सोमवार, 16 मई 2022
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गंगा में डुबकी लगाई
टिकैत की 11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दीं
पर्सनल रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में सावंत
बैलट बॉक्स से चुनाव कराने की साधारण-सी मांग
रैपिड रेल व मेट्रो को आपस में कनेक्ट करने की तैयारी
रैपिड रेल व मेट्रो को आपस में कनेक्ट करने की तैयारी
अश्वनी उपाध्याय/सत्येंद्र पंवार
गाजियाबाद/मेरठ। रैपिड रेल और मेट्रो, दोनों को आपस में कनेक्ट करने की तैयारी की जा रही है। जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा हो, वो एक ट्रांसपोर्ट के साधन से दूसरे पर आ-जा सकेंगे। मेरठ तिराहे पर दोनों को आपस में लूप बनाकर लिंक किया जाएगा। डीएमआरसी और आरआरटीएस संयुक्त रूप से डीपीआर बनाएंगी और लूप बनाने पर आने वाला खर्च दोनों एजेंसियां वहन करेंगी। इसके लिए दोनों एजेंसियों के अधिकारियों के साथ जल्द बैठक होने जा रही है। जिस पर इस संबंध में फैसला लिया जाएगा।
रैपिड रेल का सबसे बड़ा स्टेशन मेरठ रोड तिराहे के पास बन रहा है। इस स्टेशन को मल्टी मॉडल स्टेशन बनाया जा रहा है। इसके ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग, दूसरी मंजिल पर स्टेशन, तीसरी मंजिल पर शॉपिंग मॉल, रेस्तरां, मल्टीप्लेक्स आदि होंगे, चौथी मंजिल पर होटल बनाए जांएगे। अधिकारियों के अनुसार इस स्टेशन को नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन से लिंक करने की तैयारी है। इन दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी करीब 700 मीटर है।
गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी पहुंचे पीएम
गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी पहुंचे पीएम
अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव
नई दिल्ली/काठमांडू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल की संक्षिप्त यात्रा पर सोमवार को गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी पहुंचे। उन्होंने यहां महामायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ नेपाली के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री मोदी अपने नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर लुम्बिनी पहुंचे हैं। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद नरेंद्र मोदी की यह 5वीं नेपाल यात्रा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड किया। उनके साथ उनके प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी मौजूद थे। यहां से भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से वह लुम्बिनी पहुंचे। अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपने नेपाली समकक्ष के साथ जल विद्युत, विकास और संपर्क सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा करेंगे। लुम्बिनी नेपाल के तराई मैदानी इलाके में स्थित है और यह बौद्ध धर्म के सबसे पवित्र स्थलों में से एक है।
मुर्गी पालन नीति में बदलाव का प्लान बना रहीं सरकार
मुर्गी पालन नीति में बदलाव का प्लान बना रहीं सरकार
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। यूपी को हर रोज जितना अंडा खाने के लिए चाहिए, उतना उत्पादन प्रदेश में नहीं होता है। कुछ ऐसा ही हाल चिकन का है। मजबूरन डिमांड पूरी करने के लिए पंजाब और आंध्रा प्रदेश से अंडा और चिकन खरीदना पड़ रहा है। इसी के चलते योगी सरकार अंडे और चिकन का उत्पादन बढ़ाने के लिए मुर्गी पालन नीति में बदलाव करने का प्लान बना रही है। जल्द ही संशोधन को लेकर प्रस्ताव आ सकता है। वहीं पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm) वालों का कहना है कि एक मुर्गी पालन केन्द्र को रोजाना जिन चीजों की जरूरत होती है, अगर उसे सस्ता कर दिया जाए तो अंडे और चिकन का उत्पादन अपने आप बढ़ जाएगा।
यूपी पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के अध्यक्ष नवाब अली का कहना है कि यूपी को सीजन में हर रोज करीब दो करोड़ अंडा चाहिए। अगर ऑफ सीजन की बात करें तो डिमांड 1.5 करोड़ पर आ जाती है। जबकि यूपी में अंडा उत्पादन की बात करें तो 80 लाख से लेकर एक करोड़ तक है। हालांकि इस बार किसानों ने रिकॉर्ड 1.5 करोड़ के करीब अंडा रोजाना बाजार में बेचा था। इसके पीछे वजह यह थी कि नए-नए किसान बाजार में आए और एक-दो सीजन काम करने के बाद घाटा होने पर बंद करके चले गए। ऐसे में जब अंडे की कमी होती है तो ट्रेडर्स पंजाब के अलावा एक-दो दूसरे राज्यों से अंडा मंगाकर डिमांड को पूरा करते हैं।
5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'
5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति' बृजेश केसरवानी प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...