मुख्य विकास अधिकारी ने डी.पी.आर.ओ को वित्तीय वर्ष 2021-22 में बनाये गये सभी शौचालयां का शासनादेश के अनुसार थर्ड पार्टी से निरीक्षण कराकर आगामी बैठक में पूर्व आख्या उपलब्ध कराने तथा आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अवशेष रह गये सभी शौचालयां का निर्माण कार्य 30 मई तक अवश्य पूर्ण करा लिये जाएं।
गुरुवार, 19 मई 2022
'जिला स्वच्छ भारत मिशन' की बैठक संपन्न
मुख्य विकास अधिकारी ने डी.पी.आर.ओ को वित्तीय वर्ष 2021-22 में बनाये गये सभी शौचालयां का शासनादेश के अनुसार थर्ड पार्टी से निरीक्षण कराकर आगामी बैठक में पूर्व आख्या उपलब्ध कराने तथा आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अवशेष रह गये सभी शौचालयां का निर्माण कार्य 30 मई तक अवश्य पूर्ण करा लिये जाएं।
राज्यपाल ने डीएम के नाम प्रशंसा-पत्र जारी किया
राज्यपाल ने डीएम के नाम प्रशंसा-पत्र जारी किया
हरिओम उपाध्याय/भानु प्रताप उपाध्याय
लखनऊ/शामली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने डीएम जसजीत कौर को एक प्रशंसा-पत्र भेजकर उनके किए गए कार्यों की प्रशंसा की है। राज्यपाल ने कहा कि शामली के आंगनबाड़ी केंद्रों के उत्थान महिलाओं की सुरक्षा को लेकर वन स्टॉप सेंटर और बीमार लोगों को गोद लिए जाने के संबंधित कार्यों में शुक्रिया से रिश्तेदारी निभाते हैं, जिला स्तर पर उत्तम कार्य किया है।राज्यपाल आनंदी बेन ने लखनऊ राजभवन से डीएम शामली जगजीत कौर के नाम प्रशंसा-पत्र जारी किया है। यह पत्र जिला मुख्यालय पर डीएम शामली जसजीत कौर को प्राप्त हो गया है। 29 अप्रैल को राज्यपाल जिले के दौरे में आई थीं। यहां थानाभवन के अर्पण पब्लिक स्कूल में 75 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। कृषि विज्ञान केंद्र जलालपुर में किसानों और जिला संयुक्त अस्पताल का निरीक्षण और अफसरों की बैठक ली थी। डीएम के कार्यकलापों की प्रशंसा की थी।
व्यापारियों ने अफसरों को किया सम्मानित...
पउप्र संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग के साथ व्यापारियों अधिकारियों को सम्मानित किया। डीएम जसजीत कौर और पुलिस आफिस निरीक्षण के लिए पहुंचे डीआईजी से आईजी पद पर प्रोन्नत हुए प्रीतिंदर सिंह व एडीएम संतोष कुमार सिंह का अभिनंदन किया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश संगठन महामंत्री सुभाष चंद धीमान, नगराध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, नगर महामंत्री रवि संगल, नगर कोषाध्यक्ष महेश धीमान आदि मौजूद रहे।
दरोगा भर्ती में धांधली, 8 लोगों की गिरफ्तारी
जंगल से मिला इंसान का भ्रूण, पुलिस में हड़कंप
पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया और उसे डॉक्टर की राय के लिए दे दिया। भ्रूण घने जंगल के बीच बने झरने के समीप पड़ा मिला। भ्रूण कुछ दिन पुराना माना जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट में आज मामले की सुनवाई: ज्ञानवापी
मामला अर्जेंट होने के कारण इसे आज ही सुना जाना जाए।
भाजपा पर भरोसा नहीं, कुछ भी करा सकती है
अखिलेश यादव ने अयोध्या में हुए श्रीराम मंदिर पर आंदोलन पर भी निशाना साधा और कहा कि एक समय ऐसा था कि रात के अंधेरे में मूर्तियां रख दी गई थीं। बीजेपी कुछ भी कर सकती है और कुछ भी करा सकती है। इसका कुछ भी भरोसा नहीं है।
43वें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं
मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये में मिल रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपये पर बनी हुई है, जबकि डीजल 100.94 रुपये में बिक रहा है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 118.07 रुपये और डीजल 101.09 रुपये में मिल रहा है।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...