गुरुवार, 2 जून 2022

फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को टैक्स फ्री करने की घोषणा

फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को टैक्स फ्री करने की घोषणा

हरिओम उपाध्याय/पंकज कपूर

लखनऊ/देहरादून। हिंदी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है। बृहस्पतिवार को लखनऊ में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई बीजेपी नेताओं ने फिल्म देखा। इस दौरान सीएम योगी ने फिल्म की जमकर तारीफ और यूपी में मूवी को टैक्स फ्री करने की घोषणा की। वहीं, अब उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी सम्राट पृथ्वीराज को टैक्स फिल्म करने का ऐलान किया है। सीएम धामी ने कहा कि “सम्राट पृथ्वीराज सिंह चौहान पर बनी फिल्म सभी लोगों को देखनी चाहिए।

आने वाली पीढ़ियों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, इसलिए हमने निर्णय लिया है कि उत्तराखंड में ये फिल्म टैक्स फ्री रहेगी। बता दें कि अभिनेता अक्षय कुमार, संजय दत्त और सोनू सूद स्टारर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान को यूपी सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में सम्राट पृथ्वीराज देखी।

घोटाला: सीबीआई को जांच सौंप सकती हैं, सरकार

घोटाला: सीबीआई को जांच सौंप सकती हैं, सरकार 

अश्वनी उपाध्याय/हरिओम उपाध्याय 
गाजियाबाद/लखनऊ। योगी सरकार बहुचर्चित 400 करोड़ के बैंक लोन घोटाले को लेकर सीबीआई को जांच सौंप सकती है। इसको लेकर शासन ने गाजियाबाद जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। ज्ञात हो कि गाजियाबाद में 400 करोड़ रुपए से अधिक के बैंक घोटाले का मामला साल 2020 में सामने आया था। बीते दिनों से यह मामला फिर चर्चाओं में है। गाजियाबाद पुलिस की ओर से मामले में लक्ष्य तंवर को मुख्य आरोपी बनाते हुए प्रकरण में जनपद के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मामले में लक्ष्य तंवर समेत कई लोगों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार भी किया गया है। इन पर धोखाधड़ी और जालसाजी के लगभग 39 मामले दर्ज हैं।

2020 में सामने आया था घोटाला...

यह घोटाला अगस्त 2020 में सामने आया था। उस समय शिवम नाम के युवक के द्वारा लक्ष्य उनकी पत्नी प्रियंका तंवर, पीएनबी प्रबंधक कुमार, उप प्रबंधक प्रियदर्शनी व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ जीटी रोड कोतवाली थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इस शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि तंवर ने उनके ही नाम पर 1.33 करोड़ की दो संपत्तियां खरीदी और बैंक से 4 करोड़ का कर्ज लिया।
माना जा रहा है कि इस मामले में यूपी सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकती है। गाजियाबाद पुलिस ने मामले की जांच के दौरान पाया था कि शिवम और उसके पिता सुनील कुमार के तंवर से काफी अच्छे संबंध थे। पुलिस ने भी कहा कि शिवम ने खुद को और अपने पिता को बचाने के लिए यह शिकायत दर्ज करवाई थी। इसका कारण था कि लोन राशि की वसूली के लिए उन्हें नोटिस भेजना शुरू कर दिया गया था। पुलिस की तफ्तीश में कई और चीजें सामने आई थी। पता चला था कि 2012 में आरोपी लक्ष्य तंवर ने कई बैंकों के मैनेजर और कर्मचारियों से सांठगांठ कर फर्जी कागजों पर 400 करोड़ रुपए से अधिक का लोन लिया। इश मामले में एक दर्जन से अधिक आरोपी बनाए गए। मामले में करीब एक करोड़ से अधिक की प्रापर्टी जब्त हो चुकी है।

चौधरी को पुनः प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी मिलीं

चौधरी को पुनः प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी मिलीं 

संदीप मिश्र       
बस्ती। जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार चौधरी को नई कार्यकारिणी में पुनः प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी मिली है। लखनऊ के दारूलशफा में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह जानकारी देते हुये प्रवीण कुमार चौधरी ने बताया कि नई कार्यकारिणी में अनूप सिंह पटेल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है जिनके नेतृत्व में पार्टी ने आगामी चुनावों के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दिया है।
नई कार्यकारिणी में 01 अध्यक्ष, 04 उपाध्यक्ष, 01 प्रमुख महासचिव, 11 महासचिव, 02 प्रवक्ता, 01 मीडिया प्रभारी, 01 कोषाध्यक्ष, 17 सचिव, 24 कार्यकारिणी सदस्य, 01 कार्यालय प्रभारी सहित 5 प्रकोष्ठों के अध्यक्ष बनाये गये हैं। नई कार्यकारिणी में जातीय, क्षेत्रीय एवं सामाजिक संतुलन का ध्यान रखा गया है। प्रवीण कुमार चौधरी ने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव पार्टी पूरे दमखम से लड़ेगी। उन्होने पार्टी के लोगों का आवाह्न किया वे अपने स्तर से जनसंपर्क शुरू कर दें। पार्टी नेतृत्व का निर्देश मिलते ही जमीनी स्तर पर प्रचार प्रसार अभियान तेज किये जायेंगे।

महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, चर्चा की

महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, चर्चा की 

दुष्यंत टीकम  
कोरबा। वीरों की भूमि राजस्थान में 482 वर्ष पहले जन्मे वीर योद्धा और पराक्रमी राजा महाराणा प्रताप, उनकी जयंती के अवसर पर कोरबा में याद किया गया। राजपूत क्षत्रिय समाज के द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ देश के लिए किए गए कार्यों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर यहां काफी संख्या में नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
अपने अद्भुत शौर्य और पराक्रम से दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले परम प्रतापी महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा सैकड़ों वर्षो के बाद भी हर तरफ सुनी जा रही है।
भारत भूमि में हर तरफ उनके रण कौशल की चर्चा जारी है। कोरबा में महाराणा प्रताप के 482 वे जन्मदिवस पर राजपूत क्षत्रिय समाज सहित अन्य वर्ग के लोगों ने अपने सरोकार दिखाएं और उनका जय जयकार किया। बताया गया कि महाराणा प्रताप अपने अपने समय में जो योगदान दिया, वह चिरस्थायी है। महापुरुषों का स्मरण वर्ष के 2 दिन ही करने की परंपरा विभिन्न क्षेत्रों में बनी हुई है। जरूरत इस बात की है कि महापुरुषों के बताए हुए रास्ते पर चलने के साथ उनसे कुछ सीखने का काम भी किया जाए।

वायु गुणवत्ता, मेरठ की स्थिति अत्यधिक खराब मानी गई

वायु गुणवत्ता, मेरठ की स्थिति अत्यधिक खराब मानी गई

सत्येंद्र पंवार
मेरठ। वायु गुणवत्ता के मामलें में एनसीआर क्षेत्र में मेरठ शहर की स्थिति अत्यधिक खराब मानी गई है। वाहनों के प्रदूषण, कचरे के पहाड़ और उड़ती धूल से यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक अक्सर खराब की श्रेणी में रहता है। ठंड के मौसम में तो देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में मेरठ की गणना होती है। इसके बाद भी वायु गुणवत्ता सुधार के लिए दिए जा रहे बजट में मेरठ की उपेक्षा की जा रही है।
कुछ दिन पहले सात महानगरों को जारी हुई पहली किस्त में सबसे कम धनराशि मेरठ को मिली है। 15 वें वित्त आयोग की संस्तुति के अंतर्गत प्रदेश के सात महानगरों को कुल 169.25 करोड़ रुपये प्रथम किस्त के रूप में जारी किए गए हैं। सात महानगरों में लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, गाजियाबाद और आगरा शामिल हैं। सबसे अधिक धनराशि 56.25 करोड़ रुपये कानपुर को और सबसे कम धनराशि मेरठ को सिर्फ नौ करोड़ दिए गए हैं। नगर निगम को इस धनराशि से शहर के खुले स्थानों पर ग्रीन बेल्ट विकसित करने, पानी छिड़काव की स्प्रिंकलर मशीन और धूल की सफाई के लिए रोड स्वीपिंग मशीन आदि संसाधन जुटाने हैं।

सोने-चांदी के दाम में तेजी के चलते, रौनक देखी गई

सोने-चांदी के दाम में तेजी के चलते, रौनक देखी गई

अंकुर कुमार 
नई दिल्ली। सोने और चांदी के दाम में बृहस्पतिवार को हल्की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और ग्लोबल बाजारों में डॉलर की तेजी थम रही है। सोने और चांदी के दाम में तेजी के चलते सर्राफा बाजार में रौनक देखी जा रही हैं। सोना और चांदी के दाम तेज होने से रिटेल बाजार में खरीदारी के लिए ज्यादा तेजी नहीं देखी जा रही है।

एमसीएक्स पर सोने के दाम...
एमसीएक्स यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 104 रुपये या 0.20 फीसदी की मामूली तेजी के बाद 50,892 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। सोने का ये भाव जून वायदा के लिए है। बृहस्पतिवार को एमसीएक्स पर चांदी लगभग सपाट ट्रेड दिखा रही है और कल के भाव के मुकाबले केवल 10 रुपये प्रति किलो ज्यादा रेट पर है।
चांदी में 10 रुपये ऊपर 61590 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार हो रहा है। चांदी का ये भाव जुलाई वायदा के लिए है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सोने के रिटेल दाम 100 रुपये की तेजी के साथ बने हुए हैं। 22 कैरेट सोने के दाम आज 100 रुपये की मामूली तेजी के साथ 47600 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।इसके अलावा 24 कैरेट सोने के दाम आज 110 रुपये की तेजी के साथ 51930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बने हुए है। मुंबई में 22 कैरेट सोने के दाम बृहस्पतिवार को 100 रुपये की मामूली तेजी के साथ 47600 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इसके अलावा 24 कैरेट सोने के दाम आज 110 रुपये की तेजी के साथ 51930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बने हुए है।

गैंगस्टर की 50 लाख रुपये की संपत्ति जब्त, एफआईआर

गैंगस्टर की 50 लाख रुपये की संपत्ति जब्त, एफआईआर 

सत्येंद्र पंवार 
मेरठ। मेरठ में वाहन चोरों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार को पुलिस ने गैंगस्टर की 50 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। इस दौरान परिवार ने विरोध भी किया था, लेकिन फोर्स के आगे उनकी एक नहीं चली। इसके पहले पुलिस हाजी गल्‍ला सहित कई अन्‍य की संपत्ति जब्त कर ली थी। इसके लिए मुनादी भी कराई गई थी। एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव ने बताया कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सुहेल गार्डन निवासी शान मोहम्मद के खिलाफ परतापुर थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। उसकी संपत्ति की जांच की जा रही थी। सुहेल गार्डन में 50 लाख रुपये के मकान की जानकारी मिली थी। मकान जब्ती करण के बारे में गैंगस्टर के परिवार को पहले ही बता दिया गया था।
गुरुवार को फोर्स के साथ घर पर सील लगा दी गई। इस दौरान मामूली विरोध भी हुआ था। वहीं, गैंगस्टर की पत्नी इमराना की तबीयत खराब हो गई थी। परिवार वालों ने उसे नर्सिंग होम में भर्ती कराया। उनका कहना था कि पुलिस ने गलत कार्रवाई की है। शान मोहम्मद ने मेहनत की कमाई से मकान बनाया है।
जमानत पर छूटे कबाड़ियों की घेराबंदी
मेरठ जमानत पर छूटे कबाड़ियों की पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी है। इकबाल और उसके बेटों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज करने के बाद अब गल्ला पर नजर है। पुराने मुकदमों की जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, जेल में बंद मन्नू कबाड़ी का बुधवार को पुलिस ने रिमांड बनवाया। वाहनों के अवैध कटान के मामले में बदनाम सोतीगंज अब बीती बात हो चुका है, लेकिन यहां के बड़े कबाड़ियों पर पुलिस का शिकंजा बना हुआ है। कई पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

नया केस दर्ज किया जाएगा...
कई को जेल भेजा जा चुका है। पिछले दिनों इकबाल और सके बेटे जमानत पर छूटे थे तो उनके खिलाफ गैंगस्टर का नया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस की नजर बड़े कबाड़ी गल्ला पर है। थाना प्रभारी देव सिंह रावत ने बताया कि गल्ला के पुराने मुकदमों की जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद गैंगस्टर का नया मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उधर, बुधवार को जेल में बंद मन्नू कबाड़ी की जमानत होनी थी। परवाना भी जेल में पहुंच गया था, लेकिन पुलिस ने उसका रिमांड बनवा लिया। इसके बाद मन्नू की पत्नी एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मिली थी। उसका कहना था कि वह तो पति से लगातार गलत काम करने के लिए मना करती थी।

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...