पुण्डीर, जिला महासचिव डाॅ. राजीव वसिष्ठ, शैखरपाल, प्रदेश महासचिव राजेश कश्यप, जिला महासचिव जबरसिह पाल, जिला सचिव डाॅ. श्रीपाल, जिलाध्यक्ष पिछड़ा संदीप  शर्मा, जिला सचिव रिजवान जिलाध्यक्ष सेवादल अरविंद झझोट, जिला सचिव सेवादल नरेंद्र मलिक, वरिष्ठ कांग्रेसी खुर्शीद, नगर अध्यक्ष बनत गुलफाम, ब्लाक अध्यक्ष  थानाभवन किसान विनोद सेन, निन्ना अन्सारी, अविराज सेन, महाबीर सैनी, रामशरन नामदेव, रामपाल पांचाल, इरशाद  आदि शामिल हुए।

बुजुर्ग महिला के सिर पर कंडोम का खाली पैकेट बांधा

बुजुर्ग महिला के सिर पर कंडोम का खाली पैकेट बांधा

मनोज सिंह ठाकुर

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में सरकारी अस्पताल में इलाज कराने गई घायल बुजुर्ग महिला के सिर के घाव पर खून रोकने के लिए बुजुर्ग महिला के सिर पर कंडोम का खाली पैकेट बांध दिया गया। मुरैना के पोरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों व ड्रेसरों की घोर लापरवाही सामने आई है। उन्होंने एक बुजुर्ग महिला की मल्लम पट्‌टी करते समय रुई की जगह कंडोम का पैकेट बांध दिया और उसे मुरैना जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। मुरैना जिला चिकित्सालय के ड्रेसिंग रुम में जब डॉक्टरों ने पट्‌टी खोली तो उसमें कंडोम का पैकेट चिपका मिला।

बता दें, कि पोरसा के धर्मगढ़ गांव निवासी बुजुर्ग महिला के सिर पर सोते समय मकान की ईंट गिर गई थी। ईंट गिरने से उसके सिर में खून बहने लगा। उसके परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पोरसा पहुंचे जहां वहां के डॉक्टर व ड्रेसरों ने महिला के सिर में घाव वाली जगह पर रुई न बांधते हुए निरोध (कंडोम) का खाली पैकेट बांधकर उसे जिला चिकित्सालय मुरैना रैफर कर दिया। मरैना जिला चिकित्सालय के ड्रेसिंग रुम में जब डॉक्टरों व ड्रेसरों ने महिला के सिर की पट्‌टी खोली तो उसमें रुई की जगह कंडोम का खाली पैकेट बंधा मिला। कंडोम का पैकेट चिपका होने पर डॉक्टरों को इस घोर लापरवाही पर बड़ी हैरानी हुई।

मुरैना जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने महिला की कंडोम वाली पट्‌टी खोलकर उसे साफ किया और उसमें टांके लगाए, तब कहीं जाकर महिला के सिर से खून का रिसाव बंद हुआ। डॉ.राकेश शर्मा (CMHO, मुरैना) ने बताया कि यह पोरसा केंद्र के ड्रेसरों की घोर लापरवाही है। मैं सामुदायिक केंद्र के बीएमओ को नोटिस जारी करूंगा साथ ही जिन ड्रेसरों ने लापरवाही बरती है, उनकी वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी किए जाएंगे।

एक्सप्रेस के डिब्बे से 68 कछुओं को बचाया: आरपीएफ

एक्सप्रेस के डिब्बे से 68 कछुओं को बचाया: आरपीएफ 

अविनाश श्रीवास्तव 

किशनगंज। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शनिवार को किशनगंज स्टेशन पर अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस के एक डिब्बे से 68 कछुओं को बचाया। आरपीएफ निरीक्षक बी. एम. धर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “आरपीएफ कर्मियों के एक दल ने नियमित निरीक्षण के दौरान ट्रेन के एस-5 डिब्बे में सात लावारिस बैगों से 68 जीवित कछुओं को बरामद किया गया। ट्रेन अजमेर से किशनगंज आई थी। हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

आरपीएफ ने इन कछुओं की बरामदगी के बारे में जिला वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया है।” उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारी बचाए गए कछुओं को अपने कब्जे में लेने के बाद वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत जांच शुरू करेंगे। आरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को संदेह है कि कछुओं का अजमेर से अवैध शिकार किया गया था और अंतरराष्ट्रीय काला बाजारों के लिए कोलकाता और आसपास के अन्य शहरों में इनकी तस्करी की जा रही थी।

आईईडी लगाए जाने के सिलसिले में 1 व्यक्ति गिरफ्तार 

आईईडी लगाए जाने के सिलसिले में 1 व्यक्ति गिरफ्तार 

कविता गर्ग 

मुंबई। महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने पंजाब पुलिस के एक अधिकारी के वाहन के नीचे इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाए जाने के सिलसिले में शनिवार को शिरडी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में एटीएस ने अहमदनगर जिले के शिरडी कस्बे में तलाशी अभियान चलाया और राजेंद्र नामक आरोपी को तड़के पकड़ लिया।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को पंजाब पुलिस की टीम को सौंप दिया गया है। इस हफ्ते की शुरुआत में पंजाब पुलिस ने अमृतसर के रंजीत एवेन्यू इलाके में सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह के एसयूवी के नीचे लगे आईईडी लगाने के मामले में दिल्ली से दो लोगों को गिरफ्तार किया था। पंजाब पुलिस ने अपराध में शामिल संदिग्धों को पकड़ने के लिए अलग-अलग राज्यों में टीम भेजी थी।

दिग्विजय समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ 

दिग्विजय समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ 

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान के जालोर में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। आरोप है कि दिग्विजय सिंह ने आरोपी शिक्षक को आरएसएस से जोड़ा था। इसको लेकर आरएसएस से जुड़े जालोर निवासी मधुसूदन व्यास ने कोतवाली मे मामला दर्ज करवाया है। जहां दलित छात्र की मौत मामलें में पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी टीचर को जेल की हवा खाने के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता ने दिग्विजय सिंह, उदितराज, संदीप सिंह, हंसराज मीणा व गौतम कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उक्त नेताओं ने स्कूल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बताया था और इन लोगों ने इस प्रकार का ट्वीट लिखकर हिन्दू समाज के एक वर्ग के लोगों को संघ के विरुद्ध भड़काने का काम किया है।

मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित...
बता दें कि गहलोत सरकार ने दलित छात्र की मौत मामले की परिवार की मांग पर एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं। ये जांच देवाराम चौधरी की अध्यक्षता में की जाएगी।

क्या है मामला ?

गौरतलब है कि जालोर में 9 साल के एक बच्चे ने जब स्कूल के मटके को पानी पीने के लिए छुआ, तो उसे स्कूल टीचर ने इतना पीटा कि उसकी कान की नस फट गई। बाद में जब उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया तो इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं स्कूल प्रशासन का दावा है कि किसी भी बच्चे को पानी पीने से नहीं रोका गया था, बल्कि एक झगड़ा हुआ था, जिसके बाद शिक्षक ने हाथ उठाया।

भारतीय वायुसेना ने इजराइल के नागरिक को बचाया 

भारतीय वायुसेना ने इजराइल के नागरिक को बचाया 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने शनिवार को लद्दाख के उच्च पर्वतीय क्षेत्र में इजराइल के उस नागरिक को बचा लिया, जिन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। रक्षा प्रवक्ता कर्नल इमरोन मुसावी ने बताया कि पूर्वाह्न 10 बजकर 40 मिनट पर 114 हेलीकॉप्टर इकाई को मार्खा घाटी के निकट निमालिंग शिविर से ‘केसवैक’ (आकस्मिक निकासी) के लिए एक कॉल आई।

कर्नल मुसावी ने बताया कि इजराइल के रहने वाले नोआम गिल को ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्र में सांस लेने में कठिनाई हो रही थी और उनका ऑक्सीजन स्तर 68 प्रतिशत तक गिर गया था। उन्होंने बताया कि उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गिल को घाटी से हवाई मार्ग से सुरक्षित निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि विंग कमांडर आशीष कपूर के नेतृत्व में बचाव दल ने इस महत्वपूर्ण मिशन के लिए उड़ान भरी। कर्नल मुसावी ने बताया कि लगभग 45 मिनट में बचाव दल मौके पर पहुंच गया। उन्होंने बताया कि गिल को वहां से लेकर बचाव दल ने तुरंत उड़ान भरी और लेह में उतर गया।

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...