मंगलवार, 17 मई 2022

धर्मांतरण विरोधी विधेयक पर अध्यादेश को मंजूरी

धर्मांतरण विरोधी विधेयक पर अध्यादेश को मंजूरी  

इकबाल अंसारी      

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने धर्मांतरण विरोधी विधेयक पर अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। अब इसे विधानसभा के अगले सत्र में पेश किया जाएगा। इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की सरकार ने अध्यादेश के माध्यम से विवादास्पद धर्मांतरण विरोधी बिल लाने का फैसला किया था। बता दें कि बोम्मई सरकार ने पिछले साल दिसंबर में ‘कर्नाटक धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का संरक्षण विधेयक, 2021’ को विधानसभा में पेश किया गया था। तब इस बिल को लेकर सदन में काफी हंगामा हुआ था। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इसका जोरदार तरीके से विरोध किया था।

कानून और संसदीय मामलों के मंत्री जेसी मधुस्वामी ने कहा था कि हमने कर्नाटक धर्म स्वतंत्रता अधिकार सुरक्षा विधेयक पारित कर दिया था, लेकिन किन्हीं कारणों से यह विधान परिषद में पारित नहीं हो सका। इसलिए मंत्रिमंडल ने अध्यादेश लाने का निर्णय लिया।कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने मंगलवार को राज्य सरकार के वादे को दोहराते हुए कहा कि यह विधेयक किसी धर्म के खिलाफ नहीं है। लेकिन, जबरन या प्रलोभन के जरिए धर्मांतरण की कानून में कोई जगह नहीं है। इस कानून का विरोध करते हुए एक ज्ञापन के साथ ईसाई समुदाय के नेता सोमवार को राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मिलने पहंचे थे। उनकी आशंकाओं को दूर करने की कोशिश करते हुए मंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रस्तावित कानून धार्मिक अधिकार प्रदान करने वाले संवैधानिक प्रावधानों में कटौती नहीं करता।

थाना प्रभारी-दरोगा के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन

थाना प्रभारी-दरोगा के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन और बर्खास्तगी की मांग

सुधाकर सिंह
गाजियाबाद। जनपद के लोनी इलाके में थाना इंचार्ज लोनी और एक सब इंस्पेक्टर की बर्खास्तगी की मांग को लेकर स्थानीय वकील धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे वकीलों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की है और थाना इंचार्ज और एक सब इंस्पेक्टर की बर्खास्तगी की मांग की है। बीते रविवार से वकीलों का यह धरना लोनी के रामेश्वर पार्क इलाके में स्थित रजिस्ट्रार दफ्तर के बाहर चल रहा है। इन वकीलों का आरोप है। एक वकील के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर जब दो वकील थाने पहुंचे, तो वहां थाना इंचार्ज अजय चौधरी और एसआई भानु प्रताप ने वकीलों की सुनवाई नहीं की। पीड़ित वकील की पैरवी कर रहे साथी वकीलों के साथ अभद्रता और गाली-गलौज की गई। इसके बाद से वकील लगातार इन दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और धरने पर बैठे हैं। नारेबाजी में थाना इंचार्ज लोनी और एसआई भानुप्रताप के खिलाफ की गई है। 
थाने में पुलिस द्वारा अभद्रता को लेकर नाराजगी का आक्रोश वकीलों में नजर आ रहा है। धरनारत वकीलों का कहना है कि जब तक इन दोनों पुलिस अधिकारियों , एसएचओ अजय चौधरी और एसआई भानुप्रताप को सस्पेंड नही किया जाता, तब तक इनका धरना प्रदर्शन यहां जारी रहेगा।

पेयजल आपूर्ति में कोताही बर्दाश्त नहीं: सिंह

पेयजल आपूर्ति में कोताही बर्दाश्त नहीं: सिंह  

मनोज सिंह ठाकुर         

भोपाल। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि भोपाल में पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिंह ने आज भोपाल पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि भोपाल में पानी की किस टंकी से किस समय जल आपूर्ति होगी, इसकी जानकारी के साथ ही इस कार्य से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम और मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए जाएं।

उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि नीलबड़, गोरेगाँव और सूरज नगर क्षेत्र में भी पेयजल की आपूर्ति प्रतिदिन की जाए। अभी इन क्षेत्रों में एक दिन छोड़कर पानी दिया जा रहा है। इस मौके पर कमिश्नर नगर निगम भोपाल के.व्ही.एस. चौधरी कोलसानी ने बताया कि कोलार डेम से आने वाली सीमेंट पाइप लाइन वर्ष 1990 की है।


हत्याकांड मामलें में 7 आरोपियों को आजीवन कारावास

हत्याकांड मामलें में 7 आरोपियों को आजीवन कारावास  

हरिओम उपाध्याय              

आजमगढ़। उत्तर-प्रदेश के आजमगढ़ जिले की दीवानी न्यायालय के विशेष सत्र न्यायाधीश (गैंगस्टर कोर्ट) रामानंद ने पूर्व विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू सिंह हत्याकांड मामलें में मंगलवार को सात आरोपियों को हत्या का दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आजमगढ़ की सगड़ी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू सिंह की हत्या के मामले में अदालत ने 8 वर्ष 9 माह की सुनवाई के बाद फैसला सुनाते हुए डी11 गैंग के मुखिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह सहित 7 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी।

अदालत ने इन सभी आरोपियों पर 50-50 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। हालांकि, इस मामले के दो अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं। जिनके ऊपर आजमगढ़ रेंज की पुलिस ने 50-50 हजार रुपए इनाम घोषित कर रखा है। गौरतलब है कि हत्या के इस सनसनीखेज मामले में गैंगस्टर अदालत ने बीते 10 मई को 9 लोगों को दोषी पाया था।


टी-20 सीरीज, 16 सदस्यीय टीम का ऐलान

टी-20 सीरीज, 16 सदस्यीय टीम का ऐलान  

मोमीन मलिक         
नई दिल्ली/प्रिटोरिया। भारत के खिलाफ 9 जून से खेलें जाने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान टेम्बा बवुमा संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं, आईपीएल 2022 में खेल रहे कगिसो रबाडा, क्विंटन डी कॉक भी सीरीज का हिस्सा होंगे। वहीं चोट के बाद एनरिक नॉर्टजे भी इस सीरीज के साथ राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे। सबसे हैरान करने वाला चयन मुंबई इंडियंस के लिए इस आईपीएल सीजन डेब्यू करने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स का रहा। उन्हें पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चुना गया है।
21 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका टी-20 चैलेंज में गेबेट्स वारियर्स के लिए खेलते हुए पिछले सीज़न शानदार प्रदर्शन कर प्रभावित किया था। उन्होंने सात पारियों में 48.83 की औसत से 293 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 183.12 का था। इसके अलावा उन्होंने 23 छक्के भी लगाए थे। आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए चुने जाने से पहले वह जिम्बाब्वे में दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ टीम का भी हिस्सा थे।
इसके अलावा तेज गेंदबाज वेन पार्नेल भी लम्बे समय बाद टी-20 टीम का हिस्सा बने हैं। वह आखिरी बार 2017 में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम का हिस्सा थे।

शामली: डीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

शामली: डीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा 

भानु प्रताप उपाध्याय

शामली। आरएलडी के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल, दर्जनों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां आरएलडी नेताओ द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम डीएम को किसानों की समस्याओं को एवं बढ़ती मंहगाई को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। आरएलडी द्वारा 15 दिन में उक्त समस्याओं का समाधान न होने पर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी गई है।

आपको बता दे की मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधि मंडल दर्ज़नो कार्यकर्ताओं के साथ शामली कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने महामहिम राज्यपाल के नाम डीएम को एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जनपद की सभी शुगर मिलो पर किसानों का गन्ना बकाया भुगतान बाकी है। जिसमें न मिलने से किसानों की आर्थिक स्थिति चरमराई हुई है और उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

जिसके चलते राष्टीय लोकदल द्वारा यथाशीघ्र किसानों का गन्ना बकाया भुगतान दिलावने की मांग की है। इसके अलावा आवारा पशुओं की संख्या भी निरंतर बढ़ती जा रही है, जो कि किसानों के खेतों में घुसकर उनकी फसलों को उजाड़ देते है।जिसके चलते किसानों को बड़ा नुकसान होता है और उन्हें दिन रात मजबूरन खेतो में पहरा देना पड़ रहा है एवं आवारा पशुओं के कारण दुर्घटनाएं भी होती रहती है। राष्ट्रीय लोकदल द्वारा आवारा पशुओं से निजात दिलाए जाने की मांग की गई हैं।


तेंदुलकर ने हर्षल के प्रदर्शन की तारीफ की

तेंदुलकर ने हर्षल के प्रदर्शन की तारीफ की   

मोमीन मलिक            
नई दिल्ली। भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने हर्षल पटेल के डेथ आवरों में शानदार प्रदर्शन की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि हर्षल ने अपनी विविधताओं को खूबसूरती से तराशा है। यही वजह है कि 31 वर्षीय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले कुछ सत्रों में इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पटेल ने आईपीएल 2021 में 15 मैचों में 32 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल किया था। जिसमें विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के लिए उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 5/27 रहा है। नए सीजन से पहले, उन्हें मेगा नीलामी में बेंगलुरु फ्रैंचाइजी ने 10.75 करोड़ रुपए में वापस खरीदा और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज ने 12 मैचों में 18 विकेट लेकर अपनी टीम को निराश नहीं किया है।
कुल मिलाकर अपने आईपीएल करियर में पटेल ने 96 विकेट लिए हैं और इस सीजन में आईपीएल में विकेटों के शतक पर नजरें गड़ाए हुए हैं। आरसीबी के फिलहाल 13 मैचों में 14 अंक हैं और अगर वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच भारी अंतर से जीत लेती है तो उसके पास अंतिम चार में जगह बनाने का मौका है और टीम इस वक्त पटेल पर भरोसा करेगी।तेंदुलकर का मानना है कि पटेल भारतीय क्रिकेट के लिए एक अनमोल रतन हो सकते हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए, दिग्गज क्रिकेटर ने पटेल को डेथ ओवरों में सबसे शक्तिशाली गेंदबाजों में से एक बताया है। उन्होंने कहा, “पंजाब केवल 209 रन बनाने में सक्षम हुआ और वह केवल हर्षल पटेल की वजह से। उनकी गेंदबाजी में हर मैच के साथ सुधार हुआ है। क्योंकि वह अपनी विविधता को खूबसूरती से छिपाने में सक्षम हैं। मुझे लगता है कि जब डेथ ओवरों में गेंदबाजी की बात आती है तो वो देश के अग्रणी गेंदबाजों में से एक है।
पंजाब किंग्स 13 मई को ब्रेबोर्न स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर 240-250 के स्कोर तक पहुंचती दिख रही थी, लेकिन 209 तक ही पहुंच पाई। पटेल ने 8.50 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 4-0-34-4 के शानदार आंकड़े हासिल किए। ग्रुप चरण के टीम के अंतिम मैच में आरसीबी की गुजरात टाइटंस से भिड़ंत में हर्षल को अहम भूमिका निभानी होगी।

विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग

विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग  अमित शर्मा  चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोमवार को दिल्ली के पूर्...