प्रयागराज: 7 दिवसीय योग शिविर का दूसरा दिन
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। गुरुवार को अमर शहीद आजाद पार्क वीआईपी ग्राउंड प्रयागराज में विश्व योग परिषद एवं रोटरी क्लब इलाहाबाद नार्थ के संयुक्त तत्वाधान में 7 दिवसीय योग शिविर का दूसरा दिन रहा। आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. वी.के.मिश्रा थे जो राष्ट्रीय सेवा मिशन उत्तर प्रदेश के महाप्रबंधक भी हैं। मुख्य अतिथि का स्वागत विश्व योग परिषद प्रयाग महानगर के उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं सहसंयोजक चरण दास ने किया।
कार्यक्रम में अपना वक्तव्य देते हुए उन्होंने मधुमेह एवं थायराइड के संबंध में पूरा विस्तृत वर्णन करते हुए योग विद्यार्थियों को उससे बचने का उपाय बताएं और कोविड-19 कालखंड में किए गए कार्यों के अनुभव को भी साझा किया। योग का प्रशिक्षण अंतरराष्ट्रीय योग गुरु आत्माचार्य ने दिया उन्होंने योग के महत्वपूर्ण विषयों का प्रशिक्षण देते हुए आज का अतिरिक्त विषय मधुमेह एवं थायराइड रोग से संबंधित महत्वपूर्ण योग क्रियाओं का भी प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य पदाधिकारी गण - शिवांश, कुनाल, आशीष, राकेश, दिनेश, अनिल, रामजी जोशी, चरणदास, अशोक, निगम के अलावा और भी सैकड़ों लोग थे।