सोमवार, 1 अगस्त 2022

चरक जयंती का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित 

चरक जयंती का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित 

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। जनपद प्रयागराज में विश्व आयुर्वेद परिषद, प्रयाग ( काशी प्रांत ) के तत्वावधान में महर्षि चरक जयंती का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम डाबर इंडिया के सहयोग से होटल मिलन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. जे. नाथ ( अध्यक्ष,वि० आयु० परि०, प्रयाग ) ने की तथा संचालन वैद्य नरेन्द्र कुमार पाण्डेय (सचिव, वि०आयु०परि०, प्रयाग) ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो० जी. एस. तोमर (पूर्व प्राचार्य, रा०आयु०महाविद्यालय , हंडिया एवं गुरु, राष्ट्रीय विद्यापीठ ) , विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रेमशंकर पाण्डेय ( केंद्रीय सह प्रभारी, वि० आयु० परि०, चिकित्सा प्रकोष्ठ ), डॉ. सुधांशु शंकर उपाध्याय ( सचिव , वि०आयु०परि०, उ०प्र०),
डॉ. विनोद कुमार गौड़ ( प्राचार्य, चंद्रशेखर आयुर्वेद संस्थान) , श्री मुनीश ( रा०स्व०संघ, प्रान्त प्रचारक, काशी प्रान्त) , डॉ एम० डी० दुबे ( सह प्रभारी, चिकित्सा प्रकोष्ठ , उ०प्र०) , डॉ. बी० एस० रघुवंशी ( संयोजक, वि०आयु०परि०, प्रयाग), डॉ. अमिता सिंह ( उपसचिव, प्रयाग) , डॉ. अतुल पाण्डेय ( सांस्कृतिक मंत्री, प्रयाग), डॉ. एस०के० राय , डॉ. अवनीश भूषण पाण्डेय ( राज.चिकित्साधिकारी) एवं डॉ. रासबिहारी मौर्य ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में डॉ एस०सी० दुबे, डॉ अशोक केसरवानी, डॉ. शंकर मिश्र, डॉ त्रिवेणी शंकर शुक्ल, डॉ अर्चना पाण्डेय, डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव, डॉ रकेशनाथ त्रिपाठी, श्री दीनानाथ जयसवाल, श्री ब्रह्मशंकर द्विवेदी एवं अनेक चिकित्सक और सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को डाबर इंडिया कंपनी ने प्रायोजित किया।

चौधरी के नेतृत्व में सामूहिक 'राष्ट्रगान' का आयोजन 

चौधरी के नेतृत्व में सामूहिक 'राष्ट्रगान' का आयोजन 


किसी भी स्कूल के जरूरतमंद बच्चों की हरसंभव सहायता की जायेगी, विशेष तौर से बहन-बेटियों की: मनीष चौधरी 

अहिल्याबाई चौक पर सांप्रदायिक सौहार्द के साथ हुआ सामूहिक 'राष्ट्रगान' का आयोजन 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने के साथ ही देशभक्ति की भावना कायम करने के प्रयासों में जुटे प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को शहर के प्रमुख व्यस्ततम चौराहे देवी अहिल्याबाई होल्कर चौक पर सामूहिक 'राष्ट्रगान' का आयोजन किया गया। पिछले गत वर्ष से नगर के विभिन्न चौराहों पर सामूहिक राष्ट्रगान करा रहे प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को जिला अस्पताल के निकट शहर के सबसे प्रमुख चौराहे देवी अहिल्याबाई होल्कर चौक पर अहिल्याबाई की मूर्ति पर माल्यार्पण कर विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ ही युवाओं व बुजुर्गो के साथ मिलकर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन कर जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने का संकल्प दोहराया।

जैन कन्या इंटर कालेज नई मंडी की प्रधानाचार्या डा. कंचनप्रभा शुक्ला के सानिध्य में भारत स्काउट गाइड के पदाधिकारी भारत भूषण अरोरा, प्रभा दहिया व कुमारी ज्योति के निर्देशन में जैन कन्या इंटर कालेज की बालिका एवं शिक्षा सदन इंटर कालेज की प्रधानाचार्या सीमा त्यागी के सानिध्य में बबली कौर, मोनिका आर्य के नेतृत्व में सैंकड़ों बालिकाओं ने सामूहिक राष्ट्रगान में भाग लिया। शिक्षा सदन इंटर कालेज की छात्रा राबिया व सानिया ने देशभक्ति गीत से वातावरण को देशभक्ति से परिपूर्ण कर दिया। मेरठ सेवा समाज की प्रेरक श्रीमती परवीन ने भी आज के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बढाने में सहायता मिलती है। उन्होंने इस अभियान में समाजसेवी मनीष चौधरी को हरसंभव सहयोग देने का भी भरोसा दिया है।

इसके बाद उन्होंने बच्चों के साथ मार्च भी निकाला। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चे बेहद खुश नजर आये। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों का आभार जताते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि सभी के सहयोग से ही इस तरह के कार्यक्रम संभव हो सके हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी स्कूल के जरूरतमंद बच्चों की हरसंभव सहायता की जायेगी,  विशेषकर बालिकाओं की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। सामूहिक राष्ट्रगान के आयोजन में युवराज सक्षम चौधरी, केपी चौधरी, भरतवीर प्रधान, पंडित बृजबिहारी अत्रि, जयदेव पंवार इंद्रप्रस्थ, पीस आफ कंम्यूनिटी के डिस्ट्रिक्ट कार्डिनेटर कुलदीप त्यागी, प्रेरक नितिन कुमार, राजेश कुमार धनगर, विक्की चावला, नवीन कश्यप, नदीम अंसारी, हंसराज कश्यप, सौरभ चौधरी, मुन्नू कश्यप, कृष्णा चौधरी आदि मौजूद रहे।

वो दिन दूर नहीं, जब श्रीलंका की तरह हालात बन जाएं 

वो दिन दूर नहीं, जब श्रीलंका की तरह हालात बन जाएं 

नरेश राघानी 

जयपुर। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जयपुर में जमकर केंद्र सरकार और आरएसएस पर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि वो दिन दूर नहीं, जब श्रीलंका की तरह यहां भी हालात बन जाए। जनता प्रधानमंत्री आवास में घुस जाए। यहां तक की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी एआईएमआईएम प्रमुख के निशाने पर रहे। जयपुर में आयोजित टॉक जर्नलिज्म के फाइनल सेशन में असदुद्दीन ओवैसी ने चर्चा की। इस दौरान उन्होंने भारत की श्रीलंका से तुलना की। उन्होंने कहा कि श्रीलंका की स्थिति खराब इसलिए हुई क्योंकि वहां की सरकार ने बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे का समाधान नहीं किया। अब भारत में भी लोग सड़क पर उतरने लगे हैं। किसान आंदोलन से लेकर अग्निवीर योजना तक का लोग विरोध कर रहे हैं। देखना एक दिन जैसे श्रीलंका में लोग राष्ट्रपति भवन में घुसकर बैठे थे, वैसे ही यहां प्रधानमंत्री आवास में घुस जाएंगे। लोग कहेंगे कि हमको नौकरी नहीं दी। मैं नहीं चाहता हूं की ऐसा हो, नहीं तो कल मुझपर यूएपीए लग जाएगा।

डोभाल बताएं, कौन फैला रहा कट्टरता...

एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि अजीत डोभाल को बताना चाहिए कि देश में धार्मिक कट्टरता कौन फैला रहा है। एनएसए सभी को बताए कि कट्टरता फैलाने वाले ‘कुछ तत्व’ कौन हैं। वे बातें क्यों बना रहे हैं। बता दें कि अजित डोभाल ने विभिन्न धर्मों के नेताओं से धर्म और विचारधारा के नाम पर दुश्मनी पैदा करने की कोशिश कर रही कट्टरपंथी ताकतों का मुकाबला करने का आग्रह किया था।

आरएसएस को लेकर कही दी ये बात...

आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा था कि ओवैसी अभी पूरी तक भारतीय नहीं बन पाए हैं। इंद्रेश कुमार के बयान पर ओवैसी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जो एक जमाने में खुद समझौता ट्रेन ब्लास्ट मामले में आरोपी था, उससे सर्टिफिकेट लेने की मुझे आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में कौन सी प्रार्थना बोली जाती है। संघ की शाखाओं में शपथ संविधान पर ली जाती है या किसी और पर यह भी जनता के सामने रखना चाहिए। उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड पर ओवैसी ने कहा कि हमने घटना की निंदा की है। हमारा मानना है कि जब कन्हैयालाल ने पुलिस को शिकायत दी थी, तब कार्रवाई करनी चाहिए थी।

स्मृति और उनकी बेटी रेस्टोरेंट की मालिक नहीं: एचसी

स्मृति और उनकी बेटी रेस्टोरेंट की मालिक नहीं: एचसी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। गोवा रेस्टोरेंट बार का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बता दें कि इस मामले की सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार (29 जुलाई) को की थी, जिसका डिटेल ऑर्डर अब सामने आया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उनकी बेटी (Zoish Irani) गोवा में रेस्टोरेंट की मालिक नहीं हैं। ना ही उन्होंने कभी इसके लिए कोई आवेदन दिया। दिल्ली हाईकोर्ट में यह टिप्पणी जस्टिस मिनी पुष्कर्ण ने की। हाईकोर्ट ने कहा कि गोवा सरकार के शो कॉज नोटिस में भी स्मृति ईरानी और उनकी बेटी का नाम नहीं है। स्मृति की तरफ से पेश किए गए डॉक्युमेंट्स उनके पक्ष में हैं। कोर्ट ने कहा कि स्मृति ईरानी और उनके परिवार की छवि को नुकसान पहुंचाने के इरादे से फर्जी बयान दिए गए हैं।

जस्टिस मिनी पुष्कर्ण ने स्मृति ईरानी की तरफ से दायर मानहानि के मुकदमे पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश, पवन खेड़ा और नेट्टा डिसूजा को समन भेजा है। ईरानी ने 2 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस इन नेताओं को भेजा है। कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान आदेश दिया था कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा स्मृति ईरानी की बेटी से जुड़ा ट्वीट तुरंत डिलीट करें।दिल्ली हाईकोर्ट के मुताबिक, असली तथ्यों का पता किये बिना बड़े आरोप लगा दिये गए थे, जिसकी वजह से स्मृति ईरानी और उनके परिवार की छवि को नुकसान पहुंचा। अगली सुनवाई अब 18 अगस्त को होनी है।

राज्य की जनता भी कांग्रेस को पूरी तरह नकार देगी 

राज्य की जनता भी कांग्रेस को पूरी तरह नकार देगी 

श्रीराम मौर्य 

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोमवार को कहा कि देश के लोगों ने कांग्रेस पार्टी को नकार दिया है और राज्य की जनता भी उसे पूरी तरह नकार देगी। ठाकुर ने आज चम्बा जिला के साहो में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के आर्थिक संकट के लिए पूर्व की कांग्रेस सरकारें जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आर्थिक संकट का मूल कारण पिछली सरकार द्वारा अविवेकपूर्ण किए गए व्यय और अनियोजित विकास है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का कार्यकाल गरीब और पिछड़े लोगों के कल्याण और उत्थान के लिए समर्पित रहा है। मुख्यमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि साहो में उप-तहसील खोलने के संबंध में शीघ्र ही अधिसूचना जारी की जाएगी और लोगों की सुविधा के लिए पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने चम्बा जिले को आकांक्षी जिला घोषित किया है ताकि जिले की विकासात्मक आवश्यकताओं के लिए अतिरिक्त धनराशि सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रदेश और प्रदेशवासियों के प्रति विशेष लगाव है और गत साढ़े चार वर्षों के दौरान वह राज्य का सात बार दौरा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि गत दिवस मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने चम्बा के मिंजर मेले का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का मूल मंत्र है ‘जहां गरीब वहां सरकार’।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिला यात्रियों को किराए में 50 प्रतिशत की छूट और घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट निःशुल्क बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध शिव मंदिर साहो में पूजा-अर्चना की और कहा कि मंदिर के छत की शीघ्र ही मरम्मत की जाएगी।

विभिन्न मांगों को लेकर धरना देंगे, पीएम मोदी के भाई 

विभिन्न मांगों को लेकर धरना देंगे, पीएम मोदी के भाई 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। पीएम मोदी के भाई और ‘ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन’ (AIFPSDF) के उपाध्यक्ष प्रह्लाद मोदी संगठन की विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को यहां धरना देंगे। पीएम मोदी के भाई एआईएफपीएसडीएफ के अन्य सदस्यों के साथ जंतर-मंतर पर धरना देंगे। एआईएफपीएसडीएफ ने एक बयान में कहा कि धरने के बाद पीएम मोदी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। बयान में कहा गया कि सदस्यों की बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने की भी योजना है। एआईएफपीएसडीएफ की नौ मांगें हैं जिनमें उचित दर की दुकानों से बेचे जाने वाले चावल, गेहूं और चीनी के साथ ही खाद्य तेल और दालों पर होने वाले नुकसान के लिए मुआवजे की मांग भी शामिल है।

उनकी यह भी मांग है कि मुफ्त वितरण के ‘पश्चिम बंगाल राशन मॉडल’ को देश भर में लागू किया जाए। एआईएफपीएसडीएफ ने बयान में कहा, “हम मांग करते हैं कि जम्मू-कश्मीर समेत सभी राज्यों के देय मार्जिन की तुरंत प्रतिपूर्ति की जाए।”

पंचकूला में शुरू हुआ, कांग्रेस का ‘चिंतन शिविर’ 

पंचकूला में शुरू हुआ, कांग्रेस का ‘चिंतन शिविर’ 

राणा ओबरॉय 

चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस का एक दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ सोमवार को पंचकूला में शुरू हुआ, जिसमें महंगाई, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था सहित कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर लोगों तक पहुंच बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई। यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी। इसके अलावा किसानों, दलितों, पिछड़े वर्गों और राज्य की आर्थिक स्थिति से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवीर सिंह कादियान ने कृषि से संबंधित मुद्दों पर एक प्रस्ताव रखा और कहा कि सरकार को स्वामीनाथन आयोग के सुझाव के अनुसार सी2 फॉर्मूला (लागत पर 50 प्रतिशत लाभ) के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय करना चाहिए। पार्टी ने यह भी मांग की कि किसानों को एमएसपी पर कानूनी गारंटी दी जाए। इसमें नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान, राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और पार्टी के अन्य सांसद और विधायक हिस्सा ले रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि हालांकि, इसमें कांग्रेस महासचिव एवं हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल मौजूद नहीं हैं। हरियाणा कांग्रेस के प्रमुख उदय भान ने हाल ही में उन खबरों को अधिक तवज्जो नहीं दी थी, जिसमें कहा गया था कि बंसल को न तो आमंत्रित किया गया है और न ही इस शिविर के बारे में सूचित किया गया है। मंथन सत्र के दौरान विधायक अमित सिहाग ने किसानों और श्रमिकों की दशा सुधारने के लिए सुझाव दिए। एक अन्य विधायक राव दान सिंह ने आर्थिक मामलों पर प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि राज्य का कर्ज बढ़ रहा है जबकि निवेश और नौकरियां कम हो रही हैं। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा पर 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है और बेरोजगारी की दर 30 प्रतिशत को पार कर गई है। एक अन्य वरिष्ठ नेता एवं विधायक गीता भुक्कल ने दलित और पिछड़े वर्गों और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर एक प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा नीत सरकार में इन वर्गों की ‘अनदेखी’ की जा रही है। भुक्कल ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान शुरू की गई कई कल्याणकारी योजनाओं को या तो वर्तमान सरकार ने रोक दिया है या अप्रभावी बना दिया है। विधायक जगबीर मलिक ने राज्य में कथित रूप से बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा कि यहां तक ​​कि विधायकों को भी धमकियां मिल रही हैं और कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है।

मलिक ने कहा, ‘‘एक विधायक और उनके परिवार को धमकियों का सामना करना पड़ा जिसके बाद विधायक को इस्तीफा देने के बारे में सोचने के लिए मजबूर होना पड़ा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘न विधायक और न ही जनता सुरक्षित है। डीएसपी रैंक के एक अधिकारी की हाल ही में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। ऐसा लगता है कि लोगों की सुरक्षा इस सरकार के एजेंडे में नहीं है।’’ एक अन्य विधायक शमशेर गोगी ने सवाल किया कि सरकार अवैध खनन मामले की उच्च स्तरीय स्वतंत्र जांच से क्यों भाग रही है। कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत 9 से 15 अगस्त तक राज्य के हर जिले में पदयात्रा कार्यक्रम को ‘चिंतन शिविर’ में अंतिम रूप दिए जाने की भी उम्मीद है।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...