नशे में धुत्त पीएम का डांस करते हुए वीडियो वायरल
अखिलेश पांडेय
हेल्सिंकी। सोशल मीडिया पर फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पीएम सना मरीन अपने दोस्तों और पार्टी सांसदों के साथ डांस करते, पार्टी करते हुए दिखाई दे रही है। जिसके बाद देश में सियासत गर्म हो गई है। इस वायरल हो रहे वीडियो में सना मरीन अपने दोस्तों के साथ नाचते, गाते हुए नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
शराब के नशे में धुत्त सना मरीन का डांस करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद फिनलैंड में विवाद शुरू हो गया है। फिनलैंड के विपक्षी दलों ने इसे लेकर पीएम सना मारिक पर निशाना साधा है। विपक्षी नेताओं ने उन्हें ड्रग टेस्ट करवाने तक की सलाह दे दी है। हालांकि, प्रधानमंत्री सना मरीन ने यह साफ कर दिया है कि उन्होंने सिर्फ शराब का सेवन किया, गाना गाया और डांस भी किया, लेकिन ड्रग्स नहीं लिया। वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ये प्राइवेट वीडियो है, इसे इस तरह वायरल नहीं किया जाना चाहिए था।