सोमवार, 8 अगस्त 2022

स्वतंत्रता: सीएम ने बड़े समारोहों की योजना बनाई

स्वतंत्रता: सीएम ने बड़े समारोहों की योजना बनाई 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस साल देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान के अलावा बड़े समारोहों की योजना बनाई है। इस साल स्वतंत्रता दिवस बेहद खास है, क्योंकि भारत स्वतंत्रता के 75 वर्ष के साथ-साथ अपनी संस्कृति, लोगों और उपलब्धियों के शानदार इतिहास को सम्मानित करने और केंद्र सरकार की पहल आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार, पहली बार उत्तर प्रदेश के पद्म पुरस्कार विजेताओं को स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए नियोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम राज्य की सांस्कृतिक, सामाजिक और भौगोलिक विविधता का संगम होगा। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में विभिन्न कार्यक्रम पहले से ही आयोजित किए जा रहे हैं। 

प्रदेश की 58,189 ग्राम पंचायतों में पहली बार नवनिर्मित ग्राम सचिवालय (ग्राम सचिवालय) पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। 15 अगस्त को 7,500 अमृत सरोवर पर ध्वजारोहण भी होगा और जिला प्रशासन ने इसके लिए जरूरी इंतजाम भी शुरू कर दिए हैं। अमृत सरोवर की देखभाल के लिए मनरेगा कर्मियों को लगाया जाएगा। इसके अलावा राज्य के सभी 75 जिलों में बेड़े में दो बसें जोड़ी जाएंगी। इन बसों को तिरंगे जैसे पैटर्न से सजाया जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की 75 बसों के नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखे जाएंगे। इसको लेकर यूपीएसआरटीसी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। रोडवेज बसों के साथ-साथ बस स्टैंडों को भी मान्यता दी जाएगी।

जिस तरह रोडवेज बसों का नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखा जाएगा, उसी तरह बस स्टैंड का नाम भी स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखा जाएगा। आयोजनों की कड़ी में राज्य के 75 जिलों में एक अमृत महोत्सव मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न संस्कृतियों और क्षेत्रों से संबंधित प्रत्येक वर्ग के 75 लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। इसमें लोक कलाकार, आदिवासी समूह और विभिन्न समुदाय शामिल होंगे, जो उत्तर प्रदेश की विविध संस्कृति को अपनी पारंपरिक पोशाक के जरिए प्रदर्शित करेंगे। एक भारत, श्रेष्ठ भारत थीम पर आधारित यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं और रीति-रिवाजों का प्रदर्शन करेगा। उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता सप्ताह (11-17 अगस्त) के हिस्से के रूप में 13-15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए, राज्य ने कुल 4.76 करोड़ घरों और 50 लाख सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों को तिरंगे में लपेटने का लक्ष्य रखा है। 15 अगस्त को प्रत्येक ग्राम पंचायत में 75 पौधे लगाए जाएंगे। वृक्षारोपण अभियान के दौरान बरगद, पीपल, नीम, बेल, आंवला, आम, कटहल और सहजन जैसे देशी पौधों को प्राथमिकता दी जाएगी।

राष्ट्रीय लोकदल के नेतृत्व में धरना देना शुरू किया 

राष्ट्रीय लोकदल के नेतृत्व में धरना देना शुरू किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली‌। शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के अपर दोआब शुगर मिल पर किसानों ने राष्ट्रीय लोकदल के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना देना शुरू कर दिया है। मौके पर जिले के आसपास ग्रामीण क्षेत्र के किसान एकजुट हो गए हैं‌। मौके पर भारी संख्या में किसानों के पहुंचने की आशंका है। धरने के दौरान भारी मात्रा में जिलों के कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पीएसी ओर सीओ मौके पर मौजूद हैं।

एक दिवसीय धरने पर बैठे किसान...
बता दें कि शामली के तीनों शुगर मिलों पर करीब 638 करोड़ रुपए किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान है। जिसको लेकर किसानों ने कई बार जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। जिसके विरोध और गन्ने का बकाया भुगतान जल्द से जल्द कराने को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के नेतृत्व में किसानों ने सोमवार को एकदिवसीय धरना देना शुरू किया है। धरने में किसान आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर पहुंच रहे हैं तो वहीं ट्रैक्टर और मंच पर RLD आई रे, RLD आई रे, RLD आई रे के सॉन्ग पर उत्साहवर्धन कर रहे हैं।

गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों और जिला अध्यक्ष ने करीब 8 दिन पहले ही जिलाधिकारी को धरने के बारे में बता दिया था‌। लेकिन आज तक उक्त मामले में जिलाधिकारी द्वारा शुगर मिलों पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, दूसरी सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए धरने पर कई थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी के साथ सीओ सिटी मौजूद हैं।

करीब 638 करोड रुपए का बकाया है भुगतान...
वहीं इस मामले में रालोद जिला अध्यक्ष मुकेश सैनी का कहना है कि शुगर मिलों पर गन्ने के बकाया भुगतान कराने के लिए राष्ट्रीय लोक दल के नेतृत्व में शामली शुगर मिल पर धरना दिया जा रहा है। इस धरने में गठबंधन के तीनों विधायक और उनके प्रतिनिधियों का समर्थन है और राष्ट्रीय लोक दल के नेतृत्व में जहां किसान भारी संख्या में धरने पर पहुंचेंगे, तो वहीं समाजवादी पार्टी के लोग भी धरने पर आ रहे हैं। तीनों शुगर मिलों पर 638 करोड़ रुपए गन्ने का बकाया भुगतान है। जिसको लेने के लिए ही यह धरना दिया जा रहा है।

अध्यक्षता व संचालन में बैठक आयोजित: सभा 

अध्यक्षता व संचालन में बैठक आयोजित: सभा 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा की एक बैठक मोहल्ला लाजपत राय नगर में स्थित पंडित विपिन शास्त्री के आवास पर पंडित बृजेश कुमार चौबे की अध्यक्षता में एवं संजय कौशिक के संचालन में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष पंकज शर्मा ने पंडित विपिन शास्त्री को प्रदेश सचिव व अरविंद कौशिक को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया। जिससे वहां उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों मैं खुशी की लहर दौड़ गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पधारे संरक्षक सत्य देव शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष पंकज शर्मा प्रदेश सचिव विपिन शास्त्री नव युक्त शामली जिला अध्यक्ष अरविंद कौशिक का ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोगो द्वारा फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। उसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष पंकज शर्मा ने भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर मीटिंग का शुभारंभ का कराया।

सभी पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने व समाज को संगठित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सत्यदेव शर्मा, पंकज शर्मा, अरविंद कौशिक, विपिन शास्त्री, नीरज शर्मा, संजय कौशिक, सुमित कौशिक, अनुज शर्मा, बृजेश कुमार चौबे, लोकेंद्र शर्मा, राधेश्याम शर्मा ,शिवदत्त शर्मा, प्रदीप शर्मा, संजय कौशिक, रजत भारद्वाज, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।

प्रकोष्ठ द्वारा विनीत के जन्मदिवस को मनाया 

प्रकोष्ठ द्वारा विनीत के जन्मदिवस को मनाया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। सोमवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ मुजफ्फरनगर द्वारा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री विनीत अग्रवाल शारदा के जन्मदिवस को पार्टी कार्यालय गांधीनगर में व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील तायल,सह संयोजक आशीष तोमर,बृजकिशोर बिट्टू,मंडल संयोजक तरुण मित्तल,राजेश साहनी, प्रवीण वर्मा,विनय पवार,सतीश भगत,सुशील गोयल द्वारा व्यापारी दिवस के रूप में मनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक सुनील तायल व संचालन मंडल संयोजक तरुण मित्तल द्वारा किया गया। जन्मदिवस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला द्वारा केक वितरित करने उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक एवं फायर ब्रांड नेता विनीत अग्रवाल शारदा को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनका जन्म दिवस मना रहे समस्त पदाधिकारियों को भी बधाई दी गई।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम,कवर पाल वर्मा,मनी तायल,अमन तायल,नीतीश ऐरन,हरीश कुमार,संजय शर्मा,हरीश अरोरा,राजकुमार मित्तल,अनीश,चंदन गुप्ता,सहित अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अभिभावकों की बैठक आयोजित, आश्वासन दिया 

अभिभावकों की बैठक आयोजित, आश्वासन दिया 

गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय 

बागपत/छपरौली। कस्बा स्थित श्री शान्ति सागर दिगम्बर जैन कन्या इण्टर कॉलेज में अभिभावकों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में कॉलेज प्रबन्धक कमेटी, कॉलेज स्टाफ सहित अभिभावक उपस्थित रहे। अभिभावकों द्वारा कॉलेज हित में दिये गये सुझावों को अमल में लाने का आश्वासन दिया गया।नगर स्थित श्री शान्ति सागर दिगम्बर जैन कन्या इण्टर कॉलेज में आयोजित अभिभावकों की बैठक का प्रारम्भ समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय एवं प्रधानाचार्या चित्र रेखा जैन ने माँ सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित करके किया। बैठक में  कॉलेज प्रबन्धक कमेटी, प्रधानाचार्या सहित कॉलेज स्टाफ एवं अभिभावक मौजूद रहे। उपस्थित अभिभावकों द्वारा कॉलेज के हित में दिये गये सुझावों को प्रबन्धक कमेटी ने अमल में लाने का आश्वासन दिया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय ने कहा अभिभावक बच्चों को स्कूल और कॉलेज में भेजकर अपनी जिम्मेदारीयों को पूर्ण समझ लेते है। जबकि बच्चा लगभग 5 घंटे ही कॉलेज में रहता शेष 19 घंटे परिवार के बीच रहता है। इसीलिए बच्चे के प्रति स्कूल से ज्यादा नैतिक जिम्मेदारी अभिभावक की होती है। प्रधानाचार्या चित्ररेखा जैन ने कहा कॉलेज की सभी शिक्षिकायें जिम्मेदारी के साथ शिक्षण कार्य कर रही है। लेकिन इसके बावजूद भी अभिभावक या छात्रा की शिकायत व सुझाव आमन्त्रित है। प्रदुमन जैन ने कहा अभिभावकों व छात्राओं की शिकायतों को दूर कर कॉलेज हित में दिये गये सुझावों को अमल लाया जायेगा।

बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय और संचालन मा० अंजू जैन ने किया। इस अवसर पर प्रबन्धक कमेटी से जितेन्द्र जैन, प्रदुमन जैन, भूपेन्द्र जैन, प्रधानाचार्या चित्ररेखा जैन, ऋषभ गर्ग, वेद प्रकाश, सुधा जैन, अंजू जैन करूणा गुप्ता, सुलेखा जैन, डॉ० शालिनी शुक्ला, बालेश शर्मा, नेहा मित्तल, पूनम जैन, रेशु जैन, निधि जैन, चाँदनी जैन, नेहा जैन आदि उपस्थित रहे।

गबन के मामलें में 2 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा 

गबन के मामलें में 2 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा 

भानु प्रताप उपाध्याय 

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के थाना सदर के मालखाने से आठ लाख दस हजार रूपए के गबन के मामलें में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी डा. विपिन टाडा ने सोमवार को बताया कि थाना सदर बाजार में दो हेड मोहरिर अनिल कुमार और बृजेंद्र के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। अनिल कुमार वर्तमान में मुजफ्फरनगर जिले में तैनात है। उनके द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मुजफ्फरनगर के एसएसपी विनित जायसवाल ने अनिल कुमार को निलंबित कर दिया है।

पुलिस के मुताबिक 2009 में वैशाली विहार में पुलिस ने जुआरियों को पकड़ने के लिए छापा मारा था जहां से नौ लाख 500 रूपए बरामद हुए थे। तत्कालीन पुलिस पार्टी ने चार्जशीट में भी नौ लाख 500 रूपए जुआरियों से बरामद होना दिखाया था। बाद में मेरठ की ब्रह्मपुरी कालोनी निवासी महिला पूनम ने सीजीएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि पुलिस ने यह रकम उनके घर से जबरन उठाई थी। कोर्ट द्वारा मांगी गई रिपोर्ट में पुलिस ने 90 हजार 500 रूपए होने की बात कही थी। एएसपी प्रीति यादव ने अभी इस मामले की जांच की है। जिसमें उस वक्त थाने पर तैनात रहे दो हेड मोहरिर अनिल कुमार और बृजेंद्र कुमार की संलिप्पता सामने आई है।

सावन: प्राचीन शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की 

सावन: प्राचीन शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की 


जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा सपरिवार किया रुद्राभिषेक

भोग भंडारे का आयोजन

बिरगांव व्यास तालाब स्थित शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। बिरगांव व्यास तालाब स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आज सावन के आखिरी सोमवार में विशेष पूजा-अर्चना की गई। जिसमें प्रमुख रूप ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा मौजूद थे। वही, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा सपरिवार शामिल हुए। श्री शर्मा ने परिवार के साथ भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया एवं क्षेत्र की जनता के लिए प्रार्थना की। आपको बता दें, कि सावन के महीने में रुद्राभिषेक का विशेष महत्व रहता है। श्री पंकज शर्मा ने यह अभिषेक क्षेत्र की जनता के जीवन में खुशहाली के लिए किया एवं उनकी सुख समृद्धि की प्रार्थना की उनके साथ बिरगांव के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

वही, व्यास तालाब के किनारे भव्य भोग भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा ने मौजूद लोगों को खुद परोसकर भोजन कराया। हजारों की संख्या में भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरे बिरगांव में आज एक धार्मिक वातावरण निर्मित हो गया था। जिसमें सभी शिव भक्तों आस्था की डुबकी लगा रहे थे। चारों तरफ बोल बम और हर हर महादेव के नारे लग रहे थे। लोग भक्ति रस में डूबे हुए नजर आए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बिरगांव ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी, महापौर नंद लाल देवांगन, सभापति कृपाराम निषाद, आशीष दुबे, पार्षद उबारन बंजारे,रियाज खान, ओम प्रकाश साहू, रितेश सिंह, शकील अहमद, चंदन पाल ,जिया, राकेश यादव, हनी बग्गा, बैसाखु सागर, रमेश साहू, विजय टंडन, हेमंत पटेल उबारन बंजारे,बाबूलाल कुर्रे, ईश्वर बंजारे, संतोष साहू,जीत सिंह, राधे वर्मा,ओमप्रकाश साहू, दीपक साहू , जयशंकर तिवारी, रानी गोस्वामी,बसंत साहू,परमानन्द पटेल, डॉ पात्रे, सुषमा वर्मा,अंशुदेवी वर्मा, नीता विश्वकर्मा,सुरेंद्र चौधरी, चेतन वर्मा अविनाश नियाल, सेवक साहू, भगत साहू,रोशन यादव,पुखराज भार्गव, दलबीर सिंह, छबि धीवर, राजू सेन, नारायण चन्द्रवंशी, सतीश सिंह, आर बी यादव, प्रेमलाल चतुर्वेदी, राजेन्द्र साहू, उमेश डांडे, काशी साहू, जीत साहू, अरुण तिवारी,पंकज मधेशिया, आशीष साहू,आदि मौजूद थे।

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...