गुरुवार, 14 जुलाई 2022

विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। मण्डलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में गुरूवार को गांधी सभागार में महाकुम्भ मेला-2025 के आयोजन हेतु प्रयागराज नगर में अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण एवं दीर्घकालीन परियोजनाओं के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मण्डलायुक्त ने विभागवार प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। सेतु निगम, लोक निर्माण विभाग, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पर्यटन विभाग, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों से सम्बंधित दीर्घकालीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी परियोजनाएं प्रस्तावित है। उसके लिए यदि जमीन की आवश्यकता हो, तो उसकी उपलब्धता के सम्बंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करा ली जाएं। साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि परियोजनाओं को अंतिम रूप देते समय सभी सम्बंधित विभागों के साथ इंट्रीग्रेटेड रूप से प्रस्ताव तैयार किया जाएं। जिससे कि कार्य के बारे में सभी विभागों को जानकारी रहे और कार्य कराते समय उसमें किसी भी तरह का दूसरे विभाग के द्वारा अनावश्यक व्यवधान न उत्पन्न होने पाएं। 
सेतु निगम के द्वारा एसआरएन से मेडिकल कालेज चौराहें तक बनाएं जाने वाले फ्लाइओवर एवं महाराणा प्रताप चौराहें से लोक सेवा आयोग, पत्रिका चौराहा तक बनाये जाने वाले फ्लाइओवर से सम्बंधित प्रस्ताव के बारे में मण्डलायुक्त ने टीम गठित कर स्थल का निरीक्षण करते हुए योजना से सम्बंधित प्रस्ताव के सम्बंध में दो सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से यह भी कहा है कि जो कार्य मेला अवधि के वर्ष में होना है, उसके लिए अलग से एवं जो कार्य दीर्घकालीन परियोजनाओं से सम्बंधित है, उसके लिए अलग से प्र्रस्ताव बना लिया जाये। पर्यटन विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने ओल्ड कर्जन ब्रिज, नागवासुकी मंदिर, तक्क्षेश्वर मंदिर दरियाबाद, माधव सर्किट, भरद्वाज आश्रम में कराये जाने वाले सौन्दर्यीकरण के कार्य, पंचकोशीय परिक्रमा के अन्तर्गत आने वाले मंदिरों के स्थलों के सौन्दर्यीकरण सहित अन्य प्राचीन स्थलों के सौन्दर्यीकरण हेतु योजनाओं से सम्बंधित प्रस्ताव पर विचार-विमर्श करते हुए पर्यटन अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। 
उन्होंने द्वादश माधव सर्किट के पर्यटन विकास हेतु वहां पर पार्किंग स्थल, एप्रोच मार्ग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं से सम्बंधित कार्यों को भी प्रस्ताव में शामिल किए जाने के लिए कहा है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में तेज बहादुर सप्रू अस्पताल, स्वरूपरानी चिकित्सालय, मोती लाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय तथा क्षयरोग चिकित्सालय एवं सीएससी/पीएससी में कराये जाने वाले कार्यों से सम्बंधित प्रस्तावों के बारे में विस्तृत रूप से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी परियोजनाएं फाइनल हो, उससे सम्बंधित बजट की व्यवस्था के सम्बंध में भी आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया भी सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की कुर्सी के करीब पहुंचें, ऋषि

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की कुर्सी के करीब पहुंचें, ऋषि 

अखिलेश पांडेय 
लंदन। ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की कुर्सी के एक कदम करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के चुनाव के लिए आयोजित दूसरे दौर की वोटिंग में धमाकेदार जीत दर्ज की है। दूसरे दौर में ऋषि सुनक को 101 वोट मिले, जबकि पेनी मोर्डंट 83 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। विदेश मंत्री लिज ट्रूस 64 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थीं। पहले चरण की वोटिंग में पूर्व कैबिनेट मंत्री केमी बडेनोच को 49, बैकबेंचर टॉम तुगेंदत को 32 वोट मिले हैं। पहले राउंड की वोटिंग के दौरान भी ऋषि सुनक 88 वोटों के साथ पहले स्थान पर काबिज रहे थे।
दूसरे राउंड की वोटिंग के बाद क्या होगा ?
दूसरे दौर की वोटिंग के बाद शीर्ष पर काबिज सिर्फ दो उम्मीदवार ही अगले राउंड में जाएंगे। इसके बाद ही कंजर्वेटिव पार्टी के नेता का ऐलान होगा। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद पार्टी के नेता को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलवाई जाएगी। तब तक बोरिस जॉनसन कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे। नए प्रधानमंत्री 5 सितंबर को अपना पद ग्रहण करेंगे और संसद में 7 सितंबर को विपक्ष के सवालों का सामना करेंगे।

दूसरे राउंड में किस नेता को कितने वोट मिले...

नेता वोट
ऋषि सुनक 101
पेनी मोर्डंट 83
लिज ट्रूस 64
केमी बडेनोच 49
टॉम तुगेंदत 32

कौन हैं ऋषि सुनक...
ऋषि सुनक इन्फोसिस के चेयरमैन रह चुके नारायण मूर्ति के दामाद हैं। वह यॉर्कशायर के रिचमंड से सांसद हैं। 2015 में संसद में कदम रखन वाले ऋषि कन्जर्वेटिव पार्टी के उन नेताओं में से एक थे, जिन्होंने ब्रिटेन को यूरोपियन यूनियन से बाहर निकलने के बोरिस जॉनसन के फैसले का समर्थन किया था। उनका मानना था कि ब्रिटेन में छोटे बिजनस ब्रेग्जिट बाहर निकलने के बाद बेहतर परफॉर्म करेंगे। सुनक वित्त मंत्री बनने से पहले राजकोष के चीफ सेक्रटरी रह चुके हैं और वित्त मंत्री के सेकंड इन कमांड भी रह चुके हैं।

जनपदवासियों के स्वस्थ व संपन्न रहने की कामना की

जनपदवासियों के स्वस्थ व संपन्न रहने की कामना की

हरिशंकर त्रिपाठी 
देवरिया। सावन मास के प्रथम दिन श्रद्धालुओं की भाड़ी-भीड़ शिवालयों में उमड़ी। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मझौलीराज स्थित बाबा दीर्घेश्वरनाथ तथा सोहगरा स्थित बाबा हँसनाथ का जलाभिषेक कर जनपदवासियों के स्वस्थ एवं संपन्न रहने की कामना की। इस दौरान उन्होंने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सावन मास के दृष्टिगत बड़ी संख्या में श्रदालु शिवालयों में जलाभिषेक करने आते हैं। मंदिरों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 
उन्होंने कहा कि सावन माह में शिवालयों में भारी भीड़ होती है। जाम की दिक्कत न हो इसके लिए यातायात प्रभारी और पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाहन पार्किंग स्थल भी बनाये गए हैं। उन्होंने जनपदवासियों से कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध भी किया। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शिवालयों के निकट असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोकने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुँवर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सलेमपुर गुँजन द्विवेदी, तहसीलदार चंद्रशेखर सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी की

तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी की

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की बृहस्पतिवार की कीमत जारी कर दी है। देश में सबसे कम पेट्रोल की कीमत पोर्ट ब्लेयर में है, जहां पर एक लीटर के दाम 84.10 रुपये और एक लीटर डीजल 79.74 रुपये में मिल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये तो डीजल की 89.62 रुपये है। 
वहीं, भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये में बिक रहा है।इसके अलावा, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये में मिल रहा है।

बाबा दरबार में हाजिरी लगाएंगे, 1 करोड़ से अधिक लोग

बाबा दरबार में हाजिरी लगाएंगे, 1 करोड़ से अधिक लोग 

संदीप मिश्र 
वाराणसी। काशी में गुरुवार से आस्‍था का सावन आ गया है। बाबा दरबार से लेकर गंगधार तक बाबा का दरबार ही नहीं, काशी का कोना-कोना हर हर बम बम के उद्घोष में डूबा हुआ है। माना जा रहा है कि पूरे माह में एक करोड़ से अधिक लोग नव्‍य भव्‍य बाबा दरबार में हाजिरी लगाएंगे और बाबा का जलाभिषेक कर कृतार्थ होंगे। सावन के पहले दिन गुरु पूर्णिमा पर्व के बाद आस्‍थावानों ने गुरु चरणों की वंदना करने के बाद बाबा का दर्शन करना प्राथमिकता दी। गंगाजल लेकर तड़के ही बाबा दरबार की कतार में जुट गए। 
बाबा के भक्‍त एक दिन पूर्व गुरुपूर्णिमा के पर्व से ही आस्‍था में डूबे काशी में निवास कर बाबा के अभिषेक को व्‍याकुल थे। बाबा दरबार से लेकर गंगधार तक ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करते आस्‍थावानों की एक ही मंजिल बाबा दरबार में दर्शन और पूजन की थी। तड़के मंगला आरती के बाद बाबा दरबार में दर्शन का क्रम शुरू हुआ तो दिन चढ़ने तक आस्‍था का सावन काशी में अंगड़ाई लेता नजर आया। सुबह दस बजे तक हजारों आस्‍थावान बाबा दरबार में सावन माह के पहले दिन दर्शन और पूजन कर चुके थे। इस लिहाज से बाबा दरबार में आस्‍था का सावन अब परवान चढ़ने लगा है। 
वाराणसी में बाबा दरबार में दर्शन पूजन के लिए तीन द्वारों से भक्‍तों को प्रवेश दिया जा रहा है। गंगा द्वार से सबसे आसान रास्‍ता सीधा बाबा दरबार तक है। ऐसे में सीधे गंगाजल लेने के बाद भक्‍त बाबा के दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। भक्‍तों के आने का क्रम सुबह मंगलाआरती के साथ शुरू हुआ तो दिन चढ़ने तक हजारों लोग बाबा दरबार में हाजिरी लगा चुके थे। मान्‍यताओं के अनुरूप बाबा दरबार में पूजा की थाली के साथ ही फल- फूल और मेवा के साथ शहद, दही, घी और दूध के साथ बिल्‍वपत्र चढ़ाकर मन्‍नतें मांगते नजर आए। वहीं पहले दिन सुरक्षा कारणों से फोर्स की भी तैनाती रही और पिकेट पर सुरक्षा बल मुस्‍तैद रहे।

प्रश्न चिन्ह: पालतू कुत्ते का महिला पर हमला, घायल

प्रश्न चिन्ह: पालतू कुत्ते का महिला पर हमला, घायल 

संदीप मिश्र 
लखनऊ/बलरामपुर। कुत्ते को बहुत वफादार जानवर माना जाता है। खास कर पालतू कुत्तों के बारे में ये कहा जाता है कि पालतू कुत्ते अपने मालिक की जान और माल की हिफाज़त करते है। लेकिन, गुरुवार को एक पालतू कुत्ते ने कुत्ते की मालिक से वफादारी पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया। कैसरबाग थाना क्षेत्र के बंगाली टोला मोहल्ले में रहने वाली एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उनके घर के पालतू कुत्ते ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पिटबुल प्रजाति के पालतू कुत्ते के हमले में घायल महिला को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पालतू कुत्ते के हमले में जान गवाने वाली बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, नारी शिक्षा निकेतन में शिक्षक के पद से रिटायर 75 वर्षीय बुजुर्ग सुशीला त्रिपाठी अपने बेटे अमित त्रिपाठी के साथ कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय के पीछे बंगाली टोला में रहती थी। सुशीला त्रिपाठी के अधिवक्ता पति राम नारायण त्रिपाठी की 2015 में मृत्यु हो चुकी है । सुशीला त्रिपाठी के घर मे पिटबुल प्रजाति के दो कुत्ते पले हुए हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह सुशील त्रिपाठी के घर में पले पिटबुल प्रजाति के एक कुत्ते ने उन पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पालतू कुत्ते के हमले में बुरी तरह से घायल सुशीला त्रिपाठी को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया‌‌। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पिटबुल प्रजाति के कुत्ते आकार में बड़े और आक्रामक होते हैं। बताया ये भी जा रहा है, सुशीला त्रिपाठी के घर में पिटबुल कुत्ते लंबे समय से पले हुए थे। जिन्हें मृतिका सुशीला त्रिपाठी अपने हाथों से भोजन भी कराती थी। लेकिन मंगलवार की सुबह अचानक वफादार माने जाने वाले दो कुत्तों में से एक कुत्ते ने आक्रामक रूप अख्तियार किया और अपनी मालकिन सुशीला तिरपाठी पर हमला करके उन्हें बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। कैसरबाग थाने की चाइना बाजार पुलिस चौकी के इंचार्ज तौहीद अहमद ने बताया कि जिस समय सुशील त्रिपाठी पर उनके पालतू कुत्ते ने हमला किया। उस समय सुशीला का बेटा अमित त्रिपाठी जिम गया हुआ था। उनके अनुसार अमित त्रिपाठी जिम ट्रेनर है। सुशील त्रिपाठी की सुनकर सुनकर घर मे रहने वाले किराएदार मौके पर पहुचे और किसी तरह से आक्रोशित कुत्तों को एक कमरे में बंद किया गया और घायल सुशीला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पिटबुल प्रजाति के कुत्ते बहुत आक्रामक स्वभाव के होते हैं‌। बताया ये भी जा रहा है कि इससे पहले भी सुशीला त्रिपाठी के घर में पले कुत्ते आक्रामक हो चुके हैं। लेकिन, जिस तरह से आज पालतू कुत्ते ने अपनी मालकिन पर हमला कर उन्हें मौत की नींद सुला दिया ऐसा कम ही सुनाई देता है। क्योंकि, कुत्ते को अपने मालिक के लिए बहुत ही वफादार माना जाता है। लेकिन, यहां पालतू कुत्ता मालकिन की जान का दुश्मन साबित हुआ। मंगलवार की सुबह पालतू कुत्ते के द्वारा जिस तरह से अपनी मालकिन को मौत की नींद सुला दिया गया। उससे ये कहा जा सकता है कि सभी कुत्ते वफादार नहीं होते, बल्कि कुछ कुत्ते कातिल भी होते हैं।

सरकार की छवि खराब, नौकरशाहों पर कार्रवाई के निर्देश

सरकार की छवि खराब, नौकरशाहों पर कार्रवाई के निर्देश 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में हैं और उन्होंने सरकार की छवि खराब करने वाले नौकरशाहों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, कई वरिष्ठ अफसरों पर भी गाज गिर सकती है। अपनी कारगुजारियों से सरकार की छवि खराब करने वाले नौकरशाहों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। स्वास्थ्य एवं लोक निर्माण विभाग में तबादलों में गड़बड़ियों और पशुपालन घोटाले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री ने तबादलों में गड़बड़ियों की जांच के लिए मुख्य सचिव और कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी गठित की है। जबकि पशुपालन घोटाले की जांच के आदेश भी दिए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय को जांच रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद स्वास्थ्य, लोक निर्माण व पशुपालन विभाग के कई वरिष्ठ अफसरों की विदाई तय मानी जा रही है। 
इन्हें महत्वहीन पदों पर भेजा जाएगा। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग में बीते 30 जून को हुए तबादलों को लेकर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नाराजगी जताते हुए स्थानांतरण नीति का पालन किए जाने की बात कही थी। पाठक ने अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद द्वारा किए गए तबादलों पर नाराजगी जताते हुए पत्र भी लिखा था। पत्र में पाठक ने तबादलों में तमाम तरह की गड़बड़ियों का भी जिक्र किया था और अमित मोहन से स्पष्टीकरण मांगा था लेकिन उन्होंने उप मुख्यमंत्री के पत्र का कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने भी इस मामले में जवाब-तलब किया था। सीएम योगी ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के तबादलों पर रिपोर्ट तलब की और पूरे प्रकरण की जानकारी लेने के बाद जांच के लिए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बना दी। कमेटी को तबादलों में हुई गड़बड़ियों की समीक्षा करके दो दिन में मुख्यमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था। इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी में हुए तबादलों की जांच के लिए एपीसी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। 
पीडब्ल्यूडी में तो अफसरों ने खुलेआम तबादला नीति की धज्जियां उड़ाईं। तीन साल पहले मर चुके जूनियर इंजीनियर घनश्याम दास का तबादला झांसी कर दिया गया। ऐसे ही एक शख्स राजकुमार का तबादला इटावा से ललितपुर किया गया था। बाद में पता चला कि इस नाम का कोई शख्स है ही नहीं। यहीं नहीं एक-दो साल में रिटायर होने कई कर्मचारियों का तबादला बहुत दूर के जिलों में कर दिया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री के निर्देश पर पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने 50 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच विभाग के अपर मुख्य सचिव को सौंपी है। इस घोटाले को विभाग के कई आला अफसरों ने अंजाम दिया है। शासन के उच्चपदस्थ सूत्रों का कहना है कि इन कमेटियों की रिपोर्ट मिलते ही मुख्यमंत्री अपनी मनमानी कार्यशैली से सरकार की छवि को खराब करने वाले नौकरशाहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...