मंगलवार, 3 मई 2022

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-207, (वर्ष-05)
2. बुधवार, मई 4, 2022
3. शक-1984, वैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2078‌‌। 
4. सूर्योदय प्रातः 07:04, सूर्यास्त: 06:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम-39+ डी सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 2 मई 2022

तृतीया तिथि को मनाईं जाएंगी 'परशुराम जयंती'

तृतीया तिथि को मनाईं जाएंगी 'परशुराम जयंती'  

सरस्वती उपाध्याय         
परशुराम भगवान विष्णु को छठवें अवतार माने जाते हैं। उनके पिता का जमदग्नि और माता का नाम रेणुका था। परशुराम के चार बड़े भाई थे। परशुराम को न्याय देवता माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, भगवान परशुराम का जन्म वैशाख माह के शुक्ल-पक्ष की तृतीया तिथि को हुआ था। इस दिन को लोग अक्षय तृतीया के नाम से भी जानते हैं। इस साल अक्षय तृतीया व परशुराम जयंती 3 मई, मंगलवार को है। 
प्रभु परशुराम अपने माता-पिता के आज्ञाकारी पुत्र थे। इसके बावजूद उन्होंने अपने पिता के कहने पर अपनी माता की गर्दन काट दी थी।
ब्रह्रावैवर्त पुराण के अनुसार, भगवान परशुराम को एक बार उनके पिता ने आज्ञा दी थी कि वो अपनी मां का वध कर दें। भगवान परशुराम आज्ञाकारी पुत्र थे। इसलिए उन्होंने अपने पिता की आज्ञा का पालन करते हुए तुरंत अपनी मां का सिर धड़ से अलग कर दिया था। अपने पुत्र को आज्ञा का पालन करते हुए देखकर भगवान परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि बेहद प्रसन्न हुए। पिता को प्रसन्न देखकर उन्होंने अपनी मां को दोबारा जीवित करने का आग्रह किया।

पिता से भगवान परशुराम ने मांगे तीन वरदान...

परशुराम ने अपने पिता से तीन वरदान मांगे थे। पहले वरदान में माता रेणुका को पुनर्जीवित करने और दूसरा चारों भाइयों को ठीक करने का वरदान मांगा। तीसरे वरदान में उन्होंने कभी पराजय का सामना न करना पड़ा और लंबी आयु का वरदान मांगा था।

एमपी: साधारण सभा की बैठक का आयोजन

एमपी: साधारण सभा की बैठक का आयोजन  

रमाशंकर योगी     
दतिया। योगी समाज धर्मशाला देहात थाने के पास दतिया पर अ.भा.योगी महासभा जिला इकाई दतिया की जिला कार्यकरणी के गठन हेतु साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्री भानुप्रकाश गोस्वामी निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने की। बैठक में सर्वप्रथम भगवान शिव गोरक्ष का विधिवत पूजन अर्चन कर किया गया। ततपश्चात अध्यक्षता कर रहे श्री भानुप्रकाश गोस्वामी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में समाज के संगठन द्वारा किये गये कार्यो पर प्रकाश डाला गया। साथ ही संगठनात्मक कार्यो को बढ़ाने के लिये कार्यकारणी का गठन सर्व सहमति से किया गया।
बैठक में जिलाध्यक्ष के लिये सर्वसम्मति से निर्विरोध श्री स्वतंत्र कुमार योगी(एस. के.योगी) सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी को चुना गया,ततपश्चात अध्यक्ष की सहमति,बरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में जिला कार्यकरणी का गठन किया गया। जिसमे जिला उपाध्यक्ष श्री कल्याणदास योगी सेवड़ा,श्री लव योगी बसई, श्री परशुराम योगी,श्री महेश योगी बड़ौनी,श्री डॉ कैलाश योगी कामद,सचिव श्री रमाशंकर योगी,कोषाध्यक्ष श्री भूपेंद्र योगी,संगठन मंत्री श्री बब्लू योगी,संयोजक श्री अवधेश कुमार योगी,प्रवक्ता महेंद्र योगी,जिला प्रचारक श्री जगदीश योगी,जिला कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र योगी,राधेश्याम गोस्वामी, रमेश गोस्वामी, मंगल योगी सिकरी, कन्हैयालाल योगी,चंद्रप्रकाश योगी,रमाशंकर योगी हनुमानगढ़ी,मनोज गोस्वामी को चुना गया, मुख्य सलाहकार श्री भानुप्रकाश गोस्वामी को चुना गया।
 योगी समाज द्वारा पहली बार संगठन में महिला मोर्चा के लिये श्रीमती उमा नेहरू योगी को निर्विरोध,सर्वसम्मति से चुना गया। साथ ही युवा जिलाध्यक्ष के लिये श्री नरोत्तम योगी पूर्व सांसद प्रतिनिधि को चुना गया। इसी तरह बैठक में दतिया विकासखंड अध्यक्ष के लिये श्री रूपेश योगी जिला मीडिया प्रभारी भाजपा को चुना गया। बैठक में प्रमुख रूप से सर्व श्री जानकी प्रसाद योगी,रामलाल योगी, रामनरेश योगी,नरेश गोस्वामी इंदरगढ़,राधेश्याम गोस्वामी फौजी,रमेश योगी,सन्तोष योगी,हरिशंकर गोस्वामी, बालजी योगी,जगदीश योगी उनाव,टिंकू योगी,देवेंद्र योगी,जितेंद योगी,शिवम योगी,धीरज योगी,अवधेश योगी पड़री,गौरी योगी महुआ,वीरू योगी केवलारी, राजू योगी,नगेन्द्र गोस्वामी, सुमित गोस्वामी, सुनील गोस्वामी,, राकेश बबलू योगी मिस्त्री,सालिकराम योगी,महेंद्र योगी,ऋतुराज योगी,राहुल योगी,वीरू योगी,नरेंद्र योगी भांडेर,आशीष योगी,आचार्य नरेंद्र योगी,दीपक योगी,प्रदीप योगी,सुनील योगी,रविन्द्र गोस्वामी,प्रदीप गोस्वामी,धर्मेंद्र गोस्वामी,सुरेश योगी,मुकेश योगी,हरवंश योगी,महेंद्र योगी, नितेन्द्र योगी,नितेश योगी,आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज बन्धुओ के लिये स्वरूचि भोज की साथ व्यवस्था रखी गई।
बैठक का संचालन रमाशंकर योगी जिला सचिव ने किया। आभार श्री श्रीकांत योगी जी पूर्व विधायक प्रतिनिधि ने व्यक्त किया।

2 वर्ष बन्दीशों के बाद ईद की नमाज़ अदा की जाएगी

2 वर्ष बन्दीशों के बाद ईद की नमाज़ अदा की जाएगी

बृजेश केसरवानी  

प्रयागराज। रविवार को ईद का चाँद देश के किसी भी प्रान्त मे नहीं दिखाई दिया था। सोमवार को माहे रमज़ान के तीस रोज़े मुकम्मल हो गए। रोज़े मुकम्मल होने पर अल्लाह की तरफ से रोज़ादारों को ईद की खुशियों भरी सौग़ात तोहफे के तौर पर अता की गई है। मंगलवार को देश भर की सभी ईदगाहों मस्जिदों इबादतखानों व इमामबारगाहों में अक़ीदत और उल्लास के साथ दो वर्षों की बन्दीशों के बाद इस साल ईद-उल-फितर की नमाज़ अदा की जाएगी। शिया जामा मस्जिदे खदीजा करैली में पेश इमाम मौलाना रज़ी हैदर ,मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार मे पेश इमाम मौलाना जव्वादुल हैदर रिज़वी ,मदरसा जमीयतुल अब्बास मे प्रबन्धक व इमाम ए जमात मौलाना सैय्यद कल्बे अब्बास रिज़वी ,इमाम ए जुमा चक मौलाना हसन रज़ा ज़ैदी , बैतुस्सलात रानी मण्डी में मौलाना ज़ीशान हैदर ,मस्जिद इमाम हुसैन दरियाबाद में मौलाना सज्जाद हुसैन ,मस्जिद मौला अली मे मौलाना अम्मार ज़ैदी ,मस्जिद ए नूर दायरा शाह अजमल मे मौलाना साक़िब साहब , बैतुस्सलात करैली मे मौलाना हसनुल हसन , इबादतखाना रहमत नगर मे मौलाना मोहम्मद ताहिर ,मुसल्ला ए ज़ीशान करैलाबाग़ मे मौलाना आमिरुर रिज़वी ,मस्जिद ए मोहम्मदी करैली लेबर चौराहा मे मौलाना वसी हसन ईद उल फित्र की नमाज़ तय समय पर अदा कराएँगे। ओलमाओं ने देश भर मे उन्तिस रमज़ान रविवार को चाँद नहीं दिखाई देने की तसदीक़ करते हुए सोमवार को तीसवाँ रोज़ा रखने और मंगलवार को ईद-उल-फितर की नमाज़ पढने का ऐलान किया था। तीसवें रोज़े मुकम्मल होने पर मस्जिदो इबादतगाहों मे जहाँ ओलमाओं के साथ तमाम रोज़ादारों ने माबूद ए इलाही के सामने सर झुका कर शुक्र का सजदा किया और पुरे तीस रोज़े मुकम्मल होने पर नमाज़ ए शुक्राना अदा की। वहीं पुरी रात ईद की तय्यारी और खरीदारी मे लगे रहे।

ईद उल फित्र पर शासन प्रशासन व सम्बन्धित विभाग से मांग...

उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी ,शिया सुन्नी इत्तेहाद कमेटी के किताब अली एडवोकेट ,समाजसेवी शाहिद प्रधान ,हसनी हुसैनी फाउण्डेशन के सद्र वज़ीर खाँ ने ईद-उल-फितर पर्व पर शासन प्रशासन से चौबिस घंटे बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ मुस्लिम इलाक़ो मे लगे ट्रान्सफार्मर मे कोई फाल्ट आने पर बिजली व्यवस्था बाधित न हो ऐसे मे ट्रान्सफार्मर के क़रीब ही दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की मांग की। पानी की सप्लाई के साथ वज़ू के लिए मस्जिदों के पास टैंकरों की व्यवस्था। मुस्लिम क्षेत्रो मस्जिदों के ईर्द गिर्द साफ सफाई चूने का छिड़काव और मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार के नुक्कड़ पर नाला नाली चोक होकर अकसर सड़को पर गंदा पानी बहने लगता है। वहाँ पर सफाई कर्मचारियों को मुस्तैद रखने की व्यवस्था पर ध्यान देने को कहा।

चार धाम यात्रा हेलीकॉप्टर बुकिंग पर धांधली का आरोप

चार धाम यात्रा हेलीकॉप्टर बुकिंग पर धांधली का आरोप
विकास शर्मा

हरिद्वार। चार धाम यात्रा को लेकर शुरू होने वाली राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गई ऑनलाइन हेलीकॉप्टर यात्रा बुकिंग पर धांधली का आरोप लगाते हुए हरिद्वार के ट्रैवल व्यवसायियों ने जिला पर्यटन अधिकारी के समक्ष प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।                                             
हरिद्वार के ट्रेवल वेबसाइटों ने हेलीकॉप्टर यात्रा की गड़बड़ी पर ऑनलाइन बुकिंग को लेकर राज्य सरकार द्वारा बुकिंग में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा की रविवार को आरंभ होने वाली हेलीकॉप्टर बुकिंग में एक ही दिन में 18 हजार बुकिंग का होना दर्शाया गया। सैकड़ों पंजीकृत ट्रैवलर्स व्यवसाई अपने कंप्यूटर के आगे टिकट की बुकिंग के लिए सुबह से शाम तक बुकिंग का इंतजार करते रहे। जबकि ऑनलाइन बुकिंग पर बार-बार साइट का रुकना और चलना दर्शाया जाता रहा और ऑनलाइन बुकिंग में बार-बार बाधा आती रही बुकिंग चालू होने पर साइड द्वारा ऑनलाइन 18 हजार यात्रियों की बुकिंग कर दी गई। 

जबकि ट्रेवल व्यवसाई मात्र 30 से 40 टिकट ही सारे दिन भर बुक कर पाए। ऐसे में सरकारी ऑनलाइन बुकिंग की पारदर्शिता संदेह के घेरे में आती है। जिससे ट्रेवल व्यवसायियों में रोष व्याप्त है। ट्रैवल व्यवसायियों का आरोप है यदि इसी प्रकार चार धाम हेलीकॉप्टर यात्राऑनलाइन बुकिंग में धांधली चलती रही तो इससे उनके व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा । ट्रैवल व्यवसायियों द्वारा पर्यटन अधिकारी को इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपते हुए इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी, स्वागत में पहले से खड़े प्रवासी

जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी, स्वागत में पहले से खड़े प्रवासी
अखिलेश पांडेय
बर्लिन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप के तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में सोमवार को जर्मनी पहुंचे हुए जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। जैसे ही पीएम मोदी जर्मनी पहुंचे तो वहां सभी प्रवासी भारतीय पहले से ही स्वागत के लिए खड़े थे। उन्होंने उनका बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री सभी का हालचाल पूछते नजर आए।
उन्होंने कई बच्चों के साथ भी बातचीत की। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक बच्ची अपने हाथ में पीएम मोदी का स्केच लेकर खड़ी थी। पीएम ने उस बच्ची के साथ फोटो क्लिक कराई और उस स्केच पर ऑटोग्राफ भी दिया। लोग पीएम के साथ सेल्फी लेते हुए भी दिखे इतना ही नहीं लोगों ने पीएम मोदी के पैर छूकर उनका आशिर्वाद भी लिया। इस दौरान लोग वंदे मातरम के नारे लगाते नजर आए।
वहीं भारतीय समुदाय के एक सदस्य गौरांग कुटेजा ने कहा कि हम पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए उत्साहित थे। हम 400 किमी की दूरी तय करके बर्लिन आए। उन्होंने भारतीय मूल के हम सभी का सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया। इसके अलावा, हम प्रवासी भारतीयों को प्रधानमंत्री के संबोधन में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं। 
बता दें कि पीएम मोदी जर्मनी के चांसलर ओलाफ शॉल्ज के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे तथा भारत-जर्मनी अंतर सरकारी विचार विमर्श कार्यक्रम की सह अध्यक्षता करेंगे। इससे पहले मोदी ने ट्वीट कर बताया था कि बर्लिन पहुंच गया। आज मैं चांसलर ओलाफ शॉल्ज से बातचीत करूंगा, कारोबारी दिग्गजों से मुलाकात करूंगा और समुदाय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा। मुझे पूरा विश्वास है कि इस यात्रा से भारत और जर्मनी के बीच मित्रता प्रगाढ़ होगी।

पुलिसकर्मियों पर गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा

पुलिसकर्मियों पर गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा 

अंकुर कुमार       
चंदौली। चंदौली जिले के सैयदराजा क्षेत्र में पुलिस की दबिश के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की मौत हो गई। इस मामलें में सोमवार को निलंबित थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने मांग की है कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्‍या का केस दर्ज होना चाहिए।
चंदौली के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव में पुलिस का एक दल रविवार को एक बालू कारोबारी कन्‍हैया यादव को पकड़ने के लिये उसके घर पहुंचा था।
आरोप है कि पुलिस ने कारोबारी के घर पर नहीं मिलने पर उसके परिजन से मारपीट की। उन्होंने बताया कि परिजन का आरोप है कि एक पुलिसकर्मी ने घटना के दौरान कारोबारी की 24 साल की बेटी से रेप किया। उनका कहना है कि मारपीट और जोर-जबर्दस्ती के कारण उसकी मौत हो गई। युवती की अगले महीने शादी होने वाली थी।
अग्रवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस दल को घेर लिया और सिपाही मुकेश कुमार और होमगार्ड के जवान छविनाथ को पीट-पीटकर घायल कर दिया। छविनाथ की हालत गम्भीर होने पर उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। मुकेश का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में मृत युवती के भाई की तहरीर पर थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह तथा चार महिला पुलिसकर्मियों समेत छह लोगों पर गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष को पहले ही सस्‍पेंड किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक ने बताया ‘मृत युवती के शव का पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों के पैनल से करवाया गया है, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी करायी गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। विसरा सुरक्षित कर लिया गया है।’

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...