बागपत: ईद के संबंध में ली गई, व्यापारियों संग मीटिंग
गोपीचंद
बागपत। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत जनपद बागपत के जिला कार्यालय पर बड़ौत कोतवाली प्रभारी श्री देवेश कुमार शर्मा द्वारा ईद के संबंध में एक मीटिंग व्यापारियों संग ली गई। जिसमें इंस्पेक्टर ने कहा, ईद के त्यौहार पर यदि किसी को भी कोई बाहरी व्यक्ति नकारात्मक दृष्टि से कोई हरकत करता हुआ नजर आता है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाएं। जिला अध्यक्ष व्यापारी भूपेश बब्बर ने व्यापारियों की ओर से आश्वासन दिया कि हर साल की तरह इस साल भी ईद का त्यौहार प्रेम और सौहार्द के साथ मनाया जाएगा, बागपत जिला मिसाल है। आपसी भाईचारे की मीटिंग में बड़ौत इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा, बाजार चौकी इंचार्ज नरेश यादव, जिला अध्यक्ष व्यापारी भूपेश बब्बर, जिला महामंत्री अनुराग जैन, जिला कोषाध्यक्ष अमित चिकारा, जिला उपाध्यक्ष शो मी मलिक, इमरान, प्रधान अनुराग, मोहन जैन, मनोज जैन, जिला संगठन मंत्री विपिन जैन, अजय सोलंकी, राजेंद्र सखूजा, लाल गिरहोत्रा, कीमती लाल गिरहोत्रा, गोपी चंद सैनी, गुलशन कुमार, मग्गू, राजेंद्र जैन आदि व्यापारी उपस्थित रहे।