रविवार, 15 मई 2022

शामली: डीएम ने ग्राम प्रधानों को लिखा पत्र

शामली: डीएम ने ग्राम प्रधानों को लिखा पत्र   

भानु प्रताप उपाध्याय           
शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जनपद के ग्राम प्रधानों को लिखें पत्र में कहा, कि प्रिय ग्राम प्रधान, जनपद शामली। जैसा की आपको विदित है कि जनपद के समस्त ग्राम सभा प्रधान, चेयरमैन, नगर पालिका व नगर पंचायत, कृषक/ पशुपालक, भूसा क्रेता, भूसा विक्रेता, समाजसेवी संस्थाएं, पशु प्रेमी व अन्य के सहयोग से जनपद में संचालित 19 स्थाई व अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों में निराश्रित व बेसहारा गोवंश संरक्षण एवं उनके भरण पोषण का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। गौ आश्रय स्थलों पर संरक्षित निराश्रित व बेसहारा गोवंश के भरण पोषण के लिए चारा व भूसा महादान किये जाने में आपका सहयोग अपेक्षित है।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने प्रत्येक ग्राम प्रधान से अपील है, कि वर्तमान में गेंहू कटाई के समय आप जनपद के गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित निराश्रित व बेसहारा गोवंश के भरण पोषण के लिए अपनी सामर्थ्य अनुसार कम से कम 10 कुंतल भूसा अपने निकटतम स्थाई या अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों पर दान देने का कष्ट करें। डीएम ने कहा कि किसी भी सहयोग एवं सामंजस्य के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. यशवन्त सिंह के मोबाइल नंबर-8765957898 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

सम्मान समारोह का आयोजन, आयोजित किया

सम्मान समारोह का आयोजन, आयोजित किया

सुशील केसरवानी
कौशाम्बी। विश्व हिंदू महासंघ कौशाम्बी द्वारा रविवार को मंझनपुर मुख्यालय के एक गेस्ट हाउस में सम्मान समारोह का आयोजन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत मंझनपुर जिलाध्यक्ष नरेश चन्द्र केशरवानी ने किया। सम्मान समारोह कार्यक्रम की अगुवाई प्रयागराज मंडल के प्रभारी राम प्रसाद यादव ने किया प्रयागराज मंडल प्रभारी राम प्रसाद यादव सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाते हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत में हिंदू महासभा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया है और इस मौके पर हिंदू हित की रक्षा का संकल्प लिया गया है। हिंदू महासभा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष पूर्व चेयरमैन नरेश चंद्र केसरवानी ने कहा कि हिंदू हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सम्मान समारोह में जिला उपाध्यक्ष ऋषभ मिश्र उपाध्यक्ष, रितेश केशरवानी, उपाध्यक्ष सीताराम विश्वकर्मा, महामंत्री वीरेंद्र कुमार, मंत्री रिशु केशरवानी, मंत्री ऋषभ त्रिपाठी, मंत्री सुभाष चन्द्र कोषाध्यक्ष, विकास कुमार, मीडिया प्रभारी अभिषेक गुप्ता, सदस्य गण सहित सैकड़ों नगरवासी उपस्थित रहे।

बिना बिजली के काम करेगा, एलईडी इन्वर्टर बल्ब

बिना बिजली के काम करेगा, एलईडी इन्वर्टर बल्ब   

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत      

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। हर दिन तापमान बढ़ता ही जा रहा है और गर्मी के साथ-साथ भारत सहित कई देशों में बिजली की समस्या भी काफी ज्यादा है। अगर आप भी इस तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए एक कमाल के प्रोडक्ट की जानकारी है। हम आपको 200 रुपये से भी कम के प्रोडक्ट के बारे में बता रहे हैं। जिससे आप अपने घर को बिना बिजली के भी रोशन कर सकेंगे। 

बिना बिजली के भी काम करेगा ये एलईडी इन्वर्टर बल्ब...

सबसे पहले हम आरएससीटी 9W एलईडी इन्वर्टर बल्ब की बात कर रहे हैं, जो एक रिचार्जेबल इमरजेंसी एलईडी बल्ब है। आपको बता दें कि ये एक एसी/डीसी बल्ब है। जो सफेद रंग में आता है और 9W के पावर में उपलब्ध है। यह 220-240V की बैटरी कपैसिटी से लैस है और इसमें 2200mAh की रिचार्जेबल बैटरी दी गई है। आपको बता दें कि फुल चार्ज होने में इसे 6-8 घंटों का का समय लगता है और आप इसे तब भी इस्तेमाल कर सकते हैं जब बिजली न आ रही हो। अगर घर में लाइट न हो, तो ये एलईडी इन्वर्टर बल्ब 5 घंटे तक का शानदार बैकअप देता है। प्लास्टिक और एल्युमीनियम का बना ये बल्ब कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है‌। इसे अमेजन से आप 179 रुपये में खरीद सकते हैं।

एक और भी है ऑप्शन...
बूस्ट 15W इन्वर्टर एलईडी बल्ब भी ईके ऑप्शन है। लेकिन इसकी कीमत 299 रुपये है। इस बल्ब को भी अमेजन से खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि ये एक रिचार्जेबल इमरजेंसी एल ईडी बल्ब है। जो 15W के पावर के साथ आती है। यह भी एक एसी/डीसी बल्ब है। जिसे आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी खासियत यही है कि ये खुद चार्ज होता है और फिर लाइट जाने के बाद अपने आप ही ऑन हो जाता है। ये इन्वर्टर बल्ब पॉली कार्बोनेट से बना है और फुल चार्ज होने के बाद यह 4 घंटे तक उपयोग में लाया जा सकता है। कई रंगों में उपलब्ध ये बल्ब बहुत किफायती है।

पुराने एसी के बदले, नया एसी दे रहीं बीएसईएस

पुराने एसी के बदले, नया एसी दे रहीं बीएसईएस   

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। गर्मी बढ़ने के साथ बाजार में एसी की कीमतों में भी उछाल आने लगता है। दिल्ली में उपभोक्ताओं के लिए बिजली कंपनियां इसका हल लेकर आई हैं। दिल्ली में बीएसईएस बिजली उपभोक्ताओं को पुराने एसी के बदले, नया एसी दे रही हैं। लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें हैं, अगर आप उन पर खरा उतरते हैं तो इसका लाभ उठा सकते हैं।

कौन-सा एसी दे रही बीएसईएस...
बीएसईएस बिजली उपभोक्ताओं को डेकिन, गोदरेज, हिटाची, एलजी और वोल्टास का एसी दे रही है। अगर आप भी अपना पुराना एसी बदलने पर विचार कर रहे हैं तो ये आपके लिए सबसे सही मौका है। क्योंकि इसके बदले कंपनी अच्छा-खासा डिस्काउंट भी दे रही हैं। बीएसईएस की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, अगर आपको पुराने एसी के बदले नया एसी चाहिए तो आपको कुछ पैसे देने होंगे। यानी ये एक तरीके से एक्सचेंज ऑफर हैं।


ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में दूसरे दिन का सर्वे पूरा

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में दूसरे दिन का सर्वे पूरा  

संदीप मिश्र             

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में दूसरे दिन सर्वे का काम पूरा हो गया है। सर्वे के दूसरे दिन भी तय समय पर जांच टीम सुबह करीब साढ़े सात बजे विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार पर पहुंची। यहां एडवोकेट कमिश्नर विशाल सिंह ने बताया कि सर्वे की रिपोर्ट गोपनीय है। इसे साझा नहीं किया जा सकता। रविवार को सर्वे का काम पूरा हो जाएगा या नहीं ?

इस सवाल पर विशाल सिंह ने कहा कि देखते हैं, काम कितना हो पाता है। कोर्ट ने 17 तारीख से पहले सर्वे की कार्रवाई पूरी करने का आदेश दिया है। फिलहाल सर्वे करने वाली टीम अंदर मौजूद है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार तहखाने के एक हिस्से की वीडियोग्राफीशनिवार को नहीं हो पाई थी उसे रविवार को खोला गया तो उसमें मलबा होने की जानकारी सामने आई है। वहीं गुम्बद के वीडियोग्राफी के लिए कैमरे को विशेष तौर पर सावधानी से प्रयोग किया गया। मस्जिद के पश्चिमी छोर, मस्जिद गुम्बद , मस्जिद का ऊपरी हिस्सों की वीडियोग्राफी की गई है।


लोकायुक्त कानून को लेकर 'आंदोलन' की चेतावनी

लोकायुक्त कानून को लेकर 'आंदोलन' की चेतावनी  

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने लोकायुक्त कानून को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जब देवेंद्र फडणवीस की सरकार थी उन्होंने कानून बनाने का वादा किया था। फडणवीस सरकार के जाने के बाद आई ठाकरे सरकार ने भी लोकायुक्त कानून बनाने का वादा किया था। मगर आज तक इस संबंध में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने आगे कहा मुख्यमंत्री क्यों हमारी मांग को अनसुना कर रहे हैं पता नहीं ? ऐसे में हमारे पास आंदोलन करने के अलावा और कोई चारा नहीं...। अन्ना हजारे ने ठाकरे सरकार को चेतावनी दी है कि या तो कानून बनाएं या सरकार से इस्तीफा दें।

अहमदनगर में मीडिया से बात करते हुए अन्ना हजारे ने महाविकास अघाड़ी सरकार को फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि सरकार ने लिखित आश्वासन दिया था। लोकायुक्त अधिनियम के तहत सात बैठकें हुईं। अन्ना हजारे ने कहा कि दो साल बाद भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस बारे में बात करने को तैयार नहीं हैं।


कर्मचारियों की संख्या को दोगुना करने की योजना

कर्मचारियों की संख्या को दोगुना करने की योजना

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक ने अगले तीन से पांच वर्षों के दौरान ’नियरशोर’ गंतव्यों पर अपने कर्मचारियों की संख्या को दोगुना करने की योजना बनाईं है। कोई कंपनी जब अपने देश के बजाय समान समय वाले किसी पड़ोसी देश को आउटसोर्सिंग करती है, उसे ‘नियरशोर’ कहा जाता है। एचसीएल टेक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सी विजयकुमार ने बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच सैन्य संघर्ष से यूरोप में कंपनी की सेवाओं की मांग पर कोई असर नहीं पड़ा है।

एचसीएल टेक के वैश्विक स्तर पर अपने सभी कार्यालयों में लगभग 10,000 कर्मचारी हैं। विजयकुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि अगले 3-5 साल में कर्मचारियों की संख्या दोगुना हो जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी मेक्सिको, टोरंटो, वैंकूवर, कोस्टा रिका और रोमानिया समेत 20 ‘नियरशोर’ स्थानों से अपने कारोबार का संचालन करती है और इन स्थानों पर कर्मचारियों की संख्या में विस्तार जारी रहेगा।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...