रविवार, 17 अप्रैल 2022

प्रदेशाध्यक्ष शर्मा के नेतृत्व में मीटिंग का आयोजन

प्रदेशाध्यक्ष शर्मा के नेतृत्व में मीटिंग का आयोजन   


संदीप मिश्र           

भोपुरा। रविवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष पं. सचिन शर्मा के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष अमित कसाना के निवास भोपुरा में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में यूनियन के पदाधिकारियों ने शिरकत की‌। मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पं सचिन शर्मा ने कहा कि लंबे समय से धरने के बाद किसान आंदोलन को लेकर सरकार ने वादा किया था, कि किसानों की सभी समस्याओं पर गौर की जाएगी। लेकिन, आंदोलन के खत्म होने के पश्चात अभी तक सरकार ने किसानों की मुख्य समस्याओं पर भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की है। इसी चीज को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता के आदेश अनुसार पर आने वाली 19 तारीख (अप्रैल) को प्रदेश के समस्त जिलों में जिला मुख्यालय पर सभी किसान इकट्ठा होकर जोरदार प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने सभा में आए हुए सभी किसानों को 19 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष अमित कसाना सभा को संबोधित करते हुए कहा आज की तारीख में पूरे देश का किसान जागृत हो चुका है और वह अपनी संगठित शक्ति को पहचान चुका है और वह तब तक अपना आंदोलन जारी रखेगा। जब तक उसकी सभी मांगे सरकार के द्वारा पूरी नहीं की जाती उन्होंने आए हुए।सभी किसानों को का आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपनी पूरी शक्ति से प्रदर्शन को सफल बनाना है। सभा में आए हुए अनेक पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और किसानों को संगठित होकर अपने संवैधानिक अधिकारों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। आए हुए सभी किसान भाइयों ने प्रदर्शन को लेकर अपनी सहमति जताते हुए कहा कि हम प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी प्रयास करेंगे।

मीटिंग में किसानों के साथ सहमति बनाते हुए जिला अधिकारी के सम्मुख निम्न मांगों को रखा जाएगा। नंबर 1 सरकार के द्वारा एमएसपी की गारंटी दी जाए नंबर दो बढ़े हुए बिजली के बिल वापस लिए जाएं नंबर 3 किसानो के करजा माफ किए जाएं नंबर 4 किसानों के बच्चों को शिक्षा मुफ्त दी जाए। नंबर 5 गन्ने का बकाया भुगतान तत्काल किया जाए।नंबर 6 खाद पर सब्सिडी उन्हें बहाल की जाए। इस मौके पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा, नीटू जिला उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र गौतम, जिला महासचिव सुभाष प्रजापति, जितेंद्र कसाना, महावीर कसाना, गजराज कसाना, महेश जाटव, अजय कुमार, करण कुमार, रवि कुमार, योगेंद्र चौधरी, यशपाल चौधरी, मदन चौधरी, जगबीर पहलवान मजदूर उपस्थित रहे।

विधायकों की पेंशन छोड़ने के बयान पर कसा तंज

विधायकों की पेंशन छोड़ने के बयान पर कसा तंज     

राणा ओबरॉय          
करनाल‌। हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने ऐलनाबाद से इनेलो विधायक अभय चौटाला के विधायकों की पेंशन छोड़ने के बयान पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि ये तो अपने-अपने नंबर बनाने की बात है। ट्रेंड सा चला हुआ है। इससे पहले चौटाला यहीं पर थे। शैलजा रविवार को करनाल में पूर्व हल्का अध्यक्ष ओमप्रकाश सलूजा को पार्टी में जॉइन करवाने पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि सलूजा कांग्रेस के परिवार में जुड़े हैं। पार्टी में आस्थाएं इनकी बहुत समय से थी। कई बार हालात ऐसे बन जाते हैं। उन्होंने कहा मै कांग्रेस में इनका बहुत स्वागत करती हूं। उन्होंने कहा इनके साथ जुड़े हुए बहुत लोग हैं, जो साथ में हैं उन सभी का भी कांग्रेस में स्वागत करती हूँ। 
पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष बदलने की चर्चाएं पर उन्होंने कहा इस तरह की चीजें चलती है। समय पर सब क्लीयर हो जाएगा। मैं चाहूंगी कि कुछ भी हो पर कांग्रेस पार्टी का भला होना चाहिए। हमारा नेतृत्व सोनिया और राहुल मजबूत होने चाहिए। आप पार्टी के बारे में पूछने पर कहा बहुत लोगों की अंदर में महत्त्वकांक्षा होती है। जो टिकट की प्रॉमिस में उस पार्टी में जा रहे हैं। पड़ोस के चुनाव में अचानक ऐसा हुआ। उन्होंने कहा अभी हरियाणा में 2 साल का समय है। काफी परिवर्तन होंगे। हरियाणा में कांग्रेस का संगठन खड़ा न होने पर सैलजा ने कहा यह वर्कर का दर्द है और सच्चाई भी है। एक ओहदा वर्कर की पहचान होती है। अब भी वर्कर काम कर रहे हैं। फिर भी पार्टी में यह एक कमी है। जो मुझे भी महसूस होती है। महंगाई के सवाल पर शैलजा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा अब भाजपा चुप क्यो है। उन्होंने कहा महंगाई पर कपड़े उतारकर प्रदर्शन करने वाले भाजपाई कहां गए। 
सब चुप हैं। करनाल सीएम सिटी है। हर व्यक्ति पर महंगाई की मार पड़ रही है। किसान परेशान है। युवा बेरोजगार है। करनाल में जितना भ्रष्टाचार है। इस पर क्या सीएम आंख मूंदे बैठे हैं। उन्होंने कहा छोटी मछलियों को पकड़ने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा यहां पर तो आम आदमी के लिए कुछ नही हो रहा है।

आईपीएल: पंजाब किंग्स ने बदला अपना कप्तान

आईपीएल: पंजाब किंग्स ने बदला अपना कप्तान     


मोमीन मलिक               

आईपीएल 2022 का 28वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स ने एक बड़ा बदलाव किया है। टीम की प्लेइंग एक्सआई में तो हमेशा बदलाव देखने को मिलते ही हैं। लेकिन, इस मैच में पंजाब किंग्स को अपना कप्तान भी बदलना पड़ा है।सीजन 15 में पंजाब की कप्तानी मयंक अग्रवाल संभाल रहे थे, मगर हैदराबाद के खिलाफ टीम की कमान मयंक की जगह एक दिग्गज बल्लेबाज को दी गई है।

पंजाब की टीम ने बदला कप्तान...

इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। लेकिन टॉस के वक्त पंजाब की तरफ से शिखर धवन मैदान पर आए। दरअसल, मयंक अग्रवाल चोट की वजह से बाहर हैं और शिखर धवन उनकी जगह पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं। मयंक की जगह टीम में प्रभसिमरन सिंह को शामिल किया गया है। बतौर कप्तान मयंक ने इस सीजन में अभी तक 5 में से 3 मुकाबले जीते हैं और 2 मैचों में हार का सामना किया है‌। टॉस के समय धवन ने कहा,’ शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान मयंक के पंजे में चोट लग गई थी, लेकिन अगले मैच तक वे फिट हो जाएंगे।

पंजाब के पास टॉप 2 में पहुंचने का मौका...

पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अभी तक काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अगर पंजाब इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा देती है तो टीम टॉप-3 टीमों में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी और मुकाबला बड़े मार्जिन से जीत जाती है तो दूसरे नंबर पर भी पहुंच सकती है।

उद्घाटन: 23 अप्रैल तक लगेंगे 'मेगा मेला स्वास्थ्य कैंप'

उद्घाटन: 23 अप्रैल तक लगेंगे 'मेगा मेला स्वास्थ्य कैंप'   

संदीप मिश्र/सत्येंद्र पंवार      

लखनऊ। मेरठ सहित पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल तक मेगा मेला स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएंगे। जिसमें कोई भी अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकता है। ये मेगा कैंप प्रदेश के सभी ब्लाकों में लगाए जाएंगे। मेरठ के करीब 12 ब्लाकों में ये स्वास्थ्य कैंप लगेंगे। रविवार को मेरठ में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर मनसुख मंडाविया ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजपुरा में स्थापित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का उद्धाटन किया।

इस दौरान सेंटर में आयोजित योगा कार्यक्रम में भी उन्होंने भाग लिया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजपुरा का निरीक्षण कर वहां मरीजों से मिल रही सुविधाओं के बारे में भी बात की। उन्होंने मरीजों से उनका कुशल क्षेम जाना व उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 117000 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर संचालित हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 23 अप्रैल तक ब्लॉक स्तरीय मेले आयोजित किए जा रहे हैं। आमजन इन दिनों का लाभ लेकर स्वास्थ्य लाभ ले।

अगर किसी को कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है तो वह इस कैंप का लाभ जरूर उठाएं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ मेरठ हापुड से सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी थे। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार का उदेश्य देश की हर जनता के पास तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि सुलभ चिकित्सा ​सुविधा तभी उपलब्ध हो सकती है। जबकि इसके लिए उनके पास ही स्वास्थ्य केंद्र हो। इसी को ध्यान में रखते हुए हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर स्थापित किए गए हैं। जिससे कि लोगों को स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सके।

पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट अपडेट किए: कंपनी

पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट अपडेट किए: कंपनी   

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट अपडेट कर दिए हैं। राष्ट्रीय बाजार में (रविवार), 17 अप्रैल 2022 को लगातार 11वें दिन पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया हैै। भारतीय तेल कंपनियों ने बीते 11 दिन से पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर रखे हैं। ऐसे में वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल-डीजल पर महंगाई की मार से परेशान लोगों को अब कीमतें स्थिर रहने से मामूली राहत मिली है। हालांकि, पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है। बता दें कि 22 मार्च से 6 अप्रैल तक वाहन ईंधन पेट्रोल और डीजल 10 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हुआ है‌‌। जबकि 6 अप्रैल से लगातार दाम स्थिर हैं।

मध्य प्रदेश के बालाघाट में 120 रुपये के पार पेट्रोल...
मध्य प्रदेश के इंदौर में पेट्रोल 118.26 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 101.29 रुपये प्रति लीटर है। बालाघाट में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल बिक रहा है। बालाघाट में पेट्रोल 120.48 रुपये जबकि डीजल 103.32 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। इसके अलावा एमपी की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 118.07 रुपये जबकि डीजल 101.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में 17 अप्रैल 2022 को पेट्रोल (Petrol) 105.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल (Diesel) 96.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका है‌। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

'ईस्टर' पर्व के अवसर पर बधाई व शुभकामनाएं दीं

'ईस्टर' पर्व के अवसर पर बधाई व शुभकामनाएं दीं


अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव      


नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। भारत समेत दुनियाभर में रविवार को ईस्टर का पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर सुबह से ही दुनियाभर के चर्चों में लोग खास प्रार्थना सभा आयोजित कर रहे हैं। और एक दूसरे को बधाई भी दे रहे हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई लोगों ने देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर सभी को ईस्टर की बधाई दी। उन्होंने इस त्योहार को जश्न मनाने का अवसर और क्षमा, बलिदान और प्रेम के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने वाला बताया।


वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हैप्पी ईस्टर! हम यीशु मसीह के विचारों और आदर्शों और सामाजिक न्याय के साथ-साथ करुणा को याद करते हैं। हमारे समाज में खुशी और भाईचारे की भावना बढ़े।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ईस्टर के पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाएं हमारे समाज में सद्भाव, प्रेम और करुणा की भावना को आगे बढ़ाए


रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ईस्टर के अवसर पर बधाई देते हुए लिखा कि हमारे चारों ओर शांति और सद्भाव बना रहे।


आपको ईसाई मान्यताओं के अनुसार प्रभु यीशु भगवान के पुत्र थे और वे लोगों को एक-दूसरे से प्रेम करने और आपस में समरसता रखने की शिक्षा देते थे। कुछ लोग जो उनकी इन बातों के विरुद्ध थे, उन्होंने गुड फ्राइडे पर यीशु को यातनाएं देते हुए सूली पर चढ़ा दिया गया था। इसके बाद संडे को प्रभु यीशु पुन: जीवित हो गए थे। यीशु के दोबारा जीवित होने की खुशी में ईसाई समुदाय के लोग इस दिन को खुशियों के तौर पर मनाते हैं। इसे ईस्टर पर्व कहा जाता है।

ईसाई मान्यताओं के अनुसार यीशु भगवान के पुत्र थे और इसलिए फांसी लगने के 3 दिन बाद वे पुन: एक बार जीवित हो गए। जिस दिन उन्हें फांसी दी गई, उसे गुड फ्राइडे और जिस दिन वे पुनर्जीवित हुए उसे ईस्टर कहा जाता है। ईस्टर पर दोबारा जीवित होने के बाद यीशु ने 40 दिनों तक अपने शिष्यों को सत्य के रास्ते पर चलने का संदेश दिया था। 

लाउडस्पीकर: 5 जून को अयोध्या जाएंगे ठाकरे

लाउडस्पीकर: 5 जून को अयोध्या जाएंगे ठाकरे   

कविता गर्ग            
मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या जाएंगे। साथ ही उन्होंने अपनी अगली जनसभा 1 मई को औरंगाबाद में करने का ऐलान किया है। ठाकरे ने कहा कि हम महाराष्ट्र में दंगे नहीं चाहते। नमाज अदा करने का किसी ने विरोध नहीं किया, लेकिन अगर आप इसे (मुसलमान) लाउडस्पीकर पर करेंगे तो हम भी लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करेंगे। राज ठाकरे ने कहा कि मुसलमानों को समझना चाहिए कि धर्म कानून से बड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि 3 मई के बाद, मैं देखूंगा कि क्या करना है। दिल्ली के जहांगीरपुरी की हिंसा पर ठाकरे ने कहा, “मुझे लगता है कि इस तरह की बातों का ऐसे ही जवाब दिया जाना चाहिए, नहीं तो वो लोग नहीं समझेंगे।
राज ठाकरे ने देश के तमाम हिंदू हिंदुओं से अपील की है कि वे तैयार रहें। अगर 3 मई तक मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाते हैं तो हम भी उन्हें लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा लगाएंगे। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर की वजह से सिर्फ हिंदुओं को ही तकलीफ नहीं हो रही है। बल्कि इसके शिकार मुस्लिम समाज के लोग भी हो रहे हैं।
वहीं, शिवसेना नेता व मंत्री आदित्य ठाकरे बीजेपी को हिंदुत्व के मुद्दे पर उसी के गढ़ में जाकर जवाब देने की तैयारी में हैं। आदित्य ने शनिवार को ऐलान किया कि वह जल्द ही अयोध्या जाएंगे। वो मई महीने की शुरुआत में अयोध्या जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या दौरे को लेकर उनकी सांसद संजय राउत से बातचीत हुई है। अयोध्या दौरे को लेकर जल्द ही कार्यक्रम की घोषणा होगी।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...